Placeholder canvas

AUS vs PAK: हसन अली की यॉर्कर गेंद स्टंप पर लगने पर भी नहीं गिरी बेल्स, फिर भी अंपायर ने दिया आउट, जाने क्यों

alex carey

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय पाकिस्तान दौरे AUS vs PAK) पर है और दोनो टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा और अंतिम टेस्ट लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन, यानी मंगलवार को मैदान पर एक ऐसा वाक्य हुआ जिसे देखकर फैंस हैरान हो गए। 

स्टंप पर गेंद लगकर भी नही गिरी बेल्स

Pakistan vs Australia 3rd Test alex carey

दरअसल हुआ यूं कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ओवर कर रहे थे। अपने ओवर में हसन अली ने एक खतरनाक यॉर्कर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को डाली जो सीधे ऑफ स्टंप पर जा कर लगी। लेकिन उस गेंद के स्टंप पर लगने के बाद भी गि​ल्लियां नहीं गिरी। 

ऐसा होने पर सब जानते हैं कि यह आउट नही होता पर फिर भी इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसे सबने चौंका दिया। इस यॉर्कर के बाद मैदानी अंपायर अलीम दार ने कैरी को आउट दे दिया और सबको हैरान कर दिया। यह नजारा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

क्यों दिया अंपायर ने आउट

Pak

रिप्ले में साफ दिख जाता है कि गेंद स्टंप को छूकर निकली है, लेकिन उससे बेल्स नहीं गिरी। गेंद स्टंप पर लगने के बाद विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के पास पहुंच गई। रिजवान के पास भी गेंद एक थप्पा लगने के बाद पहुंची। लेकिन फिर भी अंपायर दार ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी को आउट दे दिया। 

दरअसल अंपायर को यह लगा कि गेंद बल्ले के किनारे से लगी है, जबकि रिप्ले में साफ दिख रहा था कि ऐसा कुछ भी नहीं है। एलेक्स कैरी ने इसके तुरंत बाद रिव्यू लेने का फैसला लिया और वह उनके पक्ष में गया। 

ALSO READ:IPL 2022: आईपीएल की शुरुआत से पहले मयंक अग्रवाल ने की विजेता की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया सबसे मजबूत

कैरी ने इसके बाद टीम के लिए एक शानदार हाफ सेंचुरी लगा दी। अपनी फिफ्टी जड़ने के बाद एलेक्स केरी पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी में 105 गेंदों पर 67 रन बनाए। बाद में कैरी को नोमान अली ने अपना शिकार बनाया।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और विकेटकीपर एलेक्स कैरी की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 135 रन की शानदार साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को अपनी पहली पारी में 391 रन बनाये। जवाब में उतरी पाकिस्तानी टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 1 विकेट गंवाते हुए 90 रन बना लिए।

ALSO READ:IPL 2022: Lucknow Super Giants को मिला मार्क वुड का रिप्लेसमेंट, इस खिलाड़ी की एंट्री से दहशत में विरोधी टीमें

रिपोर्टर से भिड़ गए पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली, LIVE कॉन्फ्रेंस में जमकर हुई बहसबाजी, देखें वीडियो

HASAN ALI FIGHT WITH REPORTER

पाकिस्तान टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ हसन अली एक बार फिर बड़े विवाद में फंसते हुए नज़र आ रहे हैं. पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेयर्स ड्राफ्ट के बाद हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान हसन अली एक रिपोर्टर से भिड़ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. पीएसएल के अगले सीजन के लिए हुई प्लेयर्स ड्राफ्ट में इस्लामाबाद युनाइटेड ने टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ हसन अली को प्लैटिनम कैटेगरी में रिटेन किया है. इस बीच बात यहां तक पहुंच गई कि इस्लामाबाद युनाइडेट के एक अधिकारी को बीच बचाव के लिए आना पड़ा.

हमारे पास आपको रोकने का अधिकार है

HASAN ALI FIGHT WITH REPORTER

प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान जब एक रिपोर्टर ने हसन अली से सवाल पूछने की कोशिश की, तो इस तेज़ गेंदबाज़ ने कहा, “अगला सवाल.” रिपोर्टर ने आगे कहा कि, “मेरा सवाल तो पूरा सुनिए.” हसन ने एक बार फिर कहा कि, “अगला सवाल.”

ALSO READ:क्रिस मौरिस ने चुनी ऑलटाइम टी20 इलेवन, 5 भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह, इस दिग्गज भारतीय को बनाया अपना कप्तान

रिपोर्टर ने आगे कहा कि, “यह कौन सा बर्ताव है.” इसका जवाब देते हुए हसन ने कहा कि, “आप पहले ट्विटर पर अच्छी-अच्छी बातें लिखिए, फिर मैं जवाब दूंगा. आपको किसी के साथ पर्सनल नहीं होना चाहिए. पीसीबी आपको नहीं रोक सकता, लेकिन हमारे पास यह अधिकार है.”

अधिकारी ने किया बीच बचाव

HASAN ALI ANGRY

जब हसन अली और रिपोर्टर के बीच बहस गहरी होने लगी, तो इस्लामाबाद युनाइटेड के अधिकारी ने बीच-बचाव कर हसन अली को शांत कराया. बता दें कि यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में जब हसन ने मैथ्यू वेड का कैच ड्रॉप किया था, तो उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. इस दौरान उनकी पत्नी के हिन्दुस्तानी होने को लेकर भी उन पर काफी भद्दे कमेंट्स किए गए थे.

ALSO READ: विराट के झगड़ालू रवैया पर बोले सौरव गांगुली, कहा- झगड़ा बहुत करते हैं लेकिन..

पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों की पत्नियों के खूबसूरती के सामने कहीं नहीं टिकती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें

पाकिस्तान

लोग हमेशा क्रिकेटर्स की लाइफ से जुड़ी बातें जानना चाहते हैं। इसमें सबसे उपर आता है उनके लव अफेयर की जानकारी जानना। क्रिकेट फैंस को खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं होती है इसलिए लोग उनके लव लाइफ और उनके पारिवारिक जीवन में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं।

बात करे पाकिस्तानी क्रिकेटरों की, तो पाकिस्तान टीम के कुछ क्रिकेटरों की बीवियां इतनी खूबसूरत हैं कि बड़ी अभिनेत्रियां भी उनके सामने फीकी पड़ जाएंगी। आइए जानें किन पाकिस्तान क्रिकेटरों की बीवियां हैं बेहद खूबसूरत, जिन्हें देख आप नजर भी नहीं हटा पाएंगे। 

हसन अली और शामिया आरजू

980542 shamiya arrzo

पाकिस्तान के नए स्टार हसन अली ने भारत की शामिया आरजू से साल 2019 में दुबई में शादी की थी। शामिया अमीरात एयरलाइंस में फ्लाइट इंजीनियर हैं। वो मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं। उनका परिवार नई दिल्ली में रहता है। शामिया दुबई में ही पहली बार हसन अली से मिली थीं।

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा

सानिया मिर्ज़ा

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक के बारे में सभी जानते हैं। सानिया और शोएब ने अप्रैल 2010 में से शादी की थी। उस वक्त दोनों की शादी को लेकर मीडिया में काफी विवाद भी हुआ था, लेकिन दोनों ने किसी की परवाह नहीं की और निकाह कर लिया। ये दोनों अब इजहान नाम के एक बेटे के माता-पिता भी बन चुके हैं।

वहाब रियाज और जैनब

वहाब रियाज

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज़ को सब जानते हैं। पिछले साल ही वहाब ने टी20 क्रिकेट में 300 विकेट लेकर एक नया कारनामा किया था। वहाब की पत्नी का नाम जैनब चौधरी है। जैनब को अगर आप एक बार देखेंगे तो बस देखते ही रह जाएंगे। जैनब अपने शोहर के साथ अकसर उनके मैच को देखने जाती है। इन दोनों ने वर्ष 2013 में शादी की थी।

ALSO READ: ICC T20 WC : न्यूजीलैंड से मैच के अंतिम रात को जमकर झूमे ‘लार्ड ठाकुर- ईशान किशन’, वायरल हुआ वीडियो

अहमद शहजाद और सना मुराद

अहमद सहजाद सना मुराद

पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर अहमद शहजाद टीम के दिग्गज खिलाड़ी में से एक हैं। क्रिकेट के मैदान पर जब वह बल्ला लेकर उतरते है तो सभी की नज़रे उन्हीं पर टिक सी जाती हैं। वहीं असल ज़िंदगी में ये जनाब अपनी बेगम के लिए मशहूर है। उनकी बेगम बहुत ही खूबसूरत है और उनकी खूबसूरती का हर कोई मुरीद है। अहमद ने सना मुराद संग 2015 में निकाह किया था। 

मिस्बाह उल हक और उजमा खान

मिस्बाह उल हक पत्नी

 

मिस्बाह उल हक ने 2004 में उजमा खान से शादी की थी। मिस्बाह ने शादी करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उनके बेटे का नाम फैजान है। मिस्बाह की गिनती पाकिस्तान के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक में होती है। मिस्बाह का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद शानदार है और वह पाकिस्तान टीम के हेड कोच भी रह चुके हैं। 

ALSO READ: FACT CHECK: पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराने की बाद ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने लगाए “भारत माता की जय” के नारे, जाने सच

हसन अली की शर्मनाक हरकत ICC को नहीं आया पसंद, बांग्लादेश की टीम पर लगा जुर्माना तो हसन अली को मिली ये सजा

Hasan Ali send off

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज बांग्लादेश में खेली जा रही है। 19 नवंबर को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 मुकाबला शेर ए बांग्ला स्टेडियम बांग्लादेश में खेला गया, जिसमे पाकिस्तान की चार विकेट से जीत हुई है। मैच के नायक हसन अली रहे, लेकिन उनके सुर्खियों में रहने की वजह उनकी आउट किए बल्लेबाज के प्रति बदतमीज है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हसन अली ने की शर्मनाक हरकत

Hasan Ali
Hasan Ali

शेर ए बांग्ला स्टेडियम में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमे पाकिस्तान ने चार विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में गेंदबाज हसन अली को तीन विकेट लेने के चलते मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया, लेकिन पारी के 17वें ओवर की पांचवीें गेंद में हसन अली में नुरुल हसन को मोहम्मद रिज़वान के हाथों कैच आउट करवाया, जिसके बाद उन्होंने बल्लेबाज के खिलाफ अपने हाथ से सेंड ऑफ का एक्शन किया। जोकि जेंटलमैन गेम कहे जाने वाले क्रिकेट गेम के खिलाफ था।

हसन अली बल्लेबाज नुरुल हसन को पवेलियन जाने तक सेंड ऑफ का सिंगल करते रहे, लेकिन बल्लेबाज ने पलटकर कोई भी जवाब नही दिया, लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर ये क्लिप वायरल हो रही है और आईसीसी ने भी उन्हें इसके लिए फटकार लगाई है।

हसन अली की वजह से ही जीता पाकिस्तान

hasan ali send off
hasan ali send off

पाकिस्तान की बांग्लादेश के खिलाफ पहली जीत के लिए हसन अली नायक रहे, उन्हें तीन विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। हसन अली ने अपने चार ओवर में 5.50 की औसत से 22 रन खर्चे और तीन विकेट लिए। इसमें मोहम्मद नईम को 1 रन पर, नुरुल हसन को 22 रन और अमीनुल इस्लाम को 2 रन पर आउट कर दिया।

ALSO READ: WI vs SL: वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, फील्डिंग के दौरान मुंह पर लगी गेंद, एम्बुलेंस से ले जाया गया अस्पताल

बांग्लादेश पर लगा जुर्माना तो हसन अली को फटकार

Hasan-Ali-bowls

बांग्लादेश ने पहले मैच के दौरान धीमी रेट से ओवर किया था, इस वजह से पूरी बांग्लादेश टीम पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, तो हसन अली को ऐसी नीची हरकत की वजह फटकार लगाई है।

इस मैच के दौरान गलत हरकत की वजह से आईसीसी ने हसन अली को आईसीसी आचार संहिता का दोषी पाया है। इस नियम के अनुसार कोई भी खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ अनुच्छेद 2.5 के लेवल एक का उल्लघंन करता है तो उसे सजा मिलती है, इसके अनुसार

‘एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान ऐसी भाषा, एक्शन और भाव भंगिमा से संबंधित है जो बल्लेबाज को आउट होने के बाद आक्रामक प्रतिक्रिया करने के लिए उकसा सकती है।’

जेंटलमैन गेम को सूट नहीं करते ये हरकत

Hasan Ali send off
Hasan Ali send off

इंटरनेशनल मैचों में कई बार खिलाड़ियों के बीच इसी हरकते करते देखी गई है। जिसपर उन्हे हर्जाना भी लगता है। मैच की 25 प्रतिशत से लेकर बना तक की सजा दी जाती है, लेकिन इस मैच में सिर्फ एक तरफ से जेंटलमैन मन का अपमान हुआ था। जिसके चलते बात ज्यादा आगे तक नही गई।

ALSO READ: IND vs NZ Playing XI: क्लीन स्वीप करने उतरेगी रोहित शर्मा की ब्रिगेड, टीम इंडिया की प्लेइंग XI में होंगे ये बदलाव

ICC T20 WC: पाकिस्तान की हार पर गद्दार बताये जा रहे हसन अली ने तोड़ी चुप्पी, बोले-‘यह धब्बा मुझे…’

हसन अली

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को करारी हार मिलने के बाद हार का ठीकरा हसन अली पर फोड़ा गया. इस मैच में 18.3 ओवर में बाउंड्री पर खड़े हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच टपकाया था। इसके बाद अगली तीन लगातार गेंद पर छक्का लगाकर इस बल्लेबाज ने टीम को फाइनल में पहुंचाया। इस कैच को छोड़ने के बाद ही मैच का रुख बदला और यही वजह है की फैंस हसन को दोषी मान रहे हैं। यही नहीं फैंस ने उनके परिवार पर भी बहुत सारे इल्जाम लगाये है. इन सब के बाद हसन अली और उनके परिवार को बहुत कुछ सहना पड़ा है. जिसके बाद हसन अली ने भावुक होकर पोस्ट किया है.

हसन अली

हसन अली ने तोड़ी चुप्पी

अब इन सबके बाद हसन अली अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सामने आकर जवाब दिया है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने अपने ट्विटर पर लिखा,

‘मैं जानता हूं कि आप सभी मेरे से अपसेट हैं, क्योंकि मेरा प्रदर्शन आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका, लेकिन मैं आप सबसे कई ज्यादा निराश हूं। मेरे से अपनी उम्मीदों को मत बदलिए। मैं पाकिस्तान की उच्चतम स्तर पर सेवा करना चाहता हूं इसी वजह से दोबारा से कड़ी मेहनत करने में जुट रहा हूं। यह धब्बा मुझे मजबूती प्रदान करेगा। आपके मैसेज, ट्वीट, पोस्ट, कॉल और दुआ के लिए धन्यवाद इनकी बहुत जरूरत थी।’

ALSO READ: RAW AGENT है और बीवी इंडियन, इसलिए हरवाया मैच, हसन अली के खिलाफ फैंस उगल रहे जहर

बता दें पाकिस्तान की टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. अपराजित रहने वाली पाकिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल मुकबला में शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया टीम पर दबाव बनाया था. लेकिन मैच में मार्कस स्टोयानिस और मैथ्यू वेड ने अंतिम समय में पकिस्तान के गेंदबाजो पर ताबड़ तोड़ बरसे और मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम की.

Hasan Ali

मैच प्रेजेंटेशन में कप्तान बाबर आजम ने भी मैच में हार कारण हसन अली को ही बताया था. हालांकि वही ड्रेसिंग रूम में बाबर आजम यह कहते हुए नजर आये थे कि मैच के बाद कोई किसी को हार की वजह नहीं मानेगा. लेकिन फिर भी पाकिस्तान के फैंस ने उनको और उनके पारिवार वालो को खूब धमकियां भी दी.

ALSO READ: T20 WC FINAL:फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना होगा टीम पर दबाव ? केन विलियमसन ने दी बोलती बंद करने वाला जवाब

कौन है पाकिस्तान के क्रिकेटर हसन अली की भारतीय पत्नी शामिया आरजू? जिसे पाकिस्तानी बता रह RAW Agent

हसन अली

T20 वर्ल्ड कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया और फाइनल में जगह पक्की कर ली। वहीं पाकिस्तान के हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस अपने ही खिलाड़ी को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। इस हार का कारण हसन अली को मान रहे हैं, जिसको लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर फैंस हसन अली पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। यही नही बल्कि हसन अली की पत्नी को भी ट्रोल किया जा रहा है इस हार के ज़िम्मेदार उनकी पत्नी को मान रहे हैं। इसका कारण है कि वह एक भारतीय हैं। और तो और हसन अली की पत्नी शामिया आरजू को भारतीय जासूस भी कहा जा रहा है। कौन है ये हसन अली की पत्नी जिन्हें हार की जिम्मेदार और जासूस कहा जा रहा है? आइये जानते हैं।

फैंस के निशाने पर हसन अली की पत्नी

Shamiya arzoo
Shamiya arzoo

हसन अली की पत्नी शामिया आरजू हैं। शामिया भारत की रहने वाली हैं, जिसके वजह से हार का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। बस यही तक ही नही बल्कि पाकिस्तान के फैन्स ने उनके बारे में न जाने क्या-क्या बोला है, जिसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम ने हसन अली के पत्नी को हार का जिम्मेदार ठहराने वाले को जमकर लताड़ लगाई है। और हसन के पत्नी के पक्ष में बोले, वसीम अकरम ने कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं यह अफवाह फैला रहे हैं और उन्हें इतना घटिया हरकत करने की उम्मीद नहीं थी।

जाने कौन हैं हसन की पत्नी शामिया आरजू

Shamiya arzoo and hasan ali
Shamiya arzoo and hasan ali

हसन की पत्नी शामिया आरजू एक भारतीय हैं। शामिया आरजू ने हसन से दुबई में 2019 में शादी की थी। शामिया आरजू एक फ्लाइट इंजीनियर हैं। हसन अली एक बहुत ही अच्छे गेंदबाज थे, लेकिन वह धीरे-धीरे गेंदबाजी का लय खो दिए। हसन अली ने विश्वकप में रोहित शर्मा को आउट करने का दावा किया था, लेकिन रोहित शर्मा ने हसन अली की जम कर क्लास लिया और हसन अली के दावे को गलत ठहरा दिए।

ALSO READ: ‘उसे इतनी अक्ल होनी चाहिए कि आख़िरी ओवर में…’सेमीफाइनल में मिली हार के बाद अपने ही दामाद पर भड़के शाहिद अफरीदी

गौरतलब है कि शामिया आरजू भारत की हैं वह भारत में हरियाणा के नूह जिले में मेवात इलाके की हैं। हसन अली और शामिया आरजू ने 20 अगस्त 2019 को निकाह किया था। दोनो की मुलाकात दुबई में हुई थी और वहीं पर हसन ने शामिया से शादी किया था।

शामिया आरजू को बताया इंडियन जासूस

AAQCBIh

सोशल मीडिया पर कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर फैंस ने हसन की पत्नी शामिया को इंडियन जासूस बता रहे हैं। और हसन अली पर मैच फिक्सिंग का आरोप भी लगा रहे हैं।

शामिया आरजू के पसंदीदा खिलाड़ी हैं विराट कोहली

27 03 2020 samiya arzoo virat kohli 20144302

आपकों बता दें कि शामिया ने अपनी शादी पाकिस्तान खिलाड़ी हसन अली से जरुर की है, लेकिन उनका दिल भारत के लिए ही धड़कता है। पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी करने के बाद भी शामिया के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी कोई और नही बल्कि भारतीय टीम के विराट कोहली हैं।

ALSO READ:RAW AGENT है और बीवी इंडियन, इसलिए हरवाया मैच, हसन अली के खिलाफ फैंस उगल रहे जहर

RAW AGENT है और बीवी इंडियन, इसलिए हरवाया मैच, हसन अली के खिलाफ फैंस उगल रहे जहर

Hasan Ali and shamiya arzoo

14 नवंबर को टी20 विश्व कप 2021 का फाइनल न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की बीच खेला जाना है. इस मैच में टॉस की भी अहम भूमिका होगी. अब तक जिस टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है उसी टीम ने मैच भी जीता है. ऐसा ही कुछ हुआ ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गये सेमीफाइनल मैच में.

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम का ये फैसला बिलकुल भी गलत साबित हो रहा था, लेकिन मैच के दौरान एक समय ऐसा आया जब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली से एक छोटी सी गलती हो गई और उस गलती की वजह से पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया.

एक गलती की वजह से ट्रोल हो रहे हसन अली

Screenshot

हसन अली से मैच के दौरान जो गलती हुई उसकी वजह से पाकिस्तान के ये गेंदबाज जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है. दरअसल मैच के दौरान मैथ्यू वेड का एक कैच हसन अली से टपक गया, जिसकी वजह से पाकिस्तान के हाथ से मैच निकल गया. इसी कैच की वजह से हसन अली ट्रोल हो रहे हैं.

इस गलती की वजह से सिर्फ हसन अली ही नहीं बल्कि उनकी भारतीय मूल की पत्नी शामिया आरजू (Shamia Arzoo) भी जमकर ट्रोल हो रही हैं, शामिया आरजू (Shamia Arzoo) की गलती बस इतनी है कि वो भारतीय हैं, जिसकी वजह से पाकिस्तानी फैंस उन्हें रॉ एजेंट बता रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

ALSO READ:BCCI ने इस खिलाड़ी के साथ किया अन्याय, अब करीबी दोस्त कप्तान रोहित शर्मा भी कर रहें अनदेखी

यहाँ देखें कुछ ट्वीट कैसे फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं:

https://twitter.com/dhthakur745/status/1458857080031354882

https://twitter.com/kiheenhasa/status/1458850632324902913

ALSO READ:‘उसे इतनी अक्ल होनी चाहिए कि आख़िरी ओवर में…’सेमीफाइनल में मिली हार के बाद अपने ही दामाद पर भड़के शाहिद अफरीदी

‘उसे इतनी अक्ल होनी चाहिए कि आख़िरी ओवर में…’सेमीफाइनल में मिली हार के बाद अपने ही दामाद पर भड़के शाहिद अफरीदी

shaheen shah afridi with afridi

गुरुवार को खेले गए पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई है, जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दिग्गजो से लेकर नेटीजंस सभी ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन अब गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के ससुर पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए बड़ा बयान दे दिया है। आइए जानते हैं क्या कहा है शाहिद अफरीदी ने…

किसी ने कैच छोड़ा तो क्या उसके बाद तीन छक्के खाओगे?

shaheen SHAH AFRIDI AND VIRAT KOHLI
shaheen SHAH AFRIDI AND VIRAT KOHLI

दूसरे सेमीफाइनल में हारने के बाद पाकिस्तान की टीम बहुत दु:खी है। उसी के साथ खिलाड़ियों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रोल किया जा रहा है। दिग्गज खिलाड़ियों से लेकर पाकिस्तान के फैंस अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल उठा रहे हैं। उसी में एक नाम है बूम-बूम अफरीदी का। शाहिद अफरीदी ने शाहीन अफरीदी को काफी बाते सुनाई हैं।

बता दें कि शाहिद अफरीदी के बड़े बेटी की शादी शाहीन अफरीदी से होने वाली है, ऐसे में शाहिद अफरीदी, शाहीन के ससुर लगते हैं। उन्होंने शाहीन से कहा कि ये माना जा सकता है कि कोई खिलाड़ी आपकी गेंद पर कैच ड्रॉप कर दे मगर इसका मतलब ये नही कि आप लगातार तीन गेंदों पर छक्के खाएं।

ALSO READ: ICC T20 WC: पाकिस्तान की हार पर मिल रही धमकियों के बारे में हसन अली की भारतीय पत्नी ने सामने आकर बताया पूरा सच

शाहिद अफरीदी अपने दामाद शाहीन की गेंदबाजी से काफी नाखुश हैं। उन्होंने इसके चलते उन्हें काफी खरी खोटी भी सुनाई है। गौरतलब है कि शाहीन शाह अफरीदी तेज गेंदबाज हैं और भारत के खिलाफ लीग मैच में उन्होंने भारत की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी।

इतनी तो अक्ल होनी चाहिए की 19वें ओवर में 3 छक्के न दें

shaheen SHAH AFRIDI
shaheen SHAH AFRIDI

शाहिद अफरीदी ने कहा कि,

“शाहीन को 19वें ओवर में अच्छी गेंदबाजी करनी चाहिए थी। मैं शाहीन के प्रदर्शन से खुश नहीं हूं. अगर उस ओवर में हसन अली ने कैच ड्राप कर दिया, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप गेंदबाजी की लय भूल जाएं और तीन छक्के दे दें।”

बूम-बूम अफरीदी ने आगे कहा,

“शाहीन एक अच्छे गेंदबाज हैं और उनके पास बेहतर गति है। उन्हें समझदारी से सेमीफाइनल मुकाबले में इसका इस्तेमाल करना चाहिए था। वह ऐसे गेंदबाज नहीं हैं, जो इस तरह से रन लुटाएं।”

ALSO READ: ICC T20 WC: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कौन बनेगा टी20 वर्ल्डकप का विजेता, शेन वॉर्न ने लिया इस देश का नाम

टूर्नामेंट से बाहर हुई पाकिस्तान टीम

pakistan-pacer-shaheen-afridi-and-shahid-afridi-s-daugher-to-get-engaged

2009 में टी20 विश्व विजेता बनने वाली पाकिस्तान टीम का दोबारा विश्व विजेता बनने का सपना टूट गया है। गुरुवार को हुए दूसरे सेमीफाइनल मुकबाले में पाकिस्तान टीम की एक रोमांचक मुकाबले में जीत हुई है। बता दे,दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेली गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट गंवाकर 176 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया। जोकि विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया ने 6 बॉल रहते ही हासिल कर लिया, जिसके साथ ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पहुंच गई और पाकिस्तान टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

ALSO READ: BCCI ने इस खिलाड़ी के साथ किया अन्याय, अब करीबी दोस्त कप्तान रोहित शर्मा भी कर रहें अनदेखी

हसन अली के ससुर ने शाहिद अफरीदी को सुनाई खरी-खरी, बोले-‘उसके दामाद ने भी तो 22 रन खाए..’

हसन अली

टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया और अब वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा. जिसके बाद पाकिस्तान के फैंस हसन अली को खूब ट्रोल कर रहे है .पकिस्तान के फैंस ये हार पचा नहीं पा रहे है.  इस मुकाबले में मैच रोमांचक मोड़ पर था. इस मैच में 18.3 ओवर में बाउंड्री पर खड़े हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच टपकाया था। इसके बाद अगली तीन लगातार गेंद पर छक्का लगाकर इस बल्लेबाज ने टीम को फाइनल में पहुंचाया। इस कैच को छोड़ने के बाद ही मैच का रुख बदला और यही वजह है की कई लोग हसन को दोषी मान रहे हैं।

Hasan Ali

सोशल मीडिया पर हसन अली की आलोचना को देखते हुए उनके ससुर लियकत अली ने उनके बचाव में उतरे है  और उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है। इस दौरान लियकत अली ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के ससुर शाहिद अफरीदी को भी करारा जवाब दिया है।

ALSO READ: ICC T20 WC: पाकिस्तान की हार पर मिल रही धमकियों के बारे में हसन अली की भारतीय पत्नी ने सामने आकर बताया पूरा सच

एबीपी न्यूज़ के साथ बातचीत के दौरान लियाकत अली ने कहा,

‘मैं सुन रहा हूं कि शाहिद अफरीदी मेरे दामाद को ट्रोल कर रहे हैं। उसके दामाद ने भी आखिरी ओवर में 22 रन दिए हैं, अपने दामाद को क्यों नहीं ट्रोल कर रहे हैं। हमारे दामाद को ही क्यों ट्रोल कर रहे हैं। हम मान लेते कि शाहिद अफरीदी निष्पक्ष हैं अगर वो अपने दामाद पर भी सवाल उठाते लेकिन वो निष्पक्ष नहीं हैं।’

लियाकत अली ने सभी ट्रोलर को जवाब देते हुए उन सबको बेवकूफ करार दिया है. उन्होंने कैच ड्रॉप होने का कारण भी बताया .

ALSO READ: ICC T20: शाहिद अफरीदी ने कहा तुम्हारी इंडिया तो बाहर हो गई, बिहारी लड़के ने दिया ऐसा मजेदार जवाब

ICC T20 WC: पाकिस्तान की हार पर मिल रही धमकियों के बारे में हसन अली की भारतीय पत्नी ने सामने आकर बताया पूरा सच

Hasan 696x456 1

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान से करारी हार झेलनी पड़ी तो फैंस ने भारतीय टीम को काफी भला बुरा कहा लेकिन खेल भावाना को बनाया रखा और पाकिस्तान की खेल की तारीफ भी की. जबकि भारतीय टीम के प्रदर्शन की आलोचना किया. वही सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया. और अब वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा. जिसके बाद पाकिस्तान के फैंस ये हार पचा नहीं पा रहे है. और हसन अली के साथ उनकी भारतीय पत्नी को भी खूब धमकिया दी जा रही हैं.

हसन अली ने छोड़ा था वेड का कैच

Hasan Ali

सेमीफाइनल में हो रहे इस मुकाबले में मैच रोमांचक मोड़ पर था. इस मैच में 18.3 ओवर में बाउंड्री पर खड़े हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच टपकाया था। इसके बाद अगली तीन लगातार गेंद पर छक्का लगाकर इस बल्लेबाज ने टीम को फाइनल में पहुंचाया। इस कैच को छोड़ने के बाद ही मैच का रुख बदला और यही वजह है की फैंस हसन को दोषी मान रहे हैं।

ALSO READ: ICC T20 WC: वर्ल्ड कप से बाहर होने पर बोले बाबर आज़म, इस एक खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार

सामिया आरज़ू ने बताया सच

सोशल मीडिया पर सामिया आरजू के नाम से कई ट्वीट वायरल हुए थ, जिसमें कहा गया था कि कुछ लोग उनकी बेटी को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहे हैं. उन्‍हें जासूस तक बता दिया गया था. इस वायरल ट्वीट के बाद हसन अली की पत्‍नी सामने आई और इंस्‍टाग्राम पर पूरा सच बताया. सामिया ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर एक पोस्‍ट शेयर किया, जो अब वायरल हो रहा है.

वायरल पोस्ट

सामिया ने कहा कि उन्‍हें और उनकी बेटी को कोई धमकी नहीं मिल रही थी. इसके बजाय उन्‍हें समर्थन मिला. उनके इस पोस्‍ट में एक ट्विटर अकाउंट का स्‍क्रीनशॉट भी था, जो उनके नाम से चलाया जा रहा फर्जी अकाउंट है. उन्‍होंने लिखा कि इस फेक अकाउंट से वायरल हो रहे कई ट्वीट दिखें कि मुझे, हसन और हमारी बेटी को पाकिस्‍तान से धमकी मिल रही है, जो पूरी तरह से गलत है. उन्‍होंने कहा कि इस तरह के बयान पर बिल्‍कुल भी विश्‍वास न करें. ऐसे किसी भी अकाउंट को ट्विटर पर फॉलो न करें. मै ट्विटर पर नहीं हूं. मेरे नाम से चल रहे इस तरह के अकाउंट की रिपोर्ट करें.

ALSO READ: ICC T20 WC: वर्ल्ड कप से बाहर होने पर बोले बाबर आज़म, इस एक खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार