Placeholder canvas

22 साल की एनाबेल सदरलैंड बनीं सबसे महंगी खिलाड़ी, WPL Auction में बरसे 2 करोड़ रुपये, इस फ्रेंचाइजी ने किया अपनी टीम में शामिल

annabel sutherland wpl AUCTION 2024

एनाबेल सदरलैंड: आईपीएल (IPL) की तर्ज पर महिलाओ के लिए भी बीसीसीआई (BCCI) ने टी20 लीग की शुरुआत की है, जिसका नाम महिला प्रीमियर लीग (WPL) रखा गया है. बीसीसीआई ने इसकी शुरुआत पिछले साल की थी. इस साल शुक्रवार 8 दिसंबर को महिला आईपीएल 2024 (WPL 2024) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई, जिसमे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) की 22 साल की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland) की किस्मत खुल गई.

मुंबई (Mumbai) में डब्ल्यूपीएल ऑक्शन (WPL Auction 2024) में शनिवार को उन पर करोड़ों रुपये बरसे और सबसे बड़ी बोली लगी. एनाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) फ्रेंचाइजी ने 2 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि में टीम में शामिल किया.

WPL 2024 की सबसे महंगी खिलाड़ी बनी एनाबेल सदरलैंड

एनाबेल सदरलैंड, डब्ल्यूपीएल ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी बनी. एनाबेल सदरलैंड के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच जबरदस्त भिडंत देखने को मिली. अंत में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को मात देकर 2 करोड़ की कीमत के साथ अपने नाम कर लिया.

इसी के साथ ही एनाबेल सदरलैंड महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) की इस नीलामी में बिकने वाली सबसे अधिक कीमत वाली खिलाड़ी बन गईं.

2 करोड़ की कीमत मिलने के बाद पिता ने जताई खुशी

महिला प्रीमियर लीग 2023 के नीलामी में एनाबेल सदरलैंड को गुजरात जायंट्स ने 70 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन महिला प्रीमियर लीग 2024 के नीलामी से पहले गुजरात ने उन्हें रिलीज कर दिया और अब दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ की भारी भरकम रकम के साथ उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है.

एनाबेल के पिता जेम्स सदरलैंड ने इस पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि

‘फैंस इसे पसंद करेंगे और ये ज्यादा लड़कियों को क्रिकेट खेलने और इस खेल से प्यार करने के लिए प्रेरित करेगा.’

हालांकि अभी तक एनाबेल सदरलैंड की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन वो इस साल महिला QW2Q2Q1322WSWआईपीएल 2024 की सबसे महंगी खिलाड़ी बन गई हैं.

ALSO READ: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले राहुल द्रविड़ को लेकर ये क्या बोल गये रिंकू सिंह

IPL 2023, POINTS TABLE: केकेआर से मिली शर्मनाक हार से RCB को हुआ नुकसान, अब टॉप 4 में हैं ये टीमें, देखें पॉइंट टेबल

IPL 2023 POINTS TABLE

आईपीएल का नौवां मुकाबला खेला गया था। जहां केकेआर और आरसीबी की टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में भिड़ंत देखने को मिली  टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी केकेआर की टीम के कप्तान नितीश राणा ने जहां 7 विकेट के नुकसान पर आरसीबी को 205 रनों का लक्ष्य दिया था।

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आई विराट कोहली की टीम ने महज 123 रन ही बना पाए। इस मुकाबले के बाद आईपीएल की पॉइंट टेबल में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं क्या है पॉइंट्स टेबल का पूरा हाल आइए जानते हैं।

केकेआर से हार आरसीबी को पड़ी भारी

कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों शर्मनाक हार का सामना करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अंक तालिका में बड़ा झटका लगा है। क्योंकि इस मैच से पहले जहां थी भी अच्छे रन रेट और एक जीत के साथ एक से नंबर पर थी तो वह 81 रनों की बड़ी हार के बाद अभी टीम साथ में नंबर पर आ गई है।

वह इस मैच के जीतने के बाद केकेआर ने बैंगलोर की जगह लेते हुए तीसरे नंबर पर अपना कब्जा जमाया है। जबकि पहले स्थान पर गुजरात की टीम काबिज है। सनराइजर्स हैदराबाद अभी भी दसवें नंबर पर है।

आईपीएल में केकेआर की पहली जीत

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर आए केकेआर की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का बड़ा लक्ष्य बनाया। वहीं टीम के लिए इस स्कोर में रहमतउल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर ने अहम किरदार निभाया।

इन तीनों ही खिलाड़ियों के दम पर केकेआर की टीम जीतने में कामयाब हुई। बता दें कि आरसीबी की टीम ने 17.4 ओवर में 123 रन 81 रनों के बड़े अंतर के साथ हार का स्वाद चखा है।

ALSO READ: IPL 2023 Team Preview: पहले मैच में मिली हार के बाद रोहित शर्मा करेंगे प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव, अर्जुन तेंदुलकर का होगा डेब्यू? ऐसी होगी प्लेइंग 11

एक नजर प्वाइंट्स टेबल पर

points table
points table

“लगता है इसकी रात की उतरी नहीं” टॉस के वक्त रवि शास्त्री ने गुजरात टाइटन्स को कहा गुजरात जायंटस, फैंस ने बनाया मजाक

FANS TROLL RAVI SHASTRI IPL 2023

शुक्रवार से आईपीएल के 16वें सीजन (IPL 2023) का शुभारंभ हुआ। जहां टूर्नामेंट का पहला मैच चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पिछले बार की आईपीएल विजेता गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में डिफेडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला। लेकिन टाॅस के दौरान टाॅस कराने आए रवि शास्त्री ने एक बहुत गलती कर दी, जिसके कारण सोशल मीडिया फैंस के निशाने पर आ गए।

टॉस के वक्त रवि शास्त्री की फिसली जुबान

दरअसल, जब टूर्नामेंट का पहला मैच शुरू हुआ तो उसके पहले गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या और चेन्नई के कप्तान एम एस धोनी मैदान पर आए। दोनों अपनी अपनी टीमों के नाम सूची अपने हाथ में लेकर आए। उनके साथ काॅमेंटटर रवि शास्त्री मैच में टाॅस कराने आए। उन्होंने टाॅस के गुजराती भाषा में भी सभी का स्वागत किया।

इस दौरान गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है लेकिन टॉस के दौरान रवि शास्त्री की जुबान फिसल गई और उन्होंने गुजरात टाइटंस को गुजरात जायंट्स कह दिया।

गुजरात जायंट्स महिला प्रीमियर लीग की टीम है और इसी में वो कन्फ्यूज हो गए। यही कारण रहा कि उनसे गलती हुई, लेकिन फैंस ट्विटर पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं।

रवि शास्त्री को ट्रोल करते हुए एक ट्वीटर यूजर ने कहा “लगता है रात की उतरी नहीं” वहीं दूसरे ने कहा “ये रवि शास्त्री जी हैं अगर इन्होने ऐसा नहीं किया तो लोग और आश्चर्य में पड़ जाते” वहीं तीसरे यूजर्स ने कहा “ऐसे ब्लंडर करना तो कोई इनसे सीखे”

वीमेंस प्रीमियर लीग में थी गुजरात जायंट्स

आपको बता दें कि बीते दिनों भारत में वीमेंस प्रीमियर लीग में हुआ। जहां टूर्नामेंट में गुजरात जायंट्स की टीम ने हिस्सा लिया था। इस टीम के मालिक अदानी हैं। जबकि इस टीम की कप्तान ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज बेथ मूनी थीं, लेकिन वें पहले मैच में ही चोटिल हो गईं थीं, जिसके कारण वह पहले मैच के बाद पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गईं थीं।

इसके बाद गुजरात की टीम का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा था। टीम ने 8 मैचों में से महज 2 मैचों में जीत दर्ज की थी। जिसके कारण टीम को टूर्नामेंट में महज 4 अंक ही मिल पाए थे। टीम अंक तालिका में नंबर 4 स्थान पर रही थी।

ALSO READ: “सीनियर्स की बेईज्जती करना इसका शौक बन गया है, इसका घमंड जल्द टूटेगा” हार्दिक ने धोनी को छोड़ सबसे मिलाया हाथ तो फूटा फैंस का गुस्सा

WPL 2023: मुंबई इंडियंस के बाद इस धाकड़ टीम ने प्लेऑफ में बनाई जगह, बाकी 3 टीमों को जीतने होंगे इतने मैच

WPL PLAYOFF RACE

लोग क्रिकेट को बहुत पसंद करते हैं। टेस्ट मैच से लेकर वनडे हो सभी मैच को लोग देखना पसंद करते हैं।  ऐसे में विमेंस प्रीमियर लीग में शनिवार की रात में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ में अपना कदम रखा। वहीं नॉकआउट दौर में पहुंचने वाली दिल्ली की दूसरी टीम बनी है।

इन 2 टीमों की जगह हुई पक्की

इससे पहले हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में अपना कदम रखा था। फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के पास से 6 मैचों में से 8 अंक है और वहीं अब सिर्फ एक ही ऐसे टीम बची है। ऐसे में आरसीबी की जीत के साथ ही दिल्ली ले ऑफ का टिकट मिला।

विमेंस प्रीमियर लीग में प्लेऑफ में चार की बजाय तीन टीमें ही क्वालीफाई करेंगी। और जो पॉइंट्स टेबल में टॉप करने वाली टीम ही प्लेऑफ में सीधा प्रवेश करेंगी।

ALSO READ-IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने लांच की नई जर्सी, जानिए क्या है इस नई जर्सी की खासियत

बाकी 3 टीमों का कुछ ऐसा है हाल

उत्तर प्रदेश की टीम को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए एक मैच जीतना होगा। टीम के पास 6 में से 6 पूरे अंक हैं, यूपी को गुजरात जायंटस और दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलना है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर डब्ल्यूपीएल 2023 के पहले पांच मैच हारने के बाद प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें छोड़ चुके हैं। लेकिन इस टीम ने पिछले दो मैच जीतकर एक बार फिर से जोरदार वापसी की है।

बात करें बैंगलोर की टीम की तो वह 7 मैचों में से 4 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। वहीं आरसीबी का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ है। गुजरात जायंटस का प्लेऑफ में पहुंचाना बहुत मुश्किल है, लेकिन अगर उन्हें प्लेऑफ खेलना है तो उन्हें आरसीबी और यूपी वारियर्स को बड़े अंतर से मात देने के साथ ही RCB के बाकी दोनों मैच हारने की दुआ करनी होगी।

ALSO READ-विराट कोहली की करोड़ो की ऑडी कैसे पहुंच गई पुलिस स्टेशन, खड़े-खड़े कबाड़ हो गई है किंग कोहली की ये कार, जानिए पूरा मामला

शेफाली वर्मा और मैरिजन कैप के तूफान में उड़ी स्नेह राणा की गुजरात जायंटस, अब यूपी और मुंबई के लिए दिल्ली ने खड़ी की परेशानी

marizanne kapp and shefali verma

शानिवार को वीमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का सामना गुजरात जायंटस से हुआ। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले मैच में मिली हार के बाद वापसी करते हुए गुजरात की टीम को 10 विकेट से शिकस्त दी। यह दिल्ली कैपिटल्स की टूर्नामेंट के चार मैचों में तीसरी जीत है। साथ ही दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वारियर्स के बाद टूर्नामेंट में 10 विकेट से जीत हासिल करने वाली दूसरी टीम बनी।

मैरिजन कैप के आगे ढेर हुई गुजरात

मैच में गुजरात जायंटस की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने दूसरी गेंद पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद टीम पहले झटके से उभर ही पाती कि टीम के अगले टीम विकेट भी तेजी से गिर गए और टीम का स्कोर 18 रन पर 4 विकेट हो गया।

इसके बाद भी टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। टीम की ओर से किम ग्राथ खड़ी रही। लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे और टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 105 रन ही बना पायी।

गुजरात जायंटस की ओर से किम ग्राथ ने सर्वाधिक 32 रन बनाए, वें अंत नाबाद रही। जबकि दिल्ली की ओर से कप्पा ने सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए। वही शिखा पांडेय ने 3 विकेट हासिल किए।

ALSO READ:गौतम गंभीर के खिलाफ मिली जीत के बाद शाहिद अफरीदी ने खोया आपा, महिला अंपायर के साथ करने लगे ऐसी हरकत, हरभजन सिंह बीच में बने दिवार बचाई लाज

शेफाली वर्मा ने खेली तूफानी पारी

जवाब में दिल्ली की ओर से कप्तान मेग लेंनिंग और शेफाली वर्मा ओपनिंग करने उतरी। दोनों ने शुरुआत से ही आक्रमक खेलना शुरू कर दिया। दिल्ली की ओर से शेफाली वर्मा ने तेजी से शाॅट्स लगाए।

उन्होंने टूर्नामेंट में दूसरा अर्धशतक लगाते हुए 28 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 10 चौके और 5 छक्के लगाए। उन्होंने 241.52 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

शेफाली के अलावा मेग लेनिंग भी नाबाद अंत तक नाबाद रही। वें 15 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद रही। उन्होंने पारी में 3 चौके लगाए।

इन दोनों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने महज 7.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। यह टीम की इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी जीत है। मैच में 5 विकेट लेने वाली मैरिजन कैप को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

ALSO READ:शुभमन गिल की वजह से खत्म हुआ विराट कोहली के सबसे करीबी दोस्त का करियर, अब टीम इंडिया में वापसी है नामुमकिन

स्पॉन्सर नहीं था, बैट पर MSD लिखा और छक्का लगा यूपी वॉरियर्स को दिला दी जीत, ठोके ताबड़तोड़ 53 रन

KIRAN NAVGIRE

कल वूमेन आईपीएल में यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंटस के बीच मैच खेला गया. इस मैच में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंटस ने तीन विकेट से हरा दिया. जीत की हीरो रहीं किरण नवगिरे जिन्होंने 43 गेंदो में 53 रन बनाकर यूपी वॉरियर्स को जीत दिला दी. किरण की पारी तो दिलचस्प थी. साथ ही उनका बैट का स्टीकर भी बहुत कुछ कह रहा था. उनका स्टीकर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से संबंधित है.

किरण नवगिरे के बल्ले पर लिखा था धोनी का नाम

किरण नवगिरे महेंद्र सिंह धोनी की बहुत बड़ी फैन है. एक इंटरव्यू में नवगिरे ने कहा था-

‘मैंने धोनी को देखने के बाद ही क्रिकेट खेला शुरू किया. जब धोनी ने 2011 में भारत को वर्ल्ड कप जिताया, तब से मैंने उन्हें ही फॉलो किया है. मुझे पता नहीं था कि विमेंस क्रिकेट जैसी भी कोई चीज होती है. मैंने तो गांव के लड़कों के साथ कैजुअली क्रिकेट खेला शुरू कर दिया था. इसके बाद मुझे इस स्पोर्ट से प्यार हो गया.’

गुजरात जायंटस के खिलाफ किरण जिस बल्ले से खेल रही थी उस पर कोई स्टीकर नही था बल्कि उस पर लिखा था MSD 07 जिसको आप नीचे फोटो में देख सकते हैं.

ALSO READ: रोहित भैया मैच में गाली देते हैं, एक बार मुझे भी…किसने खोली हिटमैन की पोल पट्टी?

कैसा रहा यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंटस का मैच

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंटस ने 169 रन बनाया था. 170 रन के लक्ष्य का पिछा करने आई यूपी वॉरियर्स की टीम का शुरूआत भी बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत सिर्फ 5 रन बनाकर किम गर्थ का शिकार बन गई, लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आई किरण नवगिरे ने शानदार अर्धशतक ठोक दिया.

किरण ने 43 गेंदो में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली. बीच में कुछ खिलाड़ी फिर सस्ते में आउट हुए लेकिन टीम का साथ देने के लिये ग्रेस हैरिस आगे आई.

ग्रेस ने 26 गेंदो में 7 चौके और 3 छ्क्के की मदद से 59 रनों की पारी खेली. इन पारियों की दम पर यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जाएंट्स को 3 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत किया है.

ALSO READ: IPL 2023: आईपीएल 2023 में लौटेगा KKR का जादू, तीसरी बार ट्रॉफी उठाने के लिए श्रेयस अय्यर देंगे अपनी इस प्लेइंग-11 को मौका

हरमनप्रीत की पारी देख गदगद हुईं नीता अंबानी, कहा- WPL लड़कियों को अपने सपनों को पूरा करने में प्रेरित करेगा

NEETA AMBANI WPL

आज वूमेन आईपीएल का पहला मैच खेला गया. पहले मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने गुजरात को 143 रन से हरा दिया. इस मैच में गुजरात जायंटस की कप्तान बेथ मूनी ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 207 रन विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में गुजरात जायंटस ने सिर्फ 64 रन पर आलआउट हो गई. आइए इस लेख में जानते हैं जीत के बाद मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने क्या कहा.

नीता अंबानी ने कही ये बात

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने कहा,

‘यह एक प्रतिष्ठित दिन है, खेल में महिलाओं के लिए प्रतिष्ठित क्षण, मैं डब्ल्यूपीएल का हिस्सा बनकर खुश हूं. मैं हर पल को प्यार करता हूं, चाहता हूं कि देश में लड़कियां खेलों को अपनाएं, अपने सपनों को जिएं और इसे अपना करियर बनाएं. एमआई अपने निडर और रोमांचक क्रिकेट के लिए जाना जाता है, लड़कियों ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे वास्तव में गर्व है. हरमनप्रीत कौर का विशेष उल्लेख करना चाहुंगी, उन्होंने एक विशेष पारी खेली, अमेलिया केर शानदार थी, अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की, आज हर पल का आनंद लिया. इतना समर्थन देखकर अच्छा लगा, महिला क्रिकेट का समर्थन करने के लिए पुरुषों और महिलाओं को मैदान पर आते देखना अच्छा लगा. इस टूर्नामेंट की सभी टीमों को ऑल द बेस्ट.’

ALSO READ:TATA WPL 2023: वूमेंस प्रीमियर लीग में टीमों पर होगी पैसों की बारिश, विनर टीम, रनरअप और थर्ड प्लेस की विनिंग प्राइज जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ऐसा रहा मैच

मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गई. मुंबई इंडियंस के तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा रन (65 रन) बनाया. इन पारियों की मदद से मुबंई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 207 का स्कोर खड़ा किया.

गुजरात जायंटस जब 208 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी उनकी शुरूआत बहुत ही साधारण रही. कप्तान बेथ मूनी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई. मूनी के अलावा गुजरात जायंटस के तीन और बल्लेबाज शून्य रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पूरी टीम 64 रन पर आलआउट हो गई और मैच 143 रन से हार गई.

ALSO READ:रोहित भैया मैच में गाली देते हैं, एक बार मुझे भी…किसने खोली हिटमैन की पोल पट्टी?

WPL 2023: महिला आईपीएल के पहले मैच में थर्ड अंपायर बने सचिन तेंदुलकर? आवाज सुनकर फैंस हुए हैरान

PAKCHIM PATHAK

शानिवार से पहले वीमेंस प्रीमियर लीग का धमाकेदार अंदाज में शुरूआत हो गई है। टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम 143 रनों के अंतर से एक विशाल जीत हासिल की। इस मैच में कई ऐसे मोमेंट आए, जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इनमे ही एक ऐसा मोमेंट सचिन की आवाज का रहा। जिसने सभी को चौंका दिया।

फैंस हुए कन्फ्यूज

दरअसल गुजरात जायंट्स आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर मुंबई इंडियंस की गेंदबाज अमेलिया केर ने गुजरात जायंट्स की बल्लेबाज स्नेह राणा को चकमा दे दिया। केर की शानदार गेंद को रोकने के चक्कर में बॉल राणा के पैड से जा टकराई। उन्होंने रिव्यू लिया, जिसमें सचिन तेंदुलकर जैसी वॉइस सुनाई दी। टीवी पर ये आवाज सुन लोग चौंक गए कि अखिरकार सचिन की आवाज कहां से आ रही है।

लेकिन आपको बता दें कि यह आवाज सचिन तेंदुलकर की नहीं बल्कि मैच के थर्ड अंपायर पश्चिम पाठक की थी। जो मैच में टीवी अंपायर हैं। पश्चिम पाठक की यह आवाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। कई फैंस ने उनकी आवाज की तुलना सचिन तेंदुलकर से की।

ALSO READ:WPL 2023: पहले मैच में ही 216 के स्ट्राइक रेट से 64 रन ठोक ‘मैन ऑफ द मैच’ बनी हरमनप्रीत कौर, कहा- ‘ऐसा लग रह सपना सच..’

कौन है पश्चिम पाठक

हालांकि आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब पश्चिम पाठक चर्चा में आए हैं। इसके पहले जब भी मैदान पर अंपायरिंग करते तो वह अपने बड़े-बड़े बालों के कारण सुर्खियों में आते। कई बार लोगों उनके बालों को देखकर भी कन्फ्यूज हो जाते हैं।

वहीं अगर हम मैच की बात करें तो मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में इतिहास रचते हुए 207 रन बनाए और रिकार्ड 143 रनों से टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की। मुंबई की ओर से हरमनप्रीत कौर ने अर्द्धशतकीय पारी खेली। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

ALSO READ: 6 6 6 6… 4 4 4 4 4 4..पहले ही मैच में हरमनप्रीत कौर का दिखा रौद्र रूप, गुजरात को 143 रनों से हरा मुंबई ने जीता पहला मैच