Placeholder canvas

डेल स्टेन ने World Cup 2023 Final के लिए चुनी अपनी 2 पसंदीदा टीमें, South Africa पर कही दिल की बात

डेल स्टेन: वनडे विश्व कप के शुरू होने में सिर्फ एक सप्ताह का समय बचा हुआ है. सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स इससे संबंधित भविष्यवाणी करने में लगे हुए हैं. इस सूची में अब दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन का नाम भी शामिल हो गया है. डेल स्टेन का जवाब बाकि खिलाड़ियों से बहुत ही दिलचस्प है.

मेरा दिल चाहता है दक्षिण अफ्रीका फाइनल में जाए~ डेल स्टेन

डेल स्टेन ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

‘ये काफी मुश्किल सवाल है. मेरा दिल तो यही कहता है कि साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में जाए. मैं टीम को फाइनल में देखना पसंद करुंगा. साउथ अफ्रीका के कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं और लगातार भारत में खेलते रहते हैं. टीम के पास डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें इन कंडीशंस में खेलने का अच्छा अनुभव है. इसके अलावा कगिसो रबाडा हैं जो काफी समय से भारत में गेंदबाजी कर रहे हैं. इसलिए मुझे लगता है कि साउथ अफ्रीका के पास फाइनल में जाने का सुनहरा मौका है.’

डेल स्टेन ने आगे कहा कि

‘हालांकि मुझे लगता है कि भारत की टीम फेवरिट होगी और वो फाइनल में जा सकते हैं. इसके अलावा इंग्लैंड की टीम भी जा सकती है. मेरा दिल चाहता है कि इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल हो लेकिन मेरा मानना है कि इंडिया और इंग्लैंड का फाइनल होगा.’

इरफान पठान ने भी की भविष्यवाणी

भारतीय पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज, इरफान पठान ने कहा कि,

‘देखिए आप इंग्लैंड को फाइनल खेलने के प्रबल दावेदार से हटा नहीं सकते हैं, क्योंकि सब जानते है उनकी टीम कितनी मजबूत है और जिस तरह से वह अपने ऑलराउंडर्स के साथ खेल रहा है मेरा दिल कहता है कि साउथ अफ्रीका इस विश्व कप में शानदार करेगा और फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होगा.’

आप से बता दें कि विश्व कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

ALSO READ: “हमे पता है कौन से खिलाड़ी विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे” कप्तान रोहित शर्मा ने बताया किन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका!