Placeholder canvas

IND vs SL: क्या रद्द होगा भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला मुकाबला, जानिए क्या कहती है मौसम रिपोर्ट

एशिया कप 2023 के तहत भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला जाएगा। 12 सितंबर को दोनों टीमें सुपर 4 का मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेंगी। इससे पहले भारत और पाकिस्तान (IND vs SL) के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया था। 10 सितंबर को शुरु हुए इस मैच में बारिश बाधा बनी थी। जिसके बाद मैच को रिजर्व डे तक खिंचना पड़ा था।

बारिश बनेगी बाधा?

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मैच में बारिश बाधा बन सकती है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, 12 सितंबर को कोलंबो में भारी बारिश की संभावना है। मैच के दौरान 84 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है। जानकारी के मुताबिक, मैच के दौरान काले बादल छाए रहेंगे। तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं, 33 प्रतिशत तेज हवाओं की भी संभावना है।

कैसी रहेगी इस स्टेडियम की पिच?

मालूम हो कि भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच सुपर 4 राउंड का ये मुकाबला आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां कि पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए मुफीद रही है। लेकिन बाद में ये धीमी हो जाती है।

अब तक इस पिच पर 156 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 85 मुकाबले जीते हैं। फिलहाल कोलंबो में बारिश का मौसम है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करना महंगा साबित हो सकता है। इस पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलेगी।

एशिया कप 2023 के लिए दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (वीसी), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन।

श्रीलंका: दासुन शनाका (सी), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (वीसी), चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, समारा समाराविक्रमा, महीश थीकसाना, डुनिथ वेलालेज, मथीसा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन।

ALSO READ:IND vs SL: भारत बनाम श्रीलंका मैच देखने के लिए अब नहीं देने होंगे पैसे, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव