Placeholder canvas

CSK VS GT: आईपीएल 2023 की टीम बनाने के लिए महेंद्र सिंह धोनी चलेंगे आज बड़ी चाल, गुजरात के खिलाफ होंगे ये बड़े बदलाव

आईपीएल 2023 की टीम बनाने के लिए महेंद्र सिंह धोनी चलेंगे आज बड़ी चाल, गुजरात के खिलाफ होंगे ये बड़े बदलाव

आईपीएल के खेले जा रहे इस 15वें संस्करण में अंतिम हफ्ते के मैच में आज रोमांचक रविवार में दो मैच खेले जाएगा। जिसमें पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings) और क्वालीफाई कर चुकी गुजरात टाइटंस (;Gujrat Titans) के बीच खेला जाना है। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम को जीत दिलाकर सम्मानित अंको के साथ टूर्नामेंट से विदाई लेना चाहेंगे। चेन्नई के पास अभी इस टूर्नामेंट में दो मैच खेलने बाकी हैं, जिसमें पहला गुजरात टाइटंस के साथ है। वहीं जब पिछली बार ये दोनों टीम आपस में टकराई थीं, तब जीत हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस की हुई थी। जिसके बाद अब महेंद्र सिंह धोनी और अच्छी टीम को लेकर इस ब्रिगेड को हराना चाहेंगे। जानिए क्या हो सकता है चेन्नई सुपर का प्लेइंग इलेवन …

सलामी जोड़ी- ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कॉनवे

मैच में बने 5ऐतिहासिक रिकॉर्ड, धोनी और ऋतुराज गायकवाड़ ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं। दाएं हाथ के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ने लीग में 12 मैच में 313 रन बनाए हैं। जिसमें 26.08 की बल्लेबाजी औसत और 2 अर्धशतक के साथ भी लगाए हैं। भले ही ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला इस रफ्तार में ना चला हो लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं ड्वेन कॉनवे लीग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आखिरी मैच में शून्य पर आउट होने वाले ड्वेन कॉनवे को अब तक इस साल पांच मैच खेलने का मौका मिला है, जिसके बाद खिलाड़ी ने 5 मैचों में 57.75 की औसत से 3 अर्द्धशतकों के साथ 231 बनाए हैं।

मिडिल ऑर्डर और फिनिशर के तौर पर इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

MS DHONI CSK IPL 2022
MS DHONI CSK IPL 2022

इस साल रॉबिन उथप्पा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने अब तक 12 मैचों में 20.90 की औसत से 230 रन बनाए हैं। उथप्पा ने पहले मैच में 88 रन की पारी और लीग में 2 अर्द्धशतक लगाए हैं। वहीं अंबाती रायुडू दाएं हाथ के अच्छे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 10 पारियों में 27.10 की औसत से 271 रन बनाए हैं।

ALSO READ: महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 खेलेंगे या नहीं हो गया कन्फर्म, माही ने खुद कही है ये बात

अंबाती रायुडू के बाद ऑल राउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे टीम के लिए मध्यक्रम के एक और बल्लेबाज हो सकते हैं। बाएं हाथ के शिवम दुबे ने 10 पारियों में 32.11 की औसत से 289 रन बनाए हैं। जिसमें 2 मैचों में अर्धशतक भी हैं। साथ ही 95 रन की पारी भी शामिल है।

वहीं फिनिशर की बात करें तो मोइन अली और टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम में हैं। एमएस धोनी मैच को बहुत अच्छे से खत्म कर सकते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है।

इन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है CSK

Mukesh chaudhary CSK IPL 2022

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने 10 मैच में 16 विकेट लिए हैं। वो टीम के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं, तो वहीं सिमरजीत सिंह एक और तेज गेंदबाज हो सकते हैं। मुकेश चौधरी इस साल चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं, तो महेश तीक्षणा भी अच्छी तरह से अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

ALSO READ: KKR VS SRH Point Table Update: हैदराबाद की हार ने बदला पॉइंट टेबल का समीकरण, इन 4 टीमों की जगह हुई पक्की, तो खत्म हुआ इन टीमों का सफर

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन : 

ऋतुराज गायकवाड़, ड्वेन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोईन अली, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्षणा और मुकेश चौधरी

IPL 2022 Purple Cap: धोनी के इस शागिर्द ने पर्पल कैप में मारी शानदार एंट्री बदल गया समीकरण, लिस्ट में भारतीयों का जलवा

PURPLE CAP

CSK VS MI; Match 59 : Purple Cap Update : इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) का 59वा मैच बीती रात चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) के बीच वानखेड़े स्टेडियम ( Wankhede Stadium) में खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ( MI) ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स मात्र 16 ओवर्स में 97 रन पर ऑल आउट हो गई।

जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने 15वें ओवर्स तक ले गई, चेन्नई के गेंदबाजी ने शुरुआत में ही टीम को झटके दिए। हालांकि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स दोनो ही प्ले ऑफ से बाहर है। वहीं मुंबई इंडियंस ने लीग में अपना तीन मैच जीता है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच की टक्कर फैंस के लिए मनोरंजन वाली होती है लेकिन पिछली रात खेले गए मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज मुकेश चौधरी ( Mukesh Choudhary) ने अपनी गेंदबाजी से सभी को इस सीजन और इस लो स्कोरिंग मैच में प्रभावित किया…

CSK के गेंदबाज मुकेश चौधरी ने की TOP 10 में वापसी

IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी के इस गुरु मन्त्र से बदली मुकेश चौधरी की किस्मत, 4 विकेट चटकाने के बाद खोला राज

चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) के 97 रन के दिए लक्ष्य के बाद मुंबई के लिए ये स्कोर बनाना आसान था। लेकिन इस मैच में चेन्नई के मुकेश चौधरी ने अच्छा प्रदर्शन किया। महेंद्र सिंह धोनी ने उनके चार ओवर शुरुआत में ही से दिए। जिसके बाद खिलाड़ी ने चार ओवर्स में मात्र 23 रन खर्च करके तीन खिलाड़ियों का विकेट चटकाया। जिसमें ईशान किशन का बड़ा विकेट भी शामिल है। इन तीन विकेट के बाद उन्होंने पर्पल कैप की लिस्ट में अपना नाम टॉप 10 में वापस जोड़ लिया है। अब मुकेश चौधरी 16 विकेट के साथ 9वें स्थान पर है।

पर्पल  कैप लिस्ट
पर्पल कैप लिस्ट

ALSO READ:

युजवेंद्र चहल के सिर पर है पर्पल कैप

राजस्थान रॉयल्स युजवेंद्र चहल

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल पर्पल कैप पर अपना अधिकार जमाए हुए है। अभी तक उनके खाते में 12 मैच खेलकर 23 विकेट है। जिसके बाद वानिंदु हसरंगा 21 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर, कुलदीप यादव 18 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं और सीजन के साथ अपनी वापसी करते नजर आए हैं। चौथे स्थान पर कागिसों रबादा भी 18 विकेट के साथ हैं और टी नटराजन के खाते में 17 विकेट के साथ पांचवे स्थान पर हैं।

भारतीय खिलाड़ियों का जलवा

भारतीय प्रीमियर लीग में भारतीय खिलाड़ियों का गेंदबाजी और बल्लेबाजी में जलवा नजर आ रहा है। स्पिन या पेस कई खिलाड़ियों ने इस बार अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। खलील अहमद ( 16 विकेट), मोहम्मद शमी ( 16) विकेट, आवेश खान ( 16 विकेट), मुकेश चौधरी ( 16 विकेट), उमेश यादव ( 15 विकेट), सबको अपनी तेज गेंदबाजी का कायल बनाने वाले उमरान मालिक ( 15 विकेट), हर्षल पटेल ( 14 विकेट) और प्रसिद्ध कृष्णा ( 13 विकेट) के साथ लीग में जलवा बिखेर चुके हैं।

ALSO READ:IPL 2022 Ponit Table Update: 59वें मैच बाद प्लेऑफ की 4 टीमें हुईं फाइनल, यही से खत्म हुआ इन टीमों का आगे का सफर

IPL 2022, CSK vs DC, STATS: आज मैच में बने 6 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, महेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन कॉनवे ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

IPL 2022 CSK vs DC Stats Review 1536x864 1

IPL 2022: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कॉनवे ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े उसके बाद आए नये बल्लेबाज शिवम दुबे ने भी कुछ अच्छे शॉट खेले. इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी लगभग 300 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये जिसकी बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 208 रन बनाए.

दिल्ली कैपिटल्स ने गंवाया मैच, नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

delhi capitals 1

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने आज बेहद ही खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और पूरी टीम 17.4 ओवर में मात्र 117 रनों पर आल आउट हो गई, दिल्ली कैपिटल्स की हार के साथ ही उसके नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुए.

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने रिकॉर्ड पर:

1. सीएसके की ओपनिंग पार्टनरशिप:

पहले 8 मैच: 2, 28, 10, 25, 19, 7, 0, 10

कॉनवे की वापसी के बाद से: 182, 54, 52*

2. सीएसके का औसत पावर प्ले स्कोर

पहले 8 मैच: 41/2

कॉनवे की वापसी के बाद से: 49/0

Devon-Conway-

3. आईपीएल में सीएसके के लिए सर्वाधिक लगातार 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाज:

2021 में 4 बार फाफ डु प्लेसिस

2020 में 3 बार रुतुराज गायकवाड़

2022 में 3 बार डेवोन कॉनवे *

ALSO READ: IPL 2022: ‘अभी भी दिनेश कार्तिक को नहीं लिया टी20 वर्ल्ड कप में, तो कप्तान रोहित कोच द्रविड़ को इस्तीफा दे देना चाहिए’

4. IPL 2022 में 100+ ओपनिंग पार्टनरशिप:

182 आर गायकवाड़ – डी कॉनवे बनाम एसआरएच पुणे

155 जोस बटलर – डी पडिक्कल बनाम डीसी वानखेड़े

106 डब्ल्यू साहा – एस गिल बनाम एमआई ब्रेबोर्न

100*आर गायकवाड़ – डी कॉनवे बनाम डीसी डीवाई पाटिल

Mukesh Chaudhary Ruturaj Gaikwad Twitter IPL

5. मुकेश चौधरी के अलावा महेश तीक्षणा ने इस सीजन में सीएसके के लिए पावर प्ले में  पहला विकेट लिया.

6. मोईन अली के लिए आईपीएल के दूसरे सर्वश्रेष्ठ आंकड़े:

3/7 बनाम आरआर, मुंबई

3/13 बनाम दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई*

ALSO READ: DC vs CSK: ‘चेन्नई ने बिगाड़ा दिल्ली का खेल, धोनी नहीं यह खिलाड़ी है चेन्नई के जीत का असली हीरो, 91 रन से धमाकेदार जीत

IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी के इस गुरु मन्त्र से बदली मुकेश चौधरी की किस्मत, 4 विकेट चटकाने के बाद खोला राज

IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी के इस गुरु मन्त्र से बदली मुकेश चौधरी की किस्मत, 4 विकेट चटकाने के बाद खोला राज

महेंद्र सिंह धोनी के कमान संभालने के बाद IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) जीत की पटरी पर लौट आई है। चेन्नई ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 13 रन से मात दी। चेन्नई ने 202 रन का पहाड़ खड़ा किया था। जवाब में एसआरएच 6 विकेट खोने के बाद 189 रन ही जुटा सकी। 

मुकेश चौधरी की कमाल की गेंदबाजी

धोनी मुकेश चौधरी

इस मैच में सीएसके के मुकेश चौधरी ने अपनी अच्छी फॉर्म दोहराई और इस बार उन्होंने 4 विकेट हासिल किए। मैच के बाद उन्होंने कहा,

“(6वें ओवर पर) एक विकेट अभी तक नहीं गिरा था, इसलिए मुझे अपने मौके लेने थे, मुझे पता था कि मैंने एक कैच छोड़ा है लेकिन मुझे एक विकेट लेना था और शुक्र है कि ऐसा हुआ। (ब्रावो की गैरमौजूदगी पर) ब्रावो के बिना पावरप्ले में जिम्मेदारी ज्यादा थी क्योंकि उनके पास इतना अनुभव है, वह हमें सलाह देते रहते हैं। कल उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे और जिम्मेदारी लेनी है, टीम का माहौल हमेशा बहुत सहायक होता है। (आखिरी ओवर फेंकने पर) एमएस धोनी ने मुझे उस ओवर के बारे में कुछ खास नहीं बताया, उन्होंने मुझे सिर्फ स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करने के लिए कहा और कुछ भी फैंसी नहीं करने की कोशिश की।”

ALSO READ:IPL 2022, CSK vs SRH, STATS: मैच में बने 5ऐतिहासिक रिकॉर्ड, धोनी और ऋतुराज गायकवाड़ ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

SRH के लिए निकोलस पुरन का अर्धशतक

निकोलस पूरन

हैदराबाद के लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा रन बनाए और अंत तक टिककर बल्लेबाजी की। वह 33 गेंदों में 3 चौकों और 6 छक्कों की बदौलत 64 रन बनाकर नाबाद रहे।

एसआरएच को मुकेश चौधरी द्वारा डाले गए 20वें ओवर में जीत के लिए 38 रन चाहिए थे। ऐसे में पूरन ने तीन छक्के और 1 चौका ठोककर जबरदस्त रोमांचक बढ़ाया। इस जीत के साथ चेन्नई ने हैदराबाद के हाथों में मिली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया है। 

इससे पहले हैदराबाद ने सीएसके को 8 विकेट धूल चटाई थी। सीएसके 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है। वहीं, हैदराबाद 10 अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर है।

ALSO READ:IPL 2022 Match 44 MI vs RR: 4 4 4 4 4 6 6…मैदान पर आया सूर्या नाम का तूफानी, मुंबई इंडियंस को मिली आईपीएल 2022 की पहली जीत

MI vs CSK: ‘सोचा नहीं था कभी क्रिकेट खेल पाऊंगा…’ मैन ऑफ द मैच लेते हुए मुकेश चौधरी ने सुनाई भावुक संघर्ष की कहानी

मुकेश चौधरी

MI vs CSK: आईपीएल में गुरूवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने युवा तेज़ गेंदबाज़ मुकेश चौधरी की घातक गेंदबाजी के दम पर  मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से मात दी. इस मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही और टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट बाकी रहते आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. हालांकि इस जीत के बाद भी चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में 2 जीत और 4 अंकों के साथ नौवें पायदान पर बनी हुई है.

मुकेश चौधरी ने किया बड़ा खुलासा

Mukesh Chaudhary Ruturaj Gaikwad Twitter IPL

मुंबई इंडियंस के मजबूत टॉप आर्डर के सामने चेन्नई के युवा तेज़ गेंदबाज़ मुकेश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 3 ओवर के स्पेल में सिर्फ 19 रन दे कर 3 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 6.3 का रहा. अपने इस ज़बरदस्त प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. मैच के बाद इस गेंदबाज़ ने अपने क्रिकेट के सफ़र के बारे में बात करते हुए कहा कि,

“मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं क्रिकेट खेलूंगा. पुणे के बोर्डिंग स्कूल में था, हमे एक घंटे का स्पोर्ट्स पीरियड मिलता था और मैं वहां हर तरह के खेल खेला करता था. क्रिकेट खेलने की कोशिश की और उसमें अच्छा लग रहा था. पॉवरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी जहां मुझे तीन ओवर करने हैं. वास्तव में कोई दबाव नहीं है, अपने आस-पास इतने बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने से सारा दबाव अपने आप दूर हो जाता है. मैं बस एक अच्छा समय बिताना चाहता हूं और खुद का आनंद लेना चाहता हूं.”

ALSO READ:IPL 2022: मुंबई इंडियंस को बनाना है प्लेऑफ में जगह तो रोहित शर्मा को प्लेइंग XI में करना होगा ये 3 बड़े बदलाव

मुकेश चौधरी ने दिखाया अपनी स्विंग का जलवा

FQ35mfjaAAAuRsk

मुंबई के मजबूत टॉप आर्डर के सामने मुकेश ने अपनी शानदार स्विंग गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए मैच की दूसरी ही गेंद पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर ईशान किशन को भी बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया.

इसके बाद अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस को भी 4 रनों पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इन बड़े झटकों से मुंबई की टीम मैच में वापसी करने में नाकाम रही और एक बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई. अपने इसी शानदार प्रदर्शन के लिए मुकेश को मैन ऑफ द मैच बनने के खिताब से भी नवाज़ा गया.

ALSO READ:IPL 2022: लम्बे समय से थी जूनियर मलिंगा पर धोनी की नजर, अब अचानक कराया CSK में एंट्री विरोधी खेमे भी हुआ हलचल