Placeholder canvas

IPL 2022 Points Table: जीत के साथ पॉइंट टेबल में लखनऊ को बम्पर फ़ायदा, इस नंबर पर लुढ़की दिल्ली कैपिटल्स

लखनऊ सुपर जायंटस

IPL 2022 का 15वाँ मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुरुवार, 7 अप्रैल को खेला गया. इस मैच में लखनऊ की टीम ने  टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 19.4 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मैच में मिली 6 विकेट की जीत के बाद लखनऊ की टीम को आईपीएल 2022 की अंक तालिका में अच्छा खासा फ़ायदा हुआ है. इसी सिलसिले में यहाँ हम बात करने वाले इस मैच के नतीजे के बाद आईपीएल 2022 के प्वॉइंट्स टेबल में आए बदलावों के बारे में.

जीत के साथ ही दूसरे नंबर पर पहुंची लखनऊ की टीम

डी कॉक

टूर्नामेंट के अपने चौथे मैच में जीत दर्ज करने वाली केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के अब कुल 6 अंक हो चुके हैं और इसी के साथ अब वो अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है. लखनऊ से ऊपर प्वॉइंट्स टेबल में अब केवल कोलकाता नाइट राइ़डर्स का नाम है.

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता ने भी 4 मैच खेल कर 3 में जीत दर्ज की है और उसके भी 6 ही अंक हैं. लेकिन नेट रन रेट बेहतर होने के चलते शीर्ष पर कोलकाता की टीम बनी हुई है. 15 मैचों के बाद अब आईपीएल 2022 के प्लेऑफ़ की ये रेस रोचक होती नज़र आ रही है.

दोनों नई टीमों ने दिखाया IPL 2022 में कमाल

hardik pandya gujrat titans

टॉप 4 की बाकी दो टीमों के बारे में बात करें तो तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है जिसने 3 मैच खेल कर 2 में जीत दर्ज कराई है तो वहीं 1 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा चौथे नंबर पर हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली एक और नई टीम गुजरात टाइटंस है जिसके नाम अभी तक 2 मैचों में 2 जीत हैं.

गौरतलब है कि लखनऊ और गुजरात की टीम आईपीएल में इसी साल खेल रही हैं और अपने पहले ही साल में दोनों नई टीमों की तरफ़ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. अगर इसी तरह दोनों टीम अपना प्रदर्शन बरकरार रखती हैं तो इस साल प्लेऑफ़ में यक़ीनन दो नई टीम देखने को मिल सकती हैं.

यहाँ देखें पॉइंट टेबल

IPL 2022 8 APRIL point table

ALSO READ:IPL 2022 LSG vs DC STATS: लखनऊ और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले में बने 8 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, क्विंटन डीकॉक ने रचा इतिहास

मुंबई और चेन्नई जैसी दिग्गज टीमों के लिए खड़ी हुई मुश्किलें

Rohit Sharma mumbai indians

इसके अलावा कई बार टूर्नामेंट जीतने वाली मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों का इस सीज़न में शुरुआत से ही काफ़ी बुरा हाल है. दोनों दिग्गज टीमों ने अभी तक 3-3 मैच खेले हैं और अपने तीनों ही मैचों में इन दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा है.

इसके अलावा केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की किस्मत पिछले साल की तुलना में ज़्यादा नहीं बदली है और इस साल भी उसका वही हाल है जो आईपीएल 2021 में था. 2 मैच खेलने के बाद दोनों में हारने वाली हैदराबाद की टीम अंक तालिका में आखिरी नंबर पर है.

ALSO READ:IPL 2022: क्विंटन डिकॉक ने दिखाया बड़ा दिल ‘मैन ऑफ मैच’ लेते हुए खुद को नहीं, 22 साल के इस खिलाड़ी को दिया लखनऊ के जीत का श्रेय

IPL 2022 Points Table: लगातार दूसरी जीत के बाद लखनऊ को पॉइंट टेबल में हुआ बम्पर फयदा, अब ये टीम है टॉप पर

लखनऊ सुपर जायंट्स

IPL 2022 का 12वाँ मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में सोमवार 2 अप्रैल को खेला गया. इस मैच में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 169 रनों का स्कोर बनाया.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम बल्लेबाज़ों के कमजोर प्रदर्शन की वजह से पूरे 20 ओवर खेल कर भी 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी और 12 रन से मैच हार गई. लखनऊ की लगातार दूसरी जीत और हैदराबाद की लगातार दूसरी हार के बाद आईपीएल 2022 की अंक तालिका का भी समीकरण बदल चुका है. इस आर्टिकल में हम उसी बदले हुए समीकरण पर एक नज़र डालेंगे.

जीत के बाद लखनऊ को अंक तालिका में बड़ा फ़ायदा

rahul 1

केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम इस मैच में जीत के साथ अब अंक तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई. 2 अंको के फ़ायदे के साथ अब उसके कुल 4 अंक हो चुके हैं. जिसके बाद अब आगे की राह इस टीम के लिए लगभग आसान होती नज़र आ रही है.

इसके अलावा लगातार दूसरी हार के बाद हैदराबाद की टीम आखिरी स्थान पर ही बनी हुई है. उससे ऊपर 9वें काबिज़ चेन्नई सुपर किंग्स को भी अपने शुरुआती 3 मैचों में लगातार 3 हार का सामना करना पड़ा. वहीं 8वें नंबर पर मौजूद रोहित शर्मी की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को भी शुरुआती 2 मैचों में लगातार 2 हार ही मिली हैं.

टॉप 4 में आगे बढ़ने वाली है प्रतिस्पर्धा

IPL

आईपीएल 2022 की प्वॉइंट्स टेबल में टॉप 4 टीमों की बात करें तो 2 मैचों में लगातार 2 जीत और अभी तक एक भी मैच न हारने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम शीर्ष पर बनी हुई है. राजस्थान के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स है जिसने अपने शुरुआती 3 मैचों में 2 मैच जीते हैं तो वहीं एक में उसको हार मिली है.

इसके बाद तीसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की नई टीम है जिसने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं. तो वहीं टॉप 4 में चौथे नंबर पर मौजूद है पंजाब किंग्स जिसने 3 मैच खेलने के बाद कुल 2 जीते हैं तो वहीं एक में हार का सामना करना पड़ा.

यहाँ देखें पॉइंट टेबल

IPL 2022 POINT TABLE 4 APRIL

ALSO READ:IPL 2022: गेंद से कहर ढाहने के बाद ‘मैन ऑफ द मैच’ आवेश खान ने कोच को नही इन्हें दिया अपने प्रदर्शन का श्रेय

2 नई टीमों ने इन पुरानी दिग्गज टीमों की बढ़ाई मुश्किलें

आईपीएल 2022 की प्वॉइंट्स टेबल की मौजूदा स्थिति को देखें तो मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद की टीमों की लिए ये टूर्नामेंट दिन रोज़ मुश्किल होता जा रहा है. गौरतलब है कि इन तीनों ही टीमों ने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है.

IPL 2022 Deepak Hooda

इसके अलावा इसी साल आईपीएल में एंट्री करने वाली दो नई टीमों (गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स) ने बेहद शानदार खेल दिखाते हुए खुद को साबित किया. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों में से एक टीम यक़ीनन प्लेऑफ़ राउंड में पहुंच सकती है.

ALSO READ:IPL 2022: लगातार जीत के बाद भी खुश नहीं है कप्तान केएल राहुल, आवेश खान का नहीं इस ऑलराउंडर की जमकर तारीफ

IPL 2022 Points Table: राजस्थान और गुजरात की जीत ने बदले पॉइंट टेबल के समीकरण, अब इन 4 टीमो के लिए मुश्किल हुआ प्लेऑफ का समीकरण

IPL-2022-Points-Table

आईपीएल 2022 में शनिवार 2 अप्रैल को 2 मैच खेले गए. पहला मैच दोपहर 3.30 बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान के बीच खेला गया तो वहीं दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया.

पहले मैच में राजस्थान ने 23 रनों से तो उसके बाद दूसरे मैच में गुजरात ने 14 रनों से जीत दर्ज की. इन दोनों मैचों के बाद टूर्नामेंट की प्वॉइंट्स टेबल में भी एक बार फिर से बदलाव आ चुका है. इसी सिलसिले में यहाँ हम ज़िक्र करेंगे आईपीएल 2022 की प्वॉइंट्स टेबल में आए बदलावों के बारे में.

जीत के साथ शीर्ष पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स

RAJSTHAN ROYALS PLAYOFF

मुंबई में राजस्थान और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 23 रनों से हरा कर टेबल में कोलकाता को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. तो वहीं अब कोलकाता की टीम दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है.

राजस्थान की टीम के नाम अब 2 मैचों में 2 जीत हैं तो वहीं उसका नेट रन रेट भी बाकी टीमों के मुक़ाबले काफ़ी ज़्यादा है. वहीं इस मैच में मिली हार के बाद मुंबई की टीम अभी भी अंक तालिक में 9वें नंबर पर ही है. ये उसकी दो मैचों में लगातार दूसरी हार है.

दिल्ली को हार का हुआ नुकसान, गुजरात तीसरे नंबर पर

delhicapitals 1648905588

इसके बाद पुणे में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच में गुजरात ने दिल्ली को 14 रन से हरा कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. तो वहीं इस हार के बाद अब दिल्ली की टीम चौथे स्थान पर खिसक गई है.

गुजरात के लिए ये दो मैचों में लगातार दूसरी जीत है तो वहीं दिल्ली के लिहाज़ से बात करें तो ये दूसरे मैच में उसकी पहली हार है. प्वॉइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स इकलौती ऐसी टीम है जिसने अभी तक कुल 3 मैच खेले हैं.

ALSO READ:IPL 2022: “हार्दिक पंड्या जैसा कप्तान होना अच्छा है….” लॉकी फर्गुसन ने मैन ऑफ द मैच लेते हुए जानिए क्यों कही ये बात

टॉप 4 में जगह बनाने के लिए आज भिड़ेंगे पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स

pbks vs rcb
pbks vs rcb

टूर्नामेंट का 11वाँ मैच आज यानी रविवार, 3 अप्रैल को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में  खेला जाएगा. इस मैच से पहले बता दें कि पंजाब की टीम 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ 7वें नंबर पर हैं.

इसके अलावा नए कप्तान रविंद्र जडेजा की कप्तानी में खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 2 मैचों में लगातार 2 हार के बाद 8वें नंबर पर है.

ALSO READ: IPL 2022: “मुझे बहुत निराशा हुआ, अब दोबारा ऐसा नहीं करूंगा…” गुजरात टाइटंस की जीत के बाद भी इस वजह से निराश है राशिद खान

IPL 2022 Points Table: लखनऊ की रोमांचक जीत के बाद पॉइंट टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, अब पहले नंबर पर है ये टीम

लखनऊ टीम

IPL 2022 का सातवाँ मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम मे खेला गया. इस मैच में लखनऊ की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 210 रनों का स्कोर खड़ा किया.

जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम ने 19.3 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना कर 6 विकेट की आसान जीत दर्ज की. चेन्नई के लिए ये इस टूर्नामेंट की लगातार दूसरी हार है. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस मैच के बाद IPL 2022 की अंक तालिका में आए बदलावों के बारे में.

लखनऊ को अंक तालिका में मिला पहली जीत का फ़ायदा

केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक

इस मैच में मिली लगातार दूसरी हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंक तालिका में अच्छा खासा नुकसान हुआ है और इसके बाद अब चेन्नई IPL POINT TABLE में आठवें नंबर पर पहुंच चुकी है. इसके अलावा लखनऊ की टीम को इस जीत का फ़ायदा मिला. इस जीत के बाद अब लखनऊ अंक तालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई है.

अंक तालिका में अन्य टीमों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम शानदार नेट रन रेट के साथ 1 मैच में 1 जीत के बाद नंबर वन पर है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. अपने पहले-पहले मैचों में जीत दर्ज करने के बाद पंजाब और गुजरात की टीम क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर हैं.

यहाँ देखें पॉइंट टेबल 

1 मार्च IPL पॉइंट टेबल

चेन्नई के काम नहीं आ सकी दुबे और उथप्पा की पारियाँ

रोबिन उथप्पा CSK

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पारी की शुरुआत सीनियर बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा और ऋतुराज गायकवाड़ ने की. रॉबिन उथप्पा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 27 गेंदों में 1 छक्के और 8 चौकों के साथ 50 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी 30 गेंदों में 49 रनों की बेहतरीन पारी खेली. मोईन अली ने 35 और अंबाती रायडू ने भी 27 रनों की अहम पारियाँ खेली.

लखनऊ की तरफ़ से गेंदबाज़ों के प्रदर्शन की बात करें तो आवेश खान, एंड्रयू टाई और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट चटकाए थे. हालांकि दुशमंथ चमीरा थोड़े महंगे साबित हुए और उनके 4 ओवर के स्पेल में कुल 49 रन पड़े. इसके अलावा क्रुणाल पांड्या ने भी 3 ओवर में 36 रन लुटाए.

ALSO READ:IPL 2022: लगातार 2 मैच हारने के बाद खतरे में रविंद्र जडेजा की कप्तानी, अपना बचाव करते हुए इनके सिर फोड़ा सर जडेजा ने हार का ठीकरा

जडेजा के कप्तानी कौशल पर उठ रहे सवाल

ravindra jadeja csk

चेन्नई सुपर किंग्स के लिहाज़ से फ़िलहाल स्थिति पर गौर करें तो ये इस टूर्नामेंट में उसकी लगातार दूसरी हार है, इसके बाद अब चेन्नई के लिए आगे का सफ़र बेहद अहम और मुश्किल होने वाला है. वहीं पहले मैच में मिली हार के बाद केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की ये इस टूर्नामेंट में पहली जीत है.

गौरतलब है कि इसी साल चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान बने रविंद्र जडेजा के लिए कप्तानी में ये लगातार दूसरी हार है. जिसके बाद उन्हें अपने कई फ़ैसलों को लेकर  आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है.

रविंद्र जडेजा ने इस मैच के दौरान बेहद खराब कप्तानी की, अंत तक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की पकड़ बनी हुई थी, लेकिन जैसे ही कप्तान जडेजा ने शिवम दुबे को 19वां ओवर सौंपा मैच चेन्नई के हाथ से निकल गया इसी ओवर में शिवम दुबे ने 25 रन लुटा डाले. जबकि कप्तान के पास खुद का और मोईन अली का ओवर बचा हुआ था.

ALSO READ:IPL 2022 Match 7 CSK vs LSG: “हर कोई धोनी नहीं बन सकता” रविंद्र जडेजा की एक छोटी सी गलती से चेन्नई ने गंवाया जीता हुआ मैच, खतरे में कप्तानी!