Placeholder canvas

‘मैं उनसे शादी करना’… Babar Azam के प्यार में गिरा पाकिस्तान का ये खिलाड़ी, सरेआम किया प्यार का इजहार

RAMIZ RAZA BABAR AZAM

बाबर आजम (Babar Azam) विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन स्किल्स के खिलाड़ी माने जाते हैं. इस समय वह लंका प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. कल हुए मैच में कोलंबो स्ट्राइकर्स के तरफ से खेलते हुए गॉल टाइटंस के खिलाफ बाबर आजम ने 104 रनों की शतकीय पारी खेली. बाबर आजम (Babar Azam) ने 59 गेंदो में 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेली.

टी20 फाॅर्मेट में यह बाबर आजम का 10 वां शतक है. बाबर (Babar Azam) के तारीफ में बात करते हुए काॅमेट्री के दौरान रमीज रजा ने कुछ ऐसी बात कह दी है कि जो वायरल हो गई है.

रमीज रजा ने कह दी ये बड़ी बात

बाबर आजम (Babar Azam) सोमवार को लंका प्रीमियर लीग में जब गॉल टाइटंस के खिलाफ बैटिंग के लिए क्रीज पर उतरे तब रमीज राजा ने कॉमेंट्री के दौरान कहा,

‘बाबर आजम के अंदर क्लास है, वह बेहद शांत स्वभाव के हैं. मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं और मैं उनसे शादी करना चाहता हूं.’

बहुत लोड लेने की जरूरत नही है क्योंकि रमीज रजा ने यह बात मज़ाक में भी कहा था.

https://twitter.com/papukashmiri1/status/1688611000885587968?t=Q1Wxnvt3kXHch–_dQEudA&s=19

ऐसा रहा मैच

लंका प्रीमियर लीग में कल गॉल टाइटंस और कोलंबो स्ट्राइकर्स के बीच 10 वां मैच खेला गया. इसमें मैच में कोलंबो स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गाॅल टाइटंस के तरफ लसिथ क्रूसपुल ने 19 गेंद में 36 और शेवाॅन डेनियल ने 31 गेंद में 49 मैच रन बनाया.

राजपक्षे ने 30 और सीफर्ट ने 54 रन बनाया जिसकी मदद से गाॅल टाइटंस ने 20 ओवर में 188 रन बनाया. इसके जवाब में कोलंबो स्ट्राइकर्स ने शानदार शुरुआत की.

सलामी बल्लेबाज पथुम निशांका ने 54 और बाबर आजम ने 104 रन बनाए. इन पारियों की मदद से कोलंबो स्ट्राइकर्स ने यह मैच 7 विकेटों से जीत लिया.

बाबर बने मैन ऑफ द मैच

शतकीय पारी के लिए बाबर आजम को मैन ऑफ द मैच का अवाॅर्ड मिला. पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा कि,

‘हमने अच्छी शुरुआत की, बाद में हमने रन रेट को प्रबंधित करने की कोशिश की. मैंने सोचा कि 190-200 एक अच्छा स्कोर था. मन के पीछे, अपनी साझेदारियाँ बनाने का प्रयास कर रहा था.’

ALSO READ: Team India: वेस्टइंडीज से वापस लौटते ही तीनो फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकता है ये भारतीय खिलाड़ी, खराब फॉर्म बनी जंजाल

वनडे विश्व कप से पहले पाकिस्तान टीम को लगा तगड़ा झटका, इस बल्लेबाज ने संन्यास लेकर दूसरे देश से खेलने का किया फैसला!

PAKISTAN CRICKET TEAM ICC WORLD CUP 2023

वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारतीय टीम के मेजबानी में होगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। इस बीच पाकिस्तान की टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के एक खिलाड़ी ने संन्यास का फैसला कर लिया है। हैरानी की बात ये है कि ये खिलाड़ी अब अमेरिका की टीम के लिए खेलता नज़र आएगा।

फवाद आलम ने लिया संन्यास

बता दें कि पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज फवाद आलम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। उन्होंने अपने 15 साल के करियर पर फुलस्टॉप लगा दिया है। वह अब पाकिस्तान के लिए खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे। उन्होंने अब अमेरिका का दामन थाम लिया है और उसके लिए खेलते हुए नज़र आएंगे।

बताया जा रहा है कि फवाद को पाकिस्तान की टीम के लिए ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला था। इससे परेशान होकर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।

नहीं मिले ज्यादा मौके

मालूम हो कि साल 2007 में फवाद आलम ने पाकिस्तान की टेस्ट टीम के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कुछ मुकाबले खेले लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें ड्रॉप कर दिय गया। लगभग 11 साल बाद उनकी टेस्ट टीम में दोबारा वापसी हुई।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिले मौके को फवाद आलम ने अच्छे से भुनाया। उन्होंने 55 के औसत से रनों का अंबार लगा दिया। इसके बाद उन्होंने शानदार शतक भी जड़ा।

हालांकि, साल 2022 में वह फिर अपनी फॉर्म से जूझते नज़र आए। पाकिस्तान की टेस्ट टीम के लिए खेलने वाले फवाद 4 पारियों में सिर्फ 33 रन ही बना सके।

इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप किया जाने लगा। बात करें उनके करियर की तो फवाद ने टेस्ट में 19, वनडे में 39 और टी-20 में 24 मैच खेले है।

ALSO READ: IND vs WI: ‘मैं नाम नहीं लूंगा, विवाद हो जाता है…’ पाकिस्तान को लेकर पूछे गए सवाल पर आया रोहित शर्मा का दिलचस्प जवाब

एशिया कप से पहले बाबर, शाहीन, रिजवान की बढ़ायी गयी सैलरी, अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपये, भारतीय खिलाड़ी के सामने कुछ नही है ये पैसे

Collage Maker 04 Aug 2023 11 09 PM 8330 compressed

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) विश्व के अमीर क्रिकेट बोर्ड में शामिल है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सालाना इनकम करोंड़ों में होती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्हें बीसीसीआई की तरफ से केन्द्रीय अनुबंध में ए प्लस वाले खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। इसके लिए उन्हें  7 करोंड़ रूपये सालाना मिलते हैं। बीसीसीआई मैच फीस के रूप में टेस्ट मैच के लिए उन्हें 15 लाख रूपये देती है। वहीं, वनडे और टी20 के लिए उन्हें  क्रमशः 6 और 3 लाख रुपये प्रति मैच मिलते  हैं।

पाकिस्तानी प्लेयर्स की सैलरी में होगा इजाफा

लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों की नेट वर्थ भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले काफी कम है। इस बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अपने खिलाड़ियों पर मेहरबान होने जा रहा है। बोर्ड प्लेयर्स की सैलरी में इज़ाफा करने जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ ने हाल ही में क्रिकेट पाकिस्तान को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि बोर्ड पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाने की तैयारियों में जुटा है।

ए-क्लास प्लेयर्स को मिलेंगे इतने लाख रुपये

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी सहित तीनों प्रारूपों के शीर्ष क्रिकेटरों को पीसीबी की तरफ से 45 लाख पाकिस्तानी रुपए (लगभग 13 लाख भारतीय रुपए) देने की चर्चाएं हैं। ये पैसा खिलाड़ियों को मंथली रिटेनरशिप के तौर पर दिया जाएगा। इससे पहले रेड बॉल क्रिकेट के खिलाड़ियों को हर महीने लगभग 11 लाख पाकिस्तानी रुपए मिलते थे। वहीं,  व्हाइट बॉल वाले खिलाड़ियों को करीब 9 लाख पाकिस्तानी रुपए दिए जाते थे।

विदेशी लीग में शामिल हो सकेंगे खिलाड़ी

मालूम हो कि पीसीबी सैलरी के अलावा पाकिस्तानी खिलाड़ियों के इंटरनेशनल लीग में शामिल होने के प्रति उदारता दिखा रहा है। जानकारी के मुताबिक, ए क्लास क्रिकेटरों को प्रति वर्ष एक टी20 लीग में शामिल होने की इजाजत होगी। वहीं, बी क्लास में आने वाले  क्रिकेटरों को सालाना दो लीग में भाग लेने की अनुमित होगी। सी क्लास वाले क्रिकेटर  प्रति वर्ष तीन लीग में भाग ले सकेंगे। इस संबंध में क्रिकेट तकनीकी समिति के प्रमुख मिस्बाह-उल-हक पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ बातचीत में जुटे हुए हैं।

ALSO READ:IND vs PAK: ‘पाकिस्तान के ये 4 खिलाड़ी भारत के लिए बनेंगे काल….’ एशिया कप से पहले वकार यूनुस ने किया बड़ा दावा

IND vs PAK: ‘पाकिस्तान के ये 4 खिलाड़ी भारत के लिए बनेंगे काल….’ एशिया कप से पहले वकार यूनुस ने किया बड़ा दावा

Picsart 22 08 26 15 39 11 600 780x470 1

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मुकाबले का सरहद की दोनों तरफ बेसब्री से इंतज़ार किया जाता है। अब दोनों टीमों के बीच भिड़ंत सिर्फ आईसीसी के इवेंट्स में ही होती है जिसका रोमांच चरम पर होता है। बहुत जल्द भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) एक बार फिर आमने-सामने होंगे। एशिया कप 2023 के तहत 2 सितंबर को दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला जाएगा जिसका इंतजार अभी से किया जा रहा है।

ये चार खिलाड़ी बनेंगे भारत के लिए मुसीबत

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वकार यूनुस ने भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को लेकर बड़ा दावा किया है। उनका मानना है कि इस मुकाबले में पाकिस्तान के चार खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए टेढ़ी खीर साबित होंगे। वकार यूनुस के मुताबिक, भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच में पाकिस्तान की टीम बिना किसी दबाव के खेलती हुई नज़र आएगी। उनका दावा है कि बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, इमाम उल हक और फखर जमान टीम इंडिया के लिए मुसीबत साबित होंगे।

यूनुस ने कहा कि,

“हमारे पास टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं। ईमान ओपनिंग में अच्छी पारियां खेल रहे हैं। शाहीन और फखर जमान ने अपने प्रदर्शन से टीम को कई मैच जिताए हैं। कप्तान बाबर आजम भी लगातार बेहतर दिख रहे हैं। यह सभी खिलाड़ी बड़े मैचों में दबाव भी काफी अच्छी तरह से संभालते हुए नजर आते हैं।“

उन्होंने आगे कहा कि,

“अब दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर मुकाबले से पहले अधिक दबाव देखने को मिलता है। हमारे समय में ऐसा नहीं होता था, क्योंकि हम एक-दूसरे के खिलाफ खेलते रहते थे। अब दोनों ही टीमों का आमना-सामना आईसीसी इवेंट्स में ही होता है।“

एशिया कप के बाद विश्व कप में भिड़ेंगी दोनों टीमें

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका के जिम्मे सौंपी गई है। एशियाई क्रिकेट काउंसिल की तरफ से इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी हो चुका है जिसका आगाज 31 अगस्त से होगा। 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। इन दोनों टीमों को ग्रुप ए में रखा गया है। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें शामिल होंगी। एशिया कप के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप में भिड़ंत होगी।

ALSO READ:ODI WORLD CUP 2023 से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, इंग्लैंड के सबसे धाकड़ खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

एक साल पहले डेब्यू करने वाले खिलाड़ी से कांपते हैं बाबर आजम, बीच मैदान चौथी बार देखना पड़ा ऐसा दिन

IND vs PAK BABAR AZAM

बाबर आजम का नाम विश्व के सबसे श्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल हैं. बाबर आजम जिस रफ्तार से रन बना रहे हैं, ऐसा कहा जा सकता है कि बाबर आजम भारत के सर्वोत्तम बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. लेकिन जैसे हर शेर के आगे एक सवाशेर होता है वैसे ही हर बल्लेबाज एक गेंदबाज के सामने बेबस हो जाता है. जैसे सचिन तेंदुलकर के सामने ब्रेट ली थे, कोहली के सामने जेम्स एंडरसन हैं वैसे ही बाबर आजम के सामने श्रीलंका के गेंदबाज प्रबाथ जयसूर्या हैं.

जयसूर्या के आगे बेबस बाबर

इस वक्त पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले टेस्ट में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धनंजय डी सिल्वा के शतक की मदद से 312 रन बनाए थे. इसके जवाब में जब पाकिस्तान अपने पहले पारी में खेलने आई तब उनका शुरुआत बहुत साधारण रहा.

सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पाकिस्तानी टीम के पहले 3 विकेट सिर्फ 67 के स्कोर पर गिर गए थे. इसके बाद टीम और देश को कप्तान बाबर आजम से बड़े पारी की उम्मीद थी. लेकिन बाबर आजम को प्रबाथ जयसूर्या ने सिर्फ 13 रन के स्कोर पर कैच आउट करा दिया.

पांचवी बार किया आउट

प्रबाथ जयसूर्या ने इससे पहले बाबर आजम को तीन बार आउट किया था. जयसूर्या ने बाबर आजम को अब तक खेले पांच पारियों में चार बार आउट किया है. अगर सीधे रिकाॅर्ड पर बात करें तो बाबर आजम ने प्रबाथ जयसूर्या के सामने अब तक खेली पांच पारियों में 143 रन बनाया है. जहां बाबर आजम का टेस्ट औसत 50 के करीब है लेकिन इस गेंदबाज के सामने बाबर आजम सिर्फ 35 की औसत से रन बना पाते हैं.

बाबर आजम के पास है कमाल के रिकाॅर्ड

बाबर आजम ने अब तक पाकिस्तान के लिए 48 टेस्ट खेला है जिसमें उन्होंने 48 की औसत 3709 रन बनाया है. वही एकदिवसीय क्रिकेट में बाबर आजम ने 100 टेस्ट में 59 की औसत से पांच हजार रन ठोक दिए है. बाबर ने टी-20 फाॅर्मेट में भी 41 की औसत से चार हजार से अधिक रन बनाए हैं.

ALSO READ: एशिया कप 2023 से पहले भारतीय टीम के लिए आई खुशखबरी, फिट हुए ये 4 खिलाड़ी, BCCI ने जारी की सूचि

3 कारण, क्यों एशिया कप 2023 में टीम इंडिया को बुरी तरह हरा सकती है पाकिस्तान

india vs pakistan in asia cup

भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज हुए 10 साल का वक्त बीत गया. सीमा विवाद और आतंकवाद के वजह से भारत ने पाकिस्तान से हर क्षेत्र में संबंध त्याग दिया है. इस वजह से भारत और पाकिस्तान या तो एशिया कप में साथ खेलते हैं या फिर आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट में. इस बार एशिया कप 31 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका के सरजमीं पर खेला जाएगा. इस बार पाकिस्तान भारत के मुकाबले ज्यादा मजबूत नजर आ रही है. हम कारण इस लेख में आपको बताने वाले हैं.

पाकिस्तान के पास हैं धाकड़ तेज गेंदबाज

पाकिस्तान हमेसा से तेज गेंदबाजों का गढ़ माना जाता रहा है. इस वक्त पाकिस्तान के पास तीन विश्व चैम्पियन तेज गेंदबाज हैं. शाहीन शाह अफरीदी बायें हाथ के गेंदबाज हैं जो स्विंग के साथ-साथ गति के साथ गेंदबाजी करते हैं. अफरीदी ने अब तक पाकिस्तान के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में 36 वनडे मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 70 विकेट प्राप्त किया है.

इसके बाद 150 प्लस की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले हारिस रऊफ भी पाकिस्तानी टीम के हिस्सा हैं. और अंत में युवा तेज गेंदबाज नशीम शाह हैं जिनकी गेंदे भी आग उगल रही है.

पाकिस्तान को ना हार मानने की आदत

पाकिस्तान के जीतने का दूसरा कारण है, पाकिस्तानी खिलिडियों की जिद. अगर हम टी-20 विश्व कप का उदाहरण ले तो पाकिस्‍तान शुरू में भारत और जिम्बाब्वे से हारकर लगभग बाहर हो गई थी. लेकिन फिर भी पाकिस्तान ने जान लड़ाते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था. पाकिस्तान को एक प्लस प्वाइंट होम ग्राउंड का भी मिल सकता है.

बाबर आजम हो सकते हैं बड़े कारण

दो हजार के बाद के सालों में पाकिस्‍तान भारत से ज्यादा मैच इसलिए हार हरी थी क्योंकि उसकी बल्लेबाजी बहुत लचर थी. लेकिन अब टीम में कप्तान के रूप में विश्व का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला बल्लेबाज बाबर आजम आ गया है. वहीं भारतीय बल्लेबाज आउट ऑफ फाॅर्म और चोटिल चल रहे है. इन कारणों के वजह से पाकिस्तान भारत पर भारी पड़ सकता है.

ALSO READ: IND A vs BAN A: भारत A ने एशिया कप में किया शक्ति प्रदर्शन, बांग्लादेश को 51 रनों से हराकर फाइनल में बनाई जगह

बाबर आजम ने दिखाया था टीम से बाहर का रास्ता, अब पाकिस्तान टीम का मुख्य चयनकर्ता बन सकता है ये दिग्गज खिलाड़ी

आसिफ अली

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त श्रीलंका के दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच जबरदस्त सीरीज खेली जा रही है। इस बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को चीफ सेलेक्टर का पद सौंपा जा सकता है। बताया जा रहा है कि जून में सीएमसी भंग होने के बाद से खाली पड़े पद पर मोहम्मद हफीज को बिठाया जा सकता है।

हफीज को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट प्रबंधन समिति (सीएमसी) के नव नियुक्ति अध्यक्ष जका अशरफ हफीज पूर्व ऑलराउंर मोहम्मद हफीज को यह जिम्मेदारी सौंपने के पक्ष में है। उन्होंने हाल ही में दिग्गज क्रिकेटर से मुलाकात की थी। इस दौरान हफीज ने इस जिम्मेदारी को संभालने की इच्छा जाहिर की थी।

पीटीआई में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक,

“जका ने पूर्व कप्तान राशिद लतीफ और हदीस से मुलाकात की और उनसे मुख्य चयनकर्ता बनने के बारे में बात की। राशिद इस नौकरी के लिए उत्सुक नहीं थे, लेकिन हफीज ने इस नौकरी के लिए अपनी उपलब्धता व्यक्त की थी। रशीद को भ्रष्टाचार विरोधी मुद्दों पर काम करने में अधिक रूचि थी। पिछले साल रिटायर होने से पहले पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट 218 वनडे और 119 T20 मैच खेलने वाले हाफिज ने स्पष्ट किया कि वह मुख्य चयनकर्ता के रूप में काम करने की चुनौती चाहेंगे।“

क्या बदल जाएगी चयन समिति?

गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चयन समिति को पूरी तरह से बदलने की चर्चाएं ज़ोरों पर है। इसपर फैसला आना अभी बाकी है। माना जा रहा है कि टीम के व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए इसकी संभावना अधिक नहीं है।

इस विषय में बात करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि,

“श्रीलंका दौरे के बाद पाकिस्तान टीम के व्यस्त कार्यक्रम के कारण पूरी चयन समिति को बदलने की संभावना नहीं है। क्योंकि अफगानिस्तान ने भी एशिया कप से पहले अगस्त में श्रीलंका में एकदिवसीय श्रंखला की पुष्टि की है।”

ALSO READ: IND vs WI: “मेरी माँ ने कहा मै स्टेडियम आ रही हूँ, मुझे विराट की बल्लेबाजी देखनी है” वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी की माँ है किंग कोहली की जबरा फैन

ICC Rankings: टेस्‍ट रैंकिंग में हुआ बदलाव, स्टीव स्मिथ को हुआ भारी नुकसान, बाबर आजम के सामने भारतीय बल्लेबाज पस्त

ICC TEST RANKINGS

इंटरनेशनल क्रिकेट में अलग-अलग देशों में सीरीज खेली जा रही है. सभी टीमें आने वाले बड़े टूर्नामेंट की तैयारी में है. एक तरफ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है, वहीं भारत और वेस्टइंडीज के बीच भी टेस्ट सीरीज हो रही है. ज्यादा मैचों से आईसीसी रैंकिंग में लगातार बदलाव होता रहता है और फैंस को यह दिलचस्प भी लगता है.

आप से बता दें कि आईसीसी हर हफ्ते खिलाड़ियों और टीमों की रैकिंग को एपडेट करता है. आइए पढ़ते हैं, इस हफ्ते क्या बदलाव हुआ है.

बाबर आजम का जलवा कायम तो भारतीय बल्लेबाज दिखे पस्त

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन अभी भी नम्बर एक पोजिशन पर मौजूद हैं. केन विलियमसन के पास 883 अंक है. वहीं दूसरे नम्बर पर ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड हैं. हेड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया जिसका अवॉर्ड उन्हें मिला है.

ट्रेविस हेड ने दो स्थानों का छलांग लगाते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है, उनके पास 874 अंक है. वही तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम हैं, जिन्होंने तीन स्थानों का छलांग लगाया है और अब वह 862 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. भारतीय टीम से टाॅप टेन में सिर्फ ऋषभ पंत हैं. पंत के पास 758 अंक है. रोहित शर्मा 13 तो विराट कोहली 14 वें स्थान पर हैं.

स्टीव स्मिथ को हुआ भारी नुकसान

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एशेज के पहले दो टेस्ट में तो अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन तीसरे टेस्‍ट में उनका प्रदर्शन साधारण रहा. जिसके वजह से उनको 2 अंकों का नुकसान हुआ और वह अब 855 अंको के साथ चौथे स्थान पर काबिज हैं.

वहीं स्टीव स्मिथ के साथी खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन के साथ हुआ. लाबुशेन को भी दो अंको का नुकसान हुआ और वह 849 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर हैं.

छठवें स्थान पर 842 अंकों के साथ जो रूट, सातवें स्थान पर 824 अंको के साथ उस्मान ख्वाजा, आठवें स्थान पर 792 अंकों के साथ डेरिल मिचेल, नवें स्थान पर 780 अंकों के साथ दिमुथ करुणारत्ने और दसवें स्थान पर 758 अंकों के साथ भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत मौजूद हैं.

ALSO READ: Asia Cup: एशिया कप 2023 के लिए टीम का ऐलान, सेलेक्टर्स ने इन 15 खिलाड़ियों को दिया मौका, ये खिलाड़ी बना कप्तान!

Asia Cup और World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान ने चुनी 15 सदस्यीय टीम, कोच मिकी आर्थर ने बताया किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

PAKISTAN CRICKET TEAM ICC WORLD CUP 2023

अगस्त महीने से एशिया कप (Asia Cup) की शुरुआत होगी जिसके बाद इस साल के अंत में भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) का आयोजन होना है. देखा जाए तो अगस्त महीने से ही क्रिकेट का जोरदार तड़का लगने वाला है, जो इस साल के अंत में जाकर खत्म होगा. अब एशिया कप से लेकर वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से तैयार है.

टीम के नवनियुक्त डायरेक्टर मिकी आर्थर ने बताया है कि इन बड़े टूर्नामेंट में किन-किन खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जा सकता है.

Asia Cup और World Cup के लिए तैयार है टीम

मिकी आर्थर इससे पहले पाकिस्तान के कोच की पद की जिम्मेदारी निभा चुके हैं, जहां उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि

“हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए जो टीम चुनी थी ये वही टीम है जो इस साल के अंत में एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) खेलने वाले हैं. कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने फिटनेस के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल पाए थे पर इन दोनों टूर्नामेंट में वो नजर आएंगे.”

आपको बता दें कि 15 अक्टूबर को वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है.

इन खिलाड़ियों को लेकर कहीं ये बात

मिकी आर्थर ने बताया कि

“न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए हमारे पास 20 खिलाड़ी थे, लेकिन आने वाली टूर्नामेंट के लिए हमें खिलाड़ियों की संख्या 15 करने की जरूरत है. प्लेयर में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. मैं नहीं चाहता कि प्लेयर टीम से बाहर होने का असुरक्षा का भय लेकर खेलें.”

इस वक्त देखा जाए तो मोहम्मद आमिर, शोएब मलिक, इमाद वसीम और उमर अकमल जैसे खिलाड़ी टीम से बाहर चल रहे हैं.

इस बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि

“इस ग्रुप के कुछ प्लेयर ने हाल ही में अच्छा परफॉर्म किया है.”

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम के मैचों के आयोजन स्थल को लेकर उन्होंने कहा कि

“किसी भी आयोजन स्थल को लेकर हमें एतराज नहीं है. हमारी टीम किसी भी टीम को कहीं भी हराने का दम रखती है.”

ALSO READ: IND vs WI 1st Test LIVE Streaming: भारत-वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच की टाइमिंग आई सामने, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं फ्री लाइव

‘हम वहां विश्व कप खेलने जा रहे हैं…’ बाबर आजम के इस बयान ने मचाया तहलका, भारत के साथ मैच पर क्या बोल गए पाकिस्तान के कप्तान?

Babar Azam press confrenss

वनडे विश्व कप 2023 का आगाज होने में अब 3 महीनों से भी कम समय बचा है। आईसीसी की तरफ से इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 5 अक्टूबर को इस महाकुंभ का पहला मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। खास बात ये है कि वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में होने जा रहा है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगी।

बाबर आजम के इस बयान ने मचाई हलचल

इस बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले आयोजित की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘हम लोग विश्व कप खेलने जाएंगे ना कि, सिर्फ भारत से।‘

वनडे विश्व कप 2023 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी मची हुई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कुछ दिनों तक इस बात पर अड़ा हुआ था कि उनकी टीम भारत का दौरा नहीं करेगी। इसके बावजूद आईसीसी ने टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया जिसके बाद बोर्ड को इसे स्वीकार करना पड़ा।

15 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी भारत-पाकिस्तान की टीम

गौरतलब है कि वनडे विश्व कप 2023 का शेड्यूल जारी हो चुका है। टूर्नामेंट की शुरुआत इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड्स मैच से होगी। इस मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वहीं, टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी।

15 अक्टबूर को भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। इस हाईवोल्टेज मैच को लेकर अभी से क्रिकेट फैंस के बीच एक्साइटमेंट है। माना जा रहा है कि टीम इंडिया घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाते हुए बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को मात देने में कामयाब होगी।

ALSO READ: वनडे वर्ल्ड कप की 10 टीमें हुईं फाइनल, जिम्बाब्वे को भी मिल सकता है मौका, ICC ने की तैयारी!