Placeholder canvas

IPL 2022: CSK के पहले मैच में ही ये 3 विदेशी खिलाड़ी प्लेइंग XI में होंगे शामिल, दूसरा नंबर वाला धोनी का पसंदीदा

CSK

इंडियन प्रीमियर लीग IPL के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ( CSK) को अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders) के साथ 26 मार्च को खेलना है। पिछले साल फिनाले चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders) के साथ से छीनकर खिताब जीत किया था। जिसके बाद पहला मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। इस पहले मुकाबले के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK) की टीम अपनी टीम में इन तीन विदेशी खिलाड़ियों को स्थान दे सकती है।

डेवोन कॉन्वे ( Devon Conway)

Devon Conway

30 साल के साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी डेवोन कॉन्वे ( Devon Conway) को टीम के पहले मैच से ही टीम में जगह मिल सकती है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ के साथ डेवोन कॉन्वे ( Devon Conway) शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। फाफ डु प्लेसिस के स्थान पर पर डेवोन कॉन्वे ( Devon Conway) सलामी बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 20 मैच खेले हैं। जिसमें उनका औसत 50.16 है और 139.35 के स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए हैं। जबकि 99 बेस्ट स्कोर है।

ड्वेन ब्रावो ( Dwayne Bravo)

ड्वेन ब्रावो

38 साल के ड्वेन ब्रावो ( Dwayne Bravo) जोकि चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के साथ लंबे समय से जुड़े हुए है। इंटरनेशनल कैरियर से संन्यास लेने के बाद भी ड्वेन ब्रावो ( Dwayne Bravo) इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हैं। ड्वेन ब्रावो ( Dwayne Bravo) सीएसके की ओर से निचले क्रम में बल्लेबाजी और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। ड्वेन ब्रावो ( Dwayne Bravo) को चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन ( Mega Auction) में 4.40 करोड़ में खरीदा है। बता दें, ड्वेन ब्रावो ( Dwayne Bravo) अभी तक आईपीएल के 151 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 1537 रन और 167 विकेट हासिल किए हैं।

ALSO READ:IPL 2022: आईपीएल की शुरुआत से पहले मयंक अग्रवाल ने की विजेता की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया सबसे मजबूत

एडम मिल्ने ( Adam Milne)

ADAM MILNE

29 साल के कीवी खिलाड़ी एडम मिल्ने ( Adam Milne) को इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK) की ओर से पहले ही मुकाबले में जगह मिल सकती है। टीम में जॉस हेजलवुड के स्थान पर एडम मिल्ने ( Adam Milne) को टीम में स्थान पर रखा जा सकता है। उन्हें आईपीएल खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं हैं। लेकिन पिछले साल वो मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे।

बता दें, युवा गेंदबाज एडम मिल्ने ( Adam Milne) 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। जिसके चलते सीएसके ने उन्हें टीम में स्थान दिया है। मेगा ऑक्शन में सीएसके में 1.90 करोड़ की कीमत के साथ खिलाफी को अपने साथ जोड़ा था। जिसके बाद अब वो पहले मैच में दीपक चाहर और जॉस हेजलवुड की कमी के बाद टीम में खेल सकते हैं।

ALSO READ:IPL 2022: धोनी को मिला सुरेश रैना की जगह नंबर 3 पर वाला खिलाड़ी, KKR के खिलाफ ऐसी होगी CSK की प्लेइंग XI

IPL 2022: 2008 से 2021 तक कौन है IPL पर्पल कैप का सबसे ज्यादा विजेता, देखिये पूरी लिस्ट

purple cap

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है। इस बार इस लीग का मजा कई गुना बढ़ने वाला है। इस बार टूर्नामेंट में 8 नही बल्कि 10 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। मौजूदाद सीजन से टी20 लीग में मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गई है। वही, लीग राउंड में कुल 70 मुकाबले होने हैं। 

IPL को एक समय पर बल्लेबाजों की लीग कहा जाता था लेकिन यह अब बदल चुका है। बल्लेबाज़ी के अलावा कई सालों से गेंदबाज़ी का जलवा भी रहा है। एक से धाकड़ एक गेंदबाज़ आए हैं जिन्होंने शानदार प्रदर्शन कर सबको चौकाया है। इसी को लेके आज हम नजर डालेंगे हर सीजन के पर्पल कैप होल्डर पर। 

IPL 2008 से 2021 तक पर्पल कैप विजेताओं की लिस्ट

harshal patel

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए IPL 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया था। हर्षल पटेल ने 15 मैचों की 15 पारियों में 32 विकेट लेना का कारनामा हासिल किया था।

  • उनसे पहले, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने IPL 2020 में दिल्ली कैपिटल्स टीम की ओर से 13वे सीजन में 17 मैचों में सबसे ज्यादा 30 विकेट अपने नाम किए थे। 

 

  • चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व गेंदबाज इमरान ताहिर ने भी यह मुकाम हासिल किया था। चेन्नई की तरफ से खेलते हुए ताहिर ने 26 विकेट लेकर IPL 2019 की पर्पल कैप पर कब्जा किया था।
  • ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई ने IPL 2018 में पंजाब की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था, और उस सीजन में सबसे ज्यादा 24 विकेट अपने नाम किए थे।

भुवनेश्वर कुमार ने 2 बार जीता

टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने IPL 2016 और 2017, दोनो में सभी बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से परेशान किया था। 2016 में भुवनेश्वर ने 17 मैचों में 23 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती। फिर 2017 में अपनी स्विंग गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने 14 मैचों में 26 विकेट लेकर दूसरी बार पर्पल कैप अपने नाम की। 

dwayne bravo 1

ड्वेन ब्रावो ने IPL 2015 में अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत 17 मैचों में 26 विकेट चटकाकर पर्पल टोपी की दावेदारी पेश की थी। वही, मोहित शर्मा ने आईपीएल 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स की और से खेलते हुए 16 मैचों में कुल 23 विकेट लिए और पर्पल कैप का ख़िताब जीता था। 

2013 में भी चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो ने अपनी गेंदबाजी की बदौलत 18 मैचों में 32 विकेट अपने नाम दर्ज किए थे और उन्हें पर्पल कैप से नवाजा गया था। तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने 2012 में दिल्ली की ओर से खेलते हुए 25 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी। 

ALSO READ: IND VS SL: कप्तान रोहित शर्मा के लाड़ले हैं ये खिलाड़ी, विराट कोहली से भी ज़्यादा हिटमैन मानते हैं इनकी बात

लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल 2011 में 16 मैचों में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप के दावेदार बने। वही, 2010 में प्रज्ञान ओझा ने भी डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए 16 मैचों में 21 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा किया था। 

आरपी सिंह पहले भारतीय गेंदबाज है जिन्होंने आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए पर्पल कैप जीती। 2009 में आरपी सिंह ने 16 मैचों में 23 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की थी। पहले सीजन (आईपीएल 2008) में सोहेल तनवीर ने पर्पल कैप पर कब्जा किया था। तनवीर ने राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खलेते हुए 11 मैचों 22 विकेट अपने नाम किए थे। 

ALSO READ:IPL 2022 से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स को लगा बड़ा झटका, करोड़ो में ख़रीदा अब पूरे आईपीएल से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

IPL 2022: आईपीएल इतिहास में अब तक इन 3 खिलाड़ियों का रहा दबदबा, इस सीजन में भी मचा देंगे गदर

CSK

IPL 2022 पर सभी की निगाहें हैं, क्योंकि इस बार IPL में लोगों को 8 नही बल्कि 10 टीमें खेलते हुए दिखाई देंगी। यह टूर्नामेंट 26 मार्च से शुरू हो रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स IPL की सबसे सफल टीमों में से एक हैं। सीएसके ने चार बार IPL का खिताब जीता है। इस टीम को चार बार विजेता बनने में महेंद्र सिंह धोनी समेट कई बड़े खिलाड़ियों का हाथ है। आज बात करेंगे उन 3 खिलाड़ी की जो इस टीम के लिए अहम हिस्सा रहे हैं। 

महेंद्र सिंह धोनी

ms dhoni

चेन्नई सुपरकिंग्स हमेशा से अपनी संतुलित टीम के लिए जानी जाती है, जिसके पीछे का अहम कारण और खिलाड़ी है महेंद्र सिंह धोनी। वह सीएसके के लिए एक रीढ़ की हड्डी की तरह है जो टीम को जोड़े रखते हैं। उनकी खासियत एक यह भी है कि वह किसी आम खिलाड़ी को अपनी कप्तानी में निखार देते हैं और देखते ही देखते उनका करियर सांत्वे आसमान पर पहुंच जाता है। 

ड्वेन ब्रावो

dwayne bravo

IPL में यह खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कोर टीम का हिस्सा है। ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी है। वे आखिरी ओवरों में टीम के लिए गेंदबाजी का जिम्मा संभालते हैं तो निचले ऑर्डर में अहम रन बनाने का काम भी बिना चूके करते हैं। यही वजह है कि बढ़ती उम्र में भी महेंद्र सिंह धोनी इस खिलाड़ी को अपने साथ रखे हुए है। 

ALSO READ:IPL 2022: RCB ने कैसे युजवेंद्र चहल को दूध में से मक्खी की तरह बाहर फेंका, खुद चहल ने RCB की खोली पोल

फाफ डु प्लेसिस

faf

डु प्लेसिस IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। सीएसके के इस पूर्व स्टार ने 100 IPL मैचों में 2935 रन बनाए हैं। IPL 2021 में सीएसके के विजयी अभियान में डु प्लेसिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। वह अब सीएसके का हिस्सा नहीं है, वह अब आरसीबी के लिए खेलते दिखेंगे। पिछले सीजन डुप्लेसिस ने 16 मैचों में 633 रन बनाए थे। 

ALSO READ:IPL 2022: RCB ने कर लिया फैसला, फाफ ड्यूप्लेसिस और मैक्सवेल नहीं ये खिलाड़ी बनेगा आईपीएल 2022 के लिए कप्तान

IPL 2022 में दिखेंगे ये 4 बूढ़े शेर जिसे अभी थर-थर कांपती है विरोधी टीमें, फिटनेस में 20 साल के खिलाड़ी भी पीछे

dhoni-tahir-ipl

इंडियन प्रीमियर लीग IPL में हर साल कोई खिलाड़ी अनुभवी खिलाड़ियों के सामने अपने हुनर के दम पर नाम कमाता है। इसलिए ही IPL को युवाओं की प्रतिभा को सामने रखने का एक बहुत बड़ा मंच भी कहा जाता हैं। इसी के साथ ही हर साल अनुभवी खिलाड़ियों को उनकी उम्र को लेकर भी सवाल उठाए जाते हैं। लेकिन इस IPL के 15वें संस्करण में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें स्पोर्ट्स के मुताबिक ओल्ड कैटेगरी में रखा जाता है। लेकिन वो आज भी मैच विनर बनने का दम रखते है। जानिए कौन हैं वो खिलाड़ी…..

महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni)

dhoni-csk

40 साल के महेंद्र सिंह धोनी IPL के आज भी सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं। विकेट के पीछे माही के हाथ के बराबर पहुंचने वाला कोई खिलाड़ी नजर नहीं आता है। सिर्फ विकेटकीपिंग ही नहीं, रनिंग बिटवीन द विकेट यानी एक रन को दौड़कर दो में तब्दील करना माही के हुनर की गिनती में रखा जाता है। विश्व उन्हें कैप्टन के मामले में “चाचा चौधरी” कहता है। जिसके बाद इस बार फिर महेंद्र सिंह धोनी IPL में धूम मचाने के लिए तैयार है। मैदान पर विकेटकीपर, खिलाड़ियों के बैकअप प्लान और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बराबर का खिलाड़ी मिलना बहुत मुश्किल है।

बता दें , महेंद्र सिंह धोनी 2008 से आईपीएल से चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ जुड़े हुए हैं। उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स में चार खिताब हासिल किए है। महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया के सबसे बेस्ट फिनिशर के तौर पर भी देखा जाता है।

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)

ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी Dwayne Bravo को आईपीएल  में चेन्नई टीम के साथ 2011 से देखा जा रहा है। पहले के वर्ष उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ गुजारे हैं। ड्वेन ब्रावो ( Dwayne Bravo) 38 साल के खिलाड़ी हैं। जिन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक बार फिर अपनी स्क्वाड में शामिल किया है। चेन्नई सुपरकिंग्स की फ्रेंचाइजी की ओर से 38 साल के आल राउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ( Dwayne Bravo) को 4.40 करोड़ की रकम के साथ अपने साथ बनाए रखा है। ड्वेन ब्रावो ( Dwayne Bravo) ने आईपीएल में कुल 151 मैच खेले हैं। जिसमें 1537 रन और 167 विकेट चटकाएं हैं।

बता दे, ड्वेन ब्रावो ( Dwayne Bravo) 38 साल की उम्र में भी बेहतरीन ऑल राउंडर है। चेन्नई टीम की ओर से उन्हें डेथ ओवर्स में गैंडबाजी के लिए उतारा जाता है। साथ ही वो अंतिम ओवर्स में आकर बल्लेबाजी भी करते हैं।

फाफ डु प्लेसिस ( Faf du Plessis)

फाफ डुप्लेसी

37 साल के साउथ अफ्रीका खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस ( Faf du Plessis) आईपीएल  में 100 मैच खेलने का आंकड़ा पार कर चुके हैं। पिछले साल चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने आक्रामक परियां खेली थी। आईपीएल में अब तक वो 2936 रन बना चुके हैं इस बार सात करोड़ की रकम के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा है। साथ ही ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक के साथ टीम के कप्तान बनाए जाते की लिस्ट में भी शामिल हैं।

ALSO READ:IPL 2022: ऑस्ट्रेलिया के बाद अब न्यूजीलैंड भी फ्रेंचाइजी को देगी झटका, कीवी खिलाड़ी कब होंगे लीग का हिस्सा आ गया बड़ा अपडेट

मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi)

Mohmmad Nabi

37 साल के अफगानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी ( Mohammad Nabi) इस साल श्रेयस अय्यर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलते नजर आयेंगे। उन्हें फ्रेंचाइजी ने एक करोड़ की कीमत के साथ अपने साथ जोड़ा है। मोहम्मद नबी एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है। हालांकि उन्होंने आईपीएल मात्र 17 मैच खेले है । जिसमें 180 रन बनाए है और 13 विकेट हासिल किए हैं।

ALSO READ:IPL 2022: MS DHONI की 2 नई खोज मचाएंगे आईपीएल में धमाल, CSK में पहली बार दिखेंगे ये नए पेसर

IPL 2022 : महेंद्र सिंह धोनी को मिला ड्वेन ब्रावो से भी धाकड़ खिलाड़ी, अब ब्रावो को भी करेगा प्लेइंग XI से बाहर

ड्वेन ब्रावो

इंडियन प्रीमियर लीग IPL की शुरुआत 26 मार्च शनिवार से होने जा रही है। बीसीसीआई जल्द ही आईपीएल का पूरा कार्यक्रम जारी करने वाली है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि पहला मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली CSK और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली KKR के बीच हो सकता है। लेकिन CSK के लिए प्लेइंग 11 को लेकर एक बहस हो सकती हैं। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जोकि चेन्नई सुपरकिंग्स ” Yellow Army” के प्रमुख खिलाड़ियों में जाने जाते है, टीम में स्थान को लेकर खतरा हो सकता है।

ड्वेन ब्रावो की जगह ड्वेन प्रिटोरियस हो सकते है टीम का हिस्सा

Dwaine Pretorius

इंडियन प्रीमियर लीग में ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) चेन्नई सुपरकिंग्स CSK की टीम का प्रमुख हिस्सा रहे हैं। उन्होंने बैटिंग और गेंदबाजी दोनों से ही चेन्नई टीम को फायदा पहुंचाया है। लेकिन उनसे बेहतर फॉर्म में साउथ अफ्रीका के 32 साल के खिलाड़ी ड्वेन प्रीटोरियस (Dwaine Pretorius) अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

अगर ब्रावो अनफिट होते है तब Dwaine Pretorius टीम का हिस्सा बन सकते हैं। या फिर महेंद्र सिंह धोनी उन्हे टीम में जगह दे सकते हैं। बता दें Dwaine Pretorius साउथ अफ्रीका के बेस्ट ऑलराउंडर माने जाते है.

CSK में 8 पुराने खिलाड़ी

धोनी जडेजा

चेन्नई सुपरकिंग्स CSK टीम ने 4 खिलाड़ियों महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ और मोईन अली को रिटेन किया था। जिसके बाद 21 खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदा था। जिसके बाद टीम में बीसीसीआई के नियम के अनुसार कुल 25 खिलाड़ी है।

जिसमे 8 खिलाड़ी येलो जर्सी में पहले ही थे। दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो और अंबाती रायडू को ऑक्शन में अपने साथ जोड़ा है। जिसमें ये खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे, ये लगभग तय है।

ALSO READ:IND vs SL: इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का टेस्ट करियर बनाने को श्रीलंका के खिलाफ होगा अंतिम मौका, वरना ख़त्म समझो टेस्ट करियर

ड्वेन ब्रावो ने मुंबई इंडियंस से किया था शुरुआत

ड्वेन ब्रावो

38 साल के ड्वेन ब्रावो में मुंबई इंडियंस के साथ अपना IPL करियर शुरू किया था। फिर 2012 से 2017 तक चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे। चेन्नई के बैन होने के बाद वो सुरेश रैना के साथ गुजरात लाइंस का हिस्सा बन गए। साथ ही चेन्नई के वापस आने के बाद वो वापस चेन्नई से जुड़ गए। 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने ब्रावो को 4.4 करोड़ में खरीदा था। उन्होंने अभी तक 151 आईपीएल मैच खेले हैं। जिसमें 1537 रन और 167 विकेट हासिल किए हैं।

ALSO READ:IPL 2022: ऐसी होगी Lucknow Super Giants की प्लेइंग XI, पहले ही साल में विरोधियों के छूटेंगे पसीने

IPL 2022 में ये 5 खिलाड़ी CSK को दिलाएंगे पांचवी बार खिताब, ये पांच पांडव पूरे विरोधी टीमों पर पड़ते हैं भारी

CSK

CSK Match Winner:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की येलो आर्मी हर साल खिताब जीतने की प्रबल दावेदार रहती है। चेन्नई सुपरकिग्स (CSK) ने इस बार भी अपनी सेना तैयार कर ली है। लेकिन इस टीम के पास अपने पुराने और मजबूत खिलाडी टीम में मौजूद हैं। महेंद्र सिहं धोनी की कप्तानी में एक बार फिर Chennai Super Kings खिताब जीतने के लिए तैयार है। जानिए कौन हैं Chennai Super Kings के पांच धुरंधऱ…….

महेंद्र सिहं धोनी (MS Dhoni)’

धोनी

MS Dhoni का नाम आते ही दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तान की छवि सामने उभऱ आती है। एक बार फिर फ्रेंचाइजी महेंद्र सिहं धोनी की कप्तानी में खिताब की दावेदारी के लिए उतरेगी। साथ ही MS Dhoni एक बार फिर मैच फिनिशर की भूमिका में नजर आएंगे। DRS का मुद्दा हो या विकेट के पीछे बल्लेबाज पर नजर रखते हुए विकेटकीपिंग का, माही से बेहतर विकल्प किसी फ्रेंचाइजी के पास उपलब्ध नहीं है।

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)

ऋतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad ने पिछले सीजन टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे। साथ ही खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए आरेंज कैप भी जीती थी। इसी के साथ ही CSK की सफलता के पीछे Ruturaj Gaikwad का काफी योगदान रहा है। पिछले सीजन Ruturaj Gaikwad के बल्ले का जवाब किसी गेंदबाज के पास नहीं था। 2021 सीजन के 14 मैच में उन्होंने कुल 636 रन बनाए थे।

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

धोनी जडेजा

Ravindra Jadeja टीम के हर डिपार्टमेंट में अहम खिलाड़ी है। बात चाहे बल्लेबाजी की हो या गेंदबाजी की हो, Ravindra Jadeja इस समय काफी अच्छी फार्म में हैं। इसी के साथ ही क्षेत्ररक्षण में भी काफी अच्छी भूमिका अदा करते हैं जिसके कारण वो CSK के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन जाते हैं। जोकि किसी ना किसी डिपार्टमेंट में विरोधी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

दीपक चाहर(Deepak Chahar)

दीपक चाहर

Deepak Chahar चेन्नई टीम CSK के लिए मेन गेंदबाज बन गए हैं। जोकि शुरुआती ओवर्स में ही टीम के लिए विकेट निकालकर दे देते हैं। साथ ही अब तक आईपीएल के 69 मैच में 59 विकेट लेने का कारनामा कर चुंके है।

ALSO READ:IND vs SL, STATS: पहले मैच में बने 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 89 रनों की पारी में ईशान किशन ने लगा दी रिकॉर्डस की झड़ी

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)

dwayne bravo 1600571199

Dwayne Bravo चेन्न्ई सुपर किंग्स CSK टीम मजबूत खिलाड़ी है। अंतिम ओवर्स में गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाजी टीम इनपर काफी निर्भर करती है। साथ ही Dwayne Bravo के नाम एक आईपीएल में चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड भी है।

ALSO READ:IND vs SL: Shreyas Iyer का खुलासा उप कप्तान जसप्रीत बुमराह को रिश्वत देने की किया कोशिस, ईशान किशन पर कही बड़ी बात

IPL 2022: ड्वेन ब्रावो के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने आँख बंद कर खर्च किए पैसे मुंबई को मात देकर इतने करोड़ में खरीदा

DWAYNE BRAVO

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर वेस्टइंडीज के अनुभवी तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर ड्वेन ब्रावो (DWAYNE BRAVO) भी हिस्सा ले रहे थे. ड्वेन ने अपना नाम 2 करोड़ की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो पिछला सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार आईपीएल रिकॉर्ड रखते हैं दिग्गज DWAYNE BRAVO

DWAYNE BRAVO

वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर ड्वेन ब्रावो (DWAYNE BRAVO) ने अब तक आईपीएल (IPL) में 151 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 130.35 के शानदार स्टॉइक रेट 1537 रन बनाए. जिसमें 5 अर्धशतक भी शामिल है. इसके साथ ही गेंदबाजी में ब्रावो ने 24.32 के औसत से 167 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान इनकी इकॉनमी रेट 8.36 का रहा है.

इस दौरान वो 17.44 के स्टॉइक रेट से विकेट चटकाते हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया था. बल्लेबाजी में वो सर्वश्रेष्ठ स्कोर 70 रनों का है. गेंदबाजी में वो बीच के ओवरों में विकेट चटकाने के साथ ही डेथ ओवरों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज माने जाते हैं. उम्र बढ़ने के साथ ही वो और बेहतर होते जा रहे हैं. जिसके कारण ही कई टीमों ने उनपर दांव लगाने का प्रयास किया.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ड्वेन ब्रावो को 4.40 करोड़ देकर खरीदा

DWAYNE BRAVO

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में अनुभवी तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर ड्वेन ब्रावो (DWAYNE BRAVO) को अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने खरीदा है. जिसके लिए टीम के मालिको ने 4.40 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. इस टीम को अनुभवी तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर की जरूरत थी. जो बल्ले और गेंद दोनों से मैच जीता सके.

जिसके कारण ही ब्रावो के साथ हर टीम जुड़ना चाहती है. चेन्नई के अलावा ड्वेन के लिए 2 और टीमों ने बोली लगाई, लेकिन सुपर किंग्स ने अंत में सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा. ब्रावो के आने से इस टीम के प्लेइंग इलेवन को मजबूती मिलेगी. जिसके कारण ये टीम अब खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार नजर आ रही है.

IPL 2022: नीलामी में उतरते ही आईपीएल इतिहास का ये रिकॉर्ड कायम करेगा चेन्नई का ये ऑलराउंडर

IPL

इंडियन प्रीमियर लीग IPL के लिए मेगा ऑक्शन ( Mega Auction) की तारीक 12 और 13 फरवरी की तय की गई है। इस ऑक्शन का आयोजन बैंगलोर में किया जा रहा है। इस ऑक्शन में कई धुरंधर खिलाड़ी अपनी बिडिंग के इंतजार में हैं। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जोकि ऑक्शन टेबल तक पहुंचते ही एक अनोखा ( Interesting record) रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा। जानिए क्या है पूरी बात…

IPL में ये रिकॉर्ड होगा ड्वेन ब्रावो के नाम

ड्वेन ब्रावो

चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को इस बार चेन्नई की टीम में रिटेन नही किया है। वो मेगा ऑक्शन का हिस्सा हैं। लेकिन मैदान पर अपने बल्ले और गेंद से कमाल करने वाले इस खिलाड़ी के ऑक्शन में उतरते ही वो रिकॉर्ड का हिस्सा बन जाएंगे। ” विदेशी खिलाड़ी कम से कम आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा” रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

38 साल के ड्वेन ब्रावो 2008 से आईपीएल का हिस्सा हैं। 2010 में मुंबई इंडियन को छोड़ने के बाद वो चेन्नई फ्रेंचाइजी का हिस्सा है। दो साल के लिए टीम के बैन के समय वो गुजरात टीम से जुड़े। जिसके बाद चेन्नई फ्रेंचाइजी के वापस आने के बाद वो दोबारा चेन्नई का हिस्सा था।

ऑक्शन में ड्वेन ब्रावो नही किया चेन्नई ने रिटेन

ड्वेन ब्रावो

चेन्नई फ्रेंचाइजी ने इस बार ऑक्शन के लिए अपनी टीम में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को रिटेन किया है। टीम का अभिन्न हिस्सा रहे सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो और अन्य खिलाड़ियों को ऑक्शन में उतारा हैं। हालांकि फ्रेंचाइजी ऑक्शन में उन्हे टीम में वापस लेने का प्रयास कर सकती है।

ALSO READ:IPL 2022: 1.5 और 1 करोड़ वाले बेस प्राइस के लिस्ट में चमक गया इन युवा खिलाड़ियों की किस्मत, देखिए पूरी सूची

 2 करोड़ बेस प्राइज के साथ रखा ऑक्शन में

ड्वेन ब्रावो

38 साल के अनुभवी ड्वेन ब्रावो टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम से संन्यास ले चुके हैं। उनके संन्यास के समय खिलाड़ियों ने उन्हें मैदान से अपने स्टाइल में अलविदा किया था। लेकिन वो आईपीएल में खेलते नजर आयेंगे। ड्वेन ब्रावो ने ऑक्शन के लिए उन 49 खिलाड़ियों में खुद को अंकित कराया है। जिनकी बेस प्राइज 2 करोड़ है।

ALSO READ:IPL 2022: पहली बार खिताब पाने के लिए RCB, इन 4 खिलाड़ियों को किसी भी कीमत पर करेगी टीम में शामिल