Placeholder canvas

IPL 2023 के बीच CSK के खिलाड़ी को मिली खुशी, घर आई दूसरी नन्ही परी, बोले- बेटियां होती हैं सच्चा आशीर्वाद…

CSK IPL 2023 SHIVAM DUBEY

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अंबाती रायडू दूसरी बार पिता बने हैं. अंबाती की पत्नी चेन्नुपल्ली विद्या ने 16 मई को बेटी को जन्म दिया है. खुद अंबाती रायडू ने नन्ही परी की तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि, ‘बेटियां होती हैं सच्चा आशीर्वाद.’

कॉलेज के प्यार के साथ रचाईं थी शादी

अंबाती रायडू ने 14 फरवरी 2009 को अपनी काॅलेज की दोस्त चेन्नुपल्ली विद्या के साथ शादी की थी. काॅलेज में ही दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे. जैसा की हर क्रिकेटर के कैरियर में होता है कि पति क्रिकेट खेलता है और पत्नी घर संभालती है, वैसे ही कुछ इस कपल के साथ भी हुआ. जहां अंबाती रायडू क्रिकेट खेलते रहे तो चेन्नुपल्ली विद्या ने होम मेकर बनकर उनका साथ दिया.

शादी के 11 साल बाद रायडू और विद्या के घर एक बेटी ने जन्म लिया. और ठीक उसके 3 साल बाद विद्या ने एक और बेटी को जन्म दिया है. अंबाती रायडू की खुशी को दुगुना चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैनेजमेंट ने उनको बधाई देकर दिया.

कैसा रहा है अंबाती रायडू का कैरियर

अंबाती रायडू का कैरियर बहुत ही उतार-चढ़ाव भरा रहा है. शुरुआत में जब क्रिकेट खेलते थे तब उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से होता था. लेकिन साल 2019 के क्रिकेट विश्व कप में अंबाती रायडू के साथ बीसीसीआई ने धोका किया और उनकी जगह विजय शंकर को मौका दिया गया.

इसके बाद रायडू ने गुस्से में आकर संन्यास का ऐलान कर दिया. इस वक्त अंबाती रायडू सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं. वह चेन्नई सुपर किंग्स के एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

हालांकि वह इस समय साधारण फाॅर्म में चल रहे हैं लेकिन उनको महेंद्र सिंह धोनी का विश्वास प्राप्त है. अंबाती रायडू ने अबतक 12 मैचों में 127.08 के स्ट्राइक रेट के साछ सिर्फ 122 रन ही बनाए हैं.

ALSO READ:WTC फाइनल में इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर होगी सभी की नजरें, देखें सभी के स्टेट्स

IPL 2023, SRH vs RCB: एडेन मार्करम के इस ब्लंडर की वजह से 8 विकेट से हारी हैदराबाद, क्लासेन पर भारी पड़े विराट कोहली

SRH vs RCB

आईपीएल में आज राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए जीतना बहुत जरूरी था. मैच जब ज्यादा महत्वपूर्ण होता है तब विराट कोहली और महत्वपूर्ण पारी खेलते हैं. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने फाफ डू प्लेसिस ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन ने शानदार शतक बनाया, जिससे हैदराबाद 186 रन का स्कोर बना पाई. इसके जवाब में आरसीबी ने 2 विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया.

हेनरिक क्लासेन ने जड़ा शतक, सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाए 186 रन

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत साधारण रही. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 11 तो राहुल त्रिपाठी 15 रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल के शिकार बन गए. लेकिन इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने आईपीएल का पहला शतक जड़ दिया.

क्लासेन ने 51 गेंदो में 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेली. क्लासेन का साथ एडेन मार्करम ने 18 तो हैरी ब्रुक ने 27 रन बनाकर दिया. इन पारियों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 186 रन का स्कोर बनाया.

विराट का शतक, आरसीबी 8 विकेट से जीता

187 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत शानदार रही. सलामी बल्लेबाज फाॅफ डु प्लेसिस और विराट कोहली के बीच शतकीय साझेदारी हुई. जहां एक तरफ फाफ डू प्लेसिस ने 47 गेंदो में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 71 रनो की पारी खेली. वही दूसरी तरफ विराट कोहली ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया.

विराट कोहली ने 63 गेंदो में 12 चौके और 4 छक्के की मदद से 100 रनो की पारी खेली. इन दोनों की पारियों की मदद से राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा दिए गए लक्ष्य को 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया.

ALSO READ: प्लेऑफ के 3 स्थानों के लिए 5 टीमों में छिड़ी जंग! ये Team कर सकती है प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई

प्लेऑफ के 3 स्थानों के लिए 5 टीमों में छिड़ी जंग! ये Team कर सकती है प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई

IPL 2023 (हीथ स्ट्रीक)

आईपीएल में रोज कांटे के मुकाबले हो रहे हैं. आलम यह है कि एक पोजिशन के लिए पांच टीमें लाइन में लगी हुई हैं. इस बार की आईपीएल की खूबसूरती यही रही है कि हर टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आईपीएल का अंतिम चरण चल रहा है, लेकिन अभी तक सिर्फ गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही है.

प्वाइंट टेबल पर इस समय गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स पहले तीन स्थान पर मौजूद हैं और चौथे टीम के लिए तीन टीमें फाइट कर रही हैं. नीचे हम उन तीनों टीमों के नाम बताएंगे और उसकी डिटेल्स समझाने का प्रयास करेंगे.

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस की आईपीएल की शुरुआत साधारण रही थी, लेकिन इसके बाद उन्होने शानदार वापसी की थी. अभी तक मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में 13 मैच खेले हैं, जिसमें उनको 7 मे जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. 14 अंक के साथ वह प्वाइंट टेबल पर चौथे स्थान पर मौजूद है. मुंबई के पास एक और मैच बचा है, जिसमें वह जीतकर दर्ज कर 16 अंक तक पहुंच सकते हैं.

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर

फाॅफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन की शुरुआत अच्छी की थी. लेकिन बीच में वह कुछ मैच हार गए और इस समय वह करो या मरो की स्थिति में पहुंच गए हैं.

आरसीबी ने अब तक इस टूर्नामेंट में 12 मैच खेला है, जिसमें वह 6 जीत और 6 हार के साथ 12 अंक प्राप्त कर सके हैं. उनके पास 2 मैच बचे हैं और वह अगर दोनों मैच जीत जाते हैं तो उनके पास भी मुंबई इंडियंस के जैसे 16 अंक हो सकते हैं.

पंजाब, राजस्थान और केकेआर 14 अंक तक पहुंच सकते हैं

पंजाब किंग्स एक पास एक मैच बचा हुआ है और उनके पास सिर्फ 12 अंक है. अगर वह अपने अंतिम मैच को जीत लेते हैं तो उनके पास 14 अंक हो जाएंगे. ऐसा ही कुछ हाल कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का भी है.

दोनों टीमों के पास 12 अंक है और खेलना उनको सिर्फ एक ही मैच है. प्लेऑफ की राह बहुत ही दिलचस्प और रोमांचक लग रही है. देखना होगा कि कौन सी टीम प्लेऑफ में जगह बना पाती है और कौन बाहर हो सकती है.

ALSO READ: IPL 2023: RCB ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, इन खिलाड़ियों को दोनों टीमों ने चुना इम्पैकट प्लेयर

IPL 2023: RCB ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, इन खिलाड़ियों को दोनों टीमों ने चुना इम्पैकट प्लेयर

FAF DU PLESSIS AND AIDEN MARKRAM

आज आईपीएल में एक और रोमांचक मैच देखने को मिलने वाला है. राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) की टीम हैं. इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आइए इस लेख में दोनों कप्तानों पढ़ते हैं कि टाॅस के वक्त दोनों कप्तानों ने क्या कहा है.

ब्रेसवेल करते हैं बल्लेबाजी मजबूत~ फाफ डू प्लेसिस

टाॅस के वक्त बोलते हुए RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने कहा कि,

‘हम पहले गेंदबाज करेंगे. पिछली दो रातों में कुछ ओस पड़ी है. अच्छी सतह लेकिन धीमी तरफ स्पर्श करेंगे. पिछले गेम के समान टीम है. हसरंगा को एक निगल है. ब्रेसवेल हमारी बल्लेबाजी को मजबूत करता है. हमें नए सिरे से शुरुआत करनी होगी. क्रिकेट के खेल में आपको काटने का एक अजीब तरीका है. आपके पास एक नए खेल को देखने की विनम्रता होनी चाहिए.’

एडेन मार्करम ने कही ये बात

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि,

‘हम बल्लेबाजी करना पसंद करते. बहुत निराश नहीं है. परिवर्तन हुआ है, ब्रुक अंदर आ रहा है. त्यागी भी अंदर आ रहा है. उमरान एक एक्स-फैक्टर खिलाड़ी है. खेलने के लिए बहुत गर्व है. हम क्षमता के अनुरूप नहीं जीते हैं. हमें पिछले दो मैचों में विश्व स्तर पर यह दिखाने की कोशिश करनी चाहिए.’

ऐसी है प्लेइंग इलेवन

RCB (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (सी), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत (डब्ल्यू), शाहबाज अहमद, माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (सी), हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, नितीश रेड्डी

Sunrisers Hyderabad Subs: Mayank Markande, T Natarajan, Vivrant Sharma, Sanvir Singh, Akeal Hosein

RCB Subs: Dinesh Karthik, Vijaykumar Vyshak, Himanshu Sharma, Suyash Prabhudessai, Kedar Jadhav

 

 

ALSO READ: WTC फाइनल में इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर होगी सभी की नजरें, देखें सभी के स्टेट्स

WTC फाइनल में इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर होगी सभी की नजरें, देखें सभी के स्टेट्स

IND VS AUS 3RD TEST 2 DAY

आईपीएल के तुरंत बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. यह फाइनल 7 जून से 11 के बीच इंग्लैंड के ‘द ओवल’ क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस फाइनल में टाॅप पांच भारतीय खिलाड़ी कौन होंगे, आइए इस लेख में पूरे डिटेल्स के साथ नजर डालने की कोशिश करते हैं.

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान हैं और वह सलामी बल्लेबाज के रूप मे पारी की शुरुआत करते हैं. रोहित शर्मा ने बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के पहले ही टेस्ट में शानदार शतक लगाया था.

पिछले एक साल के अंदर उन्होंने कई बार अपने आप को टेस्ट क्रिकेट में प्रूफ किया है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा ने 17 पारी खेला है, जिसमें उन्होंने 43.75 की औसत से 700 रन बनाए हैं. रोहित के बल्ले से इस दौरान 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाया है.

विराट कोहली

पिछले तीन सालों से विराट ऑउट ऑफ फाॅर्म चल रहे थे. लेकिन अंतिम 6 महीनों में विराट ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वापसी कर ली है. बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के अंतिम मैच में विराट ने शानदार शतक जड़ा था, जो उनकी फाॅर्म वापसी का ऐलान था. विराट ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शामिल 28 पारियों में 32.18 की औसत से 869 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं.

रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा एशिया कप के दौरान चोटिल हुए थे. जिसके बाद वह पांच महीने से भारतीय क्रिकेट से दूर थे. लेकिन उन्होंने बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी में शानदार वापसी की थी. इस सीरीज में रवींद्र जडेजा को मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला था.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शामिल मैचों में रवींद्र जडेजा ने 19 पारियों में 37.38 की औसत से 673 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 175 नाबाद का रहा है. गेंद से उन्होंने 23 पारियों में 43 विकेट झटके हैं.

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी भारत के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज है. मोहम्मद शमी वर्तमान समय में आईपीएल में कहर ढा रहे हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल इंग्लैंड में होगा जहां शमी का एक बड़ा रोल होगा.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चैंपियनशिप के 2021-23 सेशन की 23 पारियों में मोहम्मद शामी ने 41 विकेट लिए हैं. बुमराह के गैर-मौजूदगी में शामी टीम की गेंदबाजी यूनिट लीड करेंगे.

मोहम्मद सिराज

मौजूदा समय में मोहम्मद सिराज भारत के नम्बर एक गेंदबाज हैं. पिछली बार जब बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी ऑस्ट्रेलिया में हुआ था तब मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया था. मोहम्मद सिराज ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 सेशन की 23 पारियों में भारत के लिए 31 विकेट झटके हैं.

ICC Rankings : विराट कोहली को भारी नुकसान, इस नए खिलाड़ी ने मारी एंट्री, देखें नई अपडेटेड रैंकिंग

ROHIT SHARMA AND VIRAT KOHLI

आईसीसी हर हफ्ते खिलाड़ियों और टीमों की रैंकिंग एपडेट करती है. इस हफ्ते जब आईसीसी ने रैंकिंग एपडेट की तो भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. वहीं टाॅप पांच बल्लेबाजो के रैंकिंग में तीन बल्लेबाज पाकिस्तान के देखने को मिल रहे हैं, जिससे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के फाॅर्म का पता चल रहा है. आइए इस लेख में एकदिवसीय फाॅर्मेट में खिलाड़ियों के रैंकिंग में आए उतार-चढ़ाव पर बात करते हैं.

विराट कोहली को नुकसान, पाकिस्तानी बल्लेबाजों का प्रभुत्व

एकदिवसीय क्रिकेट के आईसीसी रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम नम्बर एक पोजिशन पर स्थापित है. उनके पास 886 रेटिंग अंक हैं. वहीं दूसरे नम्बर पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वैन डेर डूसन है. रासी के पास 777 अंक है. यहां पर नम्बर एक और नम्बर दो के बीच का गैप देखने योग्य है. नम्बर तीन पर 755 अंक के साथ पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फकर जमां हैं.

इसके बाद एक और पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक है. इमाम के पास 745 रेंटिग अंक है. पांचवे नम्बर पर पहले भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का नम्बर है. शुभमन के पास 738 रेटिंग अंक है. विराट कोहली पहले सातवें नम्बर पर थे लेकिन ताजा जारी किए रैंकिंग में विराट 719 अंक के साथ आठवें नम्बर पर चले गए है.

जोश हेजलवुड टाॅप पर, मोहम्मद सिराज नम्बर दो पर

अगर बात गेंदबाजी कि की जाए तो टाॅप पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड है. हेजलवुड के पास मौजूदा समय में 705 अंक है. दूसरे नम्बर पर मोहम्मद सिराज हैं जिनके पास 691 रेटिंग अंक है. तीसरे नम्बर पर एक और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज है. नाम है मिचेल स्टार्क और अंक है 686.

चौथे नम्बर पर ब्लैक कैप्स यानी न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी 667 रेटिंग अंक का साथ बने हुए हैं. पांचवे नम्बर पर ट्रेंट बोल्ट तो छठे नम्बर पर राशिद खान ने अपना जगह बनाया है. टाॅप 10 में एडम जैम्पा, मोहम्मद नबी, मुजीब रहमान और शाहीन शाह अफरीदी का नाम मौजूद है.

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए अचानक टीम का हुआ ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह, जानिए किसे मिली कप्तानी

ICC WORLD CUP 2023

एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप इस साल अक्टूबर माह में भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा. पहला मैच पिछली बार की फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को होगा. भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा. इस विश्व में 10 टीमें उस विश्व कप ट्राॅफी के लिए आमने-सामने होंगी. 10 में से 8 टीमें पहले ही आईसीसी रैंकिंग के अनुसार क्वालिफाई कर चुकी हैं. बाकि दो टीमों का पता क्वालिफायर राउंड के बाद चलेगा.

इस टीम ने किया अपने स्क्वॉड का ऐलान

आईसीसी रैंकिंग के तहत भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमें विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. वहीं वेस्टइंडीज, श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल, ओमान और स्कॉटलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें वर्ल्ड कप क्वालीफायर राउंड में क्वालिफाई करने के लिए एक-दूसरे से भिड़ेगीं. इसमें स्काटलैंड की टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. हम इस लेख में स्क्वॉड पर बात करेंगे लेकिन पहले कोच के बयान पर.

क्या है कोच का बयान

स्काटलैंड के अंतरिम प्रमुख कोच डग वॉटसन ने कहा,

‘मुझे लगता है कि युवा और वरिष्ठ खिलाड़ियों के इस दस्ते में एक अच्छा मिश्रण है, जो कुछ समय के आसपास रहे हैं – रिची और जॉर्ज की पसंद के साथ-साथ जैक जार्विस और क्रिस मैकब्राइड में कुछ रोमांचक युवा प्रतिभाएं भी टीम में शामिल है. यह स्पष्ट रूप से जिम्बाब्वे में आने वाला एक शानदार अवसर है, और जिन लोगों को हमने चुना है, वे वास्तव में उत्साहित हैं और जाने के लिए उत्साहित हैं. वे जानते हैं कि चुनौती कितनी कठिन होने वाली है.’

वनडे वर्ल्ड कप के लिए स्कॉटलैंड की टीम

रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, अलसादेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, जैक जार्विस, माइकल लीस्क, ब्रैंडन मैकमुलेन, टॉम मैकिन्टोश, क्रिस मैकब्राइड, जॉर्ज मुन्से, एड्रियन नील, सफयान शरीफ, क्रिस सोल, हमजा ताहिर, मार्क वाट.

ALSO READ: शोएब मलिक से तलाक की खबरों के बीच सानिया मिर्जा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘मैं भी उत्तर दूंगी अगर…’

IPL 2023 RR Playoff scenario: अभी भी आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जगह बना सकती है राजस्‍थान रॉयल्‍स, इन 2 टीमों पर है निर्भर

IPL 2023 RAJSTHAN ROYALS

इस सीजन का आईपीएल हर टीम का लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा है. किसी वक्त में राजस्‍थान रॉयल्‍स प्वाइंट टेबल पर नम्बर एक पोजिशन पर विराजमान थी, लेकिन इस समय वह प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरे टीम पर निर्भर नजर आ रही है. राजस्‍थान रॉयल्‍स ने अभी तक टूर्नामेंट में 13 मैच खेला है जिसमें उनको 6 में जीत और 7 में हार का सामना करना पड़ा है.

12 अंकों के साथ राजस्‍थान रॉयल्‍स इस वक्त प्वाइंट टेबल पर छठवें स्थान पर मौजूद है. राजस्‍थान रॉयल्‍स को प्लेऑफ में सीधे तौर पर पहुंचने के लिए 16 अंकों की जरूरत होगी, लेकिन अब राजस्थान ज्यादा से ज्यादा 14 अंकों तक ही पहुंच पाएगी.

तो क्या बाहर हो जाएगी संजू सैमसन की टीम?

ऐसा नही है कि राजस्‍थान रॉयल्‍स पूरी तरह से बाहर हो जाएगी, लेकिन राजस्‍थान रॉयल्‍स को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए दूसरों टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा. सबसे पहले तो राजस्थान को अपना एकलौता बचा हुआ मैच हर हाल में बड़े अंतर से जीतना होगा.

साथ ही राजस्‍थान रॉयल्‍स को यह उम्मीद करनी होगी राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस अपने बचे हुए मैचों में से कम से कम एक मैच हार जाए. राजस्थान रॉयल्स के पास प्लस प्वाइंट यह है कि उसका नेट-रनरेट प्लस में है.

पिछले साल की फाइनलिस्ट थी राजस्थान

राजस्थान रॉयल्स पिछले साल गुजरात टाइटंस के साथ फाइनल में थी. हालांकि वह फाइनल हार गई थी लेकिन टीम ने पूरे सीजन कमाल का खेल दिखाया था. इस साल भी शुरुआत में राजस्थान ने कमाल का खेल दिखाया था लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता गया वैसे-वैसे राजस्थान का प्रदर्शन भी खराब होने लगा.

राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट में जो 6 मैच हारे हैं उसमें से 4 तो पिछले पांच मैच के अंदर आए हैं. समय के साथ राजस्थान ने अपना काॅम्बिनेशन बेहतर नही किया जिसके वजह से उनको यह दिन देखना पड़ रहा है.

ALSO READ:IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ में पहुंचना चुटकियों का खेल, कोच ने बता दिया पूरा प्लान!

IPL 2023 से बाहर होने के बाद सातवें आसमान पहुंचा शिखर धवन का गुस्सा, गब्बर ने सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

SHIKHAR DHAWAN POST MATCH

पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह मैच जीतने की जरूरत थी लेकिन आज दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 15 रनों से हार गए. मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने अंतिम ओवर स्पिनर से करवाया जिसमें 20 रन से अधिक गया था. एक्सपर्ट्स शिखर के इसी गलती को पंजाब की हार का कारण बता रहे हैं. आइए पढ़ते हैं, शिखर धवन ने इस पर क्या कहा है.

अंतिम ओवर स्पिनर से क्यों करवाया धवन ने बताया

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि,

‘यह निराशाजनक था. हमने पहले छह विकेटों में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी नहीं की थी, जिस तरह से स्विंग हो रही थी, हमें कुछ विकेट लेने चाहिए थे. यह काफी करीबी खेल रहा, पर हम नही जीत सके. उस नो बॉल के बाद उम्मीद थी, लिवी ने शानदार पारी खेली, दुर्भाग्य से हम दूसरी तरफ नहीं पहुंच सके. आखिरी ओवर में स्पिन गेंदबाजी करने का मेरा फैसला उल्टा पड़ गया. हमारे गेंदबाजों ने पावरप्ले में गेंद को ऊपर पिच नहीं कराया. हमें सही जगह पर गेंदबाजी करनी चाहिए और हम ऐसा नहीं कर सके. हर पावरप्ले में हम 50-60 रन दे रहे हैं. हमें पता था कि यह 1-2 ओवर तक स्विंग होगी. हमने दूसरे ओवर में पहला विकेट गंवाया और पहला ओवर भी मेडन था – हमने वहां छह गेंदें गंवाईं.’

कैसी है प्लेऑफ की स्थिति

प्लेऑफ में अब तक गुजरात टाइटंस ही क्वालिफाई कर पाई है. गुजरात के पास 18 अंक हैं. वहीं दूसरे नम्बर पर 15 अंक के साथ चेन्नई सुपर किंग्स है, वह प्लेऑफ में पहुंचने से एक कदम दूर है और उनके पास एक ही मैच बचा है. तीसरे नम्बर पर लखनऊ सुपरजायंट्स है जो एकदम चेन्नई सरीखे स्थिति में है.

15 अंक और एक मैच बचा. चौथे नम्बर पर 14 अंक साथ मुंबई इंडियंस और पांचवे नम्बर पर 12 अंक के साथ राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर मौजूद है. पंजाब किंग्स के पास भी 12 अंक ही है, लेकिन वह अब 13 मैच खेल चुके है. पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकि टीमों के हार पर निर्भर रहना होगा.

ALSO READ: पंजाब किंग्स पर मिली जीत के बाद एनरिक नोर्त्जे ने रासुव को नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय

6 छक्का 6 चौका ठोकने के बाद ‘मैन ऑफ द मैच’ लेते हुए बोले राइल रोसो, कहा- मैंने नहीं उसने मैच को रोमांचक बना दिया

प्लेऑफ में जगह पाने के लिए दिल्ली कैपिटल्स का सफर पहले ही खत्म हो चुका है. लेकिन फिर भी वह अंतिम कुछ मैच अगले सीजन के लिए बेहतर टीम काॅम्बिनेशन बनाने के लिए खेल रहे हैं. आज दिल्ली कैपिटल्स का दिन था. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ 54 तो राइली रोसो ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली. रोसो को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. आइए पढ़ते हैं, मैच में बाद रोसो ने क्या कहा है.

राइल रोसो ने लियाम लिविंगस्टोन की तारीफ

मैच ऑफ द मैच रहे राइल रोसो ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए कहा कि, ‘सपोर्ट स्टाफ को धन्यवाद देना चाहुंगा. खुशी हुई कि मैं टीम के लिए प्रदर्शन कर सकता हूं. जैसा कि डेविड वॉर्नर ने उल्लेख किया था, एक अच्छा विकेट था. वाॅर्नर ने शीर्ष पर अच्छी साझेदारी की. मैंने आने वाली कुछ गति का आनंद लिया. बस दिखाता है कि आखिरी गेंद फेंके जाने तक यह खेल खत्म नहीं हुआ है. लियाम की असाधारण पारी.’

क्या हुआ मैच में?

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने हर कप्तान के तरह टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच धर्माशाला में हो रहा था इसलिए पंजाब किंग्स चेस करना चाह रही थी. दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजी करने आई और पृथ्वी शाॅ ने तेजतर्रार अर्धशतक जड़ दिया. इसके बाद राइली रूसो ने नाबाद 82 रन जड़ दिए जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 213 रन का स्कोर बनाया.

इसके जवाब में पंजाब किंग्स के तरफ से अर्थव तायड़े और लियम लिविंगस्टोन ने अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन पंजाब किंग्स के किसी भी बल्लेबाज ने इनका समर्थन नही किया जिसके वजह से पंजाब यह मैच 15 रन से हार गया.

ALSO READ:Team India: पूरे करियर में टेस्ट शतक बनाने के लिए तरस गए ये 3 दिग्गज भारतीय बल्लेबाज, फिर खत्म हो गया करियर