Placeholder canvas

IPL 2022: Mumbai Indians इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगा मैदान में, नए चेहरों से सजी है टीम लेकिन दहशत में है विरोधी टीमें

Mumbai Indians

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल टीम और सर्वाधिक पांच बार खिताब जीतने वाली Mumbai Indians की टीम एक बार फिर रोहित शर्मा की अगुवाई में मैदान पर उतरने को तैयार है और अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है। हालांकि इस बार रोहित शर्मा को भी एक बदली हुई टीम मिलने वाली है। 

सभी टीमों की तरह इस बार Mumbai Indians के पास भी सिर्फ कुछ ही पुरानी खिलाड़ी होंगे, जिनको रिटेन किया गया है। उन्होंने कुछ बड़े खिलाड़ी भी शामिल किए हैं, जबकि कुछ ऐसे धुरंधरों को भी बड़ी रकम में खरीदा गया जो पहले भी उन्हीं की टीम का हिस्सा थे। 

4 खिलाड़ी रिटेन किये Mumbai Indians

Mumbai indians retain

Mumbai Indians ने इस बार IPL नीलामी से पहले जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया, उसमें सबसे महंगे खिलाड़ी हैं उनके कप्तान रोहित शर्मा जिनको 16 करोड़ रुपये की फीस पर बरकरार रखा गया है। उनके अलावा मुंबई ने भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और वेस्टइंडीज के धुरंधर ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को रिटेन किया है।

Mumbai Indians ने नीलामी में खरीदे 25 खिलाड़ी

मुंबई इंडियन

Mumbai Indians ने इस बार की नीलामी में 47.90 करोड़ रुपये खर्च करते हुए 25 खिलाड़ी खरीदे। अब उनके IPL पर्स में सिर्फ 10 लाख रुपये बचे हैं। उनकी टीम में 17 भारतीय और 8 विदेशी खिलाड़ी हैं। कोई भी टीम 8 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी नहीं खरीद सकती थी। 

ALSO READ:IPL 2022: नीलामी में इन टीमों ने कर दी बड़ी गलती, 10 में से 3 टीम के पास सबसे कमजोर विकेटकीपर बल्लेबाज, देखें लिस्ट

मुंबई इंडियन

अब देखना दिलचस्प होगा कि इन 25 खिलाड़ियों के साथ Mumbai Indians किन 11 खिलाड़ियों को चुनकर मैदान में उतरेगी। Mumbai Indians ने मेगा ऑक्शन में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी खरीदे थे। मुंबई ने मेगा ऑक्शन में ईशान किशन, जयदेव उनादकर, जोफ्रा आर्चर, टिम डेविड, टाइमल मिल्स जैसे खिलाड़ी खरीदकर अपनी टीम को मजबूत किया है। 

Mumbai Indians की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, किरोन पोलार्ड, टिम डेविड, संजय यादव, टाइमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह, मयंक मारकंडे, जयदेव उनदकत।

ALSO READ:IND vs SL: Ravindra Jadeja का दोहरे शतक पूरा न होने से पहले पारी घोषित करने पर राहुल द्रविड़ पर भड़के फैंस, रोहित शर्मा भी हुए ट्रोल

IPL 2022: नीलामी में इन टीमों ने कर दी बड़ी गलती, 10 में से 3 टीम के पास सबसे कमजोर विकेटकीपर बल्लेबाज, देखें लिस्ट

IPL 2023: भारतीय खिलाड़ी नही इस विदेशी खिलाड़ी पर होगी पैसों की बारिश, टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी पानी की तरह बहाएगी पैसा

IPL 2022 Wicket Keeper : इंडियन प्रीमियर लीग IPL की शुरुआत में कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। जिसमें सभी टीम और कोच अपनी अपनी फ्रेंचाइजी की ओर से समीकरण बनाने में व्यस्त हैं। लेकिन कई टीम आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) के दौरान विकेट कीपर चुनने में गलती कर चुके हैं। जिसके बाद उनके पास मात्र एक भरोसेमंद विकेटकीपर है। जानिए विकेटकीपर के मामले में कौन सी टीम है मजबूत और कौन सी कमजोर….

इन तीन फ्रेंचाइजी ने कर दी गलती

RCB IPL 2022

मुंबई इंडियंस लीग की सबसे कामयाब टीम लेकिन इस बार ऑक्शन में विकेटकीपर के मामले में गलती कर दी है। जिसमें उन्होंने ईशान किशन को 15 करोड़ 25 लाख में खरीदा हैं लेकिन अगर टूर्नामेंट के दौरान वो चोटिल हो जाते है तब विकल्प के तौर पर 20 साल के आर्यन जुयाल मौजूद होंगे।

वहीं KKR टीम ने विकेटकीपिंग के लिए सैम बिलिंग (Sam Billings) पर भरोसा जताया है। जोकि अनुभव के मामले में 22 IPL मैच खेले हैं जिसमे 309 रन बनाए हैं। वहीं 60 लाख खर्च करके 35 साल के शेल्डन जैक्शन को खरीदा है। साथ ही RCB ने विकेटकीपिंग में मात्र दिनेश कार्तिक को अनुभव के मामले में खरीदा है।जिसके बाद अगर दिनेश कार्तिक चोटिल हो जाते हैं तब अनुज रावत और लवनीत सिसौदिया जोकि ज्यादा आईपीएल नहीं खेले है। टीम में शामिल हैं।

इन टीम के पास है सबसे बेहतरीन विकेटकीपर

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपरकिंग्स के पास महेंद्र सिंह धोनी मौजूद हैं। उनकी अनुपस्थिति में अंबाती रायुडू और एन जगदीसन हैं। दिल्ली कैपिटल के पास ऋषभ पंत है और उनकी अनुपस्थिति में टिम शिफर्ट और केएस भरत मौजूद हैं। इसी के साथ लखनऊ टीम विकेटकीपर के मामले में काफी मजबूत है। केएल राहुल के अलावा क्विंटन डि कॉक टीम का हिस्सा हैं।

IPL 2022 के कुल 10 टीम के विकेटकीपर खिलाड़ी:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) :

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik), 36 वर्ष

अनुज रावत (Anuj Rawat), 22 वर्ष

लवनीत सिसोदिया (Luvnith Sisodia), 22 वर्ष

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) :

शेल्डन जैक्शन ( Sheldon Jackson), 35 वर्ष

सैम बिलिंग्स ( Sam Billings), 30 वर्ष

बाबा इंद्रजीत ( Baba Indrajith), 27 वर्ष

पंजाब किंग्स (PBKS) :

प्रभसिमरन सिंह ( Prabhsimran Singh), 21 वर्ष

जॉनी बेयरस्टो ( Jonny Bairstow), 32 वर्ष

जितेश शर्मा ( Jitesh Sharma), 28 वर्ष

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) :

महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni), 40 वर्ष

अंबति रायडू ( Ambati Rayudu), 36 वर्ष

एन जगदीसन ( Narayan Jagadeesan), 26 वर्ष

दिल्ली कैपिटल्स (DC) :

ऋषभ पंत ( Rishabh Pant), 24 वर्ष

टिम शिफर्ट ( Tim Seifert), 27 वर्ष

केएस भरत ( Srikar Bharat), 28 वर्ष

राजस्थान रॉयल्स (RR) :

संजू सैमसन ( Sanju Samson), 27 वर्ष

जोस बटलर ( Jos Buttler), 31 वर्ष

ध्रुव जुरेल ( Dhruv Jurel), 21 वर्ष

मुंबई इंडियंस (MI) :

ईशान किशन ( Ishan Kishan), 23 वर्ष

आर्यन जुयाल ( Aryan Juyal), 20 वर्ष

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) :

निकोलस पूरन ( Nicholas Pooran), 26 वर्ष

ग्लेन फिलिप्स ( Glenn Phillips), 25 वर्ष

विष्णु विनोद ( Vishnu Vinod), 28 वर्ष

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) :

केएल राहुल ( KL Rahul ), 29 वर्ष

क्विंटन डिकॉक ( Quinton de Kock), 29 वर्ष

गुजरात टाइटंस (GT) :

मैथ्यू वेड ( Matthew Wade), 34 वर्ष

ऋद्धिमान साहा ( Wriddhiman Saha), 37 वर्ष

IPL 2022: आसान नहीं था आईपीएल खेलना.., 2-3 बार खुद पोंटिंग को करना पड़ा बोल्ड, जसप्रीत बुमराह ने बताया कैसे मिला खेलने को मौका

जसप्रीत बुमराह

इंडियन प्रीमियर लीग IPL में वर्तमान में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के सफर की शुरुआत 2013 में हुई थी। तब मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग थे। इस समय जसप्रीत बुमराह के मुंबई शिविर में शामिल होने के बाद उन्हें तीन बार आउट किया तब जाकर उन्हें मौका मिला। रविचंद्रन अश्विन के साथ इंटरव्यू में जसप्रीत बुमराह ने सभी बातें बताई….

रिकी पोंटिंग को 2 से 3 बार आउट करने के बाद डेब्यू का मौका

ponting 1637254059

इंडियन प्रीमियर लीग IPL के लिए जसप्रीत बुमराह के डेब्यू से पहले टीम के प्रेक्टिस सेशन उन्होंने रिकी पोंटिंग को आउट किया साथ ही बड़े बड़े बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से परेशान किया। तब उन्हें टीम के लिए चुना गया। जसप्रीत बुमराह ने बताया कि मुंबई इंडियंस के साथ शिविर में वो और अक्षर पटेल देर से जुड़े थे। क्योंकि वो दोनो सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे थे। साथ ही टीम की प्रैक्टिस के दौरान व्हाइट बॉल से स्विंग करना। रिकी पोंटिंग को करीब दो से तीन बार आउट किया। बड़े-बड़े बल्लेबाजों को गेंदबाजी से परेशान किया। तब जाकर टीम ने मुझे अगले मैच के लिए प्लेइंग XI में जगह दी।

रोहित शर्मा को मुझ पर था विश्वास

रोहित बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने कहा कि रोहित शर्मा को मुझ पर बहुत विश्वास था। वो अपनी कप्तानी में अहम और मुश्किल ओवर मुझे दे दिया करते थे। मेरे इस तरह गेंदबाजी में रोहित शर्मा का बहुत योगदान रहा है। मैने रोहित शर्मा की कप्तानी में ज्यादा खेलना शुरू किया। उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। उन्होंने मेरे अंदर काफी विश्वास भरा था।

ALSO READ:IPL 2022: हो गया ऐलान CSK और KKRके बीच खेला जायेगा आईपीएल सीजन का पहला मुकाबला, महाराष्ट्र सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी

जसप्रीत बुमराह टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाज

INDIAN TEAM

मुंबई इंडियंस की ओर से डेथ ओवरों में जसप्रीत बुमराह को टीम की रीढ़ की हड्डी माना जाता है। वो आईपीएल के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते हैं। साथ ही दुनिया के बड़े-बड़े खिलाड़ियों को आउट कर चुके हैं।

ALSO READ:IPL 2022: दो ग्रुप में बंटी 10 टीमें, CSK और Mumbai Indians नहीं है एक ग्रुप में, जानिए आईपीएल 2022 का शेडयूल

‘मेरे करियर के सफलता के पीछे रोहित शर्मा का हाथ, उपकप्तान बनते जसप्रीत बुमराह ने रोहित की कप्तानी के जमकर किये तारीफ़

जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम की गेंदबाजी की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा की कप्तानी में खुद के निखरने की बात कही है। शुरुआती समय में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए अपना क्रेडिट रोहित शर्मा को देते हैं। रविचंद्रन अश्विन के साथ उनके इंटरव्यू जसप्रीत बुमराह इस मुद्दे पर खुलकर बातचीत की। रोहित शर्मा के सपोर्ट का भी जिक्र किया। बता दे, रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस टीम की कमान संभालने के साथ ही जसप्रीत बुमराह को निरंतर मौका देना शुरू किया था।

ROHIT SHARMA ने मेरे कौशल को देखा और मुझे मौका दिया

INDIAN TEAM

रविचंद्रन अश्विन के साथ बातचीत में जसप्रीत बुमराह ने कहा कि,

” शुरुआती के दिनों में ये रिश्ता बहुत अच्छा रहा है। जब मैं टीम में आया था उन दिनों रिकी पोंटिंग टीम के कप्तान थे। तब मैं नियमित रूप से खेल का हिस्सा नहीं था। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुझे खेलने का नियमित मौका मिला। उन्होंने मुझ पर काफी भरोसा दिखाया था। उन्होंने नेट्स पर प्रैक्टिस के समय मेरे कौशल को देखा है। जिस पर उन्होंने मेरा समर्थन भी किया है। उन्होंने मुझे खुद पर विश्वास करने के लिए प्रेरित किया है। मेरे करियर के शुरुआती समय में भी रोहित शर्मा ने मुझ पर बहुत भरोसा दिखाया था। वह मुझे मैच के लिए महत्वपूर्ण ओवर देते थे। अभी भी हमारे बीच वैसा ही रिश्ता बना हुआ है”।

माहौल सरल और शांत बनाए रखते हैं

IPL

रोहित शर्मा पर बातचीत करते हुए आगे जसप्रीत बुमराह ने टीम में रोहित शर्मा की मौजूदगी से माहौल के विषय में बातचीत की। उन्होंने कहा,

” हम अब एक ऐसे मुकाम पर हैं, जहां पर वो मुझे कुछ नहीं बताते हैं। रोहित शर्मा मुझसे कहते हैं कि आप अपने हिसाब से गेंदबाजी करें और फील्ड सेट करें कोई बदलाव की जरूरत हो तो मुझे बताए। उन्हें मुझ पर भरोसा इसलिए भी है,क्योंकि मैंने चीजों पर काम किया है। कभी कभी चीजें आपके पक्ष में नहीं होती हैं। लेकिन रोहित शर्मा ने हमेशा टीम में माहौल को बहुत ही सरल और शांत बनाए रखा है”।

ALSO READ:IND vs SL: STATS: तीसरे टी20 श्रेयस अय्यर ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने रोहित शर्मा

2013 से मुंबई इंडियंस का हिस्सा है जसप्रीत बुमराह

रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह 2013 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बने थे। उन्होंने आईपीएल में 106 मैच खेले हैं वहीं 130 विकेट अपने नाम किए है। जसप्रीत बुमराह वर्तमान समय में भारतीय टीम के सबसे निरंतर गेंदबाज हैं।

ALSO READ:IND vs SL: 6 4 4 4 4…. मैदान पर आया श्रेयस अय्यर नाम का तूफान अकेले 200 रन बनाकर श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा किया साफ़

IPL 2022: बदल गया आईपीएल का फॉर्मेट, अब 10 टीमों को बांटा गया 2 ग्रुप में, अब फाइनल क्वालीफाई के लिए करना होगा ये काम

ipl 2

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन अगले महीने से शुरू होने जा रहा है। IPL 26 मार्च से शुरू होगा और 29 मई तक चलेगा। IPL गवर्निंग काउंसिल ने शुक्रवार को यह खबर की पुष्टि कर दी। हवाई यात्रा से बचने के लिए एक ही बायो बबल में IPL खेला जाएगा, जिससे कोरोना का खतरा कम होगा। IPL पूरी तरह से महाराष्ट्र राज्य में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुंबई में 55 मैच और पुणे में 15 मैच होंगे।

दो ग्रुपों में बंटी टीमों को फाइनल के लिए अब इस तरह से टकराएंगी एक दूसरे से

teams

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के आने के बाद इस टूर्नामेंट में टीमों की संख्या 8 से बढ़कर 10 हो गई है। नए नियमों के मुताबिक हर टीम पांच टीमों से दो बार खेलेगी, जबकि शेष चार टीमों का सामना केवल एक बार करना होगा। 

ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं। ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स शामिल हैं। प्रत्येक टीम अपने समूह में टीमों के साथ दो बार खेलेगी और दूसरे समूह में एक ही पंक्ति में टीम के साथ खेलेगी। दूसरे ग्रुप में बाकी टीमों के साथ वे सीजन के दौरान केवल एक बार खेलेंगे।

कहा होंगे कितने मैच

wankhede stadium

मुंबई और पुणे में चार इंटरनेशनल स्टेडियम पर मैच खेले जाएंगे, जिसमें वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कुल 20 मैच खेले जाएंगे, और ब्रेबोर्न स्टेडियम, एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम और पुणे में 15 मैच खेले जाएंगे। प्लेऑफ मैचों के लिए स्टेडियम अभी फाइनल नही हुआ है। इसके लिए बाद में फैसला लिया जाएगा। 

ALSO READ:IPL 2022 में ये 5 खिलाड़ी CSK को दिलाएंगे पांचवी बार खिताब, ये पांच पांडव पूरे विरोधी टीमों पर पड़ते हैं भारी

सभी टीमें वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में चार-चार मैच खेलेंगी, जबकि ब्रेबोर्न स्टेडियम और एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे में तीन मैच खेले जाएंगे। इस तरह IPL के लीग के कुल 70 मैच खेले जाएंगे। 

पिछले वर्षों तक IPL में आठ टीम भाग लेती थीं, जिसमें से प्रत्येक टीम एक दूसरे से राउंड रोबिन आधार पर दो-दो मैच खेलती थी। IPL के लिए हालांकि ग्रुप वाला प्रारूप नया नहीं है। एक दशक पहले जब पुणे वॉरियर्स और कोच्चि टस्कर्स केरल लीग का हिस्सा बने थे तब भी इसे अपनाया गया था।

ALSO READ:IND vs SL: Shreyas Iyer का खुलासा उप कप्तान जसप्रीत बुमराह को रिश्वत देने की किया कोशिस, ईशान किशन पर कही बड़ी बात

IPL 2022: दो ग्रुप में बंटी 10 टीमें, CSK और Mumbai Indians नहीं है एक ग्रुप में, जानिए आईपीएल 2022 का शेडयूल

IPL 2023: भारतीय खिलाड़ी नही इस विदेशी खिलाड़ी पर होगी पैसों की बारिश, टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी पानी की तरह बहाएगी पैसा

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) के 15वें संस्करण में कोविड 19 के विस्तार होने के बाद भी बीसीसीआई BCCI के सचिव जय शाह ने आईपीएल भारत में ही संपन्न कराने की बात की थी। जिसके बाद अब आईपीएल के सभी मैच महाराष्ट्र में ही कराए जाएंगे। ये बात सामने निकलकर आई है, बीसीसीआई जल्द ही इसका औपचारिक ऐलान भी कर सकती है। इसी के अनुसार स्पोर्टस वेबसाइट के अनुसार मैच की शुरुआत 27 मार्च से की जाएगी, वहीं 29 मई तक टुर्नामेंट समाप्त भी हो सकता है। आईपीएल के 15वें संस्करण के लिए आईपीएल में कुल 10 टीम हिस्सा लेंगी।

आईपीएल की शुरुआत और समापन की खुलासा

ipl

इंडियन प्रीमियर लीग IPL के 15वें  संस्करण के लिए 26 या 27 मार्च से लीग की शुरुआत हो सकती है। खबरों के मुताबिक 26 मार्च के लिए प्रसारण के लिए ब्राडकास्टर टीम और 27 मार्च रविवार से बीसीसीआई लीग शुरु करना चाहिती है। इसलिए इन दो तारीखों 26 या 27 से लीग की शुरूआत का शेडयूल जारी हो सकता है। 29 मई को आईपीएल का समापन हो सकता है।

IPL के लिए इन स्टेडियम में मैच बांटे जा सकते है

IPL

इंडियन प्रीमियर लीग IPL को भारत में कराने के लिए कुल चार स्टेडियम में सभी मैच कराए जा सकते हैं, ताकि कोविड 19 के चलते टीम को हवाई सफर ना करना पडे। सभी मैच के लिए महाराष्ट्र के वानखेडे स्टेडियम , ब्रेबार्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम  में कुल 70 मैच और पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम  में 15 मैच कराने की बात सामने आई है।

कुल 70 लीग मैच मुंबई और पुणे में चार अंतर्राष्ट्रीय-मानक स्थानों पर खेले जाएंगे, जिसमें वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20-20 मैच होंगे, जबकि ब्रेबोर्न स्टेडियम, एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम और पुणे में 15-15 मैचों की मेजबानी करेगा. प्लेऑफ मैचों का स्थान बाद में तय किया जाएगा. सभी टीमें वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में चार-चार मैच खेलेंगी, जबकि ब्रेबोर्न स्टेडियम और एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे में तीन-तीन मैच खेलेंगी. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के साथ 10 टीमें कुल 14 लीग मैच खेलेंगी, इसके बाद चार प्लेऑफ मैच होंगे.

10 टीमों का 2 ग्रुप में हुआ बंटवारा

IPL

ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं.

ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स शामिल हैं.

टीमों ने कितने आईपीएल खिताब जीते हैं और वह कितने फाइनल मैच खेल चुकी है इसी तर्ज पर बीसीसीआई ने ग्रुप का बांटवारा किया है. खिताब जीतने के मामले में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस सबसे ऊपर है जो कि पांच बार चैंपियन बनी है. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स है जिसने चार बार खिताब अपने नाम किया है.इस लिए दोनों टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है.

बता दें, प्रत्येक टीम अपने ग्रुप में टीमों के साथ दो बार खेलेगी और दूसरे समूह में एक ही पंक्ति में टीम के साथ खेलेगी. दूसरे ग्रुप में बाकी टीमों के साथ वे सीजन के दौरान केवल एक बार खेलेंगे.

ALSO READ:IPL 2022 में ये 5 खिलाड़ी CSK को दिलाएंगे पांचवी बार खिताब, ये पांच पांडव पूरे विरोधी टीमों पर पड़ते हैं भारी

इस बार 8 की जगह हैं 10 टीम

इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार के संस्करण में 8 के स्थान पर कुल 10 आईपीएल टीमें हिस्सा लेने जा रहीं हैं। मेगा आक्शन से पहले सभी फ्रेचाइजी ने कुल 33 खिलाड़ी रिटेन कर लिए है। वहीं आक्शन में कुल 204 खिलाडी खरीदे गए है। जिसके बाद आईपीएल इस संस्करण में 237 खिलाडी हिस्सा लेने वाले हैं।

ALSO READ:IND vs SL: Shreyas Iyer का खुलासा उप कप्तान जसप्रीत बुमराह को रिश्वत देने की किया कोशिस, ईशान किशन पर कही बड़ी बात

IPL 2022 SHEDULE: हो गया खुलासा, नए सीजन का शेड्यूल आया सामने, इन 2 टीमों के बीच होगा आईपीएल का पहला मैच, यहां खेला जाएगा फाइनल

ipl

IPL 2022 का इंतजार सभी फैंस बेसब्री से कर रहे है। बताया जा रहा था कि यह नया सीजन मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा। अब इसको लेके बड़ा अपडेट आया है। IPL का शेड्यूल लगभग पक्का हो चुका है और इस टी20 लीग के मौजूदा सीजन के मुकाबले 26 मार्च से शुरू हो सकते हैं और फाइनल 29 मई को खेला जा सकता है।

मुंबई में होंगे सबसे ज्यादा मुकाबले

wankhede stadium

IPL के इस सीजन में अब 8 की जगह 10 टीमें उतर रही हैं। पिछले दिनों हुए ऑक्शन में कुल 204 खिलाड़ी खरीदे गए थे और इससे पहले 33 रीटेन हुए थे। कहा जा रहा है कि टूर्नामेंट के लीग राउंड के मुकाबले महाराष्ट्र में होंगे। मुंबई में 55 मुकाबले खेले जा सकते हैं और 24 फरवरी को IPL गवर्निंग काउंसिल की बैठक होने जा रही है।

लीग राउंड में कुल 70 मुकाबले होने हैं। मुंबई के तीन वेन्यू वानखेड़े स्टेडियम, डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके अलावा पुणे में 15 मैच होंगे। सभी 10 टीमें वानखेड़े और डीवाई पाटिल में 4-4 मुकाबले खेलेंगी। इसके अलावा उन्हें पुणे और ब्रेबोर्न में 3-3 मैच खेलने होंगे। मौजूदाद सीजन से टी20 लीग में मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गई है। 

ALSO READ: IPL 2022: RCB को मिल गया नया एबी डिविलियर्स, मैदान पर करता है सिर्फ चौके और छक्के की बरसात

वही इसके अलावा, अब तक IPL के प्लेऑफ के 4 मैचों के वेन्यू पर फैसला नहीं हुआ है। लेकिन जानकारी के अनुसार, नॉकआउट के मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा सकते हैं। 24 फरवरी गुरुवार को होने जा रही IPL गवर्निंग काउंसिल की बैठक में पूरे शेड्यूल पर चर्चा होगी।

इन 2 टीमों के बीच होगा आईपीएल का पहला मैच

धोनी पंत

हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल का पहला मैच आईपीएल 2021 की फाइनल खेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पिछले साल आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की अनुभवी टीम के सामने मुंह की खानी पड़ी थीऐसे में इस बार ऋषभ पंत अपने गुरु महेंद्र सिंह धोनी की टीम को पहले ही मैच में मात देने की योजना बना चुके हैं अब जीत किसकी होती है ये तो आने वाला मैच ही बतायेगा

ALSO READ: IPL 2022: 12 करोड़ के इस खिलाड़ी को PUNJAB KINGS बनाएगी अपना कप्तान, अब बस अधिकारिक ऐलान है बाकी

IPL 2022: ‘बुमराह की गेंदबाज़ी से नफरत है’ बुमराह पर Jofra Archer का ट्वीट हुआ वायरल

Jofra Archer

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज Jofra Archer को 5 बार की IPL चैंपियन मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये में नीलामी में खरीदा है। Jofra Archer का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। हालांकि चोट के चलते वो पिछले काफी समय से मैदान से दूर हैं और IPL 2022 में भी उनके खेलने की संभावना कम ही है। इसके बावजूद IPL की सबसे सफल टीम ने उन पर 8 रुपये खर्च किए। 

अब IPL में मुंबई इंडियंस के लिए जोफ्रा आर्चर और स्टार गेंदबाज Jasprit Bumrah की जोड़ी कहर ढाती दिखेगी। लेकिन इससे पहले जोफ्रा आर्चर सुर्खियों में आ गए हैं। अब सोशल मीडिया पर आर्चर का 8 साल पुराना ट्वीट सामने आ रहा है जो बहुत जल्दी चर्चा का केंद्र बन गया है। यह ट्वीट Jofra Archer ने Jasprit Bumrah के लिए किया था। 

‘बुमराह से है नफरत’-Jofra Archer

bumrah archer

अपने ट्वीट में जोफ्रा आर्चर ने लिखा था कि ‘बुमराह की गेंदबाज़ी से नफरत हैं।’ अब ये ट्वीट 19 मई 2014 का है, यानि की पूरे आठ साल पुराना। तब जसप्रीत बुमराह ना ही भारतीय टीम का हिस्सा हुआ करते थे और ना ही मुंबई इंडियंस का। वहीं बात करें Jofra Archer की तो वो भी उस समय इंग्लैंड की टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नही खेलते थे।

ALSO READ:IPL 2022: KKR ने किया अपने कप्तान का एलान, 8 साल बाद ये युवा खिलाड़ी शाहरुख को दिलाएगा ट्रॉफी 

मुंबई इंडियंस ने Jofra Archer को नए सीजन से पहले 8 करोड़ रुपए में खरीदा है। 2023 में 15वां सीजन समाप्‍त होने के बाद आर्चर के मुंबई इंडियंस खेमे से जुड़ने की उम्‍मीद है। मुंबई इंडियंस से जुड़ने के बाद जोफ्रा आर्चर ने कहा, 

‘मैं मुंबई इंडियंस से जुड़कर बहुत उत्‍साहित हूं। वो ऐसी फ्रेंचाइजी है, जो हमेशा मेरे दिल के करीब रही और मैं हमेशा से उनके लिए खेलना चाहता था। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे आखिरकार इस फ्रेंचाइजी से खेलने का मौका मिला और क्रिकेट के दिग्‍गजों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करूंगा। नए अध्‍याय की शुरूआत पर ध्‍यान है।’

ALSO READ:IPL 2022: इधर आईपीएल नीलामी में लगी करोड़ो की बोली, उधर बीच PSL से तुरंत नाम लिया वापस

IPL 2022: मेगा ऑक्शन में चारू शर्मा ने कर दी थी बड़ी गलती, दिल्ली कैपिटल्स को दिया मुंबई का खरीदा हुआ प्लेयर, देखें वीडियो

CHARU SHARMA IN MEGA AUCTION

आईपीएल 2022 (IPL 2022)  का मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) बैंगलोर में 12 और 13 फरवरी को आय़ोजित कराया गया था. जहाँ पर ऑक्शनर ह्यू एडमीड्स के साथ अनहोनी हुई, जिसके कारण चारू शर्मा (CHARU SHARMA) को उनकी जगह मेगा ऑक्शन का ऑक्शनर बनना पड़ा. वहाँ पर उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) को मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी दे दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

MEGA AUCTION में चारू शर्मा की गलती का वीडियो हुआ वायरल

IPL 2022

बैंगलोर में मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) चल रहा था, जहाँ पर ऑक्शनर ह्यू एडमीड्स बेहोश होकर गिर पड़े. ऐसे में अचानक बीसीसीआई (BCCI) को उनका विकल्प खोजना पड़ा. ऐसे में बीसीसीआई ने चारू शर्मा (CHARU SHARMA) को उनके विकल्प के रूप में बुलाया. जहाँ पर उन्होंने आकर फौरन स्तिथि को संभाला. ऐसे में उनसे एक बड़ी गलती हो गई. दरअसल बाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद (KHALEEL AHMED) के लिए बोली लगाई जा रही थी.

उस समय मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) ने 5.25 करोड़ की बोली लगाई. जिसके जवाब में पहले दिल्ली कैपिटल्स ने पहले 5.50 करोड़ की बोली जरूर लगाई लेकिन बाद में सिर हिलाकर समय मांग लिया. उस समय चारू शर्मा से गलती हुई और उन्होंने 5.25 करोड़ में ही दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) को खलील अहमद को दे दिया. जिसपर किसी ने सवाल भी खड़ा नहीं किया.

यहाँ पर देखें वीडियो

https://twitter.com/addicric/status/1493204701881323526?s=20&t=CZLvSAkUUiZA0ULzCjarvw

मजबूत नजर आ रही हैं सभी टीमें

IPL AUCTION 2022

बात अगर मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) की करें तो कई बड़े फैसले देखने को मिले. मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ की रकम देकर ईशान किशन (ISHAN KISHAN) को खरीदा. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) ने भी 14 करोड़ की रकम देकर दीपक चाहर को अपने साथ जोड़ा. वहीं सुरेश रैना (SURESH RAINA) जैसे दिग्गज पर किसी भी टीम ने बोली नही लगाई. जिससे फैंस चकित और नाराज नजर आ रहे हैं. वहीं ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को खरीद कर कोलकाता की टीम ने उन्हें अपना नया कप्तान बनाया है.

ALSO READ:IPL 2022: मंंयक अग्रवाल नहीं इस खिलाड़ी को PUNJAB KINGS बनाएगी कप्तान, भारतीय टीम का भी कर चुका है नेतृत्व

IPL 2022: नीलामी में अंबानी के बेटे के साथ खेल गए आशीष नेहरा, अर्जुन तेंदुलकर की बढ़ा दी बोली

अर्जुन तेंदुलकर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आईपीएल की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस MI ने सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ( Arjun Tendulkar) को खरीदने के लिए 10 लाख की अधिक कीमत चुकानी पड़ी है। आशीष नेहरा ने मुंबई इंडियंस के साथ प्रैंक किया जिससे मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी के चेहरे पर भी हंसी आ गई थी। इस प्रैंक के लिए मुंबई इंडियंस को 10 लाख की कीमत अधिक चुकानी पड़ी। जानिए क्या है पूरा मामला….

अर्जुन तेंदुलकर हमेशा मुंबई इंडियंस का हिस्सा

ARJUN TENDULKAR MI

अर्जुन तेंदुलकर ( Arjun Tendulkar) हमेशा से ही मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे हैं। वो मुंबई इंडियंस MI की स्क्वाड में ही रहते थे। अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की टीम के कोच सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं। जिसके बाद ऑक्शन में कोई भी टीम उनके लिए बोली नही लगती है। वो मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) की स्क्वाड में ही जाते हैं।

बिना मैच के 20 लाख से 30 लाख हो गई सैलरी

सचिन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस टीम के खिलाड़ी हैं। वो नेट पर बल्लेबाजों को प्रैक्टिस कराते हैं। लेकिन प्लेइंग XI में कभी टीम का हिस्सा नही हैं। जिसके बाद वो इस बार फिर टीम में चुने गए है। इस बार उनका बेस प्राइज 20 लाख था। लेकिन मुंबई इंडियन के बाद इस बार गुजरात टाइटंस ने भी बोली लगा ली। जिससे उनका प्राइज 25 लाख हो गया। उनके बाद आकाश अंबानी को एक बार फिर बोली लगानी पड़ी, जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में अर्जुन तेंदुलकर को खरीदा है।

फैंस ने लिए सोशल मीडिया पर मजे

इस प्रैंक वाली बिडिंग के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने इसके मजे लिए। आकाश अंबानी की हंसी के साथ बिडिंग के फैंस ने कहा कि 10 लाख की बिडिंग महंगी पड़ गई है। इसी के साथ कई लोगों में मजे किए जैसे कई कमेंट किए हैं। ऑक्शन में 204 खिलाड़ियों पर ऊंची ऊंची बोलिया लगी है। लेकिन फैंस को इस तरह से अर्जुन तेंदुलकर के लिए ये छोटी सी बिडिंग बहुत पसंद आई है।

ALSO READ:IND vs WI: पहले टी20 में KL RAHUL की जगह ये धाकड़ खिलाड़ी होगा रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर, IPL में भी लगी है सबसे महंगी बोली