Placeholder canvas

हरमनप्रीत की पारी देख गदगद हुईं नीता अंबानी, कहा- WPL लड़कियों को अपने सपनों को पूरा करने में प्रेरित करेगा

NEETA AMBANI WPL

आज वूमेन आईपीएल का पहला मैच खेला गया. पहले मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने गुजरात को 143 रन से हरा दिया. इस मैच में गुजरात जायंटस की कप्तान बेथ मूनी ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 207 रन विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में गुजरात जायंटस ने सिर्फ 64 रन पर आलआउट हो गई. आइए इस लेख में जानते हैं जीत के बाद मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने क्या कहा.

नीता अंबानी ने कही ये बात

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने कहा,

‘यह एक प्रतिष्ठित दिन है, खेल में महिलाओं के लिए प्रतिष्ठित क्षण, मैं डब्ल्यूपीएल का हिस्सा बनकर खुश हूं. मैं हर पल को प्यार करता हूं, चाहता हूं कि देश में लड़कियां खेलों को अपनाएं, अपने सपनों को जिएं और इसे अपना करियर बनाएं. एमआई अपने निडर और रोमांचक क्रिकेट के लिए जाना जाता है, लड़कियों ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे वास्तव में गर्व है. हरमनप्रीत कौर का विशेष उल्लेख करना चाहुंगी, उन्होंने एक विशेष पारी खेली, अमेलिया केर शानदार थी, अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की, आज हर पल का आनंद लिया. इतना समर्थन देखकर अच्छा लगा, महिला क्रिकेट का समर्थन करने के लिए पुरुषों और महिलाओं को मैदान पर आते देखना अच्छा लगा. इस टूर्नामेंट की सभी टीमों को ऑल द बेस्ट.’

ALSO READ:TATA WPL 2023: वूमेंस प्रीमियर लीग में टीमों पर होगी पैसों की बारिश, विनर टीम, रनरअप और थर्ड प्लेस की विनिंग प्राइज जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ऐसा रहा मैच

मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गई. मुंबई इंडियंस के तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा रन (65 रन) बनाया. इन पारियों की मदद से मुबंई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 207 का स्कोर खड़ा किया.

गुजरात जायंटस जब 208 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी उनकी शुरूआत बहुत ही साधारण रही. कप्तान बेथ मूनी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई. मूनी के अलावा गुजरात जायंटस के तीन और बल्लेबाज शून्य रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पूरी टीम 64 रन पर आलआउट हो गई और मैच 143 रन से हार गई.

ALSO READ:रोहित भैया मैच में गाली देते हैं, एक बार मुझे भी…किसने खोली हिटमैन की पोल पट्टी?

WPL Auction 2023 : नीलामी में यास्तिका भाटिया की चमकी क़िस्मत, बिना किसी कारनामे के मुंबई इंडियंस ने कर दी करोड़ो की बारिश

YASTIKA BHATIA

भारत में क्रिकेट की लोकप्रिय सबसे चरम पर है और उसमें भी आईपीएल का तो क्या ही कहना. भारत में पुरूष आईपीएल के बाद अब भारत में महिला आईपीएल भी शुरू होने वाला है. इस आईपीएल के लिए आज यानि 13 फरवरी को ऑक्शन हो रहा है. इस ऑक्शन में कुल 440 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है जिसमे से कुल 90 खिलाड़ी खरीदे जाएंगे.

आप से बता दे कि विमेन आईपीएल में कुल पांच टीमें खेलेंगी. यह टीमें मुंबई, गुजरात, बैंगलोर, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की रहने वाली है. हर टीम के पास पर्स में 12 करोड़ रूपये दिए गए हैं. अभी तक हुए आईपीएल ऑक्शन में आलराउंडर खिलाड़ियों पर जमकर पैसा की बौछार हुई है .

यास्तिका भाटिया को मुंबई इंडियंस ने खरीदा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 1.50 करोड़ रूपये में खरीदा है. 22 साल की यास्तिका बाएं बाथ की बल्लेबाज हैं. वह क्लासिकल बल्लेबाज हैं जो मुश्किल समय पर टीम के लिए प्रदर्शन करती है.

ALSO READ:WPL Auction 2023: लखनऊ टीम के मालिक ने सभी अफवाहों पर लगाया विराम, कहा उत्तर प्रदेश की ये खिलाड़ी बनेगी यूपी वॉरियर्स की कप्तान

कैसा है यास्तिका का कैरियर

यास्तिका भाटिया ने कैरियर अभी बहुत छोटा है उन्होंने अभी तक भारत के लिए 14 मैच खेला है जिसमे उन्होंने 15.8 की औसत से 142 रन बनाया है. एकदिवसीय क्रिकेट में यास्तिका ने 19 मैच खेला है जिसमे उन्होंने 26 की औसत से 478 रन बनाया है.

ALSO READ:ICC ने चुना दुनिया सबसे सर्वश्रेष्ठ प्लेयर का नाम, 23 साल के इस भारतीय खिलाड़ी को दिया ‘प्लेयर ऑफ मंथ’ का अवार्ड

Ind W vs Eng W: स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत ने इंग्लैंड से हिसाब किया बराबर, 34 गेंद पहले 7 विकेट से इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत ने इंग्लैंड से हिसाब किया बराबर, 34 गेंद पहले 7 विकेट से इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त

England Women vs India Women 1st ICC Championship Match Team India won by 7 wicket : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी चैंपियनशिप के अंतर्गत तीन मैच की वन डे श्रृंखला खेली जा रही है, जिसमें टीम इंडिया का पहला वनडे मैच बीती रात रविवार को काउंटी ग्राउंड (County Ground) में खेला गया। इस मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 7 विकेट से जी दर्ज की। जिसके बाद अब भारतीय महिला टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।

इंग्लिश टीम ने 7 विकेट खोकर बनाए 227 रन

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टॉस हराने के बाद इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर से 7 विवेक खोकर 227 रन का लक्ष्य बनाया। इंग्लिश टीम को साधी शुरुआत मिली जिसके बाद 10 ओवर में ही दो विकेट गिरने के बाद टीम दबाव में नजर आई। इंग्लिश टीम की खिलाड़ी डेविडसन रिचर्ड ने नाबाद 50 रन और डेनियल वायट ने 43 रन की सबसे ज्यादा रन की पारी खेली।

Also Read : IND A Vs NZ A: सौरभ कुमार के सामने न्यूजीलैंड ने टेके घुटने, भारत ने 113 रनों के बड़े अंतर से हराया

भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर्स में 33 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं टीम की सबसे अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर्स में महज 20 रन देकर एक विकेट, मेघा सिंह ने 8 ओवर्स में 42 रन देकर एक विकेट, पूजा गायकवाड़ ने 10 ओवर्स में 40 रन देकर एक विकेट, स्नेह राणा ने 6 ओवर्स में 45 रन देकर एक विकेट और हरलीन देओल ने चार ओवर्स में 25 रन देकर एक विकेट लिया है।

टीम इंडिया ने 34 गेंद पहले ही 7 विकेट से जीता मैच

इंग्लिश टीम के द्वारा 228 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 44.2 ओवर्स ही लक्ष्य हासिल कर लिया। स्मृति मंधाना शतक से चूक गई। खिलाड़ी ने 99 गेंद में 91.92 के स्ट्राइक रेट से 91 रन की पारी खेली। जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल है। वहीं यस्तिका भाटिया ने अर्धशतक बनाया। खिलाड़ी ने 47 गेंद में 50 रन की पारी 8 चौके और एक छक्का लगाकर जीता। इसके अलावा शेफाली वर्मा महज एक रन पर आउट हो गई।

टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने 78 के स्ट्राइक रेट से 94 गेंद में 74 रन की नाबाद पारी खेली है। इसमें सात चौके और एक छक्का शामिल है। इंग्लिश टीम की ओर से केट क्रॉस ने दो विकेट और चार्लोट डीन ने एक विकेट लिया है।

Also Read : IND vs AUS: रोहित शर्मा ने सुधारी एशिया कप की गलती, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, इन 11 खिलाड़ियों को मौका!

ICC Women’s World Cup: वर्ल्ड कप में भारत के सामने बांग्लादेश ने टेके घुटने, अब वर्ल्ड कप ख़िताब का सपना होगा सच

भारतीय महिला टीम

ICC Women’s World Cup : भारतीय महिला टीम ( Indian Women Cricket Team) ने मंगलवार को बांग्लादेश के साथ मुक़ाबले में 110 रन के बड़े अंतर से शानदार जीत हासिल की। इस जीत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम को प्वाइंट टेबल में टॉप 3 में स्थान मिल गया है। आईसीसी महिला विश्व कप का ये 22वा मुकाबला था। भारतीय महिला टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए साउथ अफ्रीका के साथ चुनौती का समाना करना बाकी हैं। इससे पहले टीम ने बांग्लादेश की चुनौती अच्छे रन के अंतर से पार की है।

भारतीय महिला टीम की शानदार जीत

INDIAN WOMEN TEAM

भारतीय महिला टीम ( Indian Women Team) ने बांग्लादेश टीम के साथ मंगलवार को खेले गए ICC विश्व कप के मुकाबले में 110 रन से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत की हीरो भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी स्नेह राणा ( Sneh Rana) रहीं। जिन्होंने बल्ले से 27 रन और गेंदबाजी में 4 विकेट अपने नाम दर्ज किए।

बता दें, इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने ICC वर्ल्ड कप प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर जगह बना ली है। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया, दूसरे पर साउथ अफ्रीका और तीसरे पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम है। वहीं वेस्टइंडीज टीम के पास भी भारतीय टीम के बराबर अंक है, लेकिन भारतीय महिला टीम +0.768 के रन रेट के चलते तीसरे स्थान पर है।

बल्लेबाजी कर बांग्लादेश टीम को दिया 230 रन का लक्ष्य

यास्तिका  भाटिया

भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। जोकि भारतीय टीम की खिलाड़ियों ने सही साबित किया। भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 229 रन 7 विकेट खोकर बनाए। जिसमें सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना ( Smriti Mandhana) ने 30 रन और शेफाली वर्मा ( Shafali Verma) ने 42 रन और यस्तिका भाटिया ( Yastika Bhatia) ने अर्धशतकीय 50 रन की पारी खेली।

कप्तान मिताली राज ( Mithali Raj) शून्य पर आउट हो गई। स्नेह राणा ( Sneh Rana) में 27 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ( Richa Ghosh) ने 26 रन की पारी खेली। हरमनप्रीत कौर ( Harmanpreet Kaur) 14 और पूजा वत्राकार ( Pooja Vastrakar) 30 रन के साथ अंत तक नाबाद रहीं।

गेंदबाजों ने बांग्लादेश पर ढाया कहर

स्नेह राणा

विरोधी टीम बांग्लादेश बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी। लेकिन भारतीय टीम की गेंदबाज खिलाड़ियों ने 10 ओवर के अंदर ही दो स्टार बांग्लादेश खिलाड़ियों को आउट कर दिया। भारतीय टीम की ओर से सीनियर खिलाड़ी झूलन गोस्वामी ( Jhulan Goswami) ने 7.3 ओवर में 2 विकेट अपने नाम किए, जिसमें एक मैडेन ओवर फेका।

राजेश्वरी गायकवाड़ ( Rajeshwari Gayakwad) ने अपने 10 ओवर में एक विकेट हासिल किया। जबकि 4 मैडेन ओवर दिए जिसमें 1.5 को सबसे कम औसत से रन खर्चे। पूजा वत्राकार ( Pooja Vastrakar) ने 6 ओवर में दो विकेट अपने नाम किए। मैच की सबसे प्रभावित करने वाली गेंदबाज स्नेह राणा ( Sneh Rana) ने 10 ओवर में 4 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। साथ ही 10 ओवर में 2 मैडेन ओवर भी डाले। वही टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहीं पूनम यादव (Poonam Yadav) ने अपने 7 ओवर में एक विकेट अपने नाम किया।

ALSO READ:ICC WWC 2022: ताबड़तोड़ पारी खेलने वाली यास्तिका भाटिया ने हार के बाद भारतीय टीम की खोली पोल, इन्हें बताया हार की वजह

27 मार्च को आर-पार का मुकाबला

भारतीय महिला टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले साउथ अफ्रीका के हाथ अंतिम लीग मैच खेलना है। भारतीय टीम के लिए ये मैच जीतना जरूरी है। भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका टीम के साथ ये मैच 27 मार्च रविवार को खेला जायेगा।

ALSO READ:ICC WWC Point Table: बांग्लादेश को बुरी तरह से हराने के बाद पॉइंट टेबल में भारत को मिला जबरदस्त फायदा, देखें भारत की रैंकिंग