Placeholder canvas

विश्व कप 2023 के लिए बांग्लादेश ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! भारत का सबसे बड़ा दुश्मन बना कप्तान

BANGLADESH TEAM

भारत इस बार वनडे विश्व कप की मेजबानी करने वाला है. 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. विश्व कप के लिए लगभग सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. लेकिन भारत का पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश ने अब तक अपने स्क्वॉड का ऐलान नही किया है. इसलिए हम इस लेख में बांग्लादेश के संभावित स्क्वॉड पर बात करने वाले हैं.

इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कप्तान

एशिया कप से पहले बांग्लादेश के कप्तान तमीम इक़बाल हुआ करते थे. लेकिन कुछ कारणों के वजह से वह एशिया कप से बाहर हो गए. एशिया कप में उनके जगह पर शाकिब अल हसन को कप्तान बनाया गया था.

एशिया कप के दौरान शाकिब ने अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया. शाकिब भारत के खिलाफ हमेसा खतरनाक साबित होते है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट विश्व कप में भी शाकिब अल हसन को ही टीम की कमान सौंप सकती है.

ऐसी होगी बल्लेबाजी यूनिट

अगर स्पेसिफिक टीम की बात करे तो बांग्लादेश की टीम मैनेजमेंट सलामी बल्लेबाज के रूप में तमीम इक़बाल और मेहंदी हसन मिराज को चुनेगी. मीडिल ऑर्डर में शाकिब अल हसन, मुशाफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह और तौहीद हृदयोय को मौका मिलेगा. इसके अलावा टीम में लिटन दास, सौम्य सरकार, अनामुल हक को मौका मिल सकता है.

इन गेंदबाजों को मिला मौका

बांग्लादेश के पास शानदार गेंदबाजी यूनिट है. तस्कीन अहमद और हसन महमूद गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे. वही बीच के ओवर में तंजीम हसन और मुस्तफिजुर रहमान को गेंदबाजी के लिए चुना जा सकता है. स्पिनर के रूप में शाकिब का साथ मेंहदी हसन दे सकते हैं.

वनडे वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तमीम इक़बाल, सौम्या सरकार, तौहीद हृदय, अनामुल हक बिजॉय, महमुदुल्लाह, महेदी हसन, नुरुल हसन सोहन, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तंजीद हसन तमीम, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, रिशाद हुसैन

ALSO READ: “मै विराट कोहली के नंबर 3 को…” 105 रनों की शतकीय पारी खेलने के बाद श्रेयस अय्यर ने दी खुली चेतावनी

“हम विश्व कप में सबसे खतरनाक टीम होंगे…” भारत को हराकर सातवें आसमान पर पहुंचा बांग्लादेश का हौसला, शाकिब अल हसन ने दिया खुला चैलेंज

SHAKIB AL HASAN

बांग्लादेश के लिए यह एशिया कप बिल्कुल साधारण गुजरा था. लेकिन भारत के खिलाफ जीत से उनका हौसला ज़रूर बढ़ा होगा. बांग्लादेश की टीम मैनेजमेंट ने इस मैच में कई बदलाव किए थे. मैनेजमेंट ने चार स्पिनर्स को प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी. बल्लेबाजी में कप्तान शाकिब अल हसन ने 80 रनों की बड़ी पारी खेली, जिससे बांग्लादेश स्कोरबोर्ड पर 265 रनों का सम्मानजनक स्कोर लगा पाया. जवाब मे भारत 6 रन से यह मैच हार गया. शाकिब को उनके पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी दिया गया.

बांग्लादेशी कप्तान ने कही ये बात

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि,

‘हां, हमने उन लोगों को मौका दिया जो ज्यादा नहीं खेले हैं. यहां पिछले कुछ मैचों के बाद हमने सोचा था कि स्पिनर अच्छा प्रदर्शन करेंगे. आज, मैं जल्दी गया और क्रीज पर बिताने के लिए मेरे पास समय था. यह एक चुनौतीपूर्ण विकेट था. यह थोड़ा सीम कर रहा था और जब गेंद पुरानी हो गई तो यह आसान हो गया.’

मेंहदी हसन के तारीफ में क्या बोले शाकिब अल हसन

मेंहदी हसन ने मैच में मैच में 9 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्‍होंने एक मेडन के साथ 50 रन दिए और 2 विकेट चटकाए. उन्होंने केएल राहुल को 19 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट कराया. इसके मेंहदी ने भारतीय प्लेइंग इलेवन के सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज शुबमन गिल को 121 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा.

मेंहदी के इस सफलता के वजह से ही भारतीय टीम मैच में पिछड़ गई. मेंहदी हसन पर बोलते हुए शाकिब ने कहा कि,

‘यह गेंदबाजी करने का आसान समय नहीं था, वह गेंदबाजी करने आए और हमें सफलता दिलाई. उन्होंने अंत में पांच ओवर भी फेंके जो एक स्पिनर के लिए आसान नहीं है. साथ ही तंजीम ने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की और दो विकेट लिए. हमें बहुत अच्छी टीम मिली है. बहुत सारे खिलाड़ी घायल हो गए और कुछ अंदर-बाहर होते रहे, इससे हमें कोई मदद नहीं मिली. मुझे लगता है कि हम विश्व कप में एक खतरनाक टीम होंगे.’

ALSO READ: “रोहित भाई का विकेट लेना सपने जैसा…”बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तंजीम हसन भी हुए हिटमैन के मुरीद, तारीफ में कही ये बात

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका, टीम में हुए ये 5 बड़े बदलाव

IND VS BANG TOSS 1

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच आज एशिया कप 2023 में सुपर-4 राउंड का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वहीं, टीम इंडिया इस मैच में फाइनल के लिए अपनी तैयारियों को मजबूती देने के उद्देश्य से उतरेगी।

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। उम्मीद है कि भारतीय टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब होगी।

भारत ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच का टॉस हो चुका है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है। उम्मीद है कि भारतीय गेंदबाज विरोधी बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर तैयार करने से रोकने में कामयाब होंगे।

बात करें भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच के लिए चुनी गई प्लेइंग 11 की तो भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का निर्णय लिया है। इस मुकाबले में धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा को डेब्यू का मौका मिला है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें इंडियन कैप पहनाई। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है।

IND vs BAN मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।

बांग्लादेश: लिटन दास (विकेटकीपर),  तंज़ीद हसन तमीम,  अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मेंहदी हसन,  नसुम अहमद, तंज़ीम हसन साकिब,  मुस्तफिजुर रहमान।

“उसने हमसे मैच छीन लिया…” बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने इन्हें माना हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार

SHAKIB AL HASAN

एशिया कप के सुपर-चार में पहुंची बांग्लादेश को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रन से हरा दिया. इससे पहले पाकिस्तान ने बंग्लादेश को 7 विकेट से हराया था. श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद बांग्लादेश एशिया कप से बाहर हो चुका है.

हालांकि इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के पास कुछ सकारात्मक बिंदु भी रहे. इन बातों पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बात की है. उनका पूरा बयान आप नीचे पढ़ सकते हैं.

सदीरा ने हमसे मैच छीन लिया~ शाकिब अल हसन

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि,

‘मुझे लगा कि शुरुआत में टॉस जीतना अच्छा रहेगा. हमने विशेष रूप से अच्छी गेंदबाजी नहीं की. जिस तरह से उन्होंने नई गेंद को संभाला, उसके लिए श्रीलंका को श्रेय दिया जाता है. सदीरा ने गेम हमसे छीन लिया. उस विकेट पर 260 रन – हमें शुरुआत में एक साझेदारी की जरूरत थी. स्पिनरों और सीमरों दोनों – गेंदबाजों के लिए मदद थी. हमारे शीर्ष चार को पर्याप्त नहीं मिला.’

आप से बता दें कि सदीरा समरविक्रमा ने 93 रनों की पारी खेली जिसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

शाकिब ने की तौहीद हृदयोय की तारीफ

बांग्लादेश के तरफ से सबसे अधिक रन तौहीद हृदयोय ने बनाए. तौहीद हृदयोय ने 97 गेंदो में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 82 रन बनाए. अगर कोई साथी बल्लेबाज तौहीद का साथ देता तो शायद नतीजा कुछ और होता. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने भी शाकिब अल हसन की तारीफ की.

शाकिब ने कहा कि,

‘उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की (हृदोय). उन्होंने यहां एलपीएल खेला. अच्छा टूर्नामेंट रहा. ऐसे बहुत सारे किंतु-परंतु हैं जिनके बारे में आप बात कर सकते हैं. हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया. तेज़ गेंदबाज़ थोड़े महंगे थे, लेकिन उन्होंने सभी विकेट चटकाए इसलिए हम शिकायत नहीं कर सकते.’

ALSO READ: “टीम की योजना 250 रन बनाने की थी…” मैन ऑफ द मैच रहे सदीरा समरविक्रमा ने बताई अंदर की बात 

पाकिस्तान से मिली हार के बाद तिलमिला उठे बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन, भारत को दी चेतावनी

SHAKIB AL HASAN

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आज बांग्लादेश और पाकिस्तान के टीमें आमने-सामने थी. पाकिस्तान ने आज बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन परफार्मेंस दिया और बांग्लादेश यह मैच 7 विकेट से हार गई. हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने पाकिस्तानी टीम की तारीफ की. आइए पढ़ते हैं, उन्होंने क्या कहा.

हमें पहले 10 ओवर में चार विकेट नही खोना चाहिए था~ शाकिब

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए शाकिब अल हसन ने कहा कि,

‘हम शुरुआत में हार गए, उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और हमने कुछ सामान्य शॉट खेले. ऐसे विकेट पर हमें 10 ओवर में चार विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे. हमारी साझेदारी बहुत अच्छी थी, हमें 7-8 ओवर तक खेलना चाहिए था. मेरे आउट होने के बाद कोई और साझेदारी नहीं हुई. इस तरह की सतह पर बहुत खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन.’

पाकिस्तानी टीम के तारीफ में क्या बोले बांग्लादेशी कप्तान

पाकिस्तान के गेंदबाजों की तारीफ करते हुए शाकिब ने कहा कि,

‘हमें इसे अपने ऊपर लेना होगा और अगले मैच की ओर बढ़ना होगा क्योंकि कुछ दिनों में हमें एक और खेल खेलना है. वे (पाकिस्तान) नंबर एक टीम हैं, उनके पास तीन विश्व स्तरीय फ्रंटलाइन गेंदबाज हैं. अगर वे ऐसा कर पाते हैं तो उनके बल्लेबाजों के लिए यह आसान हो जाएगा. हम अपने गेंदबाजी विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस समय बल्लेबाजी करना थोड़ा गर्म और ठंडा है. हमें लगातार बने रहने की जरूरत है और हम यही करने की कोशिश करेंगे.

अपने तेज गेंदबाज पर भी बोले शाकिब

अपने गेंदबाजों के तारीफ में शाकिब ने कहा कि,

‘हमारे तीन तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. वे पिछले कुछ वर्षों से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. दुर्भाग्य से, हम विकेट नहीं ले सके. यह ऐसी पिच नहीं थी जहां आप विकेट हासिल कर सकें जब तक कि बल्लेबाज गलती न करें. जब मैंने एलपीएल खेला तो पिचें धीमी थीं. यदि ऐसा होता है, तो यह हमारे लिए बेहतर होगा. उम्मीद है कि हम कोलंबो में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’

ALSO READ: एशिया कप 2023 की सबसे मजबूत टीम बनी पाकिस्तान, बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंद सुपर 4 के टॉप पर जमाया कब्जा

SL vs BAN: हार के बाद अपने खिलाड़ी पर जमकर भड़के शकीब अल हसन, कहा- ‘हमने 30 पर 3 कर दिया था लेकिन..’

SHAKIB AL HASAN

आज एशिया कप में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टारगेट कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश की बल्लेबाजी साधारण रही और पूरी टीम सिर्फ 164 रन बना सकी. इस लक्ष्य का पीछा श्रीलंका की टीम ने 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. इस जीत के साथ श्रीलंका दो अंकों के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई है. हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान शकीब अल हसन ने क्या कहा, आइए पढ़ते हैं.

क्या बोले शकीब अल हसन

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए बांग्लादेश के कप्तान शकीब अल हसन ने कहा कि,

‘यह 300 विकेट नहीं था. 220-230 हमें अधिक मौका देता. एक इकाई के रूप में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. फिर से इकट्ठा होना है, कुछ दिनों में एक और महत्वपूर्ण खेल है. जब उनके स्कोर 30 रन पर 3 विकेट गिर गए थे तो उन्हें कुछ और विकेटों की जरूरत थी. हमने विकेट तो ले लिए लेकिन बोर्ड पर पर्याप्त स्कोर नहीं थे. जब हमने खेल शुरू किया तो काफी घबराहट थी. बहुत से लोग पहली बार एशिया कप खेल रहे हैं. वे अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं इसलिए वे ड्रेसिंग रूम में हैं.’

ऐसा रहा मैच

टाॅस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के तरफ से सबसे अधिक रन नजमुल हसन शान्तो ने बनाया. शान्तो ने 89 रनों की पारी खेली. लेकिन बांग्लादेश के लिए समस्या की बात यह रही कि वह शान्तो का साथ किसी और बल्लेबाज ने नहीं दिया. नतीजा यह हुआ कि बांग्लादेश सिर्फ 164 रन बना सकी.

श्रीलंका के तरफ से पथिराना ने चार बांग्लादेशी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. इसके जवाब में श्रीलंका के तरफ से चरित असलंका और समरविक्रमा धे अर्धशतक शतक जमाए. इसकी मदद से श्रीलंका ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया.

ALSO READ:भारत बनाम पाक में किसकी है सबसे घातक स्पिन, कुलदीप- जडेजा या शादाब-नवाज कौन है सबसे घातक, देखिये आंकड़े कौन है आगे

एशिया कप और विश्व कप से बदलेगा टीम का कप्तान, एक बार फिर ये दिग्गज खिलाड़ी बनेगा टीम का नया कप्तान

SHAKIB AL HASAN AND VIRAT KOHLI

एशिया कप की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। 30 अगस्त से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त रुप से इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगी। एशिया कप में कुल 6 टीमें शामिल होंगी। सभी टीमों ने आगामी टूर्नामेंट के लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं।

इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया की मेजबानी में वनडे विश्व कप भी खेला जाएगा। ऐसे में एशिया कप को विश्व कप की तैयारियों के लिए लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप और वनडे विश्व कप के लिए टीम की कप्तान का ऐलान कर दिया है।

शाकिब अल हसन को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बता दें कि एशिया कप के बाद वनडे विश्व कप का आयोजन होगा। इसको लेकर सभी टीमों ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम के कप्तान का ऐलान कर दिया है। इन दोनों टूर्नामेंट्स में टीम की अगुवाई का जिम्मा स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को सौंपा गया है। ये खिलाड़ी अब तीनों फॉर्मेट में टीम की कमान संभालेगा। शाकिब इससे पहले टी20 और टेस्ट में टीम का नेतृत्व करेंगे।

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 12 साल के लंबे अंतराल के बाद तीनों फॉर्मेट में टीम की अगुवाई करेंगे। साल 2011 में खेले गए वनडे विश्व कप में बांग्लादेश की टीम ने शाकिब ने टीम का नेतृत्व किया था। साल 2009-11 तक उन्होंने टीम की अगुवाई की थी। उनके नेतृत्व में टीम ने अब तक 50 मैच खेले हैं जिसमें 23 मैच जीते हैं और 26 में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा,

“हमने शाकिब को एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए कप्तान नियुक्त किया है। वहीं इन दोनों ही टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश की 17 सदस्यीय टीम का एलान चयनकर्ता 12 अगस्त को करेंगे।”

31 अगस्त को होगा बांग्लादेश का मुकाबला

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 में बांग्लादेश की टीम अपना अभियान 31 अगस्त को शुरु करेगी। पहला मुकाबला बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।

इसके बाद 3 सितंबर को अफगानिस्तान से टीम का सामना होगा। वनडे विश्व कप से पहले बांग्लादेश की टीम घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

ALSO READ: पाकिस्तानी टीम में पड़ी फूट, एशिया कप में नहीं मिली जगह तो ‘बगावत’ पर उतरा यह तेज गेंदबाज

AsiaCup 2023 से पहले अचानक हुआ बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी, टीम से पहले हुआ कप्तान का ऐलान!

ind vs ban

30 अगस्त से एशिया कप 2023 (AsiaCup 2023) की शुरुआत होने वाली है, जिसके लिए 6 टीमें एक दूसरे से भिड़ती नजर आएंगी. आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट की मेजबानी हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान करेगा, जहां चार मैच पाकिस्तान में जबकि बाकी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. एशिया कप से पहले अचानक एक टीम के कप्तान को बदला गया है और उन्हें 15 सदस्यीय टीम की जिम्मेदारी दी गई है.

इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं शाकिब अल हसन है, जो एशिया कप 2023 (AsiaCup 2023) में बांग्लादेश टीम की कमान संभालेंगे. दरअसल तमीम इकबाल के बाद वनडे कप्तानी के लिए शाकिब अल हसन एक पसंदीदा उम्मीदवार के तौर पर सामने आ रहे हैं, जो वर्तमान में टेस्ट और टी-20 टीम की कमान संभाल रहे हैं. ऐसे में एशिया कप में इस खिलाड़ी के ऊपर अपनी टीम को लेकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां होंगे.

तमीम इकबाल के संन्यास के बाद शुरू हुआ ये मुद्दा

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने इस बारे में चर्चा करते हुए कहा कि हमने अभी तक कप्तानी पर चर्चा नहीं की है. हमें थोड़ा ब्रेक लेना होगा और इस बारे में सोचना होगा. जैसा कि मैंने पहले कहा है अगर यह श्रृंखला होती तो हम उप कप्तान के साथ जा सकते थे, लेकिन हमें दीर्घकालिक सोचना होगा. शाकिब अल हसन स्पष्ट पसंद है लेकिन क्या कह सकते हैं कि वह 2 साल तक खेलेंगे. इसलिए हमें उनकी योजना जानने और बोर्ड से बात करने की जरूरत है. आपको बता दें कि तमीम इकबाल के अचानक वनडे कप्तानी छोड़ने के बाद शाकिब अल हसन को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

ALSO READ: IND vs WI: तीसरे टी20 में बदलेगी भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी, 21 साल के इस खिलाड़ी को मिलेगा डेब्यू का मौका!

2023 World Cup से कुछ महीने पहले बदल गया टीम का कप्तान, इस दिग्गज को आनन-फानन में दी गई जिम्मेदारी

shakib al hasan

इस साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप (2023 World Cup) भारत की मेजबानी में खेला जाना है, जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी- अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी है. दरअसल वर्ल्ड कप (2023 World Cup) से केवल 3 महीने पहले क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है और आनन-फानन में इस टीम के कप्तान को बदला गया है. दरअसल टीम के कप्तान ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद इस टीम को आनन-फानन में यह फैसला लेना पड़ा.

इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

वर्ल्ड कप (2023 World Cup) के कुछ महीने पहले बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमाम इकबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने 16 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर पर ब्रेक लगा दिया. 241 वनडे इंटरनेशनल मैच में 8313 रन बनाने वाले तमीम इकबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि

“यह कैरियर का अंत है. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. मैं इस पल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को मेरा आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था. यह कोई अचानक लिया गया फैसला नहीं है. मैं अलग-अलग कारणों के इस बारे में सोच रहा था जिसका जिक्र मैं यहां नहीं करना चाहता.”

2023 World Cup में इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी

तमीम इकबाल के वनडे मैच फॉर्मेट से संन्यास कप्तानी से संन्यास लेने के बाद अब सबसे बड़ा यह सवाल है कि इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (2023 World Cup) में बांग्लादेश टीम की कप्तानी कौन संभालेगा, तो इस देश में इस वक्त सबसे बड़ा नाम शाकिब अल हसन का चल रहा है.

हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में लिटन दास को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जहां बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड आगे क्या फैसला लेता है, यह देखना काफी दिलचस्प होगा.

Read More:Ashes 2023: ‘ऑस्ट्रेलियाई मुझसे नफरत करते हैं…’ शतक लगाने के बाद मिचेल मार्श ने अपने ही देश पर लगाया ये आरोप

IPL फ्रेंचाइजीयों को धोखा देने के लिए इन 3 खिलाड़ियों को मिला इनाम, उनके देश के क्रिकेट बोर्ड ने दिया बड़ा ईनाम

Untitled Project 18 1

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे मंहगी और चमकदार लीगों में से एक है। इस लीग और बाकी टूर्नामेंट्स की तुलना में काफ़ी ज़्यादा पैसा भी खिलाड़ियों और टीमों पर बरसाया जाता है। इसी के चलते पूरी दुनिया के क्रिकेटर IPL का हिस्सा बनने का सपना देखते हैं। लेकिन इसी बीच कई क्रिकेटरों ने ऐसे भी उदाहरण पेश किए जब उन्होंने IPL के पैसे से ज़्यादा अपनी राष्ट्रीय टीम को तवज्जो दी।

इनमें एक बड़ा उदाहरण मौजूदा वक़्त ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस हैं जिन्होंने आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मुक़ाबले ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने को तरजीह दी। लेकिन इसी बीच क्रिकेट जगत में एक बिल्कुल अनोखी ख़बर भी सुनने को मिली है, और ख़बर ये कि अपने देश के लिए आईपीएल छोड़ने वाले तीन खिलाड़ियों को उनके देश का क्रिकेट बोर्ड इनाम से नवाज़ेगा।

बांग्लादेश बोर्ड करेगा अपने खिलाड़ियों को सम्मानित

इस साल खेले गए आईपीएल 2023 में बांग्लादेश के तीन क्रिकेटर तस्कीन अहमद, लिटन दास और शाक़िब अल हसन टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इसकी एक वजह उस वक़्त बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम का व्यस्त शेड्यूल था। इसी सिलसिले में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इन तीनों खिलाड़ियों को आईपीएल छोड़ने के एवज में लगे पैसों की भरपाई करेगा। तीनों खिलाड़ियों को कुल मिला कर बोर्ड 65,000 डॉलर की रकम देगा। इस रक़म के तीन हिस्से होने के बाद इसे तीनों खिलाड़ियों में बाँटा जाएगा।

BCB के सीईओ ने दी जानकारी

इस विषय में बात करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सीईओ जलाल यूनुस ने कहा कि,

“यह हमारी तरफ से एक छोटा सा प्रयास है। उन्होंने औपचारिक रूप से हमसे किसी पैसे की मांग नहीं की है, लेकिन हमें लगा कि उन्हें पूरा नहीं तो कम से कम आंशिक मुआवजा दिया जाना चाहिए। हमारा मानना है कि राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना बिना शर्त होना चाहिए। लेकिन हमारा बोर्ड मामले-दर-मामले के आधार पर इस पर विचार करेगा, क्योंकि खिलाड़ियों की भलाई भी हमारी प्राथमिकताओं में से एक है।”

ALSO READ:एबी डिविलियर्स ने खुद को नहीं Team India के इस बल्लेबाज को माना मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज, कहा- ‘उसके पास ऐसे -शॉट है..’