Placeholder canvas

“हमे पता है कौन से खिलाड़ी विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे” कप्तान रोहित शर्मा ने बताया किन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका!

रोहित शर्मा: भारत की अगुवाई में शुरु होने जा रहे वनडे विश्व कप 2023 में अब 10 दिन से भी कम समय बचा है। 5 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी। वहीं, 14 तारीख को भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा। उम्मीद है कि भारतीय टीम इस बार खिताब हासिल करने में कामयाब होगी। इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की है।

‘हम अच्छा खेल रहे हैं…’

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 का कुछ दिनों में आगाज हो जाएगा। भारत ने आखिरी बार 2011 में विश्व कप का खिताब जीता था। सभी को उम्मीद है कि इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया टाइटल हासिल करने में कामयाब होगी। टीम इंडिया का पिछला प्रदर्शन देखकर फैंस की उम्मीदें और मजबूत होती जा रही हैं।

भारत ने हाल ही में एशिया कप का खिताब भी जीता है। इसको लेकर अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चर्चा की है। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर बात की है।

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि,

‘‘हम वास्तव में बहुत अच्छा खेल रहे हैं। जब हम (विश्व कप की) 15 सदस्यीय टीम की बात करते हैं तो हम इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि हम क्या चाहते हैं और वह कौन सा खिलाड़ी है जो हमारे लिए यह भूमिका निभाएगा। हम किसी तरह से भ्रम की स्थिति में नहीं हैं। हम इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि हम किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’’

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में मिली हार पर क्या बोले कप्तान?

इस दौरान हिटमैन ने पिछले मैचों में आई चुनौतियों को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया ने अच्छे से इन चुनौतियों का सामना किया। वहीं, रोहित ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में मिली हार पर भी चर्चा की।

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि,

”पिछले सात-आठ मैचों में हमने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। हमने भिन्न परिस्थितियों में अच्छा खेल दिखाया। कुछ अवसरों पर हमें चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन हम उनसे अच्छी तरह निपटे। दुर्भाग्य से तीसरे मैच में परिणाम हमारे अनुकूल नहीं रहा लेकिन मैं इसको लेकर बहुत ज्यादा नहीं सोचने जा रहा हूं।”

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मुकाबले के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत की प्लेइंग 11, इन दो दिग्गजों को नहीं दी जगह