Placeholder canvas

“शतक ना पूरा करने का…” मैन ऑफ द मैच रहे केएल राहुल ने कहा विराट कोहली की इस रणनीति से मिली भारत को जीत

by Nihal Mishra
KL RAHUL POST MATCH WC 23

भारत को 50 ओवर में 200 रन बनाने थे. लक्ष्य आसान लग रहा था लेकिन सिर्फ 2 रन पर भारत के तीन विकेट गिर गए. 2 रन पर खेल रहे विराट कोहली के साथ खेलने आए केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 97 रनो की पारी खेली. राहुल को इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. राहुल की यह पारी वनडे क्रिकेट की सबसे बेहतरीन पारियों में गिनी जाएगी. आइए पढ़ते हैं, मैच के बाद उन्होंने क्या कहा था.

केएल राहुल ने बताया क्या हुई विराट कोहली से बातचीत

मैन ऑफ द मैच रहे केएल राहुल ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए कहा कि,

‘ईमानदारी से कहूं तो बहुत अधिक बातचीत नहीं हुई, मैंने सोचा कि मुझे अच्छा स्नान मिलेगा और थोड़ा आराम मिलेगा. मैं बस अपनी सांसें वापस पाने की कोशिश कर रहा था. विराट ने कहा कि विकेट में गेंदबाजों के लिए कुछ है, इसलिए कुछ समय के लिए टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलें. नई गेंद से तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिली और फिर स्पिनरों को भी.’

ओस ने बल्लेबाजी आसान कर दी

चेन्नई की पिच पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि,

‘आखिरी 15-20 ओवरों में ओस ने अहम भूमिका निभाई और इससे काफी मदद मिली. गेंद भी बेहतर तरीके से स्किड हुई. हालाँकि, यह थोड़ा दोतरफा था, यह बल्लेबाजी के लिए सबसे आसान विकेट नहीं था और यह सपाट भी नहीं था. यह क्रिकेट का अच्छा विकेट था, बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए. यह आपको भारत के दक्षिण में, विशेषकर चेन्नई में मिलता है.’

शतक ना पूरा करने का कोई मलाल नही~ राहुल

शतक ना पूरा कर पाने पर और अंतिम गेंद पर छह रन बनाने पर बोलते हुए केएल राहुल ने कहा कि,

‘मैंने इसे बहुत अच्छी तरह से मारा, मैंने बस गणना की कि अंत में 100 तक कैसे पहुंचा जाए. चौका और छक्का ही एकमात्र रास्ता है, लेकिन शतक तक न पहुंच पाने का कोई मलाल नहीं.’

ALSO READ: IND vs AUS, wc 23: “मै घबराया हुआ था…” कप्तान रोहित शर्मा ने बताया क्यों भारत ने 2 रन पर ही गंवा दिया था 3 विकेट

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00