Placeholder canvas

तीन बार सुसाइड की कोशिश कर चुके मोहम्मद शमी ने ऐसे निकाला मुश्किलों का हल, जानिए कैसे फर्श से अर्श तक पहुंचा ये क्रिकेटर

SHAMI POST MATCH WC 23

मोहम्मद शमी: वनडे विश्व कप 2023 के खिताब से टीम इंडिया बस एक कदम की दूरी पर खड़ी है। 19 नवंबर को विश्व विजेता टीम का फैसला हो जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम ने बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 रनों से जीत दर्ज कर अपने इरादे साफ कर दिए हैं।

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की सेंचुरी के दमपर टीम इंडिया का स्कोर 397 रनों तक पहुंचा। इसके बाद मोहम्मद शमी ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाकर विरोधी टीम का खेमा तहस-नहस कर दिया।  अब टीम की नज़र 19 नवंबर को खेले जाने वाले फाइनल मैच पर टिकी है।

तेज गेंदबाज ने दिलाई भारत को लगातार 10वीं जीत

बता  दें कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वजह से टीम इंडिया ने बीते दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की। भारत की इस जीत में अनुभवी गेंदबाज का अहम योगदान रहा। उन्होंने 9.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट हासिल किए।

मोहम्मद शमी ने  डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन का विकेट हासिल किया। शमी के अलावा बुमराह, सिराज और कुलदीप को 1-1 सफलता मिली।

मालूम हो कि मोहम्मद शमी का क्रिकेट करियर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रहा है। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वह तीन बार सुसाइड की कोशिश कर चुके हैं।

दरअसल, तेज गेंदबाज की निजी जिंदगी में पिछले कुछ वर्षों से उथल-पुथल मची हुई है। उनकी पत्नी के साथ उनका कोर्ट में केस चल रहा है। दोनों के बीच तलाक को लेकर लड़ाई चल रही है। यही वजह है कि एक समय पर तेज गेंदबाज ने अपनी जिंदगी खत्म करने की भी कोशिश की।

तीन बार सुसाइड की कोशिश कर चुके हैं मोहम्मद शमी

गौरतलब है कि कोरोना काल के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान मोहम्मद शमी ने अपनी जिंदगी में चल रही उथल-पुथल को फैंस के साथ साझा किया था।

उन्होंने बताया था कि वह इतना परेशान हो चुके हैं कि वह तीन बार आत्महत्या की कोशिश कर चुके हैं। परेशानियों की वजह से उन्हें क्रिकेट से 18 महीने तक दूर रहना पड़ा था।

मोहम्मद शमी ने कहा था कि,

“जब मैंने वापस खेलना शुरू किया, तो मेरी निजी जिंदगी में दिक्कतें चल रही थीं। मुझे लगता है कि अगर मेरे परिवार ने मुझे सपोर्ट नहीं किया होता, तो मैं यहां तक पहुंच भी नहीं पाता, मैंने तीन बार सुसाइड के बारे में सोचा था।”

ALSO READ: टीम इंडिया को लगी बुरी नज़र, फाइनल मैच से पहले चोटिल हुए दो विस्फोटक बल्लेबाज

टीम इंडिया को लगी बुरी नज़र, फाइनल मैच से पहले चोटिल हुए दो विस्फोटक बल्लेबाज

team india

टीम इंडिया: बुधवार को भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में एंट्री कर ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की सेंचुरी के दमपर टीम का स्कोर 397 रनों तक पहुंचा। इसके बाद मोहम्मद शमी ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाकर विरोधी टीम के खेमा तहस-नहस कर दिया। अब टीम की नज़र फाइनल मैच पर टिकी है।

19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, भारत के दो विस्फोटक खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं, जिनका फाइनल मैच में खेलना मुश्किल माना जा रहा है। हम जिन प्लेयर्स की यहां बात कर रहे हैं उनका नाम शुभमन गिल और विराट कोहली है।

 शुभमन गिल को हुई तकलीफ

बता दें कि भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में दोनों खिलाड़ियों की मांसपेशियों में खिंचाव हुआ था। डेंगू से हाल ही में रिकवर करने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के पैरों में मैच के दौरान खिंचाव हुआ था। जिसकी वजह से उन्हें बीच मैच में रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि, वह बाद में मैदान पर वापिस लौट आए थे। गिल ने इस मुकाबले में 80 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

विराट कोहली को भी हुई दिकक्त

ऐसा ही कुछ टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के साथ हुआ। भारतीय पारी के दौरान उनके पैरों की मांसपेशियों में खिंचाव हुआ था। उन्हें रनिंग करने में दिक्कत महसूस हो रही थी। लेकिन वह डटे रहे और शानदार शतक जड़ा। किंग कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 113 गेंदों का सामना किया और 117 रन बनाए।

ये उनके करियर का 50वां वनडे शतक है। इसी के साथ वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से वनडे शतकों के मामले में पीछे निकल गए। खिंचाव की वजह से शायद टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज फाइनल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

ALSO READ: फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, मोहम्मद सिराज हुए बाहर, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, मोहम्मद सिराज हुए बाहर, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

MOHAMMED SIRAJ TEAM INDIA

वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का विजयी रथ जारी है। बुधवार को भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में एंट्री कर ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने विस्फोटक प्रदर्शन किया।

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की सेंचुरी के दमपर टीम का स्कोर 397 रनों तक पहुंचा। इसके बाद मोहम्मद शमी ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाकर विरोधी टीम के खेमा तहस-नहस कर दिया। अब टीम की नज़र फाइनल मैच पर टिकी है।

महंगा साबित हुआ ये खिलाड़ी

19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया फाइनल के लिए उतेरगी। माना जा रहा है कि इस मैच में टीम इंडिया एक बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है। ये बदलाव भारतीय टीम की गेंदबाजी यूनिट में होगा। दरअसल, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ खास कमाल दिखाने में नाकाम साबित हुए। उन्होंने इस मैच में कुल 9 ओवर गेंदबाजी की और 78 रन खर्च कर दिए। इस दौरान उन्हें सिर्फ 1 सफलता हासिल हुई।

इस खराब प्रदर्शन की वजह से भारत एक वक्त में मुसीबत में पड़ गया था। लेकिन शमी ने 7 विकेट चटकाकर टीम इंडिया को मुश्किल से बाहर निकाला। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मैच से बाहर कर सकते हैं।

वह उनकी जगह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग 11 का हिस्सा बना सकते हैं। ये खिलाड़ी भारत को गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी का भी विकल्प देता है।

चौथी बार भारत पहुंचा फाइनल में

बात करें भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच की तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल की दमदार शुरुआत के बाद मोर्चा विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने संभाला। दोनों ने शानदार शतकीय पारी खेलकर विरोधी टीम के खिलाफ भारत का स्कोर 397 रनों तक पहुंचा दिया।

इसके बाद भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ने कीवियों के बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा दीं। शमी ने इस मुकाबले में 7 विकेट हासिल किए। वहीं, सिराज, बुमराह और कुलदीप को 1 सफलता हासिल हुई। भारत ने ये मैच 70 रनों के अंतर से जीत लिया। टीम इंडिया चौथी बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई।

ALSO READ: फाइनल मैच में रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में करेंगे बड़ा बदलाव, इस फ्लॉप खिलाड़ी को दिखाएंगे बाहर का रास्ता!

फाइनल मैच में रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में करेंगे बड़ा बदलाव, इस फ्लॉप खिलाड़ी को दिखाएंगे बाहर का रास्ता!

team india

टीम इंडिया ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 रनों से शानदार जीत दर्ज कर वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने बीते दिन न्यूजीलैंड को पहले सेमीफाइनल मैच में करारी शिकस्त देकर 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लिया।

मेन इन ब्लू  ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की सेंचुरी के दमपर टीम का स्कोर 397 रनों तक पहुंचा। इसके बाद मोहम्मद शमी ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाकर विरोधी टीम का खेमा तहस-नहस कर दिया।

मोहम्मद शमी ने चटकाए 7 विकेट

अब भारतीय टीम की नज़र वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मैच पर टिकी है। भारत ने चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है। उम्मीद है कि इस बार रोहित शर्मा की सेना खिताब हासिल कर 12 साल के इंतजार को खत्म करने में कामयाब होगी। मोहम्मद शमी ने सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट चटकाए। इस घातक प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

वहीं, विराट कोहली ने अपने करियर का 50वां वनडे शतक जड़ा। उन्होंने 113 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को वनडे शतकों के मामले में पीछे छोड़ दिया।

श्रेयस अय्यर ने जड़ा शतक

कीवियों के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने 70 गेंदों का सामना करते हुए 105 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 150 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 4 चौके और 8 छक्के जड़े।

श्रेयस अय्यर ने अपना शतक 67 गेंदों में पूरा किया। इस मैच में एक खिलाड़ी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुआ। माना जा रहा है कि 19 नवंबर को खेले जाने वाले फाइनल मैच में कप्तान इस बल्लेबाज को प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर देंगे।

फ्लॉप रहा ये बल्लेबाज

हम जिस भारतीय खिलाड़ी की यहां चर्चा कर रहे हैं उसका नाम सूर्यकुमार यादव है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच में सूर्या एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। उनके बल्ले से रन निकलना तो दूर वह ज्यादा देर तक विकेट पर भी टिक नहीं सके। वे सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके बल्ले से मात्र 22 रन निकले थे। इस टूर्नामेंट में सूर्या पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। भारत की मेजबानी में जारी वनडे विश्व कप 2023 में सूर्यकुमार यादव ने 88 रन बनाए हैं।

इस टूर्नामेंट में उनका हाईएस्ट स्कोर 49 रनों का रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि फाइनल में कप्तान उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

ALSO READ: सेमीफाइनल मैच में जीत के बाद खुश नहीं दिखे टीम इंडिया के कप्तान, फाइनल से पहले सुधारनी होंगी ये गलतियां

सेमीफाइनल मैच में जीत के बाद खुश नहीं दिखे टीम इंडिया के कप्तान, फाइनल से पहले सुधारनी होंगी ये गलतियां

TEAM INDIA WORLD CUP 2023 BCCI

बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 रनों से जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली। भारत ने कीवियों से 2019 सेमीफाइनल में मिली शिकस्त का बदला ले लिया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की सेंचुरी के दमपर टीम का स्कोर 397 रनों तक पहुंचा। इसके बाद मोहम्मद शमी ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाकर विरोधी टीम के खेमा तहस-नहस कर दिया। अब टीम की नज़र फाइनल मैच पर टिकी है।

इस मैच से पहले टीम इंडिया को अपनी कुछ गलतियों पर सुधार करना होगा।

फील्डिंग रखनी होगी चुस्त

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान टीम इंडिया से कई गलतियां हुईं। कीवी बल्लेबाजों को भारतीय खिलाड़ियों की वजह से कई मौके मिले। एक वक्त ऐसा भी आया जब टीम इंडिया प्रेशर में आ गई, लेकिन मोहम्मद शमी ने 7 विकेट चटकाकर भारत को इस मुसीबत से बाहर निकाला।

गेंदबाजी के दौरान रखना होगा इस बात का ध्यान

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज किसी भी बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाने में ज़रा देर नहीं लेते हैं। वह अपनी खतरनाक बाउंसर से बल्लेबाजों को पवेलियन लौटने पर मजबूर कर देते हैं। लेकिन कई बार वह इधर-उधर गेंदें फेकने लगते हैं। सेमीफाइनल मैच में भी यही देखा गया। जिसके बाद कीवी बल्लेबाजों ने उन्हें निशाना बनाया। उन्होंने इस दौरान 78 रन खर्च किए।

​हेल्थ का रखना होगा विशेष ध्यान

न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शुभमन गिल को मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से मैदान छोड़कर जाना पड़ा था। टूर्नामेंट की शुरुआत में वह डेंगू का शिकार हो गए थे।

इस मैच के बाद युवा बल्लेबाज ने बताया कि ये डेंगू के ऑफ्टर इफेक्ट्स हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ियों को चोट से बचकर रहने की जरुरत है। हार्दिक पांड्या इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं।

ओवरकॉन्फिडेंस और दबाव से बचना होगा

भारतीय टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है। लगातार 10 मैचों में जीत के साथ टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अजेय बनी हुई है। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि दबाव की स्थिति में भारतीय खिलाड़ी अब तक घबराए नहीं हैं।

हर सिचुएशन में उनके अंदर जीत का जुनून दिखाई दिया है। फाइनल मैच में भी भारतीय खिलाड़ियों को इसे कायम रखना है और ओवरकॉन्फिडेंस से बचना है।

ALSO READ: ‘न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल हार के बाद सभी ने धोनी के आंसू देखे, लेकिन शमी के दिल…’ आकाश चोपड़ा ने खोले शमी के राज

‘न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल हार के बाद सभी ने धोनी के आंसू देखे, लेकिन शमी के दिल…’ आकाश चोपड़ा ने खोले शमी के राज

MOHAMMED SHAMI 7 WICKETS

भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार को वनडे विश्व कप 2023 का रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। भारतीय टीम ने कीवियों के खिलाफ 70 रनों से जीत दर्ज कर चौथी बार फाइनल में एंट्री कर ली। भारत के लिए मोहम्मद शमी संकटमोचक साबित हुए। उन्होंने डेरिल मिचेल और केन विलियमसन की मजबूत पार्टनरशिप तोड़कर टीम इंडिया को मुसीबत से बाहर निकाला।

शमी ने चटकाए 7 विकेट

इस मुकाबले में मोहम्मद शमी ने 7 विकेट चटकाए। उन्होंने 9.5 ओवर गेंदबाजी की और 5.79 के इकॉनमी रेट से 57 रन खर्च किए। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस दौरान डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन का विकेट हासिल किया। शमी के अलावा बुमराह, सिराज और कुलदीप को 1-1 सफलता मिली।

पूर्व क्रिकेटर ने की तेज गेंदबाज की तारीफ

इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। मैच के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने तेज गेंदबाज की तारीफ की। उन्होंने 2019 के सेमीफाइनल का जिक्र किया जिसमें मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया था।

चोपड़ा ने कहा कि,

“हम प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के बारे में बात कर रहे हैं क्योंकि बल्लेबाज आपको मैच जिताते हैं, गेंदबाज आपको टूर्नामेंट जिताते हैं। उन्हें आखिरी सेमीफाइनल में नहीं खिलाया गया था। उन्हें मैनचेस्टर में खिलाया जाना चाहिए था लेकिन नहीं खिलाया गया।”

उन्होंने आगे कहा कि,

“(एमएस) धोनी को दो इंच दूर छोड़े जाने की बात की जाती है, लेकिन कोई भी उनके दिल में दर्द के बारे में बात नहीं करता है। जब उन्हें खिलाया नहीं गया था, तो उन्होंने सात विकेट लिए थे। उन्होंने पहले इस टीम के खिलाफ पांच विकेट लिए थे। एक और पांच विकेट भी। वह अजेय है।”

पिछले सेमीफाइनल में नहीं मिला था मौका

मालूम हो कि, मोहम्मद शमी ने 2019 विश्व कप में चार मैचों में 14 विकेट लिए थे, लेकिन सेमीफाइनल के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। भारत को 18 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें एमएस धोनी को मार्टिन गुप्टिल ने आखिरी ओवर में रनआउट कर दिया था। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनके खाते में 23 विकेट हो गए हैं।

ALSO READ: श्रेयस अय्यर की सेंचुरी पर डांस कर श्रेयस की नकल उतारने लगे कप्तान रोहित शर्मा, देख छूट गई बल्लेबाज की हंसी

श्रेयस अय्यर की सेंचुरी पर डांस कर श्रेयस की नकल उतारने लगे कप्तान रोहित शर्मा, देख छूट गई बल्लेबाज की हंसी

rohit sharma makes shreyas iyer fun

बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 रनों से जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली। भारत ने कीवियों से 2019 सेमीफाइनल में मिली शिकस्त का बदला ले लिया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया।विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की सेंचुरी के दमपर टीम का स्कोर 397 रनों तक पहुंचा।

इसके बाद मोहम्मद शमी ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाकर विरोधी टीम के खेमा तहस-नहस कर दिया। इस बीच सोशल मीडिया पर मैच से जुड़ी तमाम वीडियो वायरल हो रही हैं। इन्हीं में से एक वीडियो लगातार 11 मैचों में जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का है। इसमें उन्हें अलग तरह से सेलिब्रेशन करते देखा जा रहा है।

श्रेयस अय्यर ने जड़ा शतक तो कप्तान ने उतारी नकल

बता दें कि भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बीते दिन दमदार प्रदर्शन किया। घरेलू कंडीशंस से अच्छी तरह वाकिफ इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को जमकर धोया। श्रेयस अय्यर ने इस मैच में 70 गेंदों का सामना करते हुए 105 रनों की शानदार पारी खेली।

इस दौरान उन्होंने 150 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 4 चौके और 8 छक्के जड़े। श्रेयस अय्यर ने अपना शतक 67 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ आक्रामक प्रदर्शन किया।

इस टूर्नामेंट में युवा बल्लेबाज ने ये दूसरी शतकीय पारी खेली। श्रेयस अय्यर का शतक पूरा होते ही भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को विस्फोटक बल्लेबाज की नकल करते देखा गया।

ड्रेसिंग रुम में कप्तान श्रेयस अय्यर की तरह हाथ उठाकर चलते दिखाई दिए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

विराट कोहली ने जड़ा 50वां वनडे शतक

गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर के अलावा भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी शतकीय पारी खेली। उन्होंने 117 गेंदों का सामना करते हुए 113 रन बनाए।

इसी के साथ किंग कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट कोहली ने इस मैच में अपना 50वां वनडे शतक बनाया। उन्होंने अपना शतक 106 गेंदों में पूरा किया।

ALSO READ: सूर्यकुमार यादव से तुलना पर मोहम्मद हारिस ने दिया चौंकाने वाला जवाब, बोले- ‘उससे मेरी तुलना मत करो वो 32 का है और मै….

सैल्यूट! श्रेयस अय्यर के जज्बे को सलाम, दर्द से जूझने के बावजूद भी देश के लिए दवा लेकर खेल रहे हैं विश्व कप

SHREYAS IYER

साल 2015 और साल 2019 के वनडे विश्व कप में भारत के पास चार नम्बर पर कोई बेहतरीन बल्लेबाज नही था. 2023 के वनडे विश्व कप से कुछ महीने पहले तक एक बार फिर से नम्बर चार की समस्या शुरू हो गई थी, लेकिन इसका निवारण श्रेयस अय्यर ने किया.

श्रेयस ने नीदरलैंड्स और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो शतक जड़कर नम्बर चार की समस्या को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. हैरानी की बात यह है कि अय्यर इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह फिट नही हैं. इंजेक्शन और दवा से वह अपने दर्द को छुपा रहे हैं.

दवा लेकर खेल रहे हैं अनफिट श्रेयस अय्यर

नीदरलैंड्स के खिलाफ शतक जड़ने के बाद जब पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में श्रेयस अय्यर से उनके पारी के बारे में पूछा गया था तब उन्होंने कहा कि,

‘मुझे कई मैच में शुरुआत मिला, साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी ऐसा हुआ था. लेकिन मैंने अपना विकेट फेंक दिया. (हालांकि आज नहीं), लेकिन मैं इस बार नॉट आउट आना चाहता था. मैंने ऐंठन के लिए गोलियाँ लीं. मुझे लगता है कि हालिया स्कोर से मुझे इस पारी में मदद मिली.’

सीधे वाले शाॅट पर बहुत काम किया है~ श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने आगे कहा कि,

‘विकेट चिपचिपा और दो गति वाला था. मैं बस शुरुआत का फायदा उठाना चाहता था और मैं ऐसा करने में सक्षम था. मैंने सीधे शॉट पर बहुत काम किया है. मैं बस इसे सीधे मारने की कोशिश कर रहा था. जब मैं स्लॉग शॉट खेलने की कोशिश कर रहा होता हूं तो यह सिर को सीधा रखने और बल्ले के फॉलोथ्रू के बारे में होता है.’

नम्बर चार पर शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज

नम्बर चार पर शतक लगाना बहुत आसान नही होता. विश्व कप में नंबर चार पर शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में श्रेयस अय्यर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह के बाद भारत के तीसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं.

इससे पहले भारत के लिए बइस पोजीशन पर वर्ल्ड कप में शतक युवराज सिंह ने 2011 में लगाया था. नम्बर चार पर एक विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भी श्रेयस अय्यर शीर्ष पर पहुंच गए है.

ALSO READ: मोहम्मद आमिर ने लगाई बाबर आजम की क्लास, कहा “तुम धोनी की बात करते हो, उसने टीम इंडिया को बदल कर….

मोहम्मद आमिर ने लगाई बाबर आजम की क्लास, कहा “तुम धोनी की बात करते हो, उसने टीम इंडिया को बदल कर….

MOHAMMED AAMIR ON BABAR AZAM

पाकिस्तान की टीम आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर होकर स्वदेश लौट चुकी है. पाकिस्तान की टीम के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. यह लगातार चौथा विश्व कप है, जब पाकिस्तान की टीम आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई है. हालांकि इस साल पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल भी उठे हैं.

आईसीसी विश्व कप 2023 में पाकिस्तान को लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. ये विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहला मौका था, जब पाकिस्तान ने इतना शर्मनाक प्रदर्शन किया हो, जिसके वजह से पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ी अपने ही टीम की आलोचना करने में लगे हैं.

मोहम्मद आमिर ने लगाई बाबर आजम की क्लास

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज रहे मोहम्मद आमिर ने बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाया है और टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि

“कप्तानी जाहिर तौर पर मैटर करती है. सिस्टम क्या होता है? यह कोई दीवार नहीं है.पांच या छह लोगों को पाकिस्तान क्रिकेट को चलाने की जिम्मेदारी दी गई है. इसमें कप्तान भी शामिल है. 1992 में इमरान खान की कप्तानी में हमने वर्ल्ड कप जीता था, तब भी सिस्टम सेम था. 1999 में हमने फाइनल तक का सफर तय किया था. 2009 में हमने इसी सिस्टम के साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप जीता था. इसी सिस्टम के अंडर में हमने साल 2017 में चैंपियन ट्रॉफी भी जीती.”

मोहम्मद आमिर ने बाबर आजम के पिछले 4 साल में कप्तानी प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि

“बाबर आजम पिछले चार साल से कप्तान हैं. उन्होंने अपनी टीम खड़ी की है। बटलर हमारे सिस्टम का हिस्सा नहीं हैं, तो फिर इंग्लैंड इतना खराब क्यों खेली? क्या इंग्लैंड में भी सिस्टम को दुरुस्त करने की जरूरत है? 2015 में खराब प्रदर्शन के बाद मोर्गन ने कहा था कि मैं इस तरह की क्रिकेट खेलना चाहता हूं, मुझे यह 25 खिलाड़ी चाहिए.”

महेंद्र सिंह धोनी से सिखने की दी सलाह

मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम से मोहम्मद शमी से सीख लेने की सलाह दी, मोहम्मद आमिर ने कहा कि

 “हम कहते हैं कि धोनी ने इंडियन क्रिकेट को बदलकर रख दिया, लेकिन उन्होंने कभी सिस्टम को नहीं बदला. लोग ऐसा कहते रहते थे कि वह कब तक जडेजा और अश्विन को मौका देते रहेंगे और अब हम कहते हैं कि जडेजा वर्ल्ड के बेस्ट ऑलराउंडर हैं. एमएस धोनी ने उनको टीम दी है.”

उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 की जीत को याद करते हुए बाबर आजम के पक्षपात पर बात करते हुए कहा कि

 “सिस्टम तब भी सेम था, वो कप्तान था जिसने अपना माइंडसेट बदला. इंग्लैंड दो साल से टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष कर रही थी, जो रूट कप्तान थे. सिस्टम सेम है, लेकिन हम कहते हैं कि इंग्लैंड टीम का टेस्ट क्रिकेट बदल गया है. इसको बदलने वाले बेन स्टोक्स हैं. जब तक कप्तान का माइंडसेट नहीं बदलेगा, तब तक कुछ नहीं बदल सकता. क्या यह सिस्टम था, जिसने फखर जमान को बेंच पर बैठाकर अबरार अहमद को खिलाया?”

ALSO READ: ‘बेटी को घर जाना है यार…’, वामिका की सुरक्षा का ख्‍याल रखते हुए विराट कोहली ने कैमरामैन से की खास गुजारिश

‘बेटी को घर जाना है यार…’, वामिका की सुरक्षा का ख्‍याल रखते हुए विराट कोहली ने कैमरामैन से की खास गुजारिश

VIRAT KOHLI BETI KO GHAR JANA HAI

भारतीय टीम आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है. भारतीय टीम ने कल रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड की टीम को सेमीफाइनल में 70 रनों से शिकस्त दी है. भारतीय टीम इस पुरे टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है. भारत ने आईसीसी विश्व कप 2023 के अब तक खेले गये 10 मैचों में लगातार जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम अब अपना अगला मैच आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में अहमदाबाद में सेमीफाइनल 2 की विजेता टीम से खेलेगी.

विराट कोहली और वामिका का वीडियो हुआ वायरल

भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व कप 2023 का अपना अंतिम ग्रुप मैच नीदरलैंड के खिलाफ बैंगलोर में खेला था, जिसे भारतीय टीम ने बाकी मैचों की तरह आसानी से जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी. भारत का सेमीफाइनल मैच मुंबई में न्यूजीलैंड की टीम के साथ था.

भारतीय टीम जब बैंगलोर से मुंबई के लिए निकल रही थी, तो उसी दौरान कैमरामैन विराट कोहली की बेटी बामिका का वीडियो लेने की कोशिस कर रहा था, जिसके बाद विराट कोहली ने कुछ ऐसा कहा जिसने फैंस का दिल जीत लिया.

विराट कोहली ने कैमरामैन से अपनी बेटी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुजारिश किया कि ज्यादा समय न लें ,क्योंकि वह काफी थके हुए हैं और बेटी को घर जाना है.

12 साल बाद फाइनल जीतने का है मौका

भारतीय टीम ने अपना अंतिम आईसीसी विश्व कप 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था, उसके बाद चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 में भी भारत ने जीत हासिल की थी, लेकिन उसके बाद से ही भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी जीतने को तरस गई है और अब भारत के पास मौका है कि वो आईसीसी विश्व कप 2023 को एक बार फिर अपने नाम करे.

विश्व कप 2023 के जीत की भारतीय टीम शुरुआत से ही दावेदार मानी जा रही है, क्योंकि भारतीय टीम हर डिपार्टमेंट में परफेक्ट नजर आ रही है. चाहे वो बल्लेबाजी की बात हो, गेंदबाजी की बात हो या फिर फील्डिंग की हर फ़ॉर्मेट में भारतीय टीम नंबर 1 नजर आ रही है ऐसे में भारत का आईसीसी विश्व कप 2023 जीतना लगभग तय माना जा रहा है.

ALSO READ: बाबर आजम ने छोड़ी पाकिस्तान की कप्तान, अब इन खिलाड़ियों को बनाया गया अलग-अलग फ़ॉर्मेट का नया कप्तान