Placeholder canvas

IND vs SL: ‘ऐसा लग रहा था वह हर एक गेंद पर विकेट लेने वाला है..’, इस भारतीय गेंदबाज के बारे में रोहित शर्मा ने की जमकर तारीफ

F519hL bsAAVCyZ

भारत एशिया कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. आज कोलंबो में खेले गए मैच में भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हरा दिया. लेकिन आज का मैच पाकिस्तान वाले मैच के जैसे एकतरफा नही था. आज भारत को लगातार संघर्ष करना पड़ा. पहले खेलते हुए भारत सिर्फ 213 रन बना सकी थी. बीच में धनंजय और वेल्लालागे के बीच हुई साझेदारी से भारत के हाथ से मैच फिसल रहा था. लेकिन कुलदीप और बुमराह ने एक बार फिर से भारत को जीत तक पहुंचाया. इस जीत के बाद भारतीय कप्तान क्या बोले, आइए पढ़ते हैं.

क्या बोले रोहित शर्मा

मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘अच्छा खेल था. हमारे लिए भी थोड़ी चुनौतीपूर्ण पिच पर दबाव में ऐसा खेल खेलना जरूरी है. कई पहलुओं में चुनौतीपूर्ण. निश्चित रूप से हम इस तरह की पिचों पर खेलना चाहेंगे, यह देखने के लिए कि हम क्या हासिल कर सकते हैं, हम यहां भी आ सकते हैं और इस तरह की पिचों पर खेल सकते हैं.’

ऐसा लग रहा था हार्दिक हर गेंद पर विकेट ले रहे हैं

हार्दिक पर बोलते हुए रोहित ने कहा कि, ‘उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में अपनी गेंदबाजी में वास्तव में कड़ी मेहनत की है. यह रातोरात नहीं होता और यह देखना सुखद है. ऐसा लग रहा था जैसे वह हर गेंद पर विकेट ले रहे हों बचाव करना आसान लक्ष्य नहीं था क्योंकि अंत में पिच आसान हो गई और हमें इसे एक क्षेत्र में लगातार रखना था और मुझे लगता है कि हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया.’

कुलदीप के तारीफ पर क्या बोले रोहित

कुलदीप यादव ने मैच में चार श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. उनके गेंदबाजी पर बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘पिछले एक साल से वह वास्तव में बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अपनी लय पर काफी मेहनत की है. वह ड्राइंग बोर्ड पर वापस गया और उस पर काम किया. गेंद अच्छी तरह से बाहर आ रही है और आप पिछले 10 एकदिवसीय मैचों में परिणाम देख सकते हैं.’

ALSO READ:111 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेल केएल राहुल ने खत्म कर दिया इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का करियर, नंबर 2 और 3 हैं रोहित के फेवरेट

IND vs SL: ‘मुझे पता था वही विराट कोहली को आउट करेगा’, रोमांचक मैच में मिली हार के बाद बोले कप्तान दासुन शनाका

arNarNa2 1

भारत के खिलाफ सुपर-चार के मैच से पहले श्रीलंकाई टीम ने एकदिवसीय फाॅर्मेट में लगातार 13 जीत अपने नाम किया था. लेकिन रोहित की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को 41 रन के अंतर से हरा दिया. हालांकि मैच रोमांचक रहा और श्रीलंका मैच में हमेसा बना रहा. लेकिन श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका पिच को लेकर हैरान थे. उनका कहना था कि हमें ऐसी पिच की उम्मीद नही थी. उन्होंने आगे क्या-कुछ कहा, आइए पढ़ते हैं.

हमें ऐसी पिच की उम्मीद नही थी- दासुन शनाका

श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने मैच के बाद कहा कि,

‘हमने इस तरह के विकेट की उम्मीद नहीं की थी, मुझे लगा कि यह बल्लेबाजी के लिए विकेट है, लेकिन हमने अच्छी तरह से तालमेल बिठाया, खासकर वेलालेज, धनंजय डी सिल्वा और असलंका. दो वास्तविक बल्लेबाजों की विलासिता, वे नेट्स में गेंदबाजी कर रहे हैं और मैं उनकी वास्तविक क्षमता जानता हूं, आज मेरे पास उनका उपयोग करने का विकल्प था. बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी गेम देखकर मुझे पता था कि वह (वेललेज) आज कुछ खास करेगा, उसने कोहली का विकेट लिया और मुझे पूरा यकीन था कि यह उसका दिन है और वह कुछ और विकेट लेगा.’

वेललेज और कुलदीप रहे ने दिए टाॅप परफार्मेंस

श्रीलंकाई स्पिनर वेललेज ने गेंद से जो करतब दिखाए कि आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट गई. वेललेज ने भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को बोल्ड आउट किया. वेललेज ने शुभमन गिल और रोहित शर्मा को बोल्ड तो विराट, केएल और पंड्या को कैच आउट कराया. पांच विकेट के साथ ही उन्होंने टीम के तरफ से सबसे अधिक 42 रन बनाए.

इस प्रदर्शन के लिए उनको मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. लेकिन वेललेज के इस प्रदर्शन पार कुलदीप यादव का प्रदर्शन भारी पड़ा. 213 रन के छोटे स्कोर को बचाने आई भारतीय टीम के तरफ से सबसे अधिक चार विकेट कुलदीप यादव ने चटकाए. कुलदीप ने इस पहले पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट प्राप्त किए थे.

ALSO READ:IND vs PAK: ‘मै संन्यास लेने की…’ पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट चटकाने के बाद कुलदीप यादव ने इन्हें दिया इस शानदार गेंदबाजी का श्रेय

IND vs SL: रुक गयी थी करोड़ो फैंस की साँसे, हार रही थी टीम इंडिया, कुलदीप ने पलटा मैच, एशिया कप फाइनल में पहुंची भारत

Collage Maker 12 Sep 2023 11 35 PM 5734

आज सुपर-चार में भारत के सामने मेजबान श्रीलंका थी. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने कप्तान रोहित के अर्धशतक की मदद से स्कोरबोर्ड पर 213 रन का स्कोर लगाया. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 172 रन पर आलआउट हो गई और भारत इस जीत के साथ एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है.

रोहित का अर्धशतक, भारत ने बनाए 213 रन

टाॅस जीतकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों के अंदर वह आत्मविश्वास दिखा जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ प्राप्त किया था. पहले विकेट के लिए भारतीय सलामी बल्लेबाजों के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई. कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के सबसे अधिक 53 रन बनाए. शुभमन गिल 19 रन बनाकर वेल्लालागे के पहले शिकार बन गए.

\इसके तुरंत बाद विराट कोहली भी सिर्फ 3 रन बनाकर कैच आउट हो गए. ईशान किशन और केएल राहुल के बीच फिर से एक उपयोगी साझेदारी हुई. ईशान ने 33 तो केएल राहुल ने 39 रन बनाए. अंत में अक्षर पटेल ने 26 रन जोड़े जिससे भारत ने स्कोरबोर्ड पर 213 रन लगाए.

वेल्लालागे ने पांच तो असालंका ने चार विकेट लिए

श्रीलंका के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज युवा दिमुथ वेल्लालागे रहे. वेल्लालागे ने पांच भारतीय खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया. वेल्लालागे ने शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के विकेट चटकाए. वही असलंका ने 9 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए. एक विकेट महेश तीक्ष्णा ने लिया.

श्रीलंका ने 43 रन से हारी

214 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर शुरुआती सफलता दिलाई. बुमराह ने कुसल मेंडिस और पथुम निशांका दोनों को पवेलियन भेजा. वही सिराज ने दिमुथ करूणारत्ने को 2 रन के निजी स्कोर पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. कुलदीप यादव ने एक बार फिर से अपने फिरकी का जादू दिखाया और चार श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. श्रीलंका के तरफ से धनंजय डी सिल्वा और वेल्लालागे के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई. धनंजय ने 41 तो वेल्लालागे ने 42 रनो का योगदान दिया. लेकिन इनको बाकि बल्लेबाजों का साथ नही मिला और भारत यह मैच 41 रन से जीत गई.

ALSO READ:“मैं बहुत थक गया हूं…” मैन ऑफ द मैच रहे विराट कोहली ने बताया क्रीज पर राहुल से क्या बात हो रही थी 

Dunith Wellalage Profile: कौन है श्रीलंका का ‘जवान’ खिलाड़ी दुनिथ वेल्लालागे, जिसके ‘गदर’ से आधी टीम इंडिया धराशायी

DUNITH WELLALAGE

आज कोलंबो में श्रीलंकाई स्पिनरों ने ऐसी गेंदबाजी की कि सभी को मुरलीधरन और अजन्ता मेंडिस की याद आ गई. श्रीलंका के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज दुनिथ वेल्लालागे रहे. 20 साल के इस लेफ्ट हेंड स्पिनर ने पांच भारतीय बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया.

दुनिथ वेल्लालागे ने अकेले भारतीय टीम की कमर तोड़ दी. इस प्रदर्शन के बाद लोग लगातार गूगल पर दुनिथ वेल्लालागे के बारे में सर्च कर रहे हैं. इसलिए इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं.

 कौन है भारत को चित्त करना वाले दुनिथ वेल्लालागे?

9 जनवरी 2003 को कोलंबो में जन्मे दुनिथ वेल्लालागे ने अपनी पढ़ाई जोसेफ कॉलेज से पूरी की. उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था. दुनिथ ने अंडर-19 क्रिकेट में श्रीलंका की कप्तानी भी है. आज उन्होंने सबसे पहले शुभमन गिल को बोल्ड कर श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई.

इसके बाद उन्होंने पिछले मैच के हीरो विरोट कोहली को कैच आउट करवाया. वेल्लालागे सिर्फ यहां नही रूके उन्होंने अगले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड आउट किया.

जब ईशान किशन और केएल राहुल के बीच बेहतर साझेदारी हो रही थी तब उन्होंने केएल को और स्पैल के अंतिम गेंद पर हार्दिक पंड्या को विकेट चटकाया.

विराट कोहली का विकेट था ड्रीम विकेट

दुनिथ वेल्लालागे ने ईनिंग ब्रेक के दौरान कहा कि,

‘मैं अपने कोचों और मैनेजमेंट को धन्यवाद देना चाहता हूं. विशेष रूप से स्पिन गेंदबाजी कोच का आभार. मैंने कुछ नॉर्मल वेरिएशन से गेंदबाजी करने की कोशिश की और रन नहीं दिए. मेरा ड्रीम विकेट विराट कोहली का विकेट था. वेल्लालागे ने आगे कहा- पिच आसान नहीं है, लेकिन हमारे पास भी अच्छी बल्लेबाजी लाइनअप है. हम अच्छी टक्कर देंगे.’

आप से बता दें कि भारत ने पहले खेलते हुए 213 रन बनाए हैं. इसके जवाब में ताजा स्कोर लिखे जाने तक श्रीलंका का स्कोर 68 पर 3 था.

ALSO READ: IND vs PAK: विराट कोहली नहीं इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए था मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड, फैंस ने कहा हुई नाइंसाफी

IND vs SL: श्रीलंका के 20 साल के इस युवा गेंदबाज के सामने धराशायी हुए भारतीय बल्लेबाज, 213 रनों पर सिमटा भारत

dunith wellalage

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच एशिया कप 2023 में सुपर 4 का मुकाबला खेला जा रहा है। कोलंबो में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। अब देखना ये होगा कि भारतीय बल्लेबाज विरोधी टीम के खिलाफ विशालकाय स्कोर तैयार करने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।

20 वर्षीय खिलाड़ी ने चटकाया रोहित-विराट का विकेट

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच जारी इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की पार्टनरशिप की। इसके बाद भारतीय टीम की पारी लड़खड़ाई।

श्रीलंका का एक युवा गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुआ। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम दुनिथ वेल्लालागे। 20 वर्षीय स्पिनर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी और विस्फोटक प्लेयर्स का विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया।

दुनिथ वेल्लालागे ने भारत बनाम श्रीलंका मैच में कुल 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 40 रन खर्च किए। इस दौरान दुनिथ वेल्लालागे ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या का विकेट चटकाया।

बारिश की वजह से रुका हुआ है मुकाबला

बात करें भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) मैच की तो बारिश की वजह से ये मैच रुका हुआ है। 47 ओवर समाप्त होने तक टीम का स्कोर 197/9 है। टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा ईशान किशन ने 33 और केएल राहुल ने 39 रन बनाए।

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर टिक नहीं पाया। फिलहाल क्रीज पर अक्षर पटेल (15) और मोहम्मद सिराज (2) डटे हुए हैं।

IND vs SL मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना

ALSO READ: 111 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेल केएल राहुल ने खत्म कर दिया इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का करियर, नंबर 2 और 3 हैं रोहित के फेवरेट

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पूरी तैयारी के साथ से उतरी टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

IND vs SL

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच एशिया कप 2023 में सुपर 4 राउंड का मुकाबला खेला जा रहा है। कोलंबो में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया पूरी तैयारी के साथ उतरी है। अगर भारत इस मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब होता है तो उसका फाइनल में जाना तय है। लेकिन ये मुकाबला बारिश से प्रभावित हो सकता है। फिलहाल कोलंबो में आसमान साफ है लेकिन एक्यूवेदर की वेबसाइट के मुताबिक, दोपहर के बाद बारिश हो सकती है।

भारतीय टीम ने जीता टॉस, चुनी बल्लेबाजी

बता दें कि भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जाने वाले इस मैच का टॉस हो चुका है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उम्मीद है कि पिछले मैच की तरह इस मुकाबले में भी भारतीय बल्लेबाज विरोधी टीम के खिलाफ विशाल स्कोर तैयार करने में कामयाब होंगे।

बात करें भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) मुकाबले के लिए चुनी गई प्लेइंग 11 की तो भारतीय टीम में अक्षर पटेल के रुप मेंएक बदलाव हुआ है। उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में शामिल किया गया है। इस स्थिति में टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगी। ऐसे में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव खेलते नज़र आएंगे।

IND vs SL मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना

ALSO READ: पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेल केएल राहुल ने खत्म किया इस खिलाड़ी का करियर, अब विश्व कप 2023 से भी कटेगा पत्ता!

IND vs SL: क्या रद्द होगा भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला मुकाबला, जानिए क्या कहती है मौसम रिपोर्ट

ind vs SL weather

एशिया कप 2023 के तहत भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला जाएगा। 12 सितंबर को दोनों टीमें सुपर 4 का मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेंगी। इससे पहले भारत और पाकिस्तान (IND vs SL) के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया था। 10 सितंबर को शुरु हुए इस मैच में बारिश बाधा बनी थी। जिसके बाद मैच को रिजर्व डे तक खिंचना पड़ा था।

बारिश बनेगी बाधा?

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मैच में बारिश बाधा बन सकती है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, 12 सितंबर को कोलंबो में भारी बारिश की संभावना है। मैच के दौरान 84 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है। जानकारी के मुताबिक, मैच के दौरान काले बादल छाए रहेंगे। तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं, 33 प्रतिशत तेज हवाओं की भी संभावना है।

कैसी रहेगी इस स्टेडियम की पिच?

मालूम हो कि भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच सुपर 4 राउंड का ये मुकाबला आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां कि पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए मुफीद रही है। लेकिन बाद में ये धीमी हो जाती है।

अब तक इस पिच पर 156 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 85 मुकाबले जीते हैं। फिलहाल कोलंबो में बारिश का मौसम है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करना महंगा साबित हो सकता है। इस पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलेगी।

एशिया कप 2023 के लिए दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (वीसी), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन।

श्रीलंका: दासुन शनाका (सी), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (वीसी), चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, समारा समाराविक्रमा, महीश थीकसाना, डुनिथ वेलालेज, मथीसा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन।

ALSO READ:IND vs SL: भारत बनाम श्रीलंका मैच देखने के लिए अब नहीं देने होंगे पैसे, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव

IND vs SL: भारत बनाम श्रीलंका मैच देखने के लिए अब नहीं देने होंगे पैसे, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव

IND VS SL 1

एशिया कप 2023 के तहत भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला जाएगा। 12 सितंबर को दोनों टीमें सुपर 4 का मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेंगी। इससे पहले भारत और पाकिस्तान (IND vs SL) के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया था। 10 सितंबर को शुरु हुए इस मैच में बारिश बाधा बनी थी। जिसके बाद मैच को रिजर्व डे तक खिंचना पड़ा था।

अब सवाल ये उठता है कि भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला जाने वाला ये मैच कब, कहां और कैसे देख सकते हैँ। आइये जानते हैं।

तो इस तरह फ्री में देख पाएंगे मुकाबला…

सुपर 4 के तहत खेले जाने वाले भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। ये मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे होगी। इसका टॉस 2.30 बजे होगा।

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस मैच का लाइव प्रसारण होगा।

बात करें ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की तो दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबला का मजा आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ले सकते हैं। इस ऐप पर एशिया कप के सभी मैचों की फ्री स्ट्रीमिंग की जा रही है।

एशिया कप 2023 के लिए दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (वीसी), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन।

श्रीलंका: दासुन शनाका (सी), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (वीसी), चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, समारा समाराविक्रमा, महीश थीकसाना, डुनिथ वेलालेज, मथीसा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन।

ALSO READ:“मैं बहुत थक गया हूं…” मैन ऑफ द मैच रहे विराट कोहली ने बताया क्रीज पर राहुल से क्या बात हो रही थी 

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा आजमाएंगे इन खिलाड़ियों पर हाथ, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगा भारत

team india world cup 2023 asia cup

एशिया कप 2023 के तहत मंगलवार को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला जाएगा। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया पूरी तैयारी के साथ उतरेगी। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। उम्मीद है कि रोहित शर्मा इस मैच में धाकड़ प्लेइंग 11 के साथ उतरेंगे।

सलामी बल्लेबाजी

भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल सलामी बल्लेबाजी करते नज़र आएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में दोनों खिलाड़ियों ने विस्फोटक साझेदारी निभाई थी। उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ 100 से अधिक रनों की पार्टनरशिप की थी।

मिडिल ऑर्डर

इस मैच में नंबर 3 पर धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली उतरेंगे। नंबर 4 पर केएल राहुल को मौका मिलेगा। इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार अर्धशतक ठोका है। नंबर 5 पर बतौर विकेटकीपर ईशान किशन को उतारा जाएगा। इस मैच में सूर्यकुमार यादव को मौका नहीं मिलेगा।

ऑलराउंडर

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाले इस मुकाबले में ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा उतरेंगे। दोनों इस वक्त फॉर्म में चल रहे हैं और विरोधी टीमों के लिए गेंद और बल्ले दोनों से काल बने हुए हैं।

गेंदबाजी

तेज गेंदबाजी यूनिट की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह पर होगी। इसमें उनका साथ मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज देंगे। शमी इस मुकाबले में वापसी करेंगे। उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा। वहीं, स्पिन गेंदबाज के तौर पर कुलदीप यादव को मौका मिलेगा।

IND vs SL मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

ALSO READ: वनडे विश्व कप 2023 के लिए हुई न्यूजीलैंड की 15 सदस्सीय टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिला मौका, ये दिग्गज बना कप्तान

“टीम की योजना 250 रन बनाने की थी…” मैन ऑफ द मैच रहे सदीरा समरविक्रमा ने बताई अंदर की बात 

sadeera samarawickrama post match

बांग्लादेश के खिलाफ कल हुए मैच में श्रीलंकाई टीम के तरफ से सदीरा समरविक्रमा ने संकटमोचक का किरदार निभाया. समरविक्रमा ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता. मुश्किल वक्त में सदीरा ने 72 गेंदो में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 93 रनों की पारी खेली.

यह सदीरा की ही पारी थी कि श्रीलंका 50 ओवर में 257 जैसा सम्मानजनक स्कोर बना पाया. मैच के बाद सदीरा ने क्या कहा, आइए पढ़ते हैं.

टीम की योजना 250 रन बनाने की थी~ सदीरा

मैन ऑफ द मैच रहे सदीरा समरविक्रमा ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए कहा कि,

‘जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. मेरी योजना अपना सामान्य खेल खेलने और अपना समर्थन करने की थी. मेरी योजना यथासंभव देर तक खेलने की थी. इंतजार कर रहा था कि गेंद मेरे पास आये, ज्यादा आगे न जाये. मैं गहरी बल्लेबाजी करने की कोशिश कर रहा था, योजना टीम के लिए 250 रन बनाने की थी. पता था कि विकेट स्पिनरों के लिए बड़ी भूमिका निभाने वाला है.’

अपने चोट के बारे में बोले महेश तीक्ष्णा

मैच में तीन बांग्लादेशी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने वाले तीक्ष्णा ने कहा कि,

‘मैं बस अपने बेसिक्स के साथ गया, दूसरा ओवर फेंका, 3 ओवर के स्पैल के लिए वापस आया, बाद में मैं पुरानी गेंद के साथ वापस आया और विकेट लेने के लिए अपने अनुभव का इस्तेमाल किया. यह दर्दनाक था (चोट के बारे में), लेकिन जब आप देश के लिए खेल रहे हों तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. आज विकेट किसी और ने ले लिया. योजना यह थी कि विकेट टू विकेट गेंदबाजी की जाए, या तो एलबीडब्ल्यू आउट किया जाए, हमारी टीम भी ऐसा करने के लिए तैयार थी.’

तीक्ष्णा ने मैच में 9 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 69 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

ALSO READ: एशिया कप में बांग्लादेश की लगातार दूसरी हार, श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रन से हराया, पॉइंट टेबले के टॉप पर हैं ये 2 टीमें