Placeholder canvas

ODI World Cup 2023: भारत के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, भारत के सबसे बड़े दुश्मन का खेलना मुश्किल

by Mayank Tripathi
AUSTRALIA CRICKET TEAM IND VS AUS

वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) की शुरुआत इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच के साथ हो चुकी है। दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर देती नज़र आ रही हैं। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी। पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा।

इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि भारत के खिलाफ पहले मैच में दिग्गज ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस उपलब्ध नहीं रहेंगे।

ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। इस मैच से पहले मेहमान टीम को तगड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस चोट से जूझ रहे हैं। ऐसे में उनका पहले मैच में खेलना मुश्किल माना जा रहा है।

ये खिलाड़ी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी के लिए मशहूर है। मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 64 वनडे मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 94.02 के स्ट्राइक रेट और 27.45 के औसत से 1400 रन बनाए हैं। इसके अलावा स्टोइनिस ने 5.93 के इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 44 विकेट झटके हैं।

स्टार ऑलराउंडर के नाम इस फॉर्मेट में एक शतक भी दर्ज है। उन्होंने 6 बार अर्धशतक भी ठोके हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी का वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) की शुरुआत में चोटिल होना ऑस्ट्रेलिया के लिए महंगा साबित हो सकता है।

ऑस्ट्रेलिया ने जीते सर्वाधिक खिताब

वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) का आयोजन भारतीय सरज़मीं पर हो रहा है। माना जा रहा है कि टीम इंडिया घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाकर खिताब हासिल करने में कामयाब होगी। भारतीय टीम अपना तीसरा टाइटल जीतने के लिए उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किए हैं।

दूसरे नंबर पर भारत और वेस्टइंडीज का नाम संयुक्त रुप से शामिल है। दोनों टीमें दो-दो बार विश्व विजेता बन चुकी हैं। इसके बाद इंग्लैंड, पाकिस्तान और  श्रीलंका का नाम आता है, जिन्होंने 1-1 बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है। अब देखना ये होगा कि इस बार वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) का खिताब कौन  सी टीम अपने नाम करने में कामयाब होती है।

वनडे विश्व कप 2023 के लिए दोनों टीमें

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

ALSO READ: ODI World Cup 2023: कैप्टेंस मीट में ‘झपकी’ लेने पर टेम्बा बावुमा ने तोड़ी चुप्पी, सीधे तौर पर इन्हें माना इसके लिए जिम्मेदार

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00