ASIA CUP 2023 SRILANKA

एशिया कप इस साल 31 अगस्त को शुरू हो रहा है. अभी तक आई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार के एशिया कप हाइब्रिड माॅडल पर होगा जिसमें 4 मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकि के 9 मैच श्रीलंका में खेला जाएगा. एकदिवसीय विश्व को ध्यान में रखते हुए इस बार का एशिया कप 50 ओवर का खेला जाएगा.

आप से बता दें कि एशिया कप से पहले एमर्जिंग एशिया कप श्रीलंका में खेला जाएगा, जिसके लिए श्रीलंकाई टीम मैनेजमेंट ने अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.

ऐसा होगा एशिया कप का स्ट्रक्चर

एमर्जिंग एशिया कप 13 जुलाई से शुरू होगा और इसका फाइनल 23 जुलाई को खेला जाएगा. एशिया कप का स्ट्रक्चर बहुत दिलचस्प है. एमर्जिंग एशिया कप में ग्रुप बी में भारत ए, नेपाल, यूएई ए और पाकिस्तान ए को रखा गया है. वहीं ग्रुप ए में श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए, अफगानिस्तान ए और ओमान ए को रखा गया है.

आप से बता दें कि दोनों ग्रुप से जो टॉप दो टीमें होंगी वह सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. पहला सेमीफाइनल ग्रुप ए के टॉप टीम और ग्रुप बी के दूसरे स्थान के टीम के बीच होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 21 जुलाई को ग्रुप बी के टॉपर और ग्रुप ए के दूसरे स्थान के टीम के बीच होगा. वहीं ईमर्जिंग एशिया का फाइनल 23 जुलाई को होगा.

एमर्जिंग एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय श्रीलंकाई टीम

डुनिथ वेललेज (कप्तान), पसिंदु सोरियाबंदरा, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, लसिथ क्रूसपुल, सहान अराचिगे, एशेन बंडारा, लाहिरू उदारा (विकेटकीपर), जेनिथ लियानाज, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु समरकून, इसिथा विजेसुंडेरा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, दुशान हेमंथा.

एमर्जिंग एशिया कप के लिए भारतीय टीम

साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा (वीसी), निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, यश ढुल (सी), रियान पराग, निशांत सिंधु, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, युवराजसिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: हर्ष दुबे, नेहल वढेरा, स्नेल पटेल, मोहित रेडकर

ALSO READ: Team India: संन्यास के बाद फिर मैदान पर लौट रहे हैं गौतम गंभीर और युवराज सिंह, अब अमेरिका के लिए खेलते आयेंगे नजर

Published on July 13, 2023 2:04 pm