Placeholder canvas

“शतक ना पूरा करने का…” मैन ऑफ द मैच रहे केएल राहुल ने कहा विराट कोहली की इस रणनीति से मिली भारत को जीत

KL RAHUL POST MATCH WC 23

भारत को 50 ओवर में 200 रन बनाने थे. लक्ष्य आसान लग रहा था लेकिन सिर्फ 2 रन पर भारत के तीन विकेट गिर गए. 2 रन पर खेल रहे विराट कोहली के साथ खेलने आए केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 97 रनो की पारी खेली. राहुल को इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. राहुल की यह पारी वनडे क्रिकेट की सबसे बेहतरीन पारियों में गिनी जाएगी. आइए पढ़ते हैं, मैच के बाद उन्होंने क्या कहा था.

केएल राहुल ने बताया क्या हुई विराट कोहली से बातचीत

मैन ऑफ द मैच रहे केएल राहुल ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए कहा कि,

‘ईमानदारी से कहूं तो बहुत अधिक बातचीत नहीं हुई, मैंने सोचा कि मुझे अच्छा स्नान मिलेगा और थोड़ा आराम मिलेगा. मैं बस अपनी सांसें वापस पाने की कोशिश कर रहा था. विराट ने कहा कि विकेट में गेंदबाजों के लिए कुछ है, इसलिए कुछ समय के लिए टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलें. नई गेंद से तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिली और फिर स्पिनरों को भी.’

ओस ने बल्लेबाजी आसान कर दी

चेन्नई की पिच पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि,

‘आखिरी 15-20 ओवरों में ओस ने अहम भूमिका निभाई और इससे काफी मदद मिली. गेंद भी बेहतर तरीके से स्किड हुई. हालाँकि, यह थोड़ा दोतरफा था, यह बल्लेबाजी के लिए सबसे आसान विकेट नहीं था और यह सपाट भी नहीं था. यह क्रिकेट का अच्छा विकेट था, बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए. यह आपको भारत के दक्षिण में, विशेषकर चेन्नई में मिलता है.’

शतक ना पूरा करने का कोई मलाल नही~ राहुल

शतक ना पूरा कर पाने पर और अंतिम गेंद पर छह रन बनाने पर बोलते हुए केएल राहुल ने कहा कि,

‘मैंने इसे बहुत अच्छी तरह से मारा, मैंने बस गणना की कि अंत में 100 तक कैसे पहुंचा जाए. चौका और छक्का ही एकमात्र रास्ता है, लेकिन शतक तक न पहुंच पाने का कोई मलाल नहीं.’

ALSO READ: IND vs AUS, wc 23: “मै घबराया हुआ था…” कप्तान रोहित शर्मा ने बताया क्यों भारत ने 2 रन पर ही गंवा दिया था 3 विकेट

IND vs AUS, STATS: मैच में बने कुल 15 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, विराट कोहली ने रचा इतिहास, विश्व कप में पहली बार हुआ ये कारनामा

VIRAT KOHLI AND KL RAHUL AUS

कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का पांचवा मैच खेला गया. भारत ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया. भारत के इस जीत के तीन नायक रहे. पहले गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने अकेले ही पूरी ऑस्ट्रेलियाई मीडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया.

इसके बाद बल्लेबाजी के दौरान विराट-केएल ने शानदार अर्धशतक बनाए. इस मैच में दोनो टीमों ने 15 बड़े रिकाॅर्ड बनाए, जिसे हम इस लेख में बताने वाला हैं.

पहली बार हुआ ये कारनामा

1. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के सामने कुलदीप यादव के पास है सबसे शानदार रिकाॅर्ड

गेंदें – 83

रन- 66

आउट – 3

औसत – 22.00

बिंदु – 41

4s/6s – 5/1

2. वनडे विश्व कप में भारत के लिए सबसे अधिक कैच

15 – विराट कोहली*

14- अनिल कुंबले

12 – कपिल देव

12 – सचिन तेंदुलकर

3. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रवींद्र जडेजा तीसरे नम्बर पर हैं

45-कपिल देव

38-मोहम्मद शमी

37 – रवीन्द्र जड़ेजा*

36 – अजित अगरकर

33 – जवागल श्रीनाथ

32 – हरभजन सिंह

4. आज विश्व कप में विराट कोहली ने अपना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया, नीचे सूची है.

107 बनाम PAK, एडिलेड, 2015

100* बनाम BAN, मीरपुर, 2011

85 बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2023*

5. विश्व कप में चौथे विकेट के लिए केएल राहुल और विराट कोहली के बीच दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हुई.

196* – एमएस धोनी और सुरेश रैना बनाम ज़िम्बाब्वे, ऑकलैंड, 2015

165 – विराट कोहली और केएल राहुल बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2023*

142 – वीजी कांबली और एनएस सिद्धू बनाम ज़िम, कानपुर, 1996

141 – अजय जडेजा और आरआर सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1999

6. वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर करने में विराट से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं.

21 – सचिन तेंदुलकर

9- रोहित शर्मा

9-विराट कोहली

8 – एम अज़हरुद्दीन

8- राहुल द्रविड़

8- युवराज सिंह

7. वनडे वर्ल्ड कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुक़ाबले का सर्वाधिक स्कोर

117 – शिखर धवन, द ओवल, 2019

100* – अजय जड़ेजा, द ओवल, 1999

97* – केएल राहुल, चेन्नई, 2023*

8. आईसीसी टूर्नामेंट में विराट ने बनाए सबसे अधिक रन

2785 – विराट कोहली (64 पारी)*

2719 – सचिन तेंदुलकर (58)

2422 – रोहित शर्मा (64)

1707 – युवराज सिंह (62)

1671 – सौरव गांगुली (32)

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के नाम रहे ये रिकाॅर्ड

9. ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज में डेविड वॉर्नर चौथे नम्बर पर हैं

1743 – रिकी पोंटिंग

1085 – एडम गिलक्रिस्ट

1004 – मार्क वॉ

1001* – डेविड वार्नर*

987 – मैथ्यू हेडन

10. विश्व कप में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने डेविड वार्नर

19 – डेविड वार्नर*

20 – सचिन तेंदुलकर/एबी डिविलियर्स

21 – विव रिचर्ड्स/सौरव गांगुली

22 – मार्क वॉ

22 – हर्शल गिब्स

11. विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में चौथे नम्बर पर हैं मिचेल स्टार्क

71 – ग्लेन मैकग्राथ

68 – मुथैया मुरलीधरन

56 – लसिथ मलिंगा

55 – वसीम अकरम

50 – मिचेल स्टार्क*

49 – चामिंडा वास

12. 50 विकेट लेने के लिए सबसे कम गेदे ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क ने ली हैं

941 – मिशेल स्टार्क*

1187 – लसिथ मलिंगा

1540 – ग्लेन मैकग्राथ

1562 – एम मुरलीधरन

1748 – वसीम अकरम

13. शुरूआती मैच में पहली बार हारा ऑस्ट्रेलिया

2003 – पाकिस्तान के विरुद्ध जीत

2007 – एससीओ बनाम जीता

2011 – ZIM बनाम जीता

2015 – इंग्लैंड बनाम जीत

2019 – एएफजी बनाम जीता

2023 – हार बनाम भारत*

14. चेन्नई में पहली बार हारा ऑस्ट्रेलिया

भारत बनाम जीत, 1987

जिम्बाब्वे बनाम जीता, 1987

न्यूजीलैंड बनाम जीता, 1996

हार बनाम भारत, 2023

15. पैट कमिंस का पहला विश्व कप का मैच रहा.

ALSO READ: पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को भारत ने दिखाया दम, विराट और राहुल की पारी से एक बार फिर विश्व का बॉस बना भारत

IND vs AUS: भारत के खिलाफ 199 रनों पर ऑलआउट हुई ऑस्ट्रेलिया की टीम, भारतीय स्पिनर्स ने लूटी महफिल

IND VS AUS I

वनडे विश्व कप 2023 का 5वां लीग मैच आज भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 200 रनों का लक्ष्य दिया है। उम्मीद है कि भारतीय बल्लेबाज इस लक्ष्य का आसानी से पीछा करने में कामयाब होंगे।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर हावी हुए भारतीय गेंदबाज

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण कंगारुओं पर पूरी तरह से हावी दिखा। स्पिन डिपार्टमेंट की अगुवाई कर रहे रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 3 विकेट चटकाए।

वहीं, कुलदीप यादव(2), रविचंद्रन अश्विन(1), हार्दिक पांड्या(1), मोहम्मद सिराज (1) और जसप्रीत बुमराह(2) ने भी ताबड़तोड़ विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी।

वॉर्नर-स्मिथ के अलावा विकेट पर संघर्ष करते दिखे कंगारु बल्लेबाज

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका मिशेल मार्श के रुप में लगा। बुमराह ने उन्हें तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली के हाथो कैच आउट कराया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभालने उतरे स्टीव स्मिथ ने डेविड वॉर्नर के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी निभाई।

इस दौरान वॉर्नर ने 6 चौकों की मदद से 41 रन बनाए जबकि स्टीव स्मिथ ने 5 चौकों की सहायता से 46 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाज अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए।

इस मुकाबले में मार्नस लाबुशेन ने 27, ग्लेन मैक्सवेल ने 15, एलेक्स कैरे ने 0, कैमरुन ग्रीन ने 8, पैट कमिंस ने 15, मिचेल स्टार्क ने 28 , एडम जम्पा ने 6, जोश हेजलवुड ने 1 (नाबाद) रन बनाए। कंगारु टीम 49.3 ओवर में 199 रनों पर ऑलआउट हो गई।

IND vs AUS मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा।

ALSO READ: विराट कोहली, शुभमन गिल और बुमराह नहीं इस खिलाड़ी को सबसे खतरनाक बल्लेबाज मानते हैं माइकल क्लार्क

विराट कोहली, शुभमन गिल और बुमराह नहीं इस खिलाड़ी को सबसे खतरनाक बल्लेबाज मानते हैं माइकल क्लार्क

ROHIT SHARMA HITMAN

वनडे विश्व कप 2023 के मुकाबले टीम इंडिया की मेजबानी में खेले जा रहे हैं। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टूर्नामेंट का 5वां लीग मैच खेला जा रहा है। चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है।

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे हैं। हिटमैन पहली बार विश्व कप में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं। उम्मीद है कि उनकी अगुवाई भारत विश्व विजेता बनने में कामयाब होगा और 10 साल से पड़े आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में कामयाब होगा।

रोहित की तारीफ में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने पढ़े कसीदे

इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि वनडे विश्व कप 2023 में हिटमैन सबसे खतरनाक खिलाड़ी साबित होंगे।

क्लार्क ने कहा कि,

“यह (दबाव होगा) होगा, लेकिन मुझे लगता है कि उनकी (रोहित शर्मा) कप्तानी बहुत अच्छी है। मैं यह लंबे समय से कह रहा हूं। मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छे रणनीतिज्ञ हैं। मुझे लगता है कि वह खेल को बहुत अच्छे से पढ़ता हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि,

”भारत में एक दिवसीय क्रिकेट में हर कोई सलामी बल्लेबाजी करना चाहता है। रोहित शर्मा के बारे में बात यह है कि अगर कोई स्विंग है तो वह उसे रोकने में काफी अच्छे हैं। खेल में ऐसे बहुत से खिलाड़ी नहीं हैं जिनके पास बेहतर पावर प्ले है, जो रोहित शर्मा की तुलना में अधिक चौके लगाते हैं।”

क्लार्क ने की विराट कोहली की सराहना

इस दौरान माइकल क्लार्क ने टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि किंग कोहली भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ मिलकर दोहरा शतक ठोक सकते हैं।

क्लार्क ने कहा कि,

“तो विराट कोहली जितने अच्छे हैं, रोहित शर्मा विश्व कप में सबसे खतरनाक खिलाड़ी हो सकते हैं। मैं बस यही सोचता हूं कि वह उन परिस्थितियों में उतना अच्छे है। रोहित के साथ वह दोहरा शतक बना सकते हैं। जैसा कि हमने पिछली रात मिशेल मार्श के साथ देखा था, उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और 90 रन बनाए। रोहित शर्मा 150, 180, 200 रन बना सकते हैं। वह इतने अच्छे हैं।”

ALSO READ: IND vs AUS: शुभमन गिल की हेल्थ पर राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा अपडेट, बताया कब तक करेंगे मैदान पर वापसी!

IND vs AUS: शुभमन गिल की हेल्थ पर राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा अपडेट, बताया कब तक करेंगे मैदान पर वापसी!

RAHUL DRAVID-SHUBHMAN GILL

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 8 अक्टूबर को वनडे विश्व कप 2023 का रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने जा रहे इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। इस मैच से पहले टीम इंडिया को शुभमन गिल के रुप में तगड़ा झटका लग सकता है।

हेड कोच ने दिया गिल की हेल्थ पर बड़ा अपडेट

दरअसल, भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित हो गए हैं। उन्हें बुखार ने जकड़ रखा है। ऐसे में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) मैच में इस खिलाड़ी का खेलना मुश्किल माना जा रहा है।

इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने शुभमन गिल की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि युवा बल्लेबाज पिछले दिन के मुकाबले अब ज्यादा बेहतर महसूस कर रहे हैं।

राहुल द्रविड़ ने कहा कि,

“वह कल की तुलना में आज बेहतर महसूस कर रहे हैं, इसलिए यह सकारात्मक है और मेडिकल टीम दिन-प्रतिदिन के आधार पर निगरानी कर रही है। मेडिकल टीम जो भी निर्णय लेगी, हम देखेंगे और समझने की कोशिश करेंगे कि परसों वह कैसा महसूस करते हैं। अभी मैच होने में 72 घंटे बाकी है। हम शुभमन गिल का आखिरी वक्त तक इंतजार करेंगे। फिलहाल उनके खेलने के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। मेडिकल टीम निगरानी कर रही है। उम्मीद है कि वह मैच से पहले पूरी तरह ठीक हो जाएंगे।”

इस साल गिल का प्रदर्शन रहा शानदार

बता दें कि शुभमन गिल टीम इंडिया का महत्वपूर्ण अंग बन चुके हैँ। उन्होंने इस साल वनडे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। गिल ने 20 मुकाबलों में 72.35 के औसत और 105 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 1230 रन बनाए हैं।

इस साल शुभमन गिल के बल्ले से 5 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, उनका बेस्ट स्कोर 208 रनों का रहा है। ऐसे में युवा बल्लेबाज की कमी टीम इंडिया को खल सकती है। उनकी जगह कप्तान ईशान किशन को बतौर ओपनर प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं।

वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।

ALSO READ:IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को नहीं खलेगी शुभमन गिल की कमी, रोहित शर्मा ने अपनाई ये रणनीति, दिया विस्फोटक बल्लेबाज को मौका

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को नहीं खलेगी शुभमन गिल की कमी, रोहित शर्मा ने अपनाई ये रणनीति, दिया विस्फोटक बल्लेबाज को मौका

ROHIT SHARMA PC 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में वनडे विश्व कप 2023 का 5वां लीग मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट के तहत आज अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए उतरी हैं। तय है कि दर्शकों को आज दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

आंकड़ों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच विश्व कप में अब तक 12 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें कंगारुओं ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, 4 मुकाबले भारत ने अपने नाम किए हैं। इन आंकड़ों से साफ है कि विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है।

वहीं, दोनों टीमों के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में तीन वनडे मैच खेले हैं। इनमें कंगारुओं ने दो और भारतीय टीम ने 1 मैच में जीत हासिल की है। अब देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करने में कामयाब होती है या नहीं।

ईशान किशन को मिला गिल की जगह मौका

बात करें भारतीय टीम की प्लेइंग 11 की तो इसमें टीम इंडिया के लिए ओपनिंग ईशान किशन करेंगे। इस खिलाड़ी को धाकड़ युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। गिल डेंगू से पीड़ित हैं और उन्हें रिकवर होने में अभी वक्त लगेगा। वहीं, टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ इस मैदान पर उतरी है।

भारत की प्लेइंग 11 के विषय में बात करते हुए रोहित शर्मा ने बताया कि,

“गेंदबाज़ों के लिए परिस्थितियां मौजूद हैं और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, गेंद टर्न होगी, आपको यह समझने की ज़रूरत है कि किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी करनी है और उसके अनुसार समायोजन करना होगा। हमने उससे पहले काफी क्रिकेट खेला, हमने अभ्यास मैचों से पहले दो अच्छी सीरीज खेलीं, हमने सभी आधारों को कवर कर लिया है। दुर्भाग्य से वह (शुभमन गिल) समय पर ठीक नहीं हो सके, हमने आज सुबह तक इंतजार किया और वह ठीक नहीं हो सके। उनकी जगह ईशान आए हैं, वह बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे।”

IND vs AUS मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा।

ALSO READ: 102 रनों के विशाल अंतर से श्रीलंका को हराकर टेबल टॉप पर पहुंची साउथ अफ्रीका, श्रीलंका के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदली भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी, ये 2 खिलाड़ी करेंगे भारत के लिए पारी की शुरुआत!

ROHIT SHARMA AND VIRAT KOHLI

वनडे विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है। भारत की मेजबानी में इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को हो गई। अब टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। इस मैच से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। बीमारी की वजह से शुभमन गिल का खेलना मुश्किल माना जा रहा है।

डेंगू की चपेट में आए शुभमन गिल

बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) मैच से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लग सकता है। बताया जा रहा है कि धाकड़ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बीमारी की वजह से शुरुआती मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब से बल्लेबाज चेन्नई पहुंचे हैं उन्हें बुखार आ रहा है।

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें डेंगू की जांच कराने की सलाह दी है। माना जा रहा है कि अगर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो वह टीम इंडिया के शुरुआती मुकाबलों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। फिलहाल खिलाड़ी की मेडिकल रिपोर्ट्स का इंतजार हो रहा है।

हेड कोच ने दिया बड़ा अपडेट

इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने युवा बल्लेबाज की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि मैच शुरु होने में अभी वक्त है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम गिल की देखभाल में लगी हुई है।

राहुल द्रविड़ ने कहा कि,

“अभी मैच होने में 72 घंटे बाकी है। हम शुभमन गिल का आखिरी वक्त तक इंतजार करेंगे। फिलहाल उनके खेलने के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। मेडिकल टीम निगरानी कर रही है। उम्मीद है कि वह मैच से पहले पूरी तरह ठीक हो जाएंगे।”

ये खिलाड़ी करेगा कप्तान के साथ ओपनिंग

अब सवाल ये उठता है कि शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) मैच में  टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कौन करेगा? किस खिलाड़ी को कप्तान अपना ओपनिंग पार्टनर बनाएंगे? इस सवाल के जवाब में पहला नाम स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का आता है। कप्तान उन्हें सलामी बल्लेबाजी का मौका दे सकते हैं।

ईशान किशन की प्रतिभा किसी से छिपी नहीं हैं। उनके हालिया प्रदर्शन पर गौर करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ इस खिलाड़ी का बल्ला आग उगलता नज़र आया था। वहीं, एशिया कप में भी ईशान किशन ने दमदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, उन्हें ओपनिंग के बजाए मिडिल ऑर्डर में उतारा गया था।

ईशान किशन ने अपने अब तक के करियर में  25 वनडे मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 44.30 के औसत से 886 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में युवा बल्लेबाज के नाम 1 शतक और 7 अर्धशतक दर्ज हैं।

ALSO READ: IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के पहले आई बुरी खबर, रद्द हो सकता है भारतीय टीम का पहला ही मैच

“मुझे नही लगता कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी विश्व कप 2023 जीतना चाहता है” हरभजन सिंह ने लगाया टीम इंडिया पर आरोप

HARBHAJAN SINGH

वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच के साथ हो चुकी है। दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर देती नज़र आ रही हैं। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी। पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस बार खिताब हासिल करने में कामयाब होगी। इस बीच पूर्व महान ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है।

रोहित-कोहली के लिए किसी के मन में नहीं सम्मान!

पूर्व ऑफ स्पिनर को लगता है कि किसी भी खिलाड़ी में इस बात की ललक है कि उन्हें विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए इस विश्व कप को जीतना है। जबकि 2011 में भारतीय खिलाड़ियों ने सचिन तेंदुलकर के लिए खिताब जीता था। उन्होंने दावा किया कि 2011 टीम के खिलाड़ियों के मन में तेंदुलकर के लिए जिस तरह का सम्मान था, वैसा शायद ही किसी के मन में है।

हरभजन सिंह ने कहा कि,

“2011 की टीम और 2023 की टीम में अंतर है। 2011 की टीम एकजुट थी; हर कोई इसे तेंदुलकर के लिए जीतना चाहता था। मैं 2023 की टीम के बारे में नहीं जानता। मुझे संदेह है कि किसी ने भी इस तरह की कमाई की होगी सम्मान जो तेंदुलकर ने किया। मुझे यकीन है कि सभी खिलाड़ी अब देश के लिए विश्व कप जीतना चाहते हैं लेकिन मुझे संदेह है कि कोई भी खिलाड़ी इसे किसी विशेष खिलाड़ी के लिए जीतना चाहता है।”

भारतीय फैंस को दी ये सलाह

इस दौरान हरभजन सिंह  ने भारतीय प्रशंसकों से एकजुट रहने और 2023 विश्व कप में भारत की सफलता की उम्मीद करने का आग्रह किया है। दिग्गज ने दावा किया है कि एक खिलाड़ी के रूप में उन्होंने हमेशा देश के लिए खेलने पर ध्यान केंद्रित किया।

हरभजन सिंह ने आगे कहा कि,

“आप भारत के लिए खेलते हैं। मैंने हर मैच भारत के लिए खेला है, किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं। यह मेरे लिए बहुत बड़ी संतुष्टि है। प्रशंसक मेरी सफलता के लिए प्रार्थना करना चाहते थे। हम सभी भारत की जीत के लिए प्रार्थना करते हैं; हम कभी भी कोहली या द्रविड़ के लिए प्रार्थना नहीं करते हैं।” जीतने के लिए; हम भारत की जीत के लिए प्रार्थना करते हैं।”

ALSO READ: ODI World Cup 2023: भारत के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, भारत के सबसे बड़े दुश्मन का खेलना मुश्किल

वनडे विश्व कप 2023 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, शुभमन गिल हुए बाहर, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

ROHIT SHARMA AND SHUBMAN GILL OPEN

वनडे विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है। भारत की मेजबानी में इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को हुई। पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया जिसमें कीवी टीम ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। वहीं, आज पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच खेला जा रहा है।

टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। इस मैच से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है।

शुभमन गिल गिल नहीं खेलेंगे पहला मैच?

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित हो गए हैं। उन्हें तेज़ बुखार है जिसकी वजह से उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में खेलना मुश्किल माना जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ंत होगी।

दोनों टीमें इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन मुकाबले से पहले टीम इंडिया को शुभमन गिल के रुप में तगड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा की गई जांच में गिल के डेंगू से पीड़ित होने की संभावना जताई गई है। हालांकि अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस साल वनडे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 20 मुकाबलों में 72.35 के औसत और 105 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 1230 रन बनाए हैं।

इस साल शुभमन गिल के बल्ले से 5 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, उनका बेस्ट स्कोर 208 रनों का रहा है। ऐसे में युवा बल्लेबाज की कमी टीम इंडिया को खल सकती है।

इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

गौरतलब है कि शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ईशान किशन को सलामी बल्लेबाजी का मौका दे सकते हैं। इस खिलाड़ी के हालिया प्रदर्शन पर गौर करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ इस खिलाड़ी का बल्ला आग उगलता नज़र आया था। वहीं, एशिया कप में भी ईशान किशन ने दमदार प्रदर्शन किया था।

हालांकि, उन्हें ओपनिंग के बजाए मिडिल ऑर्डर में उतारा गया था। ईशान किशन ने अपने अब तक के करियर में  25 वनडे मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 44.30 के औसत से 886 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में युवा बल्लेबाज के नाम 1 शतक और 7 अर्धशतक दर्ज हैं।

ALSO READ: फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, BCCI का बड़ा कदम, धवन, संजू और रिंकू सिंह को वर्ल्ड कप 2023 में मिली जगह

ODI World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से बाहर हुए शुभमन गिल, इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा ने सौंपी गिल की जगह ओपनिंग की जिम्मेदारी

ROHIT SHARMA AND SHUBMAN GILL ASIA CUP 2023

वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) का आगाज हो चुका है। भारत की मेजबानी में इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को हुई। पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया जिसमें कीवी टीम ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। वहीं, आज पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच खेला जा रहा है।

टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। इस मैच से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। बीमारी की वजह से शुभमन गिल का खेलना मुश्किल माना जा रहा है।

शुभमन गिल का खेलना मुश्किल

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) के तहत अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लग सकता है। बताया जा रहा है कि धाकड़ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बीमारी की वजह से शुरुआती मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब से बल्लेबाज चेन्नई पहुंचे हैं उन्हें बुखार आ रहा है।

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें डेंगू की जांच कराने की सलाह दी है। माना जा रहा है कि अगर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो वह टीम इंडिया के शुरुआती मुकाबलों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। फिलहाल खिलाड़ी की मेडिकल रिपोर्ट्स का इंतजार हो रहा है।

कौन होगा रोहित का ओपनिंग पार्टनर?

अब सवाल ये उठता है कि शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कौन करेगा? किस खिलाड़ी को कप्तान अपना ओपनिंग पार्टनर बनाएंगे? इस सवाल के जवाब में पहला नाम स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का आता है। लेकिन अब ये खिलाड़ी टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर का अहम अंग बन चुका है।

अगर उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जाती है तो मध्य क्रम एक बार फिर लड़खड़ा जाएगा। ऐसे में कप्तान युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को सलामी बल्लेबाजी का मौका दे सकते हैं।

इस युवा बल्लेबाज पर भरोसा जता सकते हैं कप्तान

ईशान किशन की प्रतिभा किसी से छिपी नहीं हैं। उनके हालिया प्रदर्शन पर गौर करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ इस खिलाड़ी का बल्ला आग उगलता नज़र आया था। वहीं, एशिया कप में भी ईशान किशन ने दमदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, उन्हें ओपनिंग के बजाए मिडिल ऑर्डर में उतारा गया था।

ईशान किशन ने अपने अब तक के करियर में  25 वनडे मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 44.30 के औसत से 886 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में युवा बल्लेबाज के नाम 1 शतक और 7 अर्धशतक दर्ज हैं।

ALSO READ: Asian Games 2023: पाकिस्तान को हरा फाइनल में पहुंचा अफगानिस्तान, अब इस टीम से होगा गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला