Placeholder canvas

IPL 2023: पंड्या की जगह केएल राहुल होते कप्तान तो पक्की थी LSG की क्वालीफायर 2 में जगह, क्रुणाल पंड्या की ये गलती बनी हार की वजह

KRUNAL PANDYA MISTAKES COST LSG

इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन खेल रही है लखनऊ सुपर जायंटस ने जैसे-तैसे प्लेऑफ तक सुरक्षित सफर तय किया था, लेकिन बीती रात मुंबई इंडियंस से हारने के बाद टीम का आईपीएल की ट्रॉफी जीतने का सपना फिर से अधूरा रह गया। क्या है इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह आइए जानते हैं।

क्रुणाल पंड्या की ये गलती बनी हार की वजह

दरअसल लखनऊ सुपर जायंटस के नियमित कप्तान केएल राहुल के चोटिल होने के बाद टीम की कप्तानी संभाल रहे क्रुणाल पंड्या ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन चुनने में सबसे बड़ी गलती कर दी। बता दें कि क्रुणाल पंड्या ने सभी खिलाड़ियों को मौका दिया, लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे क्विंटन डी कॉक को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर के काइल मेयर्स को मौका दिया, जो टीम के लिए सबसे बड़ी हार की वजह बनी।

गौरतलब है कि क्विंटन डी कॉक ने केवल चार मुकाबले खेलते हुए 147 रन बनाए थे, जबकि वहीं बात अगर काइल मेयर्स की करें तो उन्होंने 5 मुकाबलों में सिर्फ 82 रन बनाए हैं।

मुंबई इंडियंस ने 81 रनों से जीता मुकाबला

टॉस जीतकर मैदान पर उतरी मुंबई इंडियंस टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 15 रन तो वहीं रोहित शर्मा ने 11 रन बनाए कैमरून ग्रीन की 41 रनों की पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 33 रन बनाए, वहीं तिलक वर्मा ने 26 रन तो टिम डेविड ने 13 रन बनाए, तो वहीं नेहल बढ़ेरा ने 23 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। बात अगर लखनऊ सुपर जायंटस के गेंदबाजों की करें तो सबसे ज्यादा विकेट नवीन उल हक़ (4 विकेट) ने लिए।

26 मई को खेला जाएगा क्वालीफायर 2 मुकाबला

बता दें 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात और मुंबई के बीच में एक शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा। यह मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है।

जहां दोनों ही टीम इस मुकाबले को जीतकर फाइनल मैं अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगी, तो वहीं यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि सीएसके के साथ कौन सी टीम फाइनल मुकाबले में भिड़ती हुई नजर आएगी।

ALSO READ: IPL 2023, GT vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स से मिली हार के बाद इस खिलाड़ी को बाहर करेंगे हार्दिक पंड्या, ऐसी होगी मुंबई इंडियंस के खिलाफ प्लेइंग 11

VIDEO: मुंबई इंडियंस के साथ हुई बेईमानी तो नाराज हुए सचिन तेंदुलकर! क्रिकेट के भगवान के रिएक्शन से मचा बवाल

TIM DAVID MI VS LSG

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंटस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का एलिमिनेटर मुकाबले खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंटस को 81 रनों से बड़ी शिकस्त देकर फाइनल का टिकट कटाया है। वहीं लखनऊ के खिलाफ मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाड़ी के साथ मैदान पर बेईमानी देख टीम के मेंटर सचिन तेंदुलकर बुरी तरीके से भड़कते हुए नजर आए।

मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी के साथ हुई बेईमानी

लखनऊ के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई के बल्लेबाज टिम डेविड मैदान पर थे, तो वहीं लखनऊ के गेंदबाज यश ठाकुर के हाथों में गेंदबाजी की कमान थी, यश ठाकुर ने 17 ओवर की तीसरी गेंद डाली और उस पर मुंबई के इस बल्लेबाज ने बड़ा शॉट खेला।

यह शॉट लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे दीपक हुड्डा ने कैच कर लिया। वहीं अंपायरिंग कर रहे अंपायर ने फुल टॉस और नो-बॉल के लिए थर्ड अंपायर से मदद मांगी, जिस पर थर्ड अंपायर ने जल्दबाजी दिखाते हुए उन्हें आउट करार दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन

वही थर्ड अंपायर के फैसले को सुनने के बाद डगआउट में बैठे सचिन तेंदुलकर भी दंग हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन देख रहे हैं और इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज करा रहे हैं।

ALSO READ: टी20 फॉर्मेट में खत्म होगा इन खिलाड़ियों का करियर! कप्तान रोहित शर्मा के इस बयान से मची सनसनी

IPL 2023 Prize Money: IPL विनर पर होगी करोड़ों की बारिश, उपविजेता की भी बल्ले-बल्ले साथ में लखपति बन जायेंगे ये 4 खिलाड़ी, जानिए क्या होगी प्राइज मनी

IPL 2023 PRIZE MONEY AMOUNTS

IPL PRIZE MONEY: कल आईपीएल का एलिमिनेटर खेला गया जिसमें मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से हरा दिया. अब मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा और उसके बाद सीधे फाइनल. यानी आईपीएल में अब सिर्फ दो ही मैच बचे हैं. आइए इस लेख में जानने की कोशिश करते हैं कि बीसीसीआई आईपीएल विनर्स (IPL PRIZE MONEY) को कितने रूपए देती है.

आईपीएल चैंपियन और रनर-अप पर होगी पैसों की बरसात

आईपीएल फाइनल जितने वाली टीम (IPL PRIZE MONEY) को बीसीसीआई के द्वारा ट्राॅफी तो मिलती ही है साथ ही उस टीम को 20 करोड़ का इनाम भी दिया जाएगा. वहीं जो टीम रनर-अप रहेगी यानी फाइनल हार जायेगी उसे 13 करोड़ रुपए दिया जाएगा.

नम्बर तीन पर रहने वाली टीम को 7 करोड़ रुपए दिया जाएगा. वहीं चार नम्बर पर तो यह तय हो गया कि लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम रहने वाली है, तो उन्हें भी सात करोड़ की इनामी राशि से नवाजा जाएगा. इसके अलावा नंबर 3 पर गुजरात या फिर मुंबई इंडियंस में से एक टीम रहेगी जिसे बीसीसीआई द्वारा 7 करोड़ रूपये मिलेंगे.

ऑरेंज और पर्पल कैप होल्डर को मिलेंगे इतने रूपये

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के पास ऑरेंज कैप रहती है. टूर्नामेंट खत्म होने के बाद जिस खिलाड़ी के पास यह कैप रहती है, उसे 15 लाख रुपये मिलते हैं. वर्तमान समय की बात करें तो यह कैप कैप फाफ डू प्लेसिस के पास है, लेकिन बहुत संभव है कि शुभमन गिल फाफ डू प्लेसिस को अगले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पीछे छोड़ देंगे.

वहीं अगर बात करें पर्पल कैप की तो इस समय मोहम्मद शमी के पास यह कैप मौजूद है. मोहम्मद शमी 25 विकेट के साथ पर्पल कैप लीडर बोर्ड में सबसे आगे हैं. पर्पल कैप होल्डर को भी बीसीसीआई (IPL PRIZE MONEY) 15 लाख रूपये देती है.

इमर्जिंग प्लेयर के ऊपर भी होगी पैसो की बरसात

आईपीएल में 25 साल से कम उम्र के युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए इमर्जिंग प्लेयर का अवॉर्ड दिया जाता है. इस लिस्ट में इस समय यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह का नाम सबसे आगे आ रहा है.

इमर्जिंग प्लेयर को बीसीसीआई 20 लाख रुपए देगी. वहीं सुपर स्ट्राइकर को 15 लाख और मोस्ट वैल्युबल खिलाड़ी को 12 लाख की इनामी राशि से नवाजा जाएगा.

ALSO READ: IPL 2023: क्वालीफायर 2 में पहुंचते ही रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या पर कसा तंज, कहा “MI से स्टार बनने के बाद लोग कहते हैं…

IPL 2023: हारकर भी करोड़ो रूपये उड़ा ले गई लखनऊ सुपर जायंटस, बीसीसीआई देगा इतने करोड़

LSG vs MI MATCH REPORT

लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) ने आईपीएल के 16वें (IPL 2023) सीजन में शानदार खेल का प्रदर्शन किया था, लेकिन कल खेले गए मैच में वह लड़खड़ा गए और एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हाथों 81 रन से हारकर आईपीएल (IPL) से बाहर हो गए. लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) का रिकॉर्ड पिछले बार भी ऐसा ही था वह पिछले सीजन भी एलिमिनेटर में ही हारकर बाहर हुए थे. भले ही लखनऊ क्वालिफायर या फिर फाइनल नही खेल पाई हो, लेकिन फिर भी बीसीसीआई (BCCI) उन्हें करोड़ो रूपए का इनाम देगी.

इतने करोड़ मिलेगा लखनऊ सुपर जायंटस को

लखनऊ सुपर जायंटस ने इस सीजन में 14 में से आठ मैच जीता है, जिससे उनके पास 17 अंक थे. वह प्वाइंट टेबल पर तीसरे स्थान पर थे. अब चूंकि वह मुंबई इंडियंस से एलिमिनेटर मुकाबला हार गए हैं, तो वह चौथे नम्बर पर लुढ़क गए हैं. चौथे नम्बर पर रहने वाली टीम को भी बीसीसीआई अच्छा-खासा इनाम देती है. बीसीसीआई लखनऊ सुपर जायंटस को 7 करोड़ रूपए का इनाम देगी.

इतना ही धनराशि टूर्नामेंट में नम्बर तीन पर रहने वाली टीम को भी मिलेगा. वहीं चैंपियन को 20 करोड़ और रनर-अप टीम को 13 करोड़ रुपए मिलेंगे.

लखनऊ सुपर जायंटस के लिए क्या रहा पॉजिटिव और क्या निगेटिव?

लखनऊ सुपर जायंटस के लिए इस साल सबसे मुश्किल रहा अपने होम-ग्रांउड पर खेलना. लखनऊ के इकाना में जितने मैच हुए उसमे से लगभग जायंटस जायंटस हार गई. इकाना की पिच असमतल उछाल और टर्न दे रही थी, जिसको लखनऊ के खिलाड़ी संभाल नही सके.

वहीं लखनऊ सुपर जायंटस की तब दिक्कत और बढ़ गई जब टीम के कप्तान केएल राहुल चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. अगर सकारात्मक पहलुओं की बात करें तो टीम के लिए सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट मार्कस स्टोइनिस का प्रदर्शन रहा.

मार्कस स्टोइनिस ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया. तो निकोलस पूरन और काइल मेयर्स ने भी कुछ मैचों में मोर्चा संभाला. हालांकि टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइनअप कमजोर होने की वजह से उन्हें जल्दी ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. हालांकि ऐसी कमजोर टीम होने के बाद भी प्लेऑफ तक पहुंचना लखनऊ सुपर जायंटस के लिए काबिलेतारीफ है.

ALSO READ: IPL 2023: चोट की वजह से CSK के लिए फाइनल मुकाबला नहीं खेल पायेंगे दीपक चाहर? खिलाड़ी ने खुद अपनी चोट पर दिया ये अपडेट

IPL 2023, ORANGE & PURPLE CAP: पर्पल कैप के बाद अब ऑरेंज कैप पर भी होगा भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा, रेस में पिछड़े विदेशी

IPL ORANGE AND PURPLE CAP

इंडियन प्रीमियर लीग एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंटस के बीच में खेला जा चुका है। जहां मुंबई इंडियंस ने 81 रनों से लखनऊ को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, तो वहीं लखनऊ का सफर आईपीएल में समाप्त हो चुका है।

हालांकि मुंबई की इस जीत में टीम के गेंदबाज आकाश मधवाल ने बड़ी भूमिका निभाई है और टीम को शानदार जीत का स्वाद चखाया है। मुंबई इंडियंस की जीत के बाद क्या है ऑरेंज कैप और पर्पल कैप का हाल आइए जानते हैं।

फाफ डू प्लेसिस और शुभमन गिल के बीच जारी है जंग

बात अगर सबसे पहले ऑरेंज कैप की करें तो आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस के सिर पर सजी हुई है, तो वहीं गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल उनसे एक नंबर उनसे पीछे हैं। आगामी मुकाबले में अगर शुभमन गिल 9 रन भी बना लेते हैं, तो यकीनन वह 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

इन खिलाड़ियों के बीच है ऑरेंज कैप की रेस

फाफ डू प्लेसिस – 730 रन

शुभमन गिल – 722 रन

विराट कोहली – 639 रन

यशस्वी जायसवाल – 625 रन

डेवोन कॉनवे – 625 रन

गुजरात के दो गेंदबाजों के बीच पर्पल कैप की जंग

वहीं अगर बात पर्पल कैप की करें तो लखनऊ के खिलाफ मुकाबला खेलने के बाद 34 साल के पीयूष चावला इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं, जबकि पहले नंबर पर गुजरात के मोहम्मद शमी और दूसरे नंबर पर उन्हीं की टीम के खिलाड़ी राशिद खान मौजूद हैं।

पर्पल कैप की रेस में हैं ये गेंदबाज

मोहम्मद शमी – 26 विकेट

राशिद खान – 25 विकेट

पीयूष चावला – 21 विकेट

युजवेंद्र चहल – 21 विकेट

तुषार देशपांडे- 21 विकेट

ALSO READ: रोहित शर्मा हुए इस भारतीय गेंदबाज के मुरीद, बताया जोफ्रा आर्चर से बेहतर, जल्द टीम इंडिया में खेलते आएगा नजर

IPL 2023, MI vs LSG, STATS: मैच में बने 14 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी मुंबई

LSG vs MI SURYAKUMAR YADAV

आज आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंटस के बीच खेला गया. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन सस्ते में पवेलियन लौट गये.

मुंबई इंडियंस ने 81 रनों से जीता मैच

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने कैमरून ग्रीन और सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाये, जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंटस की पूरी टीम 16.3 ओवर में मात्र 101 रन ही बना सकी और मैच 81 रनों से गंवा आईपीएल 2023 से बाहर हो गई है.

इस मैच में आज कई रिकॉर्ड बने और कई रिकॉर्ड टूटे भी, आइए नजर डालते हैं आज के मैच में बने रिकॉर्डस पर:

1. लखनऊ सुपर जायंटस और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें रोहित शर्मा की टीम ने 1 मैच तो वहीं लखनऊ की टीम ने 3 मुकाबले जीते हैं.

2. आईपीएल प्लेऑफ़ में सबसे कम टीम टोटल
82 – डेक्कन चार्जर्स बनाम आरसीबी, मुंबई (डीवाईपी), 2010 (तीसरा स्थान प्लेऑफ़)
87 – डीसी बनाम आरआर, मुंबई डब्ल्यूएस, 2008 सेमीफाइनल
101 – एलएसजी बनाम एमआई, चेन्नई, 2023 एलिमिनेटर
104 – डेक्कन चार्जर्स बनाम सीएसके, मुंबई डीवाईपी, 2010 सेमीफाइनल
107 – केकेआर बनाम एमआई, बेंगलुरु, 2017 क्वालीफायर 2

3. एक अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए सर्वश्रेष्ठ आईपीएल गेंदबाजी रिटर्न
5/5 – आकाश मधवाल (एमआई) बनाम एलएसजी, चेन्नई, 2023
5/14 – अंकित राजपूत (KXIP) बनाम SRH, हैदराबाद, 2018
5/20 – वरुण चक्रवर्ती (केकेआर) बनाम डीसी, अबू धाबी, 2020
5/25 – उमरान मलिक (एसआरएच) बनाम जीटी, मुंबई डब्ल्यूएस, 2022

4. आईपीएल में बेहतरीन गेंदबाजी का रिटर्न
6/12 – अल्जारी जोसेफ (एमआई) बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2019
6/14 – सोहेल तनवीर (आरआर) बनाम सीएसके, जयपुर, 2008
6/19 – एडम ज़म्पा (RPS) बनाम SRH, विशाखापत्तनम, 2016
5/5 – अनिल कुंबले (आरसीबी) बनाम आरआर, केप टाउन, 2009
5/5 – आकाश मधवाल (एमआई) बनाम एलएसजी, चेन्नई, 2023

5. आईपीएल प्लेऑफ़ में सबसे बड़ी जीत का अंतर (रनों से)
105 – आरआर बनाम डीसी, मुंबई डब्ल्यूएस, 2008 सेमीफाइनल
86 – सीएसके बनाम डीसी, चेन्नई, 2012 क्वालीफायर 2
81 – एमआई बनाम एलएसजी, चेन्नई, 2023 एलिमिनेटर
71 – आरसीबी बनाम आरआर, पुणे, 2015 एलिमिनेटर
58 – सीएसके बनाम आरसीबी, चेन्नई, 2011 फाइनल

6. आईपीएल प्लेऑफ में बेहतरीन गेंदबाजी की वापसी
5/5 – आकाश मधवाल (एमआई) बनाम एलएसजी, चेन्नई, 2023
4/13 – डग बोलिंगर (सीएसके) बनाम डेक्कन चार्जर्स, मुंबई (डीवाईपी), 2010 सेमीफाइनल
4/14 – जसप्रीत बुमराह (एमआई) बनाम डीसी, दुबई, 2020 Q1
4/14 – धवल कुलकर्णी (GL) बनाम RCB, बेंगलुरु, 2016 Q1

7. एक पारी में सबसे ज्यादा रन आउट (आईपीएल प्लेऑफ़)
3 – एमआई बनाम सीएसके, मुंबई (डीवाईपी), 2010 फाइनल
3 – एलएसजी बनाम एमआई, चेन्नई, 2023 एलिमिनेटर

8. आईपीएल में सबसे किफायती पांच विकेट हॉल
5/5 (इकॉनमी रेट: 1.4) – आकाश मधवाल (एमआई) बनाम एलएसजी, चेन्नई, 2023
5/5 (इकॉनमी रेट: 1.57) – अनिल कुंबले (आरसीबी) बनाम आरआर, केप टाउन, 2009
5/10 (इकॉनमी रेट: 2.50) – जसप्रीत बुमराह (एमआई) बनाम केकेआर, मुंबई डीवाईपी, 2022

9. एक टी20 टूर्नामेंट में मार्कस स्टोइनिस के सबसे ज्यादा रन
705 – बीबीएल 2019/20 (स्टॉइक रेट: 136.62)
533 – बीबीएल 2018/19 (स्टॉइक रेट: 130.63)
408 – आईपीएल 2023 (स्टॉइक रेट: 150)
396 – बीबीएल 2020/21 (स्टॉइक रेट: 142.44)

10. मार्कस स्टोइनिस इस सीजन में 400 रन पार करने वाले पहले एलएसजी के बल्लेबाज हैं.

11. चेपॉक में आईपीएल की एक पारी में तेज गेंदबाजों के लिए सर्वाधिक विकेट
8 – एलएसजी बनाम एमआई, आज
8 – सीएसके बनाम पीबीकेएस, 2008
8 – सीएसके बनाम आरसीबी, 2015
8 – सीएसके बनाम केकेआर, 2008
8 – केकेआर बनाम एमआई, 2021

12. एलएसजी के लिए सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग रिटर्न
5/14 – मार्क वुड बनाम डीसी, लखनऊ, 2023
4/16 – मोहसिन खान बनाम डीसी, मुंबई WS, 2022
4/24 – अवेश खान बनाम SRH, मुंबई DYP, 2022
4/37 – यश ठाकुर बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2023
4/38 – नवीन-उल-हक बनाम एमआई, चेन्नई, आज

13. बिना किसी व्यक्तिगत पचास के उच्चतम आईपीएल प्लेऑफ योग
182/8 – एमआई बनाम एलएसजी, चेन्नई, 2023 क्वालीफायर 2
178/6 – SRH बनाम CSK, मुंबई WS, 2018 फाइनल
174/7 – SRH बनाम KKR, कोलकाता, 2018 क्वालीफायर 2
165/6 – आरआर बनाम एमआई, कोलकाता, 2013 क्वालीफायर 2
163/5 – सीएसके बनाम आरआर, मुंबई डीवाईपी, 2008 फाइनल

14. आईपीएल के पहले सत्र में 400 से अधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
616 – शॉन मार्श (पीबीकेएस, 2008)
472 – शेन वॉटसन (आरआर, 2008)
436 – एडम गिलक्रिस्ट (डेक्कन चार्जर्स, 2008)
422 – कैमरन ग्रीन (एमआई, 2023)

ALSO READ: रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को हराने में नहीं छोड़ी थी कोई कसर, वो तो आकाश मधवाल ने बचा ली नीता अंबानी की टीम, दिला दी क्वालिफायर का टिकट

रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को हराने में नहीं छोड़ी थी कोई कसर, वो तो आकाश मधवाल ने बचा ली नीता अंबानी की टीम, दिला दी क्वालिफायर का टिकट

LSG vs MI MATCH REPORT

आज एलिमिनेटर में लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के आमने-सामने थी. इस मैच में रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने स्कोरबोर्ड पर 182 रन का स्कोर लगाया. इसके जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स सिर्फ 101 रन बना सकी और मैच 81 रन से हार गई.

ग्रीन और सूर्या चले, मुंबई ने बनाए 182 रन

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस का शुरुआत बहुत बेहतर नही रहा. कप्तान रोहित शर्मा 11 तो इशान किशन 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद सुर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन के बीच अच्छी साझेदारी हुई.

एक तरफ ग्रीन ने 23 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाए और वहीं सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंदो में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 33 रन बनाए. अंतिम में तिलक वर्मा ने 26 तो नेहल वढ़ेरा ने 23 रन बनाए जिससे मुंबई इंडियंस स्कोरबोर्ड पर 182 रन लगा सकी.

नवीन-उल-हक का कमाल

लखनऊ सुपरजायंट्स के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज नवीन-उल-हक रहे. नवीन ने चार ओवर में 38 रन देकर चार सफलताएं प्राप्त की. इसके अलावा तीन विकेट यश ठाकुर और एक विकेट मोहसिन खान ने लिया, जिससे मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज 200 पार नही कर सके.

लखनऊ सुपरजायंट्स 81 रनों से हारी

183 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज प्रेरक मांकड़ सिर्फ 3 और काइल मेयर्स 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कप्तान क्रुणाल पंड्या भी सिर्फ 8 रन बनाकर पीयूष चावला के शिकार बन गए.

लखनऊ के तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने जरूर एक अच्छी पारी खेली, लेकिन दुर्भाग्य से वह रन आउट हो गए. मार्कस स्टोइनिस ने 27 गेंदो में 5 चौके और एक छ्क्के की मदद से 40 रन बनाए.

स्टोइनिस के अलावा लखनऊ सुपरजायंट्स का कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को नही छु सका और लखनऊ यह मैच 81 रन से हार गई. मुंबई इंडियंस का तरफ से आकाश मधवाल ने पांच विकेट लिया.

रोहित शर्मा रहे फिर फ्लाॅफ, मुंबई इंडियंस हो सकती थी बाहर

रोहित शर्मा इस आईपीएल बहुत ही फ्लाॅफ साबित हुए हैं. एलिमिनेटर जैसे करो या मरो वाले मैच में रोहित शर्मा से मुंबई इंडियंस की टीम मैनेजमेंट को अपने कप्तान से बहुत उम्मीदें थी. लेकिन आज भी कप्तान कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

एक तरफ तो रोहित अपना विकेट तो फेंकते ही है साथ ही गेंद डॉट करके युवा बल्लेबाज इशान किशन पर दबाव डालते हैं. पहले ओवर में इशान किशन ने पहले ही गेंद पर चौका लगाया था, लेकिन जब बाद रोहित शर्मा को आई तो वह लगातार तीन गेंद झेल गए जिससे मुंबई इंडियंस बेहतर शुरूआत नही कर सकी.

ALSO READ: IPL 2023: विजय शंकर को माकडिंग करना चाहते थे दीपक चाहर, MS Dhoni के रिएक्शन देख हिल गया पूरा स्टेडियम

जरूर Gautam Gambhir ने हीं किया होगा ट्वीट… शुभमन गिल की तारीफ के आड़ में लखनऊ ने Virat Kohli पर साधा निशाना

gautam gambhir and virat kohli

आईपीएल 2023 के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की खूब चर्चा चल रही है. दरअसल गुजरात टाइटंस के खिलाफ हारने के बाद बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ का टिकट पक्का कर दिया. इसी बीच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ा एक और मुद्दा चर्चा में आ चुका है. इस साल देखा जाए तो गुजरात, चेन्नई, लखनऊ और मुंबई ने प्लेऑफ में जगह बना ली है.

दरअसल इस मुकाबले के बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स के ऑफिशल टि्वटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया, जिसके बाद कुछ लोगों का मानना है कि बिना नाम लिए यह विराट कोहली (Virat Kohli) पर निशाना साधने की कोशिश की जा रही.

Gautam Gambhir ने ही किया होगा ट्वीट

इस ट्वीट के माध्यम से लखनऊ ने शुभ्मन गिल की पारी की जमकर तारीफ की, जिसमें उन्होंने शतकीय पारी खेली थी. अब फैंस इसपर जमकर मजे लेते नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि यह ट्वीट गौतम गंभीर ने लखनऊ के अकाउंट से किया है, तो वहीं कुछ लोगों का मानना है कि नवीन उल हक ने ये ट्वीट किया है.

आपको बता दें कि लीग मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और नवीन उल हक के बीच बहस हो गई थी, जिसके बाद कोहली और गंभीर के बीच भी मैदान पर भिड़ंत देखने को मिली. यही वजह है कि तबसे सोशल मीडिया पर दोनों के बीच तरह- तरह की बयानबाजी बिना नाम लिए की जा रही है.

ट्वीट में लिखी ये बात

लखनऊ सुपरजाइंट्स ने ऑफिशल टि्वटर हैंडल पर शुभमन गिल की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि प्रिंस, वह पहले ही किंग है. दरअसल किंग विराट (Virat Kohli) के नाम के साथ फैंस लगाते हैं.

ऐसे में माना जा रहा है कि लखनऊ ने विराट पर निशाना साधने के लिए यह ट्वीट किया है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है.

ALSO READ: IPL 2023: हार्दिक पंड्या के अहंकार में खत्म हो रहा 2.40 करोड़ के इस खिलाड़ी का करियर, गुजरात टाइटंस ने नहीं दिया एक भी मौका

IPL 2023, LSG vs MI: लखनऊ-मुंबई मैच से पहले आई बुरी खबर, रद्द हो सकता है एलिमिनेटर मुकाबला? ऐसा हुआ तो ये टीम बनाएगी क्वालीफायर में जगह

MI VS LSG

MI VS LSG: आज आईपीएल में एलिमिनेटर मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा. यह मुक़ाबला भी क्वालिफायर के तरह एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. जो भी टीम इस मैच को हारेगी वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी वहीं जो टीम इस एलिमिनेटर को जीतेगी उसे गुजरात टाइटंस के साथ दूसरा क्वालीफायर खेलना होगा. आप से बता दें कि पहला क्वालिफायर जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी है.

क्या बारिश की वजह से रद्द होगा मैच?

लखनऊ और मुंबई इंडियंस के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. मौसम विभाग ने बताया है कि मैच में गर्मी का प्रकोप वैसा ही होगा जैसा हमे चेन्नई में हमेशा देखने को मिलती है. अच्छी खबर ये है कि आज यहां बारिश की कोई उम्मीद नहीं है तो फैंस निश्चिंत होकर पूरे मैच का लुत्फ उठा सकेंगे.

यानी मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा. चेन्नई के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान लगाया जा रहा है.

रवि बिश्नोई और पीयूष चावला पर होंगी निगाहें

जैसा की आप सभी जानते हैं कि चेन्नई की पिच हमेसा स्पिनरों को मदद करती है. इस एलिमिनेटर में भी स्पिनरों का ही बोलबाला देखने को मिल सकता है.

लखनऊ सुपरजायंट्स के पास रवि बिश्नोई ( Ravi bisnoi), अमित मिश्र (Amit Mishra) और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) के रूप में तीन बेहतरीन स्पिनर हैं.

वहीं मुंबई इंडियंस के पास पीयूष चावला ( Piyush Chawla), कुमार कार्तिकेय (Kumar Kartikey) और ऋतिक शौकीन (Hrithik shokeen) के रूप में तीन स्पिनर मौजूद हैं. ऐसे में दोनों टीमें बहुत बैलेंस्ड दिख रही है तो दर्शकों को एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

ALSO READ: “कमाल के कप्तान हैं धोनी” अंपायर के रुलबुक में उन्ही को उलझा गये महेंद्र सिंह धोनी, 4 मिनट तक रुकवाया मैच

अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ लखनऊ और मुंबई के बीच का एलिमिनेटर मुकाबला, तो सीधे क्वालीफायर में पहुंच जायेगी ये टीम

LSG vs MI

आज लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आईपीएल का पहला एलिमिनेटर खेला जाएगा. यह मुकाबला भी चेन्नई के एमए चिदंबरम, चेपाॅक स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही फाइनल में प्रवेश पा चुकी है. इस एलिमिनेटर से पहले एक सवाल है जो सोशल मीडिया और ग्राउंड पर खूब पूछा जा रहा है कि अगर बारिश हुई तो क्या होगा. आइए इस सवाल का जवाब आपको डिटेल में देते हैं.

बारिश हुई तो क्या होगा

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स का मैच शाम 7:30 से शुरू होगा. अगर मैच के दौरान या मैच से पहले बारिश होती है तो समय के अनुसार ओवर काट लिए जा सकते हैं. ज्यादा बारिश होती है तो मैच पांच-पांच ओवर का खेला जा सकता है और बहुत बार खेला भी गया है.

खबर ऐसी भी है कि अगर बारिश लगातार होती रही तो एक-एक ओवर का सुपर ओवर भी खेला जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि बीसीसीआई किसी भी प्लेऑफ के लिए कोई रिजर्व डे नही रखती है, ऐसे में फैसला उसी दिन करना पड़ेगा.

मैच रद्द हुआ तो क्या होगा

अगर एमए चिदंबरम स्टेडियम में बारिश रूकती ही नही है और मैच में एक भी गेंद नही फेंका जाए तो क्या होगा. तो अगर मैच बिना गेंद फेंके रद्द हो जाता है तो लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

कारण की प्वाइंट टेबल पर लखनऊ 17 अंको के साथ तीसरे नम्बर पर और मुंबई इंडियंस 16 अंको के साथ चौथा स्थान पर. प्वाइंट टेबल में बेहतर स्तिथी होने के वजह से लखनऊ सुपरजायंट्स मुंबई इंडियंस को हरा सकती है.

लखनऊ-मुंबई मैच में कौन होंगे टाॅप क्रिकेटर

लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है क्योंकि दोनों तरफ कुछ जबरदस्त बल्लेबाज हैं.

एक तरफ हमें मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन और क्विंटन डी काॅक दिखने वाले हैं, तो दूसरी तरफ हमें कैमरून ग्रीन, सुर्यकुमार और टीम डेविड दिखने वाले हैं. कोई जीते कोई हारे पर इतना तो तय कि हमें एक एक ब्लॉकबस्टर मुकाबला देखने को मिलेगा.

ALSO READ: GT vs CSK: डॉट बॉल की जगह क्यों क्वालीफायर 1 में दिखाया जा रहा था पेड़ का इमोजी, साइमन डूल ने ऑन एयर किया खुलासा