BABAR AZAM POST MATCH WC 23

विश्व कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन बहुत साधारण रहा था. टूर्नामेंट में बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने 9 मैच खेला जिसमें उनको सिर्फ 4 मैच में ही जीत मिल पाई थी. इस प्रदर्शन के बाद बाबर आजम की कप्तानी लगातार सवालों के घेरे में थी. इस पर रिएक्ट करते हुए बाबर ने कल क्रिकेट के सभी फाॅर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

बाबर आजम ने दिया इस्तीफा

बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर एक नोट साझा किया जिसमें उन्होंने लिखा कि,

‘मुझे वो पल अच्छी तरह याद है जब मुझे 2019 में पाकिस्तान को लीड करने के लिए पीसीबी से कॉल आया था. पिछले चार सालों में, मैंने मैदान पर और मैदान के बाहर कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन मैंने पूरे दिल और जुनून से क्रिकेट की दुनिया में पाकिस्तान के गौरव और सम्मान को बनाए रखने की कोशिश की.’

शान मसूद को बनाया गया टेस्ट टीम का कप्तान

पाकिस्तान के लिए 30 टेस्ट खेलने वाले बल्लेबाज शान मसूद को टेस्ट फाॅर्मेट का कप्तान बनाया गया है. हालांकि शान का टेस्ट में औसत सिर्फ 28 का है, लेकिन वह भविष्य के एक बेहतर लीडर साबित हो सकते हैं. मोहम्मद आमिर ने शान मसूद की तारीफ करते हुए कहा कि शान के पास लीडरशिप स्किल्स है और वह पढ़ा-लिखा आदमी है.

शाहीन शाह बने टी20 के कप्तान

टी-20 फाॅर्मेट में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहीन शाह अफरीदी को नया कप्तान नियुक्त किया है. शाहीन शाह ने PCL में लगातार दो सीजन अपने टीम को चैपियन बनाया है. वह विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज भी हैं, ऐसे में उनको ही कप्तान बनाना वाज़िब सा निर्णय है.

बाबर ने कहा, अपने अनुभव से करूंगा नए कप्तान का सपोर्ट

बाबर आजम ने नोट में आगे कहा कि,

‘आज, मैं सभी प्रारूपों में पाकिस्तान के कप्तान के रूप में पद छोड़ रहा हूं. ये एक मुश्किल फैसला है लेकिन मुझे लगता है कि ये इस कॉल के लिए सही समय है. मैं तीनों प्रारूपों में एक खिलाड़ी के रूप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा. मैं अपने अनुभव और समर्पण से नए कप्तान और टीम का समर्थन करने के लिए तैयार हूं.’

ALSO READ: मैच के दौरान विराट कोहली को आई पत्नी अनुष्का शर्मा की याद, ड्रेसिंग रूम से ही करने लगे तलाश, वीडियो हुआ वायरल

Published on November 16, 2023 12:30 pm