Placeholder canvas

आईसीसी विश्व कप 2023 के महाकुम्भ से पहले इस खिलाड़ी की देनी होगी रोहित शर्मा को कुर्बानी!

ROHIT SHARMA WORLD CUP 2023

वनडे विश्व कप शुरू होने में सिर्फ 7 दिन का वक्त बचा हुआ है लेकिन अभी तक भारत की प्लेइंग इलेवन तय नही हो पाई है. विवाद चार खिलाडियों को लेकर है जिनमें से दो को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा और दो को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. आइए जानने की कोशिश करते है कि वह चार खिलाड़ी कौन हैं और किसको-किसको प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.

इन खिलाड़ियों को देनी होगी कुर्बानी

एशिया के दौरान श्रेयस अय्यर जब चोटिल हुए थे तब टीम में ईशान किशन को जगह मिली थी. पहले ही मैच में ईशान किशन ने पाकिस्तान के मजबूत बाॅलिंग लाइन-अप के आगे शानदार अर्धशतक जड़ा.

वहीं वह वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं, लेकिन विश्व कप के प्लेइंग इलेवन में भारतीय टीम मैनेजमेंट श्रेयस अय्यर को पहली प्राथमिकता देगी और ईशान किशन को अपना जगह कुर्बान करना होगा.

वहीं कुर्बान होने वाले दूसरे खिलाड़ी का नाम शार्दुल ठाकुर है. भारतीय टीम मैनेजमेंट तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को मौका देगी और तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में हार्दिक पंड्या मौका दिया जाएगा. ऐसे में टीम में शार्दुल ठाकुर की जगह नही बनेगी.

यह दो खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे एक साथ

ईशान किशन के जगह पर फिर एक बार श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में अय्यर ने शानदार शतक जड़ था. वहीं सुर्यकुमार यादव भी पिछले कुछ मैचों से शानदार प्रदर्शन करके अपना प्रभाव छोड़ा है.

ऐसे में शार्दुल ठाकुर के जगह सुर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. टाॅप पांच में पहले ही रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या फिक्स हैं.

विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर

ALSO READ: डेल स्टेन ने World Cup 2023 Final के लिए चुनी अपनी 2 पसंदीदा टीमें, South Africa पर कही दिल की बात

“हमे पता है कौन से खिलाड़ी विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे” कप्तान रोहित शर्मा ने बताया किन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका!

ROHIT SHARMA ON TEAM INDIA PLAYING XI IN WORLD CUP 2023

रोहित शर्मा: भारत की अगुवाई में शुरु होने जा रहे वनडे विश्व कप 2023 में अब 10 दिन से भी कम समय बचा है। 5 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी। वहीं, 14 तारीख को भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा। उम्मीद है कि भारतीय टीम इस बार खिताब हासिल करने में कामयाब होगी। इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की है।

‘हम अच्छा खेल रहे हैं…’

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 का कुछ दिनों में आगाज हो जाएगा। भारत ने आखिरी बार 2011 में विश्व कप का खिताब जीता था। सभी को उम्मीद है कि इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया टाइटल हासिल करने में कामयाब होगी। टीम इंडिया का पिछला प्रदर्शन देखकर फैंस की उम्मीदें और मजबूत होती जा रही हैं।

भारत ने हाल ही में एशिया कप का खिताब भी जीता है। इसको लेकर अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चर्चा की है। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर बात की है।

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि,

‘‘हम वास्तव में बहुत अच्छा खेल रहे हैं। जब हम (विश्व कप की) 15 सदस्यीय टीम की बात करते हैं तो हम इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि हम क्या चाहते हैं और वह कौन सा खिलाड़ी है जो हमारे लिए यह भूमिका निभाएगा। हम किसी तरह से भ्रम की स्थिति में नहीं हैं। हम इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि हम किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’’

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में मिली हार पर क्या बोले कप्तान?

इस दौरान हिटमैन ने पिछले मैचों में आई चुनौतियों को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया ने अच्छे से इन चुनौतियों का सामना किया। वहीं, रोहित ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में मिली हार पर भी चर्चा की।

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि,

”पिछले सात-आठ मैचों में हमने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। हमने भिन्न परिस्थितियों में अच्छा खेल दिखाया। कुछ अवसरों पर हमें चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन हम उनसे अच्छी तरह निपटे। दुर्भाग्य से तीसरे मैच में परिणाम हमारे अनुकूल नहीं रहा लेकिन मैं इसको लेकर बहुत ज्यादा नहीं सोचने जा रहा हूं।”

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मुकाबले के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत की प्लेइंग 11, इन दो दिग्गजों को नहीं दी जगह

विश्व कप से पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबरे, तीसरे वनडे के दौरान मैच फिक्सिंग में लिप्त मिले ये 2 लोग, 17 लाख के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

IND VS AUS 3RD ODI 2023

बुधवार को टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाने में कामयाबी हासिल की। मेहमानों ने मेजबानों को तीसरे मैच में करारी शिकस्त दी। राजकोट में खेले गए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय गेंदबाजों की अच्छे से खबर ली।

मेहमानों ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 352 रनों का स्कोर तैयार किया था। इसके जवाब में टीम इंडिया 49.4 ओवर में 286 रनों पर ढेर हो गई।

सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) मैच के दौरान सट्टेबाजी का धंधा भी खूब चला। इसके खिलाफ राजस्थान के टोंक में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस को 17 लाख रुपए के हिसाब की पर्चियां मिलीं।

इसके अलावा आरोपियों के पास से 1 लाख 160 रुपये की नकदी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और मोबाईल फोन बरामद किए गए। ये कार्रवाई टोंक एसपी  राजर्षि राज वर्मा के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी बृजमोहन कविया के नेतृत्व में पुलिस ने की।

तीसरे वनडे में मिली भारत को शिकस्त

गौरतलब है कि  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सीरीज के तहत खेले गए आखिरी मुकाबले की तो भारतीय टीम को इस मैच में 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ 352 रन बनाए थे।

इसके जवाब में टीम इंडिया 49.4 ओवर में सिर्फ 286 रन बना सकी और ऑलआउट हो गई। ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 40 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।

IND vs AUS मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, मिशेल स्टार्क, तनवीर सांघा, जोश हेजलवुड।

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मुकाबले के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत की प्लेइंग 11, इन दो दिग्गजों को नहीं दी जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मुकाबले के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत की प्लेइंग 11, इन दो दिग्गजों को नहीं दी जगह

AAKASH CHOPRA SELECT INDIA PLAYING XI AGAINST AUS

भारत की अगुवाई में शुरु होने जा रहे वनडे विश्व कप 2023 में अब 10 दिन से भी कम समय बचा है। 5 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी। वहीं, 14 तारीख को भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा।

उम्मीद है कि भारतीय टीम इस बार खिताब हासिल करने में कामयाब होगी। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का चुनाव किया है।

8 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 के आगाज में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। भारतीय टीम ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। अब भारतीय खिलाड़ियों की नज़र विश्व कप के तहत खेले जाने वाले पहले मैच पर टिकी है।

ये मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। इस मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने भारत की प्लेइंग 11 का चुनाव किया है। उन्होंने इस टीम में सूर्यकुमार यादव को शामिल किया है जबकि ईशान किशन और मोहम्मद शमी को आराम दिया है।

आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी भारत की प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं, नंबर तीन पर धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को जगह मिली है।

चौथे नंबर पर केएल राहुल को शामिल किया गया है जिन्होंने हाल ही में मैदान पर वापसी की है। स्टार प्लेयर इस वक्त फॉर्म में हैं। उन्हें विकेटकीपिंग का भी जिम्मा सौंपा गया है। नंबर पांच पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को रखा गया है।

जडेजा की बल्लेबाजी से खुश नहीं हैं आकाश चोपड़ा

इस प्लेइंग 11 में सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि पिछले कई मैचों में जडेजा बल्लेबाजी में सफल नहीं हुए हैं। ऐसे में भारत के मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने के उद्देश्य से उन्होंने सूर्या को जगह दी है। इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वऩडे मैचों की सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया है।

इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर ने अक्षर पटेल और अश्विन में से किसी एक खिलाड़ी की मौजूदगी की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा है कि अगर अक्षर पटेल फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह अश्विन को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जाएगा। वहीं, गेंदबाजी विभाग में कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर भरोसा जताया है।

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए आकाश चोपड़ा की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अश्विन/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

ALSO READ: “तुम्हारे शतक या दोहरे शतक का क्या फायदा अगर टीम ही हार जाती है” तमीम इकबाल पर फूटा शाकिब अल हसन का गुस्सा

IND vs AUS: तीसरे वनडे में मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने सीरीज लेने से क्यों किया इनकार? जानकर रह जायेंगे हैरान

ROHIT KL RAHUL 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर लिया। बीते दिन राजकोट में इस सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया था जिसमें भारतीय टीम को मेहमानों ने करारी शिकस्त दी। इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों ने वापसी की थी। इसके बावजूद टीम इंडिया ये मैच अपने नाम नहीं कर सकी।

मैच के बाद रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया जिसने सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने खुद ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया और केएल राहुल को ट्रॉफी थमा दी।

नियमित कप्तान ने किया ट्रॉफी लेने से इनकार, केएल राहुल को किया आगे

बता दें कि भारत के सीरीज जीतने के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने केएल राहुल को ट्रॉफी थमाने के लिए कहा। दरअसल, इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया था। हिटमैन की गैरमौजूदगी में टीम की कमान केएल राहुल ने संभाली थी।

उनकी अगुवाई में भारत ने सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त बना ली थी। यही वजह है कि जब ट्रॉफी लेने की बारी आई तो रोहित ने बड़ा दिल दिखाते हुए केएल राहुल को आगे किया। उनके इस कृत्य ने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

तीसरे वनडे में मिली शिकस्त पर कप्तान ने जताई निराशा

गौरतलब है कि  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सीरीज के तहत खेले गए आखिरी मुकाबले की तो भारतीय टीम को इस मैच में 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ 352 रन बनाए थे।

इसके जवाब में टीम इंडिया 49.4 ओवर में सिर्फ 286 रन बना सकी और ऑलआउट हो गई। ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 40 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।

इस मुकाबले में मिली हार पर रोहित शर्मा ने निराशा व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि,

”पिछले सात-आठ मैचों में हमने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। हमने भिन्न परिस्थितियों में अच्छा खेल दिखाया। कुछ अवसरों पर हमें चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन हम उनसे अच्छी तरह निपटे। दुर्भाग्य से तीसरे मैच में परिणाम हमारे अनुकूल नहीं रहा, लेकिन मैं इसको लेकर बहुत ज्यादा नहीं सोचने जा रहा हूं।”

ALSO READ:विश्व कप से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, कई खिलाड़ी हुए अभ्यास मैचों से बाहर, कोच राहुल द्रविड़ ने दिया ये अपडेट

ODI World Cup 2023: ‘उसे चुना, तो मैं नहीं खेलूंगा…’ कप्तान ने उठाई इस खिलाड़ी को विश्व कप टीम से बाहर करने की मांग

ROHIT SHARMA TEAM INDIA SANJU SAMSON

भारत की अगुवाई में शुरु होने जा रहे वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) में अब 10 दिन से भी कम समय बचा है। 5 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी। वहीं, 14 तारीख को भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा।

वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) में कुल 10 टीमें शामिल होंगी। ज्यादातर टीमों का भारत आगमन शुरु हो गया है। इस बीच खबर आ रही है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने एक खिलाड़ी को टीम में शामिल ना करने के लिए बोर्ड के सामने अजीबो-गरीब शर्त रख दी है।

तमीम इकबाल को नहीं मिली जगह

बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने हाल ही वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का ऐलान किया। इस टीम में शाकिब अल हसन को कप्तान और नाजमुल हुसैन शांतो को उप-कप्तान नियुक्त किया गया।

वहीं, वनडे फॉर्मेट में टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को इस स्क्वॉड से बाहर रखा गया। उन्हें बोर्ड ने विश्व कप अभियान से ड्रॉप कर दिया। इसको लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीबी ने ये फैसला शाकिब अल हसन के कहने पर लिया।

बताया जा रहा है कि तमीम इकबाल को वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) के स्क्वॉड से कप्तान शाकिब अल हुसैन की वजह से बाहर कर दिया गया है। दोनों के बीच किसी बात पर तनातनी हो गई थी जिसका खामियाजा सलामी बल्लेबाज को अपनी जगह खोकर भुगतना पड़ा है। हालांकि, अब तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

कप्तान से विवाद पड़ा भारी

वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए टीम सेलेक्शन से पहले खबरें आई थी कि तमीम इकबाल और बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के बीच विवाद हो गया था। दोनों के बीच जमकर बहस हुई थी। दरअसल, तमीम ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को टीम सेलेक्शन से पहले अपनी चोट के विषय में बताया था।

उन्होंने शर्त रखी थी कि वह सिर्फ 5 मैच खेल पाएंगे। इसपर शाकिब अल हसन ने नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि अगर बीसीबी तमीम को टीम में रखेगी तो वह अपना नाम आगामी टूर्नामेंट से वापस ले लेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि तमीम को शाकिब की वजह से बाहर कर दिया गया।

ODI World Cup 2023 के लिए बांग्लादेश की टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास (उप-कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदॉय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन , तंजीद हसन, तंजीम हसन, महमुदुल्लाह।

ALSO READ: 6 6 6 6 6 6 6 6 एशियन गेम्स 2023 में टूट गया युवराज सिंह का वर्ल्ड रिकॉर्ड! इस खिलाड़ी ने मात्र 9 गेंदों में जड़ा अर्द्धशतक

विश्व कप से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, कई खिलाड़ी हुए अभ्यास मैचों से बाहर, कोच राहुल द्रविड़ ने दिया ये अपडेट

rahul dravid pc

बुधवार को टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाने में कामयाबी हासिल की। मेहमानों ने मेजबानों को तीसरे मैच में करारी शिकस्त दी। राजकोट में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली।

मेहमानों ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 352 रनों का स्कोर तैयार किया था। इसके जवाब में टीम इंडिया (Team India) 49.4 ओवर में 286 रनों पर ढेर हो गई।

तीसरे वनडे में 66 रनों से हारा भारत

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में टीम इंडिया (Team India) का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से फ्ल़ॉप रहा। रोहित शर्मा (86) विराट कोहली (56) और श्रेयस अय्यर (48) के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर टिक नहीं पाया। इसका नतीजा ये रहा कि भारत को 66 रनों से ये मुकाबला हारना पड़ा। हालांकि, टीम ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।

इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के तमाम खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे। कुछ पर वायरल का असर दिखा तो कुछ व्यक्तिगत कारणों से शामिल नहीं हुए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुबमन गिल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी अनुपलब्ध रहे।

वहीं, अक्षर पटेल पहले से ही बाहर चल रहे हैं। वनडे विश्व कप से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों का एक्शन से दूर रहना भारत के लिए चिंता का विषय बन गया है।

भारतीय खिलाड़ियों की अनुपलब्धता पर राहुल द्रविड़ का बयान

मालूम हो कि टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई में होने जा रहे वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। 5 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। इससे पहले भारतीय टीम 30 सितंबर को इंग्लैंड और 3 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी।

अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी मौजूद रहेंगे? इसका जवाब हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दिया है।

उन्होंने कहा कि,

 “ग्रुप में वायरल होने से हमें कुछ समस्याएं हुई हैं। यह थोड़ा संतुलन बनाने वाला कदम था, खासकर इसलिए क्योंकि कुछ लोगों को व्यक्तिगत कारणों से घर जाना पड़ा। आज रात एशियाई खेलों के लिए एक टीम रवाना हो रही थी, इसलिए रुतु (ऋतुराज गायकवाड़) और तिलक (वर्मा) जैसे कुछ लोगों को जाना पड़ा। इसलिए, यह एक तरह की बाजीगरी थी जिसे हमें इस खेल में प्रबंधित करना था। मैं उम्मीद करता हूं कि जब हम कल पहुंचेंगे तो हर कोई गुवाहाटी में होगा, कल रात तक या अगले दिन सुबह तक, हमें पूरी ताकत से पहुंचना चाहिए।”

ALSO READ: रिटायरमेंट से वापसी करने वाले तमीम इकबाल को क्यों नहीं मिली वनडे विश्व कप स्क्वॉड में जगह? मुख्य चयनकर्ता ने बताई वजह

IND vs AUS: सीरीज जीतने के बाद केएल राहुल ने इस खिलाड़ी को थमाई ट्रॉफी, जानिए कौन है ये नया खिलाड़ी जिसे थमाई गई ट्रॉफी!

INDIAN TEAM ind vs aus trophy

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर लिया। बीते दिन राजकोट में इस सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया था जिसमें भारतीय टीम को मेहमानों ने करारी शिकस्त दी। इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों ने वापसी की थी।

इसके बावजूद टीम इंडिया ये मैच अपने नाम नहीं कर सकी। मैच के बाद केएल राहुल ने कुछ ऐसा किया जिसने सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने खुद ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया और उन खिलाड़ियों को ट्रॉफी थमा दी जिन्होंने पूरे मैच में काफी मेहनत की थी।

लोकल खिलाड़ियों को सौंपी केएल राहुल ने ट्रॉफी

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया था। उनकी जगह बीसीसीआई ने लोकल खिलाड़ियों को स्क्वॉड का हिस्सा बनाया था। ये खिलाड़ी मैच के दौरान ड्रिंक्स और फील्डिंग के लिए सीनियर प्लेयर्स की मदद करते नज़र आए थे।

बीसीसीआई ने धर्मेंद्र जड़ेजा, प्रेरक मांकड़, विश्वराज जाडेजा और हार्विक देसाई को भारतीय स्क्वॉड के साथ जोड़ा था। इन खिलाड़ियों को केएल राहुल ने ट्रॉफी उठाने का मौका दिया। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज के इस फैसले ने सभी का दिल जीत लिया।

तीसरे वनडे में मिली भारत को शिकस्त

गौरतलब है कि  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सीरीज के तहत खेले गए आखिरी मुकाबले की तो भारतीय टीम को इस मैच में 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ 352 रन बनाए थे।

इसके जवाब में टीम इंडिया 49.4 ओवर में सिर्फ 286 रन बना सकी और ऑलआउट हो गई। ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 40 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।

ALSO READ: रोहित शर्मा के दरियादिली ने जीता करोड़ो भारतीयों का दिल, विजेता कप्तान केएल राहुल को दी ट्रॉफी, देखें सेलिब्रेशन का ये मजेदार वीडियो

रोहित शर्मा के दरियादिली ने जीता करोड़ो भारतीयों का दिल, विजेता कप्तान केएल राहुल को दी ट्रॉफी, देखें सेलिब्रेशन का ये मजेदार वीडियो

ROHIT SHARMA KL RAHUL TROPHY

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने वापसी की. रोहित शर्मा ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा, लेकिन रोहित शर्मा की यह पारी भारत को जीत न दिला सकी और भारत यह मैच 66 रनों से हार गया. आप से बता दें कि इस मैच से पहले हुए दो मैचों में केएल राहुल ने कप्तानी की थी और भारत को जीत दिलाई थी.

रोहित शर्मा ने दी केएल राहुल को ट्राॅफी

चूंकि पहले दो मैच में केएल राहुल ने कप्तानी की थी और दोनों में जीत हासिल कर सीरीज जीती थी, इसलिए कप्तान रोहित शर्मा ने ट्राॅफी उठाने का मौका केएल राहुल को दिया. केएल राहुल ने इस सीरीज में बल्ले से बेहतर प्रदर्शन भी किया था.

वहीं कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने केएल राहुल की कप्तानी की भी तारीफ की है. सीरीज जीताने में सारा योगदान केएल राहुल का था इसलिए क्रेडिट लेने के समय रोहित शर्मा पिछे हो गए और केएल राहुल को आगे कर दिया.

केएल राहुल ने ट्राॅफी वाटर बाॅय को दिया

अंतिम वनडे मैच में भारत के कुछ खिलाड़ी बीमार थे. इसलिए टीम मैनेजमेंट ने राजकोट के कुछ वाटर वाॅयज को अपने दल में शामिल किया था. इन लड़को ने मैच के दौरान खूब मेहनत की.

इस मेहनत से प्रसन्न हुए केएल राहुल ने वनडे सीरीज की विनिंग ट्राॅफी वाटर वाॅयज को दे दिया. राहुल और रोहित के अन्दाज पर सभी लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. इनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/tappumessi/status/1707074926526800027?t=F4WvG3vvIDROu6KtltuQeA&s=19

ऐसा रहा मैच

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत शानदार रही. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से टाॅप चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े जिससे ऑस्ट्रेलिया 50 ओवर में 352 रन बना पाए.

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने आई भारत की शुरुआत बेहतर रही. कप्तान रोहित और विराट ने अर्धशतक भी जड़े लेकिन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ग्लेन ने चार विकेट लेकर भारत को मैच में पीछे छोड़ दिया.

ALSO READ: आईसीसी विश्व कप 2023 से पहले संन्यास ले सकते हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी, 2 के साथ रोहित और द्रविड़ का है 36 का आंकड़ा

आईसीसी विश्व कप 2023 से पहले संन्यास ले सकते हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी, 2 के साथ रोहित और द्रविड़ का है 36 का आंकड़ा

TEAM INDIA WORLD CUP 2023 SQUAD

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज एकदिवसीय सीरीज का अंतिम मैच खेला जा रहा है. इस सीरीज के बाद भारत सीधे विश्व कप खेलेगा. भारत अपना पहला मुकाबला 8 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया से ही खेलेगा. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने इस बार भारतीय स्क्वॉड बड़ी ही बारीकी से चुना है.

स्क्वॉड में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों की जगह मिली है. इस बार बीसीसीआई ने अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर किया गया है. उनमें से और स्क्वॉड के कुछ महान खिलाड़ी इस वनडे विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते हैं.

शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार ले सकते हैं संन्यास

भारत के सलामी बल्लेबाज गब्बर यानी शिखर धवन वनडे विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते हैं. शिखर और उनके फैंस को यह उम्मीद थी कि धवन का सलेक्शन विश्व कप स्क्वॉड में होगा लेकिन शुभमन गिल के आगे शिखर की एक न चली. इसलिए माना जा रहा है कि धवन ने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच खेल लिया है.

शिखर धवन के अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. कुमार ने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच पिछले साल खेला था. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम बायो से क्रिकेट शब्द हटा दिया था.

इन तीन खिलाड़ियों ने बना लिया है मन

शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार के अलावा तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बनाया है. मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के टीम में आने से उमेश यादव को जगह नही मिल रहा है.

वहीं खबर यह भी है कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. उनके साथ ही 40 वर्षीय क्रिकेटर अमित मिश्र भी विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते हैं.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, कुलदीप यादव

ALSO READ: सारा तेंदुलकर ने शुभमन गिल को दिया धोखा, क्रिकेटर को छोड़ इस बॉलीवुड अभिनेता को डेट कर रही सचिन की बेटी