Placeholder canvas

IND vs AUS, STATS: मैच में बने कुल 15 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, विराट कोहली ने रचा इतिहास, विश्व कप में पहली बार हुआ ये कारनामा

कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का पांचवा मैच खेला गया. भारत ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया. भारत के इस जीत के तीन नायक रहे. पहले गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने अकेले ही पूरी ऑस्ट्रेलियाई मीडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया.

इसके बाद बल्लेबाजी के दौरान विराट-केएल ने शानदार अर्धशतक बनाए. इस मैच में दोनो टीमों ने 15 बड़े रिकाॅर्ड बनाए, जिसे हम इस लेख में बताने वाला हैं.

पहली बार हुआ ये कारनामा

1. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के सामने कुलदीप यादव के पास है सबसे शानदार रिकाॅर्ड

गेंदें – 83

रन- 66

आउट – 3

औसत – 22.00

बिंदु – 41

4s/6s – 5/1

2. वनडे विश्व कप में भारत के लिए सबसे अधिक कैच

15 – विराट कोहली*

14- अनिल कुंबले

12 – कपिल देव

12 – सचिन तेंदुलकर

3. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रवींद्र जडेजा तीसरे नम्बर पर हैं

45-कपिल देव

38-मोहम्मद शमी

37 – रवीन्द्र जड़ेजा*

36 – अजित अगरकर

33 – जवागल श्रीनाथ

32 – हरभजन सिंह

4. आज विश्व कप में विराट कोहली ने अपना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया, नीचे सूची है.

107 बनाम PAK, एडिलेड, 2015

100* बनाम BAN, मीरपुर, 2011

85 बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2023*

5. विश्व कप में चौथे विकेट के लिए केएल राहुल और विराट कोहली के बीच दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हुई.

196* – एमएस धोनी और सुरेश रैना बनाम ज़िम्बाब्वे, ऑकलैंड, 2015

165 – विराट कोहली और केएल राहुल बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2023*

142 – वीजी कांबली और एनएस सिद्धू बनाम ज़िम, कानपुर, 1996

141 – अजय जडेजा और आरआर सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1999

6. वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर करने में विराट से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं.

21 – सचिन तेंदुलकर

9- रोहित शर्मा

9-विराट कोहली

8 – एम अज़हरुद्दीन

8- राहुल द्रविड़

8- युवराज सिंह

7. वनडे वर्ल्ड कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुक़ाबले का सर्वाधिक स्कोर

117 – शिखर धवन, द ओवल, 2019

100* – अजय जड़ेजा, द ओवल, 1999

97* – केएल राहुल, चेन्नई, 2023*

8. आईसीसी टूर्नामेंट में विराट ने बनाए सबसे अधिक रन

2785 – विराट कोहली (64 पारी)*

2719 – सचिन तेंदुलकर (58)

2422 – रोहित शर्मा (64)

1707 – युवराज सिंह (62)

1671 – सौरव गांगुली (32)

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के नाम रहे ये रिकाॅर्ड

9. ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज में डेविड वॉर्नर चौथे नम्बर पर हैं

1743 – रिकी पोंटिंग

1085 – एडम गिलक्रिस्ट

1004 – मार्क वॉ

1001* – डेविड वार्नर*

987 – मैथ्यू हेडन

10. विश्व कप में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने डेविड वार्नर

19 – डेविड वार्नर*

20 – सचिन तेंदुलकर/एबी डिविलियर्स

21 – विव रिचर्ड्स/सौरव गांगुली

22 – मार्क वॉ

22 – हर्शल गिब्स

11. विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में चौथे नम्बर पर हैं मिचेल स्टार्क

71 – ग्लेन मैकग्राथ

68 – मुथैया मुरलीधरन

56 – लसिथ मलिंगा

55 – वसीम अकरम

50 – मिचेल स्टार्क*

49 – चामिंडा वास

12. 50 विकेट लेने के लिए सबसे कम गेदे ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क ने ली हैं

941 – मिशेल स्टार्क*

1187 – लसिथ मलिंगा

1540 – ग्लेन मैकग्राथ

1562 – एम मुरलीधरन

1748 – वसीम अकरम

13. शुरूआती मैच में पहली बार हारा ऑस्ट्रेलिया

2003 – पाकिस्तान के विरुद्ध जीत

2007 – एससीओ बनाम जीता

2011 – ZIM बनाम जीता

2015 – इंग्लैंड बनाम जीत

2019 – एएफजी बनाम जीता

2023 – हार बनाम भारत*

14. चेन्नई में पहली बार हारा ऑस्ट्रेलिया

भारत बनाम जीत, 1987

जिम्बाब्वे बनाम जीता, 1987

न्यूजीलैंड बनाम जीता, 1996

हार बनाम भारत, 2023

15. पैट कमिंस का पहला विश्व कप का मैच रहा.

ALSO READ: पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को भारत ने दिखाया दम, विराट और राहुल की पारी से एक बार फिर विश्व का बॉस बना भारत