Placeholder canvas

टी20 विश्व कप 2021: मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने बताया क्यों श्रेयस अय्यर की जगह इशान किशन को मिला पहले मौका

चेतन शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सिलेक्शन कमिटी ने बुधवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की। टीम में शिखर धवन और युजवेंद्र चहल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है, जबकि दोनों ही हाल में लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर गए थे। इसके अलावा श्रेयस अय्यर को भी टीम में जगह नहीं मिली है, उनकी जगह इशान किशन को टीम में शामिल किया गया है। आर अश्विन की चार साल बाद टी20 इंटरनेशनल टीम में वापसी हुई है।

इस वजह से श्रेयस अय्यर से पहले इशान को मिला मौका

श्रेयस अय्यर की बात करें तो मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ होम सीरीज के पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में उन्हें कंधे में चोट आई थी, जिसकी उन्हें बाद में सर्जरी करानी पड़ी। अय्यर को मेन स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है और वह रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुने गए हैं। चेतन शर्मा ने कहा कि इशान ने टीम में श्रेयस अय्यर की जगह ली है। उन्होंने कहा,

‘इशान किशन सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी बैटिंग कर सकते हैं और मिडिल ऑर्डर में भी। वह खिलाड़ी के तौर पर हमें कई सारे विकल्प देते हैं। वह वनडे इंटरनेशनल में ओपन कर चुके हैं और उस मैच में पचासा भी जड़ चुके हैं। बीच के ओवरों में स्पिन गेंद खेलने के लिए भी वह अच्छे खिलाड़ी हैं।’

ALSO READ: “अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का….” युजवेंद्र चहल को टी20 विश्व कप से बाहर करने के बाद विराट कोहली पर भड़के फैंस

काफी टाइम से क्रिकेट से दूर हैं श्रेयस अय्यर

शर्मा ने आगे कहा,

‘इसके अलावा बाएं हाथ का बल्लेबाज अहम था। जब विरोधी टीम की ओर से लेग स्पिनर गेंदबाजी कर रहे हों, तो इशान किशन जैसे आक्रामक बल्लेबाज का रोल काफी अहम हो जाता है। श्रेयस ने हाल के दिनों में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है, तो हमने उन्हें स्टैंडबाय के तौर पर रखा है, लेकिन टीम में जगह इशान किशन को मिली।’

ALSO READ: शिखर धवन को टी20 विश्व कप 2021 से बाहर करने की वजह आई सामने, इस वजह से नहीं मिला गब्बर को टीम में जगह