Placeholder canvas

IPL 2022: इलेक्ट्रीशियन का 19 साल का बेटा रातों-रात बना करोड़पति, बोला- ‘मेरे बार में नहीं मेरे कोच के बारे में लिखना’

तिलक वर्मा

IPL Mega Auction 2022 : इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में युवा खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजी में खूब पैसा खर्च किया। इस बार ऑक्शन में अनुभवी खिलाड़ियों पर युवा खिलाड़ी भारी पड़ते नजर आए है। इसी कड़ी में एक नाम है 19 साल युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ( Tilak Verma) का। जिन्हें मुंबई इंडियन ने मेगा ऑक्शन में जीतकर करोड़पति बना दिया है। 19 साल के इन युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा के पिता पेशे से एक इलेक्ट्रीशियन हैं।

तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस ने किया अपनी स्क्वाड में शामिल

TILKAK VERMA

19 साल के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ( Tilak Verma) मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम में 1.7 करोड़ में चुने गए है। अपने क्रिकेट के शौक के चलते कभी वो हैदराबाद के चंद्रयानगुट्टा की गलियों में क्रिकेट खेला करते थे। जिसके बाद अब वो दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस में खेलते नजर आयेंगे। तिलक वर्मा के पिता पेशे से एक इलेक्ट्रीशियन हैं।

कोच ने किया तिलक वर्मा को सपोर्ट

तिलक वर्मा

19 साल के तिलक जब हैदराबाद के चंद्रयानगुट्टा की गलियों में क्रिकेट खेला करते थे। तब उनके इस शौक को पूरा करने के किए इलेक्ट्रीशियन पिता नम्बूरी नागराजू उनकी पूरी मदद नही कर पा रहे थे। जिसके बाद कोच सलाम बायश ने आगे आकर उन्हें सपोर्ट किया। जिससे आज वो इस मुकाम पर हैं।

“भले मेरे बारे में ना लिखना लेकिन कोच के बारे में जरूर लिखना”

9 साल के तिलक वर्मा के जीवन में उनके कोच का बहुत बड़ा हाथ है। तिलक वर्मा को उनकी जरूरी साजो सामान और कोचिंग के अलावा उनके लिए भोजन तक की जरूरत तक को पूरा किया। यहां तक की जब तिलक वर्मा को जरूरत हुई तब कोच सलाम बायश एम उन्हे अपने घर रहने की जगह भी दी।

ALSO READ:IPL 2022: नीलामी में नहीं बिके S. Sreesanth, फिर भी खेलेंगे श्रीसंत अब इस टीम ने दिया मौका

ये रिकॉर्ड है कोच सलाम बयाश के शिष्य तिलक के नाम

तिलक वर्मा

19 साल के तिलक वर्मा ने अब तक 1 फर्स्ट क्लास मैच, 16 लिस्ट ए मैच और 15 टी20 मैच खेले हैं। अपने लिस्ट ए के 16 मैच में तिलक वर्मा 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए है। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 156 है जबकि सभी मैच में जोड़कर उन्होंने 784 रन जोड़े हैं। 15 टी20 मैच में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। जिसमे उनका स्ट्राइक रेट करीब 144 का है और उनके नाम 381 रन हैं। तिलक वर्मा कुछ मैच में ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी की है। जिससे उनके नाम 5 विकेट हैं।

ALSO READ:IPL 2022: 21 खिलाड़ीयों के साथ तैयार हुई Lucknow Super Giants, इस खिलाड़ी पर खर्चे सबसे ज्यादा, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2022: आईपीएल नीलामी के बाद एक नजर में देखें सभी टीम, देखें कौन सी टीम है सबसे मजबूत और कौन कमजोर

IPL 2022 Mega Auction Full Players

आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) अब खत्म हो चुका है और इसी के साथ सभी टीमों की तस्वीर भी अब साफ हो चुकी है। दो दिवसीय आक्शन में सभी 10 टीमें 600 खिलाड़ियों की बोली लगाने पहुंची। कई दिग्गज से लेकर युवा खिलाड़ियों पर जमकर पैसे बरसे तो कई अनुभवी और युवा खिलाड़ी भी अनसोल्ड रहे। कई टीमों ने स्टीव स्मिथ, एरॉन फिंच, सुरेश रैना और इशांत शर्मा जैसे बड़े नामों पर विचार तक नहीं किया। सभी टीमों ने भारत के कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशों के फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों पर भी ध्यान दिया। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में मुंबई और चेन्नई जैसी बड़ी टीमों ने कम पैसे खर्च किये जबकि सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स ने मोटी रकम लुटाई। तो चलिए एक नजर डालते हैं, सभी टीमों के फूल स्क्वाड पर।

सनराइजर्स हैदराबाद फुल स्क्वाड

Sunrisers Hyderabad

अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी,  निकोलस पूरन, प्रियम गर्ग,  वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, फजल फारुखी, विष्णु विनोद, सौरभ दूबे, शशांक सिंह, आर. समर्थ, सीन एबॉट, रोमारियो शेफर्ड, मार्को यानसेन, एडेन मार्करम

रीटेन खिलाड़ी-केन विलियमसन, अब्दुल समद,  उमरान मलिक

राजस्थान रॉयल्स फुल स्क्वाड

RAJASTHAN ROYALS

देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेड मेकॉय, अनुनय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बारोका, कुलदीप यादव, शुभमन गढ़वाल, नाथन कूल्टर नाइल, रासी वेन डर डुसेन, डेरिल मिचेल

रीटेन खिलाड़ी-संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल

मुंबई इंडियंस फुल स्क्वाड

MUMBAI INDIANS PLAYOFF

ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, एम अश्विन, बासिल थंपी, फैबियन एलन, आर्यन जुयाल, अर्जुन तेंदुलकर, हृतिक शौकीन, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, अरशद खान, राइली मेडरिथ, टिम डेविड, टायमल मिल्स, डेनियल सेम्स, जोफ्रा आर्चर, संजय यादव, एन तिलक वर्मा, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट

रीटेन खिलाड़ी-रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, कायरन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह

लखनऊ सुपरजाइंट्स फुल स्क्वाड

Lucknow

क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, दीपक हुडा,  क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, आवेश खान, मार्क वुड, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बधोनी, काइली मेयर्स, करण शर्मा, एविन लुईस

चुने गए खिलाड़ी– केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई

कोलकाता नाइट राइडर्स फुल स्क्वाड

JAHNVI MEHTA KKR AUCTION

श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, अनुकूल राय, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, रासिख सलाम, पैट कमिंस, शिवम मावी, शेल्डन जैक्शन, बाबा इंद्रजीत, अभिजीत तोमर, चमिका करुणारत्ने, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा, रमेश कुमार, टिम साउदी, एलेक्स हेल्स, सैम बिलिंग्स, उमेश यादव, मोहम्मद नबी

रीटेन खिलाड़ी– वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती

दिल्ली कैपिटल्स फुल स्क्वाड

DELHI CAPITALS

डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, सरफराज खान, केएस भरत, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी, मुस्तफिजुर रहमान, अश्विन हेब्बार, मनदीप सिंह, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश धुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे, लुंगी एनगिडी, टिम सिफर्ट

रीटेन खिलाड़ी-पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्किया

ALSO READ: IPL 2022: मोहम्मद नबी जैसे काबिल आलराउंडर को दूसरी बार में मिला खरीददार, कोलकाता टीम का बने हिस्सा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर फुल स्क्वाड

RCB

सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, अनीश्वर गौतम, जेसन बेहरनड्रॉफ, जोश हेजलवुड, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, फाफ डुप्लेसी, क्षमा मिलिंद, वानिंदु हसरंगा, महिलाल लोमरोर, शरफेन रदरफोर्ड, फिन एलेन, कर्ण शर्मा, डेविड विली, लुवनिथ सिसोदिया, सिद्धार्थ कॉल

रीटेन खिलाड़ी- विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल

गुजरात टाइटंस फुल स्क्वाड

GUJRAT TITANS

मोहम्मद शमी, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्युसन, अभिनव सदारंगनी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डॉमिनिक ड्रेक्स, विजय शंकर, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, यश दयाल, बी साई सुदर्शन, गुरकीरत सिंह, अल्जारी जोसेफ, वरुण आरोन, प्रदीप सांगवान

रीटेन खिलाड़ी- हार्दिक पंड्या, राशिद खान, शुभमन गिल

ALSO READ: IPL 2022: भारत के तेज गेंदबाज UMESH YADAV की इस आईपीएल टीम ने बचाई लाज, दूसरी बार में खरीद टीम में किया शामिल

पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड

Punjab Kings 1

शिखर धवन, कागिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, नाथन एलिस, अथर्व तांडे, प्रेरक मांकड़, भानुका राजपक्शे, बेनी हॉवेल, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल

रीटेन खिलाड़ी– मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह

चेन्नई सुपर किंग्स फुल स्क्वाड

CSK

अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, शिवम दुबे, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, राजवर्धन हंगरगेकर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा, मुकेश चौधरी, शुभांशु सेनापति, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, सी. हरि निशांत, एन. जगदीशन, के. भगत वर्मा

रीटेन खिलाड़ी– एमएस धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, रवींद्र जडेजा

ALSO READ: IPL 2022: ‘MS DHONI तो बिना पैसे के लिए खेलने को तैयार थे CSK के लिए मगर…’ खुद दीपक चाहर ने किया खुलासा

IPL 2022: नाथन कुल्टर नाइल जैसे घातक गेंदबाज को इस टीम ने मात्र 2 करोड़ में किया टीम में शामिल

NATHAN COULTER NILE

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल (NATHAN COULTER NILE) भी हिस्सा ले रहे थे. नाथन ने अपना नाम 2 करोड़ की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो अपना पिछला सीजन मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार आईपीएल रिकॉर्ड रखते हैं NATHAN COULTER NILE

NATHAN COULTER NILE

ऑस्ट्रेलिया टीम (AUSTRALIA TEAM) के दिग्गज तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल (NATHAN COULTER NILE) ने अब तक आईपीएल (IPL) में 38 मैच खेला है. जिसमें उन्होंने 21.92 के शानदार औसत से 48 विकेट अपने नाम किया है. इस बीच उनका स्टॉइक रेट 17.48 का रहा है. वहीं इस बीच नाथन ने 7.42 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं. इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया है.

जरूरत पड़ने पर वो निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. जिस अंदाज के कारण ही वो कई आईपीएल फ्रेंचाइजियो के पंसदीदा है. आईपीएल (IPL) में इस खिलाड़ी का कद बहुत बड़ा है. भले ही वो इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो, लेकिन उनके प्रदर्शन में कोई कमी देखने को नहीं मिली है. जिसके कारण ही उनपर कई टीमों मे दांव खेला.

ALSO READ:IPL 2022: खत्म हुआ टी20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाज का करियर, आईपीएल नीलामी में नहीं मिला कोई खरीददार

राजस्ठान ने नाथन कुल्टर नाइल को 2 करोड़ देकर खरीदा

NATHAN COULTER NILE

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में अनुभवी तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल (NATHAN COULTER NILE) को अब राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खरीदा है. जिसके लिए टीम के मालिको ने 2 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. इस टीम को अनुभवी तेज गेंदबाज की जरूरत थी. जो टीम को डेथ ओवरों में विकेट लेकर दे सके.

जिसके कारण ही नाथन के साथ हर टीम जुड़ना चाहती है. राजस्थान के अलावा कुल्टर नाइल के लिए 2 और टीमों ने बोली लगाई, लेकिन राजस्थान ने अंत में सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा. नाथन कुल्टर नाइल (NATHAN COULTER NILE) के आने से इस टीम के प्लेइंग इलेवन को मजबूती मिलेगी. जिसके कारण ये टीम अब खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार नजर आ रही है.

ALSO READ: IPL 2022: नीलामी के बाद PUNJAB KINGS के पास आये सबसे ज्यादा धाकड़ खिलाड़ी, ऐसी है प्रीति जिंटा की टीम

IPL 2022: खत्म हुआ टी20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाज का करियर, आईपीएल नीलामी में नहीं मिला कोई खरीददार

IPL AUCTION

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन (CHRIS LYNN) भी हिस्सा ले रहे थे. लिन ने अपना नाम 1.5 करोड़ की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो अपना पिछला सीजन मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार रिकॉर्ड ऱखते हैं अनुभवी क्रिस लिन

CHRIS LYNN

ऑस्ट्रेलिया टीम (AUSTRALIA TEAM) के आक्रामक सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन (CHRIS LYNN) ने अब तक आईपीएल (IPL) में 42 मैच खेला है. इस दौरान उन्होंने 34.08 के औसत से 1329 रन बनाए हैं. जबकि इस दौरान उनके 140.63 के शानदार स्ट्रॉइक रेट से रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक भी लगाया है.

जबकि इस दौरान लिन के बल्ले से 132 चौके और 66 छक्के भी लगाए हैं. इस दौरान वो 3 बार नाबाद लौटे हैं. लिन ने जिस तरह से हाल के समय में बल्लेबाजी की है, उससे साफ है कि वो हर टीम के पंसदीदा है. जहाँ पर वो पॉवरप्ले का बहुत अच्छा फायदा उठाते हैं. जिसके कारण ही इस खिलाड़ी की बहुत ज्यादा चर्चा चल रही है. इस खिलाड़ी पर कई टीमों ने दांव खेला.

ALSO READ:IPL 2022: नीलामी में सुरेश रैना पर नहीं लगाई किसी टीम ने बोली, तो अब CSK का आया ये संदेश

CHRIS LYNN पर मेगा नीलामी के दौरान नहीं लगी बोली

क्रिस लिन

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में अनुभवी सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन (CHRIS LYNN) को कोई भी खरीददार नहीं मिला है. पिछले कुछ समय से उनका फॉर्म बहुत अच्छा रहा था. ऐसे में उनपर दांव ना लगना बेहद चौकाने वाला फैसला नजर आता है. जिसके कारण इस खिलाड़ी पर बोली लगाने से सभी 10 टीमों ने इनकार कर दिया था. भारत में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन पिछले सीजन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था. जिसके कारण ही उनपर कई सवाल उठे और अब वो आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में बिना बोली के ही रह गए.

ALSO READ: IPL 2022: 2 दिन चली नीलामी के बाद एमएस धोनी की आईपीएल टीम हुई तैयार, CSK ने खरीदें

आकाश अंबानी ने बताया इस साल आईपीएल न खेलने के बाद भी क्यों जोफ्रा आर्चर को 8 करोड़ में खरीदा

Akash-Ambani-Jofra-Archer

IPL Mega Auction 2022 : इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण के मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के आते ही आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने बोली लगाना शुरू किया। जबकि इंग्लैंड के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) इस बार आईपीएल का हिस्सा नही हो पाएंगे। ऐसा उनकी इंजरी के कारण कहा जा रहा है। लेकिन फिर भी कई फ्रेंचाइजी ने उन पर बढ़चढ़ कर बोली लगाई है। जिसके बाद उन्हें मुंबई इंडियंस ने ऊंची बोली लगाकर खरीदा है।

8 करोड़ में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने जोफ्रा आर्चर

कई फ्रेंचाइजी के साथ बिडिंग के बाद मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर( Jofra Archer) को 8 करोड़ की कीमत के साथ अपने साथ जोड़ा है। उनका बेस प्राइज 2 करोड़ था।

आकाश अंबानी ने बताई खरीदने की वजह

मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी खुद आईपीएल ऑक्शन टेबल पर बोली लगाते हैं। उन्होंने अपनी टीम में ईशान किशन ( Ishan Kishan) और जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को जोड़ने पर काफी खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि

“जोफ्रा आर्चर एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें महेला जयवर्धने ने अपना पहला प्रोफेशनल डेब्यू दिया था। हम तब से इसके बारे में सोच रहे हैं। भले ही इस साल नही खेल पाएंगे, लेकिन अगले सीजन में जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर एक साथ बॉलिंग करेंगे”।

कई फ्रेंचाइजी ने जोफ्रा आर्चर पर लगाई जमकर बोली

IPL

इंजर्ड जोफ्रा आर्चर Jofra Archer को मुंबई इंडियंस ने इतनी ऊंची बोली के साथ क्यों खरीदा है। आखिर क्यों इंग्लैंड के इस चोटिल गेंदबाज पर इतनी ऊंची रकम की बोली लगाई है? इसका जवाब स्ट्रेटजी है। आईपीएल की फ्रेंचाइजीयो ने जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) पर दिल खोलकर इसलिए बोली लगाई क्योंकि कि भले ही वो इस सीजन उपलब्ध ना हों, लेकिन आने वाले सीजन में काफी किफायती होंगे। इसलिए उनके पीछे कई फ्रेंचाइजी गई थीं। हालाँकि अंत में आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने उन्हे अपने खेमे में शामिल का लिया है।

ALSO READ:IPL 2022: आईपीएल नीलामी में दिखा जाह्नवी मेहता का धमाल, SAM BILLINGS जैसे खतरनाक खिलाड़ी को मात्र इतनी कीमत में खरीदा

बीसीसीआई ने पहले खिलाड़ी ने कर दिया था अधिकारिक ऐलान

bcci

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को जोफ्रा आर्चर के विषय में अवगत करा दिया था। बीसीसीआई ने 44 नए खिलाड़ियों को आईपीएल नीलामी में जोड़ने के साथ ही जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा कि

” इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 2023 और 2024 में जोफ्रा आर्चर की संभावित पार्ट को देखते हुए उनका नाम भेजा दिया है, वो चोट के कारण आईपीएल 2022 में भाग नही ले पाएंगे”।

ALSO READ: IPL 2022: मुंबई इंडियंस ने ख़रीदा हार्दिक पांड्या से भी ज्यादा खतरनाक ऑलराउंडर, नीलामी में दिया 20 गुना ज्यादा मोटी रकम

IPL 2022: मुंबई इंडियंस ने ख़रीदा हार्दिक पांड्या से भी ज्यादा खतरनाक ऑलराउंडर, नीलामी में दिया 20 गुना ज्यादा मोटी रकम

मुंबई इंडियन

IPL Mega Auction 2022 : इंडियन प्रीमियर लीग के 15वे संस्करण में मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन युवा खिलाड़ियों पर काफी ऊंची बोली लगी। जिसमें सिंगापुर में जन्मे टिम डेविड (Tim David) का नाम एकदम से चर्चा में आ गया। टीम डेविड को मुंबई इंडियंस की टीम ने 8.35 करोड़ की कीमत के साथ खरीदा है। जिसके बाद वो चर्चा में आए। जानिए कौन हैं सिंगापुर में जन्मे टिम डेविड (Tim David) जिन्हे मुंबई इंडियंस में 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा।

25 साल के टीम डेविड हैं ऑल राउंडर खिलाड़ी

टीम डेविड

सिंगापुर के मूल खिलाड़ी टीम डेविड युवा आलराउंडर हैं। गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। मुंबई इंडियंस ने टीम डेविड को 8.25 की कीमत में ऑक्शन बिडिंग में जीता है। जबकि खिलाड़ी का बेस प्राइज 80 लाख था। यानी अपनी बेस प्राइज से 80 गुना कीमत में खरीदे गए हैं। कई दिग्गज खिलाड़ियों की तुलना में टीम डेविड को काफी ऊंची कीमत मिली है।

हार्दिक पांड्या का बन सकते है विकल्प

टीम डेविड

टीम डेविड इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का विकल्प बनकर सामने आ सकते हैं। इसी सोच के साथ मुंबई इंडियंस ने सिंगापुर के इन खिलाड़ी टीम डेविड पर दाव लगाया है।

ALSO READ:IPL 2022: ऑस्ट्रेलिया को इस साल टी20 विश्व कप जीताने वाले मैथ्यू वेड को मिला खरीददार, इस टीम से खेलते आयेंगे नजर

79 पारियों में बनाए 1900 से ज्यादा रन

टीम डेविड

सिंगापुर के खिलाड़ी टीम डेविड के टी20 करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने अपने कुल 79 मैच में 35 की औसत से 1908 रन बनाए हैं। जिसमें उनकी सबसे ज्यादा रन की पारी 92 है। इन रन में उनके 9 अर्धशतक भी शमिल हैं। टीम डेविड एक ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं। उन्होंने इन मैच में 7 विकेट भी लिए हैं। साथ ही वो अपने देश सिंगापुर की ओर से 14 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमे उन्होंने 558 रन बनाए हैं। जिसमें चार अर्धशतक शमिल हैं। इस बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम के साथ टीम डेविड काफी अनुभव वाले खिलाड़ी बनकर सामने आयेंगे, इसी टीम डेविड के बारे में उम्मीद की जा रही है।

ALSO READ:IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी ने लगाया क्रिकेटिंग दिमाग मात्र इतनी कीमत में क्रिस जॉर्डन को बनाया CSK का हिस्सा

IPL 2022: एडम मिल्ने को धोनी ने रोहित शर्मा से छीन बनाया अपना, माही की टीम ने इस खिलाड़ी के लिए खर्च किए इतने करोड़

ADAM MILNE

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज एडम मिल्ने (ADAM MILNE) भी हिस्सा ले रहे थे. मिल्ने ने अपना नाम 1.5 करोड़ की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो अपना पिछला सीजन मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार रिकॉर्ड ऱखते हैं अनुभवी ADAM MILNE

ADAM MILNE

न्यूजीलैंड टीम (NEW ZEALAND TEAM) के अनुभवी तेज गेंदबाज एडम मिल्ने (ADAM MILNE) ने अब तक आईपीएल (IPL) में मात्र 9 मैच ही खेले हैं. जहाँ पर उन्होंने 44 के औसत से 7 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 9.62 का रहा है. इस दौरान उनका स्ट्रॉइक रेट 27.43 का रहा है. जहाँ पर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया.

एडम मिल्ने (ADAM MILNE) ने न्यूजीलैंड टीम के लिए 31 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 26.69 के औसत से 32 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 7.85 का रहा है. एडम मिल्ने ने खुद को स्विंग गेंदबाज के रूप में साबित किया है. लेकिन वो अब डेथ ओवरों में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.

ALSO READ: IPL 2022: मिचेल सेंटनर को इस टीम ने मात्र 1.90 करोड़ की रकम देकर खरीदा

चेन्नई सुपर किंग्स ने एडम मिल्ने को 1.90 करोड़ देकर खरीदा

ADAM MILNE

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में अनुभवी तेज गेंदबाज एडम मिल्ने (ADAM MILNE) को अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने खरीदा है. जिसके लिए टीम के मालिको ने 1.90 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. इस टीम को एक अनुभवी तेज गेंदबाज की जरूरत थी. जो पॉवरप्ले में विकेट लेने के साथ ही डेथ ओवरों में ही विकेट निकाल सके.

ALSO READ: IPL 2022: नीलामी के बाद ये खिलाड़ी होगा RCB का कप्तान! खुद टीम निर्देशक ने किया ये एलान

जिसके कारण ही मिल्ने पर इस टीम ने दांव खेला है. चेन्नई के अलावा मिल्ने के लिए 2 और टीमों ने बोली लगाई, लेकिन चेन्नई ने अंत में सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा. एडम मिल्ने (ADAM MILNE) के आने से इस टीम के प्लेइंग इलेवन को मजबूती मिलेगी. जिसके कारण ये टीम अब खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार नजर आ रही है.

IPL 2022: मार्को जानसेन को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने करोड़ो की रकम देकर खरीदा, जानिए कीमत

MARCO JANSEN

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर दक्षिण अफ्रीका के युवा ऑलरांउडर मार्को जानसेन (MARCO JANSEN) भी हिस्सा ले रहे थे. जानसेन ने अपना नाम 50 लाख की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो अपना पिछला सीजन मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार रिकॉर्ड ऱखते हैं अनुभवी MARCO JANSEN

MARCO JANSEN

दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के उभरते हुए तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर मार्को जानसेन (MARCO JANSEN) ने अब तक टी20 क्रिकेट में मात्र 13 मैच ही खेला है. जहाँ पर उन्होंने 112.69 के स्टॉइक रेट से रन बनाए हैं. जहाँ पर उन्होंने गेंदबाजी में 38.77 के औसत से 9 विकेट अपने नाम किया है. जहाँ पर उनका इकॉनमी रेट 7.75 का रहा है. जबकि इस बीच उनका स्टॉइक रेट 30 का रहा है.

हाल में ही भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के खिलाफ शानदार खेल दिखा कर उन्होंने अपनी पहचान बनाई है. जिसके कारण ही कहा जा रहा था कि इस खिलाड़ी पर टीमें बड़ा दांव खेल सकती है. मार्को निचले क्रम में आकर बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान तो करते ही हैं, इसके साथ ही डेथ ओवरों में गेंदबाजी का भी विकल्प प्रदान करते हैं.

हैदराबाद ने मार्को जानसेन को 4.20 करोड़ देकर खरीदा

MARCO JANSEN

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर मार्को जानसेन (MARCO JANSEN) को अब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खरीदा है. जिसके लिए टीम के मालिको ने 4.20 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. इस टीम को एक तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर की जरूरत थी. जो रन बनाने के साथ ही विकेट भी ले सकते हैं.

जिसके कारण ही जानसेन पर इस टीम ने दांव खेला है. हैदराबाद के अलावा जानसेन के लिए 2 और टीमों ने बोली लगाई, लेकिन हैदराबाद ने अंत में सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा. मार्को जानसेन (MARCO JANSEN) के आने से इस टीम के प्लेइंग इलेवन को मजबूती मिलेगी. जिसके कारण ये टीम अब खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार नजर आ रही है.

IPL 2022: जंयत यादव को इस टीम ने 1.70 करोड़ की रकम देकर खरीदा

JAYANT YADAV

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के अनुभवी स्पिन गेंदबाजी ऑलरांउडर जंयत यादव (JAYANT YADAV) भी हिस्सा ले रहे थे. जंयत ने अपना नाम 1 करोड़ की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो अपना पिछला सीजन मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार रिकॉर्ड ऱखते हैं अनुभवी जंयत यादव

jayant-yadav-afp

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के अनुभवी स्पिन गेंदबाजी ऑलरांउडर जंयत यादव (JAYANT YADAV) ने अब तक आईपीएल (IPL) में 19 मैच खेले हैं. जहाँ पर उन्होंने 52.38 के औसत से 8 विकेट अपने नाम किया था. जहाँ पर उनकी इकॉनमी रेट 6.87 का रहा है. इस दौरान उनका स्ट्रॉइक रेट 45.75 का रहा है. वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 111.11 के स्ट्रॉइक रेट से रन बनाए हैं.

इस खिलाड़ी के पास क्षमता है कि वो अपने बल्ले और गेंद दोनों के मैच को बदलने की क्षमता रखते हैं. जो ये साफ करता है कि इस खिलाड़ी के पास मैच विनर खिलाड़ी बनने का ताकत रखता है. जंयत यादव को अब भारतीय टीम (INDIAN TEAM) में भी मौका मिल रहा है. ऐसे में अब इस खिलाड़ी के पास इस सीजन बड़ा मौका होने वाला है.

JAYANT YADAV को गुजरात ने 1.70 करोड़ की रकम देकर खरीदा

JAYANT YADAV

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में अनुभवी स्पिन गेंदबाजी ऑलरांउडर जंयत यादव (JAYANT YADAV) को अब गुजरात टाइटंस की टीम ने खरीदा है. जिसके लिए टीम के मालिको ने 1.70 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. इस टीम को एक अनुभवी स्पिन गेंदबाजी ऑलरांउडर की जरूरत थी. जो बल्ले और गेंद दोनों के साथ कमाल का प्रदर्शन किया है.

जिसके कारण ही जंयत पर इस टीम ने दांव खेला है. गुजरात के अलावा जंयत के लिए 2 और टीमों ने बोली लगाई, लेकिन गुजरात ने अंत में सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा. जंयत यादव (JAYANT YADAV) के आने से इस टीम के प्लेइंग इलेवन को मजबूती मिलेगी. जिसके कारण ये टीम अब खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार नजर आ रही है.

IPL 2022: सौरभ तिवारी पर मेगा नीलामी के दौरान किसी भी टीम ने नहीं लगाई बोली, रहे अनसोल्ड

SOURABH TIWARY

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के अनुभवी मध्यक्रम के बल्लेबाज सौरभ तिवारी (SOURABH TIWARY) भी हिस्सा ले रहे थे. सौरभ ने अपना नाम 50 लाख की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो अपना पिछला सीजन मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार रिकॉर्ड ऱखते हैं अनुभवी SOURABH TIWARY

SOURABH TIWARY

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) से बाहर चल रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज सौरभ तिवारी (SOURABH TIWARY) ने अब तक आईपीएल (IPL) में 93 मैच की 74 पारियां खेली है. जहाँ पर उन्होंने 28.73 के औसत से 1494 रन बनाए हैं. इस दौरान तिवारी ने 8 अर्धशतक भी लगाया था. जिस दौरान उनका स्ट्रॉइक रेट 120.1 का रहा है. जहाँ पर उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 61 रन रहा था.

सौरभ इस बीच 22 बार नाबाद भी लौटे हैं. इस बीच उनके बल्ले से 111 चौके और 50 छक्के लगाए हैं. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के साथ ही वो पारी को बना सकते हैं. वहीं मौका पड़ने पर वो तेजी से भी रन बना सकते हैं. जो ये बताता है कि इस खिलाड़ी के पास बहुत क्षमता है. जिसके कारण ही उनपर टीमों ने बोली लगाने का प्रयास किया.

सौरभ तिवारी पर किसी भी टीम ने नहीं लगाई बोली

SOURABH TIWARY

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में अनुभवी मध्यक्रम के बल्लेबाज सौरभ तिवारी (SOURABH TIWARY) को कोई भी खरीददार नहीं मिला है. पिछले कुछ समय से उनका फॉर्म बहुत अच्छा नहीं रहा था. ऐसे में उनपर किसी भी टीम ने दांव ना खेलने का अहम फैसला किया.

जिसके कारण इस खिलाड़ी पर बोली लगाने से सभी 10 टीमों ने इनकार कर दिया था. टी20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन पिछले सीजन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था. जिसके कारण ही उनपर कई सवाल उठे और अब वो आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड हो गए.