Placeholder canvas

न आईपीएल खेला और न भारत के लिए फिर भी इस साल नीलामी में 10 करोड़ तक हो सकती है इस खिलाड़ी की नीलामी

IPL

आईपीएल 2022 सीजन पांच महीने बाद से शुरू होने वाला है। आईपीएल के इस 15वें संस्करण में कई खिलाड़ी अपनी प्रदर्शन के कारण तो कुछ बड़े नामों के चलते करोड़ों की रकम से आईपीएल बोली में टीम के लिए खरीदे जाएंगे,  लेकिन हम यहां ऐसे खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, जोकि भारतीय टीम में जगह और न ही आईपीएल में अपने प्रदर्शन के चलते करोड़ों की बोली का हकदार बन सकता है। सैय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी में अपने शानदार रिकॉर्ड के चलते टीम के हारने के बाद भी ये खिलाड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी के नजर में आ चूका है।

दर्शन नालकांडे पर होगी सबकी नजर

दर्शन नालकांडे
दर्शन नालकांडे

आईपीएल के 15वे संस्करण में सभी टीमों को तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति है। इसलिए सारी टीमें बेहतरीन खिलाड़ियों को कम कीमत में जोड़ना चाहेंगी। ऐसे में दर्शन नालकांडे के हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (2021-22) किए प्रदर्शन जिसमे उन्होंने चार विकेट चार लगातार गेंदों में लिए थे। जिसके चलते वो ज्यादातर फ्रेंचाइजी को ऑक्शन में खरीदने की लिस्ट में अपनी जगह बना सकते हैं। बता दे, दर्शन अभी तक अनकैप खिलाड़ी है। इसलिए उनको बड़ी बोली में खरीदना एक चर्चा का विषय है।

लगातार चार विकेट लेने से बाद चर्चा में

Syed-Mushtaq-Ali-Trophy-Darshan-Nalkande-took-4-wicket-in-4-ball-watch-video

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (2021-22) का दूसरा सेमीफाइनल 20 नवंबर कर्नाटक और विदर्भ के बीच खेला गया, लेकिन मुकाबले में हार जीत के रिजल्ट से ज्यादा विदर्भ के गेंदबाज दर्शन नालकांडे के चार गेंदों पर चार विकेट पर सबका ध्यान गया। दरअसल, कर्नाटक बनाम विदर्भ के बीच दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।

कर्नाटक की टीम 19.2 ओवर पर 175 रन बना सकी थी। विदर्भ की ओर से दर्शन नालकांडे ने अपनी दूसरी गेंद पर अनिरुद्ध जोशी का वीके किया। अगली ही गेंद पर शाहार्थ का विकेट भी अपने खाते में कर लिया।

ALSO READ:हार्दिक पांड्या का करियर संकट में, दक्षिण अफ्रीका दौरे से रखा जायेगा बाहर

सभी को हैट्रिक गेंद इंतजार था और दर्शन नालकांडे ने तीसरी गेंद पर सूचिथ का विकेट लेकर हैट्रिक अपने नाम कर ली। लेकिन उसके बाद भी विकेट के गिरने का सिलसिला नही रुका। लगातार चौथी बॉल पर दर्शन नालकांडे ने अभिनव मनोहर के रूप अपना दूसरा विकेट हासिल करके इतिहास रच दिया। ऐसा करने वाले दो दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

जल्द होगा आईपीएल 2022 का ऑक्शन

CVC IPL 2022
CVC IPL 2022

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शनिवार को अपनी एक बातचीत में बताया कि सभी टीमों की प्लेयर्स की लिस्ट देखने के बाद वो ऑक्शन के काम को आगे बढ़ाएंगे। लेकिन क्रिकेट पंडितों ने दावा किया है कि आईपीएल 15वें सीजन का ऑक्शन दिसंबर के अंत में या फिर जनवरी के शुरुआती हफ्तों में आयोजित होगा।

ALSO READ: गौतम गंभीर ने लिए अजिंक्य रहाणे को निशाने पर, कहा-‘खुशनसीब है जो टीम में है..’

T20 WC FINAL: ऑस्ट्रेलिया को खिताब दिलाने के बाद इन 6 खिलाड़ियों पर IPL 2022 में छप्पर फाड़ कर बरसेगा पैसा

FEK KHCVUAAy08u

14 नवंबर को खेले गए ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एक तरफा जीत दर्ज की ओर खिताब अपने नाम कर लिया। इस खिताब पाने के पीछे खिलाड़ियों की बेजोड़ मेहनत थी। अब जब ऑस्ट्रेलिया ने विश्व विजेता टी20 का खिताब हासिल कर लिया है। तब आईपीएल सीजन 2022 जोकि टी20 फॉर्मेट में ही होता है उसका मेगा ऑक्शन होने वाला है । इस नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के इन खिलाड़ियों की कीमत बढ़ जायेगी। आइए जानते है कौन हैं वो खिलाड़ी

• एडम जांपा

एडम जम्पा

ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज एडम जांपा ने विश्व कप 2021 में कुल 13 विकेट अपने नाम किए है। वो विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले बॉलर्स में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे पहले श्री लंका के गेंदबाज हसारंगा है जिन्होंने 16 विकेट अपने नाम किए है। जांपा में कुल 7 मैचों में 5.81 की औसत से विकेट झटके है। जिसमे उन्होंने 5 विकेट भी एक पारी में लिए हैं। बता दे, 2022 आईपीएल में मेगा ऑक्शन होना है। एडम जांपा 2020 के सीजन में आरसीबी के टीम में थे। लेकिन अब वो ऑक्शन में आयेंगे जिस पर अच्छी बोली देखने को मिलेगी।

• डेविड वार्नर

डेविड वार्नर

विश्व कप ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया है, उसके पीछे डेविड वार्नर का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 289 रन बनाए है। बता दे, वॉर्नर ने हैदाबाद की टीमजिसके लिए हो खेलते है, छोड़ने का निर्णय ले लिया है। जिसके बाद उनका ऑक्शन में आना तय है। अब उनके प्रदर्शन के चलते उन्हें अच्छी बोली पर खरीदा जाएगा। वार्नर विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाए वाले दूसरे बल्लेबाज है पहले स्थान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म है, जिन्होंने सिर्फ 6 मैचों में ही 303 रन बनाए हैं। इसलिए वार्नर के पीछे अच्छी बिडिंग देखने को मिलेगी।

• मार्कस स्टोयनिश

मार्कस स्टोयनिश

ऑस्ट्रेलिया के इस ऑल राउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोयनिश को कोई भी टीम अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाना चाहेगी। बैटिंग, बालिंग और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में स्टोयनिश ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टोयनिश ने अच्छी पारियां खेली है। जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम और बेहतर बनी। बता दे, स्टोयनिश अभी आईपीएल में दिल्ली टीम का हिस्सा हैं, लेकिन मेगा ऑक्शन के चलते टीम सिर्फ तीन खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है। अगर स्टोयनिश को रिटेन नही किया जाता तब ज्यादातर टीम उनके पीछे जाएगी और बिडिंग में जितना चाहेगी। जिससे स्टोयनिश करोड़ों में बोली का हिस्सा होंगे।

• ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेंन मैक्सवेल

ताबड़तोड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल हमेशा से जब भी ऑक्शन में आए है, तब उन्हे अच्छी बोली पर ही जीता गया है। इस बार मेगा ऑक्शन के चलते जब ग्लेन मैक्सवेल बिडिंग का हिस्सा होंगे तब भी ऊंची बोली देखने को मिलेगी। बता दे, ग्लेन मैक्सवेल अपने लंबे लंबे छक्के के कारण मशहूर है। जब मैक्सवेल का बल्ला रन बनाता दिखाई दिया है। उस मैच में कोई गेंदबाज उन्हें रोक नही पाता है।

ALSO READ: AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद पाकिस्तान के फैंस ने ICC पर लगाये पक्षपात के आरोप, बाबर आजम के लिए मांगी अवार्ड

• हेजलवुड

हेजलवूडी

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हेजलवुड जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप 2021 में बहुत शानदार गेंदबाजी की है। उन्हें आईपीएल में अच्छी बिडिंग मिलेगी। हेजलवुड अभी तक सीएसके की टीम में थे। लेकिन मेगा ऑक्शन के चलते वो बोली का हिस्सा हों सकते है। हेजलवुड में एक संवाद में कहा था कि उन्हें साफ है कि चेन्नई की टीम हो या ऑस्ट्रेलिया उन्हें ये पता है कि उन्हें शुरुआत के और अंत के ओवर्स डालने हैं।

• मिचेल मार्श

pic 21

विश्व कप फाइनल के मुकाबले में मिचेल मार्श ने 77 रन की बेहतरीन, धमाकेदार और नाबाद पारी खेली है। अभी तक वो हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं। लेकिन अब वो ऑक्शन में दिखाई देंगे और इन पर अच्छी बोली भी लगाई जाएगी। जिस आत्मविश्वास के साथ उन्होंने विश्व कप फाइनल में बल्लेबाजी की है, वार्नर के दूसरे छोर पर होते हुए ध्यान अपनी ओर खींचने में समर्थ हुए है। उसे देखकर लगता है वो भविष्य के बेहतरीन बल्लेबाज साबित होंगे। ये बात ध्यान में रखकर आईपीएल की फ्रेंचाइजी उन पर दाव लगाना चाहेगी।

ALSO READ: T20 WC FINAL: टी20 वर्ल्ड कप ख़िताब अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलिया पर हुई पैसो की बारिश, भारत भी हुआ मालामाल

IPL 2022: गुजरात लायंस से खेल चुके इन 5 खिलाड़ियों को अहमदाबाद लगाएगी बोली, इस आईपीएल फ्रेंचाइजी को होगा बड़ा नुकसान

अहमदाबाद टीम

आईपीएल 2022 में खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन होगा। कोई भी आईपीएल की फ्रेंचाइजी अपने सभी खास खिलाड़ियों को अपने पास रिटेन नही कर पाएगी। ऐसे में कई क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी ऑक्शन में बोली का हिस्सा होंगे। राजस्थान और सीएसके के दो साल के बैन के समय गुजरात की टीम एक अच्छी टीम बना गई थी। जिसके पांच खिलाड़ियों पर अहमदाबाद की नज़र हो सकती है। आइए जानते हैं कौन है वो पांच खिलाड़ी…

सुरेश रैना

a1 2

आईपीएल की टीम सीएसके के लिए “चिन्ना थाला” और आईपीएल के परफेक्टेटलिस खिलाड़ी सुरेश रैना इस साल मेगा ऑक्शन के चलते बोली का हिस्सा बन सकते है। गुजरात की टीम का भर सुरेश रैना ने संभाला था। आईपीएल में वो सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी के लिस्ट में जाते है। उनके अनुभव को कोई भी अनदेखा नही करना चाहेगी। सीएसके के साथ अच्छी बिडिंग अहमदाबाद की टीम रैना को अपनी टीम का हिस्सा बनने के बारे में जरूर कोशिश करेगी।

दिनेश कार्तिक

a2 2

दिनेश कार्तिक एक विकेट कीपर बैट्समैन हैं। साथ ही अपनी बैटिंग से टीम को काफी मजबूती दे सकते हैं। हालांकि वो काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन वो एक अच्छे खिलाड़ी हैं। दिनेश कार्तिक ने गुजरात के लिए कुल 30 मैचों में 696 रन जोड़े थे। अहमदाबाद की नई टीम अनुभवी दिनेश कार्तिक को खुद से जरूर जोड़ने की कोशिश करेगा।

ALSO READ: आईपीएल 2022 में महेंद्र सिंह धोनी नहीं होंगे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा, टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने बताया क्यों नहीं करेंगे रिटेन

ईशान किशन

a3 1

ईशान किशन एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। साथ ही भारतीय टीम की विश्वकप स्क्वाड का हिस्सा भी हैं। गुजरात की टीम में 2016 और 2017 के 16 मैचों में खेलने के दौरान उन्होंने 319 रन अपने खाते में जोड़ थे। मुंबई इंडियंस की ओर से ईशान किशन खेलते है। लेकिन मुंबई की टीम में काफी स्टार खिलाड़ी मौजूद है, जिसके चलते वो ईशान को बोली के हिस्सा बनायेगे। हालाकि ईशान अब एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। जोकि अहमदाबाद के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

ड्वेन ब्रावो

a4 1

 

साउथ अफ्रीका के ऑल राउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो 38 साल के हो चुके हैं और विश्वकप 2021 से इंटरनेशनल मैचों में सन्यास भी ले चुके हैं। जिसके चलते वो शायद अब 2 साल आईपीएल और खेलेंगे। ब्रावो सीएसके के लिए खेलते हैं। लेकिन इस बार सीएसके की ओर से उन्हें रिटेन करने की उम्मीद कम दिखाई दे रही है। अहमदाबाद की टीम ब्रावो के अनुभव के चलते उन्हें अपनी स्क्वाड का हिस्सा बना सकती है। ब्रावो को अंतिम के दबाव वाले ओवर्स में बालिंग और निचले क्रम में बैटिंग के लिए जाना जाता है। गुजरात की टीम के लिए 2016 में ब्रावो ने 15 मैचों में 17 विकेट लिए थे।

जेसन रॉय

a5 1

आईपीएल 2021 में रॉय हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे। ओपनर्स में रॉय की अहमदाबाद की टीम में शामिल करना चाहेगी।2017 के मैचों में गुजरात के लिए तीन मैच खेले थे। जेसन रॉय एक अच्छे ओपनर है, वो किसी भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

ALSO READ: IPL 2022: भारतीय टीम से हटने के बाद इस बड़ी आईपीएल टीम के कोच होंगे रवि शास्त्री

IPL 2022 MEGA AUCTION: RCB इन तीन खिलाड़ियों को किसी भी हालत में करेगी रिटेन, टीम के इस हीरो को लगेगा झटका

RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) आईपीएल में उन टीम में गिनी जाती है, जो अपने मेहनत के दम पर हर साल बेहतरीन प्रदर्शन करती है। लेकिन आईपीएल के इतिहास का एक ही खिताफ अपने नाम नही कर पाई है। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन 2022 में आरसीबी की टीम में काफी फेर बदल हो सकते हैं। आरसीबी में कई मैच विनर प्लेयर है लेकिन टीम प्रबंधन सिर्फ टीम खिलाड़ियों को ही आगे अपने सफर के लिए रिटेन कर सकती है। आइए जानते है कौन है वो टीम खिलाड़ी और किसकी लगेगी बोली…

RCB के ये तीन खिलाड़ी होंगे रिटेन


विराट कोहली

 

112

विराट कोहली ने टीम की कप्तानी छोड़ने का निर्णय ले चुके है। नेशनल और लीग किसी टीम में वर्ल्ड कप के बाद विराट कप्तानी करते नही दिखाई देंगे। लेकिन विराट कोहली को इनकी कप्तानी के लिए नहीं बल्कि आक्रामक बैटिंग के लिए जाना जाता है। इसलिए आरसीबी का टीम प्रबंधन ये जरूर चाहेगा कि विराट आगे के सफर में भी उन्ही की टीम का हिस्सा रहे। कोहली न सिर्फ खुद बल्कि अपने साथी बल्लेबाज के लिए भी अच्छे पार्टनर साबित होते है। वो एक टॉप क्लास बैट्समैन के साथ साथ अच्छे फील्डर भी है। जो पूरी टीम को अपनी फिटनेस लेवल बरकरार रखने के लिए संकेत करते रहते है। इसलिए रॉयल चैलेंजर्स इस महान खिलाड़ी को अपने पक्ष में ही रखना चाहेगा।


हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल

 

114

आईपीएल 2021 के सीज़न में जिस तरह से मैक्सवेल का बल्ला रनों की बारिश कर रहा था, उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि रॉयल चैलेंजर्स की टीम उन्हें रिटेन कर सकती है। मैक्सवेल इससे पहले दिल्ली और पंजाब आईपीएल टीम का हिस्सा भी रह चुके है। दिल्ली से रिलीज किए जाने के बाद मैक्सवेल को ऑक्शन में आरसीबी ने सीएसके से काफी बिडिंग के बाद 14.25 करोड़ के प्राइज़ पर खरीदा था। ऐसे में वो दोबारा उन्हें ऑक्शन में नही भेजना चाहेगी।


ए बी डिविलियर्स

113

रॉयल चैलेंजर्स टीम के स्टार खिलाड़ी डिविलियर्स पिछले कई सालों से रॉयल जर्सी में दिखाई दे रहे है। भारत में डिविलियर्स के बहुत चाहने वाले है, इसी के चलते उन्होंने इंटरनेशनल मैच से संन्यास लेने के बाद भी आरसीबी का साथ नही छोड़ा है। डिविलियर्स न सिर्फ टीम की बैक बोन है बल्कि आईपीएल के बेस्ट विकेट कीपर भी है। ऐसे में इतने वैल्युएबल प्लेयर को रॉयल चैलेंजर्स की टीम रिटेन करके अपने पक्ष में रखना चाहेगी।

ALSO READ: IPL 2022: मुंबई इंडियंस से निकलने के बाद इस आईपीएल टीम की कप्तानी करते नजर आयेंगे हार्दिक पंड्या


आईपीएल 2021 के अपने स्टार बॉलर को आरसीबी लाएगी मेगा ऑक्शन में


1111
हर्षल पटेल जोकि आरसीबी से पहले दिल्ली टीम का हिस्सा था, जहां उन्हें अपने करिश्माई खेल को दिखाने का मौका नहीं मिल पाया था। दिल्ली द्वारा हर्षल को ऑक्शन में उतारा जाना उनके लिए फायदे का सौदा साबित हुआ था। आरसीबी ने बिडिंग में हर्षल पटेल को जीत लिया और 2021 के आईपीएल सीजन में हर्षल ने पर्पल कैप जीती है। लेकिन आरसीबी शायद इन्हे दोबारा ऑक्शन का हिस्सा बनाकर मेगा ऑक्शन में जीतना चाहेगा।

ALSO READ: आईपीएल 2022 में महेंद्र सिंह धोनी नहीं होंगे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा, टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने बताया क्यों नहीं करेंगे रिटेन

आईपीएल 2022 में महेंद्र सिंह धोनी नहीं होंगे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा, टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने बताया क्यों नहीं करेंगे रिटेन

धोनी

PLAYER UPDATE: आईपीएल 2022 के लिए फैस में जहां दो नयी टीम के आने को लेकर ख़ुशी है तो वही धोनी के फैंस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल आईपीएल 2022 के लिए दो नयी चुन ली गयी हैं. इस बार आईपीएल के लिए मेगा ऑक्शन होने वाला है. ऑक्शन को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन ने आईपीएल को लेकर बड़ा अपडेट जरी किया है.

बता दें आईपीएल में 2 नयी टीम लखनऊ और अहमदाबाद के आने के बाद मेगा ऑक्शन होने वाला है जिसमे ज्यादातर खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे सिवाय कुछ खिलाड़ी. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन ने धोनी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

CSK ने जरी की अपडेट, फैंस मची सनसनी

एम एस धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन ने धोनी को लेकर कहा है कि, महेंद्र सिंह धोनी नहीं चाहते है कि CSK टीम उन्हें एक बार फिर से रिटेन करें. धोनी का मानना है कि CSK को उनपर बहुत ज्यादा पैसा बर्बाद नहीं करना चाहिए. इस बात का खुलासा खुद चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन ने किया है.

चेन्नई के साथ फैंस को भी बड़ा झटका

चेन्नई सुपर किंग्स

बात करे चेन्नई की तो चेन्नई कपर किंग्स ने आईपीएल में अब तक 4 बार ख़िताब जीत चुके हैं. चारो बार टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की ही कप्तानी में जीत हासिल की हैं. 40 वर्षीय एम एस धोनी ने आईपीएल खेलने को लेकर इस बार आईपीएल में फाइनल में बतादिया था कि वह अगले साल भी आईपीएल में खेलते हुए नजर आयेंगे.

हालांकि धोनी नहीं चाहते है कि अब CSK उन्हें आईपीएल 2022 मेंगा ऑक्शन में दुबारा उन्हें खूब पैसा खर्चा करके रिटेन करे. वही उनकी इस सत्र की प्रदर्शन की बात करें तो कुछ खास नहीं रहा है.उन्होंने 16 मैचों में 16 की औसत से 114 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 107 का रहा था. उनकी बेस्ट स्कोर भी 18 रन था.

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: “आपसे BETTER उम्मीद किए थे हम…” भारत के फ्लॉप बल्लेबाजी पर ट्रोल हुए महेंद्र सिंह धोनी

धोनी एक ईमानदार और निष्पक्ष व्यक्ति

धोनी

एन श्रीनिवासन ने बात करते हुए कहा, ‘धोनी एक ईमानदार और निष्पक्ष व्यक्ति हैं और नहीं चाहते कि टीम उनके ऊपर ज्यादा पैसे खर्च करे. मैं चाहता हूं कि धोनी अगले साल भी हमारे कप्तान बनें और हमारी तरफ से ही खेलें.’ 

ALSO READ: IPL 2022 : मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को दिया बड़ा झटका, आईपीएल 2022 के लिए नहीं होंगे टीम का हिस्सा!

IPL 2022: विराट कोहली की जगह इस भारतीय खिलाड़ी को आरसीबी बनाएगी नया कप्तान!

RCB

टी20 वर्ल्ड कप के समय भी आईपीएल चर्चा में हैं. अगले साल 2022 में आईपीएल(IPL) का मेगा ऑक्शन होने वाला हैं. जिसके बाद कई सारे टीम में बड़े-बड़े बदलाव होंगे.कई नयी चेहरे आईपीएल में खेलते दिखेंगे. तो कई ऐसे खिलाड़ी होंगे जो दूसरी टीम का हिस्सा बनेंगे. आरसीबी में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा. क्योंकि विराट कोहली  पहले ही कह चुके हैं कि अगले सीजन में वो इस टीम के कप्तान नहीं रहेंगे. इसलिए अब फैंस को आरसीबी में नए कप्तान देखने को मिलेगा. ऐसे में सबकी नजर आईपीएल नीलामी में आने वाले नामो पर होगी.

ये दिग्गज बन सकता है कप्तान

श्रेयस अय्यर

अगले सीजन में विराट कोहली कप्तानी नहीं करेंगे ऐसा उन्होंने पहले ही कह दिया हैं. जिसके बाद टीम में विराट की जगह लेने के लिए सबसे मजबूत दावेदार दिल्ली कैपिटल के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर का नाम सुनने में आ रहा है. क्योंकि अय्यर ने दिल्ली कैपिटल का साथ छोड़कर अपना नाम नीलामी में देने का फैसला कर चुके हैं.ऐसे में RCB टीम उनको जरुर अपने टीम में लेना चाहेंगे क्योंकि अब उनको एक सफल कप्तान की जरूरत पड़ेगी. जो की श्रेयस अय्यर हो सकते हैं.

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2021: मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने बताया क्यों श्रेयस अय्यर की जगह इशान किशन को मिला पहले मौका

अय्यर दिल्ली के सफल कप्तान

आईपीएल

दिल्ली की टीम ने इस युवा कप्तान के नेतृत्व में आईपीएल 2020 के फाइनल तक खेला हैं. श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में दिल्ली की युवा टीम काफी सफल रही थी. हालांकि उनको चोट लगने के बाद दिल्ली कैपिटल ने कप्तानी से हटाकर ऋषभ पंत को कप्तान बनाया. पंत के कप्तानी भी दिल्ली के टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और क्वालीफायर तक का सफ़र तय किया.

विराट ने छोड़ी जिम्मेदारी

विराट कोहली

विराट ने पहले कह दिया था कि बतौर RCB कप्तान उनका यह आखिरी सीजन होगा. हालांकि विराट भी यह चाहते थे की अपने आखिरी सीजन में इस ट्राफी को जीत ले. लेकिन इस साल भी उनके हाथ निराशा ही लगी . कोहली 7 साल से आरसीबी के कप्तान रह चुके हैं लेकिन उनके नेतृत्व में एक भी ट्राफी आरसीबी ने नहीं जीती. हालांकि 2016 में उन्होंने फाइनल जरुर खेला था जिसमे हैदराबाद के हाथो मात खानी पड़ी.

ALSO READ: IPL 2022: आईपीएल 2022 की 2 नई टीमों के कप्तान के नाम आए सामने, ये 2 दिग्गज खिलाड़ी हो सकते हैं नये कप्तान

IPL 2022: डेविड वॉर्नर ने लिया बड़ा फैसला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खत्म किया सफर, अब इस टीम के बनेंगे कप्तान!

DAVID WARNER

आईपीएल 2021 का सफर चेन्नई सुपर किंग्स के विजेता बनने के साथ ही खत्म हो चूका है. अब बीसीसीआई आईपीएल 2022 की तैयारी में लग गई है. आईपीएल 2022 के पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा, जिसकी वजह से सभी टीमों को अपने 3 खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ेगा और फिर उन्हें नीलामी में खरीदना होगा. इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान रहे डेविड वॉर्नर ने घोषणा की है कि वो आगे सनराइजर्स हैदराबाद के साथ नहीं खेलेंगे और अपना नाम आईपीएल नीलामी में देंगे.

इस वजह से डेविड वॉर्नर ने किया सनराइजर्स हैदराबाद का साथ छोड़ने का फैसला

Warner-Cry SRH

डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद छोड़ने का फैसला बहुत ही भारी मन से लिया है. डेविड वॉर्नर ही वो कप्तान हैं, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल का ख़िताब दिलाया था, इसके बावजूद इस दिग्गज खिलाड़ी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद का व्यवहार काफी सौतेला रहा. आईपीएल 2021 के शुरुआती सत्र में ही उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया और उनकी जगह टीम की कमान केन विलियमसन को सौंपी गई और उसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से ही बाहर कर दिया था.

आईपीएल खत्म होने के बाद डेविड वॉर्नर ने एक भावुक पोस्ट करते हुए लिखा था कि

 ‘सभी यादों के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. सभी फैंस को दिल से धन्यवाद जिन्होंने हमेशा हमें अच्छा करने और अपना 100 फीसदी देने के लिए प्रेरित किया. आप सब ने टीम को जितना सपोर्ट किया है उसके लिए मैं जितनी भी तारीफ करूं वो कम है. यह एक अच्छा सफर रहा. मैं और मेरा परिवार सभी को मिस करेंगे. आज फिर से एक आखिरी कोशिश करते हैं.’

ALSO READ: ICC T20 WC POINT TABLE: ऑस्ट्रेलिया की लगातार 2 जीत के बाद, कौन सी टीम है टॉप पर, देखें प्वाइंट टेबल

अब इस टीम के कप्तान बन सकते हैं डेविड वॉर्नर

David Warner

डेविड वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद की युवा टीम को आरसीबी के सामने चैम्पियन बनाया था, ऐसे में अगले साल आरसीबी और आईपीएल की 2 नई टीम लखनऊ और हैदराबाद की नजर डेविड वॉर्नर को बतौर कप्तान अपने खेमे में शामिल करने पर होगी. ऐसे में मेगा ऑक्शन में डेविड वॉर्नर पर पैसो की बारिश हो सकती है. डेविड वॉर्नर ने इसी वजह से पहले ही मेगा ऑक्शन में शामिल होने की पुष्टि कर दी है.

ALSO READ: ICC T20 World Cup 2021: “चलो निकलो यहां से बाहर…..” लाइव शो में एंकर ने बेइज्जती कर शोएब अख्तर को किया बाहर, जानिए पूरा मामला