मैच में बने 5ऐतिहासिक रिकॉर्ड, धोनी और ऋतुराज गायकवाड़ ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
मैच में बने 5ऐतिहासिक रिकॉर्ड, धोनी और ऋतुराज गायकवाड़ ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

आईपीएल 2022 का 46वाँ मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार, 1 मई को शाम 7.30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी उतरी चेन्नई ने 20 ओवरों में केवल 2 विकेट के नुक़सान पर 202 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवरों में 6 विकेट के नुक़सान पर 189 रन ही बना सकी और 13 रन से मैच हार गई. इस मैच में चेन्नई की जीत के साथ ही कुल 5 रिकॉर्ड बने. इसी के साथ चेन्नई की टीम ने अपने नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज कराए.

मैच में दर्ज हुए कुल 5 रिकॉर्ड्स, चेन्नई ने लगाया रिकॉर्ड्स का तांता

Chennai super kings IPL 2022
Chennai super kings IPL 2022

1. आईपीएल में 99 रन के स्कोर पर आउट होने वाले बल्लेबाज़.

विराट कोहली बनाम दिल्ली

पृथ्वी शॉ बनाम कोलकाता

ईशान किशन बनाम बैंगलोर

क्रिस गेल बनाम पंजाब

रुतुराज गायकवाड़ बनाम हैदराबाद

2. आईपीएल के इतिहास में बनी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारियाँ

185 जॉनी बेयरस्टो और डी वार्नर (SRH बनाम RCB) 2019

184 गौतम गंभीर और क्रिस लिन (केकेआर बनाम गुजरात लायंस) 2017

183 केएल राहुल और एम अग्रवाल (PBKS v RR) 2020

182 आर गायकवाड़ और डी कॉनवे (सीएसके बनाम एसआरएच) – आज रात

CSK vs KKR: MS Dhoni ने 3 साल बाद किया कारनामा, सीजन के पहले मैच में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

3. आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हुई सबसे बड़ी सलामी साझेदारियाँ.

182 आर गायकवाड़ और डी कॉनवे (पहला विकेट बनाम SRH) आज रात

181* एस वाटसन और एफ डु प्लेसिस (पहला विकेट बनाम पीबीकेएस) 2020

165आर उथप्पा और एस दुबे (तीसरा विकेट बनाम आरसीबी) 2022

159 माइक हसी और एम विजय (पहला विकेट बनाम आरसीबी) 2011

152 मुरली विजय और ए मोर्कल (तीसरा विकेट बनाम आरआर) 2010

4. चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2022 में दूसरा अर्धशतक बनाया है.

IPL 2022: रविंद्र जडेजा की कप्तानी मिली हार के बाद अब धोनी देंगे गुरु मन्त्र, CSK में होगा ये 2 बड़ा बदलाव

5. आईपीएल 2022 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहला मुक़ाबला जीता है.

ALSO READ: IPL 2022, CSK vs SRH Match Report: महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान बनते ही चेन्नई को दिलाई जीत, माही के इस मास्टरस्ट्रोक से चारोखाने चित हुआ हैदराबाद