IPL 2022: क्या आईपीएल 2022 में केएल राहुल को रिटेन करेगी पंजाब किंग्स? टीम के मालिक नेस वाडिया ने दिया ये जवाब

KL RAHUL NESS WADIA

यूं तो इस समय टी20 विश्वकप 2021 दुबई में खेला गया, लेकिन इसी के साथ क्रिकेट प्रशंसकों के लिए आईपीएल 2022 से जुड़ी खबर भी आ रही है। आईपीएल 2022 में काफी बदलाव होने वाले हैं। दो नई टीमों के आने के बाद कौन खिलाड़ी किस टीम का हिस्सा रहेगा फैंस इस खबर के इंतजार में हैं। राहुल को लेकर एक बड़ी खबर आई है। क्या वो पंजाब टीम का हिस्सा रहेंगे या किसी और टीम में जा सकते हैं….

केएल राहुल पर क्यों उठ रहे है सवाल!

KL RAHUL PUNJAB KINGS
केएल राहुल आईपीएल 2021 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए कप्तानी करते नजर आए। लेकिन उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ तक का सफर भी तय नहीं कर सकी। जबकि बतौर बल्लेबाज केएल राहुल टीम के लिए उपयुक्त साबित हुए। ऐसे में केएल राहुल के ऊपर सवाल उठाया जा रहा है कि क्या वो आगे के सीजन में कप्तानी करते नजर आएंगे? पंजाब की टीम में ही होंगे? या किसी और टीम का हिस्सा बनेंगे?

ALSO READ: ICC T20 WORLDCUP 2021: अंग्रेजी का दर्द: आपके जितने सवाल हैं जल्दी पूछ लो पॉच मिनट में मेरी अंग्रेजी खत्म हो जाएगी: मोहम्मद नबी

दरअसल राहुल ने राहुल ने IPL 2021 में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं और अब तक 94 मैच खेल चुके हैं। इन 94 मैचों में उन्होंने 47 की औसत से 3273 रन बनाए हैं, जिसमे केएल राहुल की 2 शानदार शतकीय पारियां और 27 अर्द्धशतक शामिल हैं।

नेस वाडिया ने कही ये बात

NESS WADIA PNJAB KINGS
राहुल को रिटेन करने के सवाल का जवाब पंजाब किंग्स 11 के सह पार्टनर नेस वाडिया ने एक चैनल पर अपने इंटरव्यू के दौरान दिया। उन्होंने अपने जवाब में कहा कि

“पहले मैं ये बता देना चाहता हूं कि केएल राहुल के अलावा टीम में और खिलाड़ी भी हैं। किसी एक खिलाड़ी से कोई टीम नहीं बनती है। प्रत्येक खिलाड़ी का अपना एक मूल्य होता है और हमने खिलाड़ियों को समायोजित करना सीख लिया है। कोई भी टीम जो एक किसी खिलाड़ी पर बहुत अधिक निर्भर सकती है, अगर ऐसा होता है तब उस तरह से एक प्वाइंट पर जाकर बोझ साबित होने लगती है।”

जिससे साफ पता चल रहा है कि टीम राहुल को रिटेन नही करना चाह रही है।

ALSO READ:IPL 2022: आईपीएल 2022 की 2 नई टीमों के कप्तान के नाम आए सामने, ये 2 दिग्गज खिलाड़ी हो सकते हैं नये कप्तान

आगे उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि

“उन्हें लगता है कि राहुल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। दो सालों में उन्होंने जिस तरह से वापसी की वह शानदार है। लेकिन जैसा मैंने कहा कि क्रिकेट टीम में 11 सदस्य होते हैं, किसी एक पर पूरी तरह निर्भर नहीं हुआ जा सकता है। जहां तक रिटेंशन की बात की जाए चाहे कुछ भी हो, प्रबंधन तैयार है।”

विश्व कप के पहले ही मैच में फ्लॉप हुए केएल राहुल

KL RAHUL T20 WC

केएल राहुल इस समय दुबई में हो रहे टी20 विश्वकप का हिस्सा हैं, जहां पहले मैच में उन्हें पाकिस्तान के साथ मैदान पर उतारा गया। राहुल बिना कोई खास बल्लेबाजी नही कर पाए। लेकिन टीम और फैंस को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। राहुल ने आईपीएल 2021 में 600 से ज्यादा रन बनाए थे, भारतीय क्रिकेट प्रशासन टी20 वर्ल्डकप में भी उनसे ऐसे ही रन बनाने की उम्मीद कर रहे हैं।

ALSO READ: IPL 2022 : जानिए कौन है CVC कैपिटल्स का मालिक जिसने 5625 करोड़ रुपए में खरीदी है अहमदाबाद की आईपीएल टीम

IPL 2022 : जानिए कौन है CVC कैपिटल्स का मालिक जिसने 5625 करोड़ रुपए में खरीदी है अहमदाबाद की आईपीएल टीम

CVC-Capitals 2022

नई आईपीएल टीम : दुबई में सोमवार की शाम 9 नामचीन कंपनियों के साथ बिडिंग के बाद दो नई टीमों का ऐलान हो चुका है। ये दोनो टीमें लखनऊ और अहमदाबाद की है। आईपीएल के इतिहास में सोमवार को सबसे ऊंची बोली लगाई गई… कौन है ये टीमें और इनके मालिक आइए जानते हैं।

कौन है CVC कैपिटल्स?

CVC CAPITALS IPL 2022

अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए सीवीसी ने राइट्स के लिए बोली लगाकर उसके पार्टनर बन राइट्स खरीदे हैं। आईपीएल की ये नई टीम अहमदाबाद के राइट्स 5625 करोड़ रुपए में खरीदे गए हैं। इसके मालिक सीवीसी कैपिटल्स है, जोकि इससे पहले फुटबॉल टीम लीग का हिस्सा रही हैं, लेकिन क्रिकेट में ये उनकी पहली टीम है।

सीवीसी कंपनी एक इंटरनेशनल कंपनी है, जिसकी स्थापना 1981 में हुए थी और इसका मुख्य ऑफिस लंदन, हेड क्वार्टर लक्जमबर्ग में है। सीवीसी कंपनी काफी बड़ी कंपनी है इस कंपनी में तकरीबन 3 लाख से ज्यादा लोग काम करते हैं। इस कंपनी की नेट वर्थ 56 हजार करोड़ से अधिक है।

ALSO READ: ICC T20 WORLDCUP 2021: अंग्रेजी का दर्द: आपके जितने सवाल हैं जल्दी पूछ लो पॉच मिनट में मेरी अंग्रेजी खत्म हो जाएगी: मोहम्मद नबी

इन सब से ही इस कंपनी की विशालता का अंदाजा लगाया जा सकता है। ये कंपनी निवेश सलाह कार्य और इक्विटी के लिए काम करती है। सीवीसी ने अमेरिका, यूरोप और एशिया की 73 कंपनियों में निवेश किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार 2006 से 2017 तक सीवीसी फॉर्मूला वन की मलिक रह चुकी है।

अहमदाबाद ने खर्च किए 5625 करोड़ रुपए 

IPL 2022
दुबई में चल रही आईपीएल2022 की नई टीमों के लिए अहमदाबाद की टीम के लिए सीवीसी ने 5625 करोड़ की ऊंची बोली लगाई। जिसके बाद यह टीम उनके नाम कर दी गई। सीवीसी कंपनी जिन्होंने अहमदाबाद के लिए बोली लगाई। सीवीसी ने अहमदाबाद टीम के राइट्स खरीदे हैं। हालांकि कुछ क्रिकेट पंडितों का कहना है कि अपनी कंपनी के अधिकार किसी अन्य विदेशी कंपनी को देना एक बहुत बड़ा जुआ है।

ALSO READ:ICC T20 WorldCup 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ शार्दुल ठाकुर नहीं बल्कि ये खिलाड़ी लेगा हार्दिक पंड्या की जगह

लखनऊ के लिए लगी आईपीएल इतिहास की सबसे ऊंची बोली

SANJEEV GOENKA
RPSC ग्रुप के मालिक संजीव गोयनका ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाई है। आपको बता दें कि संजीव गोयनका ने इससे पहले राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को आईपीएल में उतारा था। जब चेन्नई और राजस्थान की टीमों को दो साल के लिए बैन किया गया था। राइजिंग पुणे ने फाइनल तक का सफर भी तय किया था। बिडिंग के बाद एक न्यूज चैनल से बात करने के बाद उन्होंने कहा कि ये एक फेयर कीमत है।

ALSO READ: IPL 2022: आईपीएल 2022 की 2 नई टीमों के कप्तान के नाम आए सामने, ये 2 दिग्गज खिलाड़ी हो सकते हैं नये कप्तान

ICC T20 WorldCup 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ शार्दुल ठाकुर नहीं बल्कि ये खिलाड़ी लेगा हार्दिक पंड्या की जगह

hardik pandya and shardul thakur

भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले में भारत को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। टीम में किसी खिलाड़ी ने कोई खास प्रर्दशन नहीं किया था। ऐसे में विराट औऱ प्रबंधन दोनो ही अगले मुकाबले में कोई गलती नही करना चाहेंगे। ऑल राउंडर हार्दिक पांडया का अगले मुकाबले में बाहर होना लगभग तय है, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होने कोई  खास प्रर्दशन नही किया था साथ ही अपनी बैटिंग के दौरान दर्द में भी दिखाई दिए थे। ऐसे में कौन लेगा उनकी जगह प्लेइंग 11 में…आइए जानते हैं।

ईशान किशन हैं हार्दिक पंड्या से बेहतर

hardik pandya and ishan kishan
हार्दिक पंड्या को टीम में एक ऑल राउंडर के तौर पर जोड़ै गया था, लेकिन हार्दिक पंड्या ना ही बल्ले से और ना ही अपनी गेंदबाजी से टीम को कोई मदद कर पाए। हार्दिक पंड्या की जगह फील्डिंग के लिए मैदान पर ईशाम किशन को भेजा गया। हार्दिक अपनी बैटिंग के दौरान दर्द में दिखाई दे रहै थे। ऐसे में विश्वकप टीम का हिस्सा बन कर आए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान को प्लेइंग 11 में जगह दी जा सकती है।

ALSO READ: ICC T20 वर्ल्ड कप 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इन 4 टीमों ने किया क्वालीफाई

भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को मिल सकता है मौका

bhuwneshwar kumar and shardul thakur
टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वतर कुमार अपने नाम के विपरीत पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कुछ भी कमाल नहीं कर पाए। बिना एक भी विकेट लिए भुवनेश्वर ने टीम की जरुरती रन रेट से ज्यादा खर्च भी किए। आईपीएल के 2021 संस्करण में भी भुवी फार्म में नही थे। ऐसे में भुवनेश्वर कुमार की जगह अगले मैच में मैन इन फॉर्म शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है।

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP: लगातार तीन चौका खाने के बाद अपने हदें भूले शादाब खान, लाइव मैच में बल्लेबाज को दी गाली

भारत के लिए करो या मरो का होगा अगला मुकाबला

1 10
भारत को अपना अगला मैच न्यूजीलैंड़ के खिलाफ खेलना है। विश्वकप में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से हारने के बाद भारतीय टीम के लिए ये मुकाबला जीतना जरूरी हो जाता है। भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड़ की टीम भी पाकिस्तान के साथ अपना पहला मुकाबला हार के भारत के साथ खेलेगी। वह भी पुरी कोशिश करेगी कि इस मैच में विजय प्राप्त करे।

ALSO READ: ICC T20 WORLDCUP 2021: अंग्रेजी का दर्द: आपके जितने सवाल हैं जल्दी पूछ लो पॉच मिनट में मेरी अंग्रेजी खत्म हो जाएगी: मोहम्मद नबी

ICC T20 WORLDCUP 2021: अंग्रेजी का दर्द: आपके जितने सवाल हैं जल्दी पूछ लो पॉच मिनट में मेरी अंग्रेजी खत्म हो जाएगी: मोहम्मद नबी

MOHMMAD NABI

अफगानिस्तान प्री मैच कांफ्रेस: लंबे-लंबे शॉट लगाते क्रिकेटरों को क्या घातक बॉलिंग के अलावा भी किसी चीज से डर लग सकता है। तो इसका जवाब है हॉ। कई बार क्रिकेट ग्राउंड़ पर हमने किक्रेटर्स को अंग्रेजी में जवाब देते लड़खड़ाते हुए देखा है। अंग्रेजी में पूछे जवाब का हिन्दी में जवाब देते या अपनी भाषा में जवाब देते देखा है।

आईपीएल के दौरान अपने किसी खिलाड़ी को अपने जवाब का अनुवाद करवाते भी देखा है। लेकिन किसी क्रिक्रेटर को अंग्रेजी खत्म हो जाएगी ये कहते पहली बार देखा गया। क्या है पूरा मामला…..

अंग्रेजी 5 मिनट में हो जाएगी खत्म जल्दी पूछ लो जो पूछना है: मोहम्मद नबी

Mohmmad Nabi
अफगानिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद नबी को हम सभी लोग उनकी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जानते हैं, लेकिन टी20 विश्वकप के एक मैच से पहले प्री मैच प्रजेंटेशन के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो फैंस को हंसने से रोक नही पाई। साथ ही फैंस ने इसे जमकर शेयर भी किया।
दरअसल अफगानिस्तान के मैच से पहले प्रेस कांफ्रेस के दौरान मोहम्मद नबी ने जब अंग्रेजी पत्रकारो को देखा तो मॉडरेटर से पूछा कितने सवाल हैं? जवाब के बाद उन्होने कहा कि जल्दी पूछो पांच मिनट में मेरी अंग्रेजी खत्म हो जाएगी। इसके बाद वहां पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे।

ALSO READ: T20 World Cup 2021: क्या न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा को किया जाएगा बाहर? विराट कोहली के जवाब ने जीत लिया दिल

फैंस ने जमकर किया शेयर

Mohmmad Nabi
इसके बाद से मोहम्मद नबी का ये वीडियो बहुत वायरल हुआ। फैंस ने नबी के इस वीडियो को अपने अकाउंट पर साझा किया औऱ कमेंटस में तरह-तरह के भाव भी व्यक्त किए। इस वीडियो से कई तरह के मीम्स भी बन रहे हैं। इस वीडियो को काफी व्यूज मिल रहे हैं। लोग नबी के बेबाक अंदाज के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं।

ALSO READ: ICC T20 वर्ल्ड कप 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इन 4 टीमों ने किया क्वालीफाई

अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को हराया

afganistan vs scotland

अफगानिस्तान की टीम विश्वकप के दूसरे ग्रुप में भारत के साथ है। अफगानिस्तान की टीम विश्वकप में जीत के साथ अपना शुभारम्भ कर चुकी है। स्कॉटलैंड के साथ मैच में टीम ने 191 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 60 रनों पर ही ढेर हो गई।अफगानिस्तान की टीम का अगला मैच पाकिस्तान के साथ 29 अक्टूबर को खेला जाना है। भारत के साथ अफगानिस्तान का मैच 3 नवम्बर को को खेला जाएगा।

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP: लगातार तीन चौका खाने के बाद अपने हदें भूले शादाब खान, लाइव मैच में बल्लेबाज को दी गाली

ICC T20 WORLD CUP: लगातार तीन चौका खाने के बाद अपने हदें भूले शादाब खान, लाइव मैच में बल्लेबाज को दी गाली

शादाब खान

Pak vs NewZealand : 13वें ओवर की अंतिम तीन गेंदों में शादाब खान के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे ने लगातार तीन 4,4,4 लगाए। ओवर खत्म होते ही पाक क्रिकेटर गुस्से में चौके खाने के बाद अपशब्द कहते नजर आए। क्या था पूरा मामला आइए जानते हैं….

क्या हुआ ओवर में? सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

 

यह घटना है 13 ओवर की अंतिम 3 गेंदों की है। जब न्यूजीलैंड टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रहा था। न्यूजीलैंड की टीम 3 विकेट गवाकर 78 रन पर बैटिंग कर रही थी। शादाब खान ने अपने इस ओवर में पहली तीन गेंदों पर सिर्फ तीन रन खर्चे थे। लेकिन चौथे  बाल पर बल्लेबाज ने डीप मिडविकेट स्क्वेयर लेग पर करारा शॉट लगाया जोकि फील्डर के हाथ में आकर बॉड्री पर पहुंच गया। एक मिसफील्डिंग ने मैच का मोमेंटम बदल दिया। उसके बाद पांचवी गेंद पर स्वीप करते हुए उसे सीमारेखा तक पहुंचा दिया। अंतिम गेंद पर भी बल्लेबाज ने चार रन बटोरे, जिसके चलते बॉलर को गुस्सा आ गया और उन्होंने बैट्समैन को भला बुरा कहा, लेकिन बल्लेबाज ने इसका जवाब नही दिया। जिससे कोई खास विवाद नहीं हुआ।
लेकिन सोशल मीडिया पर आईसीसी ने जब ये वीडियो 3 लगातार 4 के चलते साझा किया। जब फैंस ने शादाब की ये हरकत पकड़ ली और लगातार इसको गलत बताया।

पहली बार नहीं किया पाकिस्तान ने ऐसा, भारत से भी हो चुकी है मैदान पर बहस।

a4 6

क्रिकेट के इतिहास में ये पहला मौका नहीं था जब ऐसा किया गया था। इससे पहले भी पाकिस्तान की टीम मैदान पर ऐसा कर चुकी है। बात अगर भारत की करे तो 2007 में ग्रीनपार्क में खेला भारत बनाम पाक का मुकाबला शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी भूले। जब फील्ड पर गौतम गंभीर 1 रन लेने के लिए दौड़ रहे थे और अफरीदी उनके रास्ते में आय थे। गौतम को लगा अफरीदी ने ऐसा जानबूझ कर दिया। जिसके मैच दोनो के बीच काफी विवाद हो गया था। 2010 में एक बार फिर गौतम और विकेटकीपर कामरान अकमल के बीच बहस हो गई थी। जिसको फील्ड में मौजूद धोनी ने गौतम को रोककर खत्म किया था।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड का दौरा किया गया था रद्द। जानिए क्यों।

a2 6

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमों के बीच 3 वन डे इंटरनेशनल और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी थी। पहले वनडे से ठीक पहले न्यूजीलैंड टीम की सुरक्षा का हवाला देते हुए टीम ने मैदान पर उतरने से साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद यह दौरा रद्द कर दिया था। टी20 विश्वकप में दोनो टीम उस घटना के बाद पहली बार भिड़ी थीं।

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारत के लिए आई खुशखबरी, बाहर हुआ ये विस्फोटक खिलाड़ी

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान 

a5 1

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर विरोधी टीम न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबारी के लिए आमंत्रित किया था। न्यूजीलैंड ज्यादा कमाल न दिखा सकी और 8 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी। बदले में पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में ही 5 विकेट खोकर रन बना लिए। न्यूजीलैंड टीम की पाकिस्तान क्रिकेट टीम से शिकस्त हो गई।

ALSO READ: हरभजन सिंह और मोहम्मद आमिर की लड़ाई ने ट्वीटर पर पार की सभी हदें, भारत की हार से सातवें आसमान पर है पाकिस्तान का घमंड

ICC T20 वर्ल्ड कप 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इन 4 टीमों ने किया क्वालीफाई

टी20 वर्ल्ड कप

टी20 विश्व कप 2021 अपना 7वा संस्करण संयुक्त अरब अमीरात में खेल रही है। लेकिन 8वे संकरण का शेड्यूल जारी हो चुका है। टी20 विश्वकप अगले साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। साथ ही सुपर 12 के जरिए चार नई टीमों की एंट्री भी होगी….

ऑस्ट्रेलिया में होगा 8वा संस्करण

टी20 वर्ल्ड
टी20 वर्ल्ड कप जोकि भारत में होना था कोरॉना के चलते यूएई में चल रहा है। लेकिन इसी के साथ अगले संस्करण का वेन्यू और तरीके सामने रख दी गई है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये खराब मनोरंजन की है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टी 20 मेंस वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत अक्टूबर में होगी और 13 नवंबर को इसका फाइनल खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी और 45 मैच खेले जाएंगे। ठीक एक साल बाद वर्ल्ड कप टी20 का 8वा एडिशन ऑस्ट्रेलिया में चल रहा होगा।

चार नई टीमों की एंट्री

नामीबिया

ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में चार नई टीम हिस्सा लेंगी। कुल 16 टीम 45 मैच खेलेंगी। आईसीसी टी20 की रैंकिंग के अनुसार 8 टीमों का चयन होगा। इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2021 में बांगलादेश, नामीबिया, स्काटलैंड और श्रीलंका ने अगले सीजन में आस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप के सुपर 12 में अपनी जगह पक्की कर ली है। आईसीसी प्रमुख ने कहा कि “पहले ही बांग्लादेश, नामीबिया, स्काटलैंड और श्रीलंका में मेंस टी 20 वर्ल्डकप के पहले मैचों में कुछ विश्वास न किए जाने वाले प्रतियोगिताओं वाला क्रिकेट देखा है, जोकि सुपर बारह में अपना स्थान ले रहें हैं।” नामीबिया और स्कॉटलैंड की तरफ करते हुए उन्होंने आगे कहा कि ये देखने वाली बात होगी कि आगे कौन सी टीम आगे इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगी।

ALSO READ: T20 WORLDCUP 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया से बाहर होंगे ये 4 खिलाड़ी, नंबर 1 है विराट कोहली का पसंदीदा

इस संस्करण के लिए चल रहा है टूर्नामेंट

t20 world cup 2021 indian team schedule 1

बात टी20 विश्वकप2022 की हो रही है लेकिन अभी टी20 का 7वा संस्करण दुबई के ओमान में खेला जा रहा है। इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। भारत की स्तिथि के बारे में कहा जा सकता है कि ये इस साल ये प्रतियोगिता जीतने की पूरी अधिकारी है और प्रबल दावेदारों में से एक है। लेकिन भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान से हार चुकी है और अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।

ALSO READ: माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया को ख़िताब से बाहर कर इस टीम को बताया टी20 विश्व कप जीतने का दावेदार

ICC T20 WORLD CUP 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारत के लिए आई खुशखबरी, बाहर हुआ ये विस्फोटक खिलाड़ी

न्यूज़ीलैंड टीम

मंगलवार की रात को शारजाह के मैदान पर न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के साथ मैच खेला। जहां पाकिस्तान ने 18.4 ओवर्स में ही टीम को हरा दिया। हार के साथ साथ न्यूजीलैंड की टीम को एक और झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन चोट के चलते विश्वकप टूर्नामेंट से बाहर हो गए है ये खबर न्यूजीलैंड के लिहाज से अच्छी नहीं है। लेकिन भारतीय फैंस के लिए ये एक तरह से खुशखबरी है। ऐसा क्यों है आइए हम आपको बताते है…

क्या हुआ न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच में?

3 14

शाहजाह क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर पाकिस्तान टीम ने विरोधी टीम न्यूज़ीलैंड को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 3 सिक्स, 12 चौको की मदद से 8 विकेट को खोकर 134 रन बनाए लेकिन मैच हार गए। टीम न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गुप्टिल और दारुल मिचेल ओपनर के तौर पर बैटिंग के लिए क्रीज पर आए। मिचेल ने 2 सिक्स लगाए, लेकिन टीम का कोई बल्लेबाज अर्धशतक भी नही लगा सका। डेवोन कन्वे और मिचेल ने 27- 27 रनों की अधिकतम पारी खेली। पाकिस्तानी बॉलर हरिफ राफ ने अपने 4 ओवर में 22 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम कर लिए।


दूसरी पारी में 135 रनों का सामान्य चेस के लिए क्रीज पर उतरी पाकिस्तानी टीम ने महज 18.4 ओवर्स में 6 सिक्स और 10 चौवों की मदद से जीत अपने नाम कर ली।मोहम्मद रिज़वान ने अधिकतम 34 गेंदों पर 33 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से सोढ़ी ने 2, मिचेल सांतनेर, टीम साउथी और ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट लिए।

भारत के लिए खुशखबरी कैसे है?

टीम इंडिया

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में खेलने वाले राइट आर्म तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन अपनी चोट के चलते आगे के मैचों में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
दरअसल पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले से पहले सोमवार को ट्रेनिंग सेशन के दौरान दाई पिंडली में कुछ जकड़न महसूस हुए, जिसके चलते एमआरआई स्कैन कराया गया। तब पता चला कि खिलाड़ी को ग्रेड टू में चोट लगी है। जिसके चलते 3 से 4 हफ्ते तक वह बालिंग के लिए मैदान पर नहीं उतर सकते है। जिसके बाद उनका नाम प्लेइंग 15 से हटा दिया गया।

टीम में उनकी जगह तेज गेंदबाज एडम मिल्ने जुड़ गए है। भारत की नजर से ये एक अच्छी खबर है क्योंकि आईपीएल 2021 में फर्गुसन ने कोलकाता की टीम की तरफ से घटक गेंदबाजी की थी और अपनी टीम कोलकाता को फाइनल तक पहुंचने में मदद की थी। भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से ही होना है।

ALSO READ: T20 WORLDCUP 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया से बाहर होंगे ये 4 खिलाड़ी, नंबर 1 है विराट कोहली का पसंदीदा

पाकिस्तान से हार आई दोनो टीमें।

6 2


31 अक्टूबर की रात को दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड पर न्यूजीलैंड बनाम भारत मैच खेला जाएगा। भारत अपने दूसरे मैच में जीत के इरादे से मैदान पर आयेगा। लेकिन विरोधी टीम न्यूजीलैंड भी मैच जीतकर टूर्नामेंट में जीवित रहना चाहेगी। दोनो ही टीमें पाकिस्तान के खिलाफ लो स्कोरिंग मैच में हारकर टीम यहां तक आई है। ऐसे में जो भी टीम ये मैच हार जायेगी उसके लिए प्रतियोगिता बहुत कठिन हो जायेगी।

ALSO READ: T20 World Cup 2021: Ind vs Pak: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले आई बुरी खबर, चोटिल हुआ ये भारतीय खिलाड़ी

T20 World Cup: Ind Vs Pak : ईशान के जरिए धोनी ने भेजा था मैच जीतने का प्लान…कोहली ने कर दिया था अनसुना

virat kohli

टी20 वर्ल्ड कप: रविवार को दुबई इंटरनेशनल मैदान पर खेले गए इंडिया बनाम पाकिस्तान के मैच में भारत की हार के बाद फैंस ने कोहली की नाफरमानी की बाते सोशल मीडिया पर पोस्ट की। दरअसल, मैच में बैटिंग के दौरान ईशान किशन बार बार खेल के ब्रेक के बीच में मैदान पर दस्तक दे रहे थे। जिसे फैंस ने धोनी के हर ओवर की रणनीति का हिस्सा समझा। मैच के अंत में जब टीम इंडिया हारी तब इसी बात पर निशाना बनाया। क्या था पूरा मामला आइए जानते हैं।

मैच का रिजल्ट

INDIAN CRICKET TEAM
रविवार को दुबई में हुए भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले में भारत की करारी हार हुई थी। इस बात को दो दिन से ज्यादा हो चुके है लेकिन क्रिकेट के कुछ प्रशंसक भारत की हार से बहुत हतोसाहित हुए है। मैच के दौरान हुए छोटी से बड़ी बात कैसे मैच के परिणाम से जुड़ी हुई है। ये बहस अभी तक लोगों के जहन में कायम है।


बता दे, शाहीन अफरीदी, बाबर आज़म और रिज़वान की तिकड़ी ने भारत टीम को अपने खेल के माध्यम से हरा दिया। यूं तो भारतीय टीम पाकिस्तान से रिकॉर्ड और खेल दोनो में आगे मानी जाती है, लेकिन रविवार का दिन टीम पाकिस्तान का निकला। उन्होंने अपने अच्छे प्रदर्शन के बाल पर मैच को जीत लिया।


क्या कोहली ने सच में की धोनी की बात की नाफरमानी।

z1 3


टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की। बैटिंग के दौरान टीम के विकेट बहुत तेजी से गिरे, जिससे टीम नाजुक स्तिथि में आ गई। फैंस को उम्मीद थी कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी डगआउट में बैठे हैं। वो कोई रणनीति जरूर बना लेंगे। ऐसे में जब ईशान किशन बार बार किसी बहाने से मैदान पर आकर विराट से बात कर रहे थे। तब भी समझ में आ रहा था कि आगे की रणनीति को योजना पर काम हो रहा है।

लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ बाते कही जा रहीं है कि धोनी ने विराट से कहा की हार्दिक को ही पहले आना चाहिए। लेकिन विराट लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन के तहत काम करना चाह रहे थे इसलिए उन्होंने संदेश भिजवाया कि अगर वह आउट होते है तब हार्दिक और ऋषभ पंत के आउट होने पर जडेजा क्रीज पर आयेंगे। फैंस का मानना है कि विराट ने धोनी की रणनीति को फॉलो नहीं किया। जिसके चलते टी इंडिया मैच हार गई।

ALSO READ: T20 WORLDCUP 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया से बाहर होंगे ये 4 खिलाड़ी, नंबर 1 है विराट कोहली का पसंदीदा

प्लान को लेकर विराट की मर्जी के विषय में क्या कहा था धोनी ने।

z4 2

ये पहला मौका नहीं था जब विराट और धोनी की आपसी बातो की चर्चा हो रही थी। ऐसे पहले जब कप्तान धोनी ने कप्तानी छोड़ी थी। उसके बाद कई मुकाबले उन्होंने विराट की कप्तानी में ही खेले है। मैदान पर कई बार देखा गया है कि पूर्व कप्तान धोनी मैच के दौरान ही विराट को रणनीति बनाने में मदद करते थे। गंभीर स्तिथि में टीम के गेंदबाज धोनी से सलाह करते थे।

एक इंटरव्यू के दौरान जब धोनी से इस मसले के बारे में पूछ गया तब उन्होंने कहा था कि “मैं जीतना हो सके विराट की मदद करना चाहता हू। मेरा जो अनुभव है वो मैं शेयर करता हूं। मेरे डिजिशन भी गलत होते है। मैं और विराट दोनो ही ये बात अच्छी तरह से जानते है। कोई कुछ भी कह रहा हो। हम दोनो ही टीम के लिए सही फैसला लेना चाहते है।”

ALSO READ: T20 World Cup 2021: क्या न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा को किया जाएगा बाहर? विराट कोहली के जवाब ने जीत लिया दिल

T20 WORLDCUP 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया से बाहर होंगे ये 4 खिलाड़ी, नंबर 1 है विराट कोहली का पसंदीदा

indian cricket team

टी20 विश्वकप: टीम इंडिया की टी20 विश्वकप में पाकिस्तान के विरूद्ध ये पहली हार थी। टीम का कोई बल्लेबाज या गेंदबाज टीम को जीत दिलाने में सक्षम नहीं हो सका। रविवार के दिन खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया का मजबूत बैटिंग क्रम ताशा के पत्तो की तरह बिखरता दिखाई दिया। ऐसे में अपने अगले मुकाबले के लिए टीम भारत को बहुत रणनीति बनाने की जरूरत है। क्योंकि भारतीय टीम का अगला मैच न्यूजीलैंड के साथ है और अगर टीम इंडिया ये मैच भी हार जाती है। तब प्रतियोगिता में स्थान बनाए रखना आसान नहीं होगा। ऐसे में टीम क्या बदलाव कर सकती है आइए एक नजर डालते हैं।

हार्दिक पंड्या का फिटनेस की वजह से बाहर होना तय!

Hardik Pandya
ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस की पोल रविवार को मैच के दौरान तब खुल गई, जब वो ना बैटिंग में फिट दिखे और ना ही गेंदबाजी की। हद तो तब हो गई जब फील्डिंग के दौरान उनके विकल्प के तौर पर ईशान किशन फील्डिंग के लिए मैदान पर आए। हार्दिक के विकल्प के रूप में शार्दुल ठाकुर टीम में मौजूद थे। फिर भी हार्दिक पांड्या प्लेइंग 11 का हिस्सा बने। ऐसे में अगर हार्दिक पांड्या फिटनेस साबित नहीं कर पाए तो उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

ALSO READ: ICC T20 Worldcup: पाकिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद प्लेइंग XI से बाहर होंगे ये तीन भारतीय खिलाड़ी

मोहम्मद शमी भी गंवा सकते हैं अपनी जगह

MOHMMAD SHAMI
गेंदबाज मोहम्मद शमी रविवार के मुकाबले में पूरी तरह से असफल हुए। मोहम्मद शमी ने पिछले दिनों अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया। लेकिन टीम इंडिया के लिए वो किसी काम ना आ सकी। मोहम्मद शमी एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है। ये भी तय है कि विराट और कोचिंग स्टाफ उनके अनुभव को भी ध्यान में रखेगा, लेकिन वो टीम 11 का हिस्सा होंगे या नहीं ये न्यूज़ीलैंड के साथ मुकाबले में ही पता चलेगा।

ALSO READ: T20 World Cup 2021: Ind vs Pak: पाकिस्तान की जीत पर भारत में मना जश्न, गौतम गंभीर ने कहा ये शर्म की बात है

भुवनेश्वर कुमार पर भी गिरेगी गाज

BHUVNESHWAR KUMAR

भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी काफी वक्त से टीम इंडिया का हिस्सा बनकर विरोधी टीमों की नाक में दम कर चुकी है। लेकिन विश्वकप 2021 में भुवी के ड्रॉप किए जाने की उम्मीद है। इसकी वजह है उनका वर्तमान का फॉर्म। आईपीएल के सीज़न में भी भुवनेश्वर कुमार खास काम नहीं कर पाए थे।

ALSO READ: पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने किया कोच पद के लिए आवेदन, राहुल द्रविड़ के लिए बढ़ा सकते हैं मुश्किलें

टीम इंडिया में उनके विकल्प के तौर पर दीपक चाहर मौजूद है। दीपक की फॉर्म के चलते वो अगले कुछ मैचों में प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं। दीपक सीएसके टीम का हिस्सा हैं, जोकि आईपीएल सीजन 2021 जीती है।

चक्रवर्ती हो सकते हैं इस महत्वपूर्ण मुकाबले से बाहर

VARUN CHAKRABORTY
बॉलर वरुण चक्रवर्ती आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक प्रमुख स्पिनर हैं। भारत बनाम पाकिस्तान के अपने पहले मुकाबले में वो कोई खास कमाल करके नही दिखा पाए। वरुण एक बेहतरीन राइट आर्म लेग स्पिन बॉलर हैं। जिसके कहते उन्होंने सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा। जिसके बाद वो वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम से जुड़े थे, लेकिन विश्व कप के अगले मैच में अनुभव को ध्यान में रखते हुए आर अश्विन की प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है।

ALSO READ: पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने किया कोच पद के लिए आवेदन, राहुल द्रविड़ के लिए बढ़ा सकते हैं मुश्किलें

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने किया कोच पद के लिए आवेदन, राहुल द्रविड़ के लिए बढ़ा सकते हैं मुश्किलें

RAHUL DRAVID

टीम इंडिया इस समय दुबई में टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा है। टीम अपना पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हारकर प्वाइंट टेबल में पिछड़ी हुई है। लेकिन यहां बात भारतीय क्रिकेट के हेड कोच पद की है। इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहले ही कप्तानी छोड़ने का निर्णय कर लिया है। साथ ही हेड कोच के पद का स्थान भी रिक्त होने वाला है। रिपोर्ट्स की माने तो पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) ने इंडियन क्रिकेट के हेड कोच के लिए आवेदन दिया है। जानिए कौन-कौन है दौड़ में और कौन बन सकता है हेड कोच…..।

कौन है पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) 

Paras Mhambrey
पारस म्हाम्ब्रे भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रह चुके हैं। बतौर तेज गेंदबाज पारस म्हाम्ब्रे 90 के दशक में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बन चुके हैं।पारस म्हाम्ब्रे सन 1996 में भारत के लिए दो टेस्ट मैच और 3 वन डे इंटरनेशनल खेल चुके हैं। मुबई में जन्मे इस खिलाड़ी का पूरा नाम पारस लक्ष्मीकांत म्हांब्रे है और इनकी उम्र 49 साल है। इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था।

ALSO READ: हरभजन सिंह और मोहम्मद आमिर की लड़ाई ने ट्वीटर पर पार की सभी हदें, भारत की हार से सातवें आसमान पर है पाकिस्तान का घमंड

क्यों चुने जा सकते हैं पारस म्हाम्ब्रे?

RAHUL DRAVID AND PARAS MHAMBRE
इंडियन क्रिकेट के हेड कोच के लिए इनका नाम जा सकता है। इसकी खा वजह है राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी। करीब एक दशक से पारस म्हाम्ब्रे यहां कार्यरत हैं और एलीट क्लास क्रिकेट को ट्रेनिंग देने में सहायक हैं। इन्हे कोचिंग का अच्छा अनुभव प्राप्त है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार आगे का समय यंग क्रिकेटर्स का है और भारत अंडर 19 टीम और इंडिया ए टीम पारस म्हाम्ब्रे के अंडर खेल चुकी है। इन्हे राहुल द्रविड़ का खास भी बताया जाता है।

और कौन है रेस में?

RAHUL DRAVID
भारतीय क्रिकेट हेड कोच के लिए पारस म्हाम्ब्रे के साथ-साथ जो नाम सबकी जुबान पर है वो है राहुल द्रविड़ का। भारत के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी राहुल द्रविड़ इस पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से जब राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनने के पक्ष में सवाल पूछे गए तब उन्होंने कहा कि आवेदन कोई भी दे सकता है।

राहुल द्रविड़ अगर आवेदन देते हैं, तब हम उस पर जरूर गौर करेंगे। आवेदन की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर है। राहुल द्रविड़ को भी कोचिंग का काफी अनुभव है। इंडिया ए की टीम के साथ राहुल ने काफी कम किया है। साथ ही साथ नेशनल एकेडमी में नए क्रिकेटर्स को लाने की सोच राहुल द्रविड़ की ही थी। बता दें, बीसीसीआई ने आवेदन के लिए अंतिम तारीख 26 अक्टूबर रखी है। कुछ नियमों के साथ उम्र की सीमा 60 साल रखी गई है।

ALSO READ: T20 World Cup 2021: इस खिलाड़ी पर गिरेगी पाकिस्तान के खिलाफी मिली हार की गाज, न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं मिलेगी भारतीय टीम में जगह

Exit mobile version