Placeholder canvas

मुख्यचयनकर्ता ने बताया कब होगी Hardik Pandya की टीम इंडिया में वापसी, रणजी में न खेलने पर दिया ये जवाब

चेतन शर्मा/ CHETAN SHARMA

टीम इंडिया वेस्टइंडीज घरेलू सीरीज के बाद 24 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ टी20 और टेस्ट घरेलू सीरीज खेलने की शुरुआत करने वाली है। जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान भी कर दिया है। इस टीम में रविन्द्र जडेजा ने अपनी वापसी कर ली है। लेकिन टीम से Hardik Pandya का नाम गायब हैं। हार्दिक पांड्या ने टी20 विश्वकप 2021 के बाद टीम इंडिया के लिए कोई मैच नही खेला है। जिसके बारे में सवाल पर क्या कहा गया आइए जानते हैं।

जब हार्दिक पांड्या गेंदबाजी के लिए तैयार होंगे तब नाम पर चर्चा होगी

हार्दिक पांड्या

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवालों का जवाब दिया। टीम के अनाउंसमेंट के बाद टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या के विषय में सवाल पूछे गए जिसपर जवाब दिया गया कि,

” हार्दिक पांड्या निश्चित रूप से भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। उनकी इंजरी को लेकर मैं यही कह सकता हूं कि जब हमें ऐसा लगेगा कि वो 100 फीसदी फिट हैं। खेलने के लिए तैयार हैं और गेंदबाजी भी कर सकते हैं। तब हम उनके नाम पर चर्चा करेंगे”।

रणजी में न खेलने का सवाल हार्दिक से करें

हार्दिक पांड्या

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब हार्दिक पांड्या के रणजी टीम में ना खेलने के विषय में पूछा गया तब चयनकर्ता ने जवाब दिया कि,

” आप हार्दिक पांड्या से पूछ सकते हैं कि वो रणजी में क्यों नहीं खेल रहे हैं। हम उन लोगों को देख रहे हैं जोकि रणजी में खेल रहे हैं जो वहां अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हम लड़को के बीच प्रतियोगिता देखकर खुश हैं कि वो अच्छा कर रहें हैं”।

ALSO READ:IND vs WI: Bhuvneshwar Kumar से हुई गलती तो कप्तान रोहित शर्मा ने खोया आपा, फैंस बोले नहीं बन सकता कोई कैप्टन कूल

हार्दिक पांड्या टीम इंडिया से बाहर लेकिन IPL में टीम के कप्तान

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या 2021 के विश्व कप के बाद से टीम में नहीं चुने गए हैं। वो अब रणजी भी नही खेल रहें हैं। लेकिन इस बार हार्दिक पांड्या आईपीएल में जुड़ी नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद टाइटंस के कप्तान होंगे।

ALSO READ:IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, इस खिलाड़ी को पहली बार मिला मौका

IND vs SL: श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान, आखिरकार इस घातक विकेटकीपर बल्लेबाज को मिला मौका

भारतीय टीम

भारतीय टीम को श्रीलंका के साथ 3 मैच की टी20 सीरीज 24 फरवरी से खेलनी है। हाल में इस कार्यक्रम को तय किया है। जिसके लिए भारतीय टीम की 18 सदस्यों की टीम वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में चयनकर्ता चेतन शर्मा ने जारी कर दी है। इस टीम में संजू सैमसन और रविंद्र जडेजा वापसी कर रहे है। वहीं ऋषभ पंत को आराम दिया गया हैं। जानिए कब होंगे मुकाबले और क्या है श्री लंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम…

रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन की भारतीय टीम में वापसी

संजू सैमसन

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी Ravindra Jadeja को टीम में वापसी कराई गई है। अपनी इंजरी के कारण वो पिछली दो सीरीज से टीम से बाहर थे। वहीं ऋषभ पंत को आराम देने के साथ बीसीसीआई ने संजू सैमसन को टीम में स्थान दिया है। बता दे, पिछली सीरीज के चयन के समय फैंस ने संजू सैमसन को टीम में जगह न देने के लिए काफ़ी ट्रॉल किया था। देखने वाली बात ये रहेंगी कि क्या संजू सैमसन की भारतीय टीम के साथ के साथ प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी? 27 साल के Sanju Viswanath Samson ने 2015 में  टीम के लिए डेब्यू किया था लेकिन अब तक सिर्फ 10 मैच ही खेलने का मौका मिला है।

अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर टीम से बाहर

WASHINGTON SUNDAR

टी20 सीरीज में अक्षर पटेल ( Akshar Patel) और वॉशिंगटन सुंदर ( Wasington Sunder) को उनकी इंजरी के कारण टीम से बाहर रखा गया है।

जसप्रीत बुमराह उपकप्तान, केएल टीम से बाहर

बुमराह

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ( KL Rahul) भारतीय टीम में नहीं शामिल किए गए हैं। वेस्टइंडीज के साथ वनडे सीरीज के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था। जिसके बाद जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

ALSO READ:IND vs WI, STATS: दूसरे टी20 में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, विकेटकीपर ऋषभ पंत ने लगा दी रिकॉर्डस की झड़ी

श्रीलंका के खिलाफ टी20 के 18 भारतीय खिलाड़ी

रोहित शर्मा (कप्‍तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्‍तान), भुवनेश्‍वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्‍मद सिराज, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्‍नोई, कुलदीप यादव और आवेश खान को शमिल किया गया है।

टी20 मैच शेड्यूल

24 फरवरी : एकाना स्टेडियम, लखनऊ

26 फरवरी : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, हिमाचल प्रदेश

28 फरवरी : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, हिमाचल प्रदेश

ALSO READ:IND vs WI: भुवनेश्वर कुमार ने बताया 19वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे क्या कहा जिसकी बदौलत बदल गया पूरा मैच

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, इस खिलाड़ी को पहली बार मिला मौका

INDIAN TEAM

भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. जहां टीम इंडिया ने मेजबान टीम को पहले वनडे सीरीज में 3-0 से हराया उसके बाद अब टी20 सीरीज में भी 2-0 से हरा दिया है. इस सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच कोलकाता में खेला जाएगा, पहले 2 मैच जीतने के बाद भारतीय टीम का ये सीरीज भी 3-0 से जीतना तय है.

वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका सीरीज

IND vs WI

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारतीय चयनकर्ताओं ने अब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी है. भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान वनडे और टी20 कप्तान रोहित शर्मा को ही सौंप दी गई है.

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को किया गया बाहर

ajinkya rahane and cheteshwar pujara

भारतीय चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम की कप्तानी एक बार फिर रोहित शर्मा को सौंप दी है. रोहित शर्मा पहले से ही भारत के टी20 और वनडे टीम के कप्तान हैं. अब बीसीसीआई ने उन पर और विश्वास दिखाते हुए उन्हें टेस्ट टीम का भी कप्तान बना दिया है. इसके साथ ही बीसीसीआई ने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया है.

ALSO READ:IPL 2022: RCB के पूर्व खिलाड़ी ने बताया कौन खिलाड़ी होगा कप्तान, मैक्सवेल नहीं इस खिलाड़ी का लिया नाम

हालाँकि भारत के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा है कि दोनों ही खिलाड़ियों को बाहर नहीं किया गया है, उन्हें सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है. दोनों ही खिलाड़ी इस समय रणजी में खेल रहे हैं और चेतन शर्मा ने कहा है कि ये अच्छी बात है कि भारत के 2 खिलाड़ी रणजी में खेल रहे हैं.

ये है श्रीलंका के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार

ALSO READ: भारत को मिला टेस्ट का नया कप्तान, BCCI ने की नाम की घोषणा, अब ये दिग्गज खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कप्तान

भारतीय टीम को मिला नया टेस्ट कप्तान खुद BCCI ने लगायी मुहर, श्रीलंका सीरीज में मिलेगी जिम्मेदारी

गाबा टेस्ट टीम

भारतीय टीम के टेस्ट फॉर्मेट के लिए अब रोहित शर्मा का नाम एक बार फिर रुझान में है। रोहित शर्मा टी20 और वनडे के बाद सभी फॉर्मेट में कैप्टन बनाए जा सकते हैं। अगले हफ्ते श्रीलंका के खिलाफ टीम के ऐलान के साथ ही रोहित शर्मा के कप्तान बनने का ऐलान भी किया जा सकता है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत के दौरान इस बात पर मोहर लगाई है।

Rohit Sharma होंगे भारतीय टीम के कप्तान

रोहित शर्मा

Virat Kohli के टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद टेस्ट कप्तान के पद पर किसी को नियुक्त नहीं किया गया था। भारतीय टीम के लिए सिलेक्टर्स इस बात से बचते नजर आ रहे थे। लेकिन अब सिलेक्टर्स, बीसीसीआई और कोच सभी की राय है कि Rohit Sharma को कप्तान बनाया जाए। ऐसा एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बीसीसीआई के सिलेक्टर्स ने बताया है। उन्होंने कहा कि,

” सेलेक्टर्स, प्लेयर्स, कोच, सबके एक ही नाम के बारे में सोच रहे हैं, Rohit Sharam। अगले हफ्ते श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के ऐलान के साथ ही उनके टेस्ट कप्तान बनाने का ऐलान भी हो सकता है। श्रीलंका के खिलाफ टीम के लिए भारतीय चयनकर्ताओं की मीटिंग होनी है”।

केएल राहुल और ऋषभ पंत के नाम पर चर्चा

सूर्यकुमार यादव 1

Rohit sharma के साथ ही KL Rahul और Rishbh Pant के नाम पर भी चर्चा है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल के प्रदर्शन के बाद उन्हे कप्तानी देने के बारे में काम सोचा जा सकता है वहीं ऋषभ पंत दिल्ली की टीम के लिए इस सीजन कप्तानी करेंगे। जिसके बाद ही इन युवा खिलाड़ी के बारे में सोचा का सकता है।

ALSO READ:IND vs WI: भारतीय टीम को मिला नया उपकप्तान, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में संभालेगा जिम्मेदारी

श्रीलंका सीरीज में हुआ बदलाव

भारतीय टीम

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के शेड्यूल में बदलाव हुआ है। दो टेस्ट मैच के साथ तीन टी20 मुकाबले भी होंगे। पहले टी20 सीरीज 24 से शुरू होगी। जिसके लिए लखनऊ में पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा। वहीं 26 और 27 को धर्मशाला में मुकाबले होंगे। इससे पहले टी20 13 मार्च से होने वाले थे। इसी के साथ दो टेस्ट मैच में पहला टेस्ट मैच 4 मार्च से मोहाली में और दूसरा टेस्ट मैच 12 मैच से बैंगलोर में खेला जाएगा।

ALSO READ:IND vs SL: श्रीलंका के भारत दौरे के शेड्यूल में हुआ बदलाव, अब इस तारीख को लखनऊ में होगा पहला टी20, देखें पूरा शेड्यूल

IND vs SL: श्रीलंका के भारत दौरे के शेड्यूल में हुआ बदलाव, अब इस तारीख को लखनऊ में होगा पहला टी20, देखें पूरा शेड्यूल

IND vs WI: सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी के साथ किया धोखा, कप्तानी का सपना दिखा कर टीम से ही कर दिया बाहर

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाली टेस्‍ट और टी20 मैचों की सीरीज के शेड्यूल का ऐलान BCCI ने कर दिया है। इससे पहले तय हुआ था कि दोनों देशों के बीच पहले दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जाएगी। लेकिन अब BCCI ने 24 फरवरी से टी20 सीरीज कराने का ऐलान किया है। 

मार्च में शुरू होंगे टेस्ट मैच

ind sl

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्‍ट सीरीज इसके बाद 4 से 16 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी। टी20 मैचों का आयोजन लखनऊ और धर्मशाला में होगा। इसी तरह टेस्‍ट मैच मोहाली और बेंगलुरू में खेले जाएंगे। 

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी को टी20 सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा। जबकि दूसरा और तीसरा टी20 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा। हालांकि इससे पहले टी20 मैच 13 मार्च से शुरू होने वाले थे।

टेस्ट सीरीज की बात करें तो इसके शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है। भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला 4 मार्च से मोहाली में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा।

दरअसल इस सीरीज के शेड्यूल में बदलाव इसलिए आया क्योंकि श्रीलंका क्रिकेट के कहने पर टी20 सीरीज से शुरुआत करने का फैसला हुआ। श्रीलंका की टी20 टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में है और ऐसे में एक बायो-सिक्योर बबल से दूसरे बायो-सिक्योर बबल में टीम को ले जाने से सुरक्षा का खतरा कम रहेगा।

भारतीय टीम भी इस सीरीज से ठीक पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज पूरा करेगी। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये इस बायो सिक्योर बबल में ट्रांसफर आसान रहेगा। 

मोहाली में विराट का 100वा टेस्ट

Virat Kohli

पूर्व कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में अपना 100वा टेस्ट मैच खेलेंगे। इससे पहले यह टेस्ट मैच बैंगलोर में होना था लेकिन कार्यक्रम में बदलाव होने के कारण अब यह मैच मोहाली में होगा। साथ ही बैंगलोर में दूसरा टेस्ट मैच डे नाइट टेस्ट मैच होगा। यह डे नाइट टेस्ट मैच 12 मार्च से खेला जाएगा। 

ALSO READ: Suresh Raina ने बताया, क्यों धोनी के बाद भारत कोई भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत सकी

सीरीज का कार्यक्रम

पहला टी20: 24 फरवरी (लखनऊ)

दूसरा टी20: 26 फरवरी (धर्मशाला)

तीसरा टी20: 27 फरवरी (धर्मशाला)

पहला टेस्ट: 4 से 8 मार्च (मोहाली)

दूसरा टेस्ट (डे-नाइट): 12 से 16 मार्च (बेंगलुरु)

ALSO READ:IND vs WI: क्या पहले टी20 में चहल-कुलदीप प्लेइंग XI का हिस्सा बनेंगे? रोहित शर्मा ने किया साफ़