Placeholder canvas

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले राहुल द्रविड़ को लेकर ये क्या बोल गये रिंकू सिंह

by RAHUL MISHRA
rinku singh post match team ind

भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 10 दिसंबर से टी20 सीरीज का पहला मैच डरबन में खेलने उतरेगी. इससे पहले प्लेयर्स जमकर अभ्यास में लगे हुए हैं. भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिंकू सिंह ने वहां की परिस्थितियों और कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में पहली बार खेलने को लेकर बयान दिया है.

रिंकू सिंह का मानना है कि भारत के मुकाबले साउथ अफ्रीकी पिचों पर ज्यादा उछाल है. इसके चलते ज्यादा ज्यादा करने की जरूरत भी है. राहुल द्रविड़ को लेकर भी उन्होंने क्या कुछ कहा… जानिए.

रिंकू सिंह ने बताया क्या है साउथ अफ्रीका के खिलाफ तैयारी

भारत के मध्यक्रम बल्लेबाज रिंकू सिंह का मानना है कि साउथ अफ्रीकी पिचों की अतिरिक्त रफ्तार और उछाल को देखते हुए अतिरिक्त प्रयास और अभ्यास की जरूरत होगी.

भारतीय टीम के पहले प्रैक्टिस सेशन के बाद दक्षिण अफ्रीका की पिच के बारे में रिंकू ने कहा,

‘मैने जब यहां बल्लेबाजी की तो भारतीय विकेटों की तुलना में अधिक उछाल लगा.’

उन्होंने आगे कहा,

‘रफ्तार अधिक है लिहाजा तेज गेंदबाजी के खिलाफ अधिक अभ्यास करना होगा.’

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को लेकर रिंकू सिंह ने कही ये बड़ी बात

भारतीय टीम, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच रविवार, 10 दिसंबर को खेलेगी. रिंकू पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें स्वाभाविक खेल दिखाने के लिए कहा है.

उन्होने बीसीसीआई टीवी पर पोस्ट वीडियो में कहा,

‘पहले सेशन का मैंने बहुत मजा लिया, चूंकि मौसम अच्छा था. राहुल द्रविड़ सर के साथ खेलने का मौका मिलना सुखद अहसास है. उन्होंने मुझे कहा कि अपने अंदाज में बल्लेबाजी करता रहूं और खुद पर भरोसा बनाये रखूं.’

रिंकू सिंह ने कहा कि 2013 से पांचवें छठे नंबर पर खेलते रहने से उन्हें भारत के लिए भी यही जिम्मेदारी निभाने का भरोसा मिला. उन्होंने कहा,

‘मैं 2013 से उत्तर प्रदेश के लिए पांचवें या छठे नंबर पर खेल रहा हूं. लिहाजा मुझे इसकी आदत है. चार-पांच विकेट गिरने के बाद इस क्रम पर खेलना कठिन होता है, लेकिन मुझे खुद पर भरोसा है. मैं जितना संयम के साथ खेलूंगा, उतना ही अच्छा खेल सकूंगा.’

ALSO READ: पहले टी20 से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, टी20 सीरीज से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00