Placeholder canvas

Team India: संन्यास के बाद फिर मैदान पर लौट रहे हैं गौतम गंभीर और युवराज सिंह, अब अमेरिका के लिए खेलते आयेंगे नजर

विराट-रोहित की बात चाहे जितनी की जाए भारत को चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर और युवराज सिंह का कद दोनों से कई गुना बड़ा रहेगा. दोनों खिलाडियों ने साल 2007 के विश्व कप और साल 2011 के विश्व कप में भारत के तरफ से सबसे बेहतर प्रदर्शन किया था. आप को जानकर हैरानी होगी कि यह दोनों खिलाड़ी एक बार फिर से मैदान पर उतर रहे हैं.

यहां खेलेंगे गौतम गंभीर और युवराज सिंह

युवराज सिंह और गौतम गंभीर यूएस मास्टर्स टी10 लीग में खेलते नजर आएंगे. आप से बता दे कि यह लीग टी-20 ग्लोबल स्पोर्ट्स आयोजित करा रही है. इस लीग में 6 टीमें होंगी. प्लेयर ड्राफ्ट में सभी छह टीमों के नाम कुछ इस प्रकार है: अटलांटा फायर, कैलिफ़ोर्निया नाइट्स, मॉरिसविले यूनिटी, न्यू जर्सी लीजेंड्स, न्यूयॉर्क वॉरियर्स और टेक्सास चार्जर्स. आप से बता दे की युवराज-गौतम के अलावा इस टूर्नामेंट में यूनिवर्स बाॅस क्रिस गेल और बुम-बुम अफरीदी भी खेलते दिखाई देंगे.

न्यू जर्सी लेजेंड्स ने बनाई मज़बूत टीम

न्यू जर्सी लेजेंड्स में विश्व कप 2011 से तीन भारतीय खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल किया है. ये खिलाड़ी हैं: गौतम गंभीर, युवराज सिंह और यूसुफ पठान. इनके अलावा टीम में लियाम प्लंकेट, एल्बी मोर्कल, नमन ओझा, जेसी राइडर, क्रिस बार्नवेल, स्टुअर्ट बिन्नी, आरपी सिंह, बिपुल शर्मा, क्रेग मैकमिलन, टिम एम्ब्रोज, राजेश बिश्नोई, अभिमन्यु मिथुन शामिल होंगे. भारतीय स्टार सुरेश रैना, इरफान पठान और मोहम्मद कैफ कैलिफोर्निया नाइट्स के तरफ से खेलेंगे.

पाकिस्तानी खिलाड़ी भी होंग इस लीग का हिस्सा

भारतीय खिलाड़ियों के अलावा इस टीम में कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी भी शामिल होंगे. पाकिस्तान से पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी, मिस्बाह-उल-हक और सोहेल खान, जोहान बोथा, कामरान अकमल, टीएम दिलशान, जोनाथन कार्टर, उम्मेद आसिफ, मुरली विजय, जेरोम टेलर, विलियम पर्किन्स, अब्दुर रहमान, मुनाफ पटेल, कोडी चेट्टी, चमारा कपुगेदेरा और धम्मिका प्रसाद के साथ न्यूयॉर्क वॉरियर्स की कप्तानी करेंगे. इसके अलावा मोहम्मद हफीज टेक्सास चार्जर्स की तरफ से खेलेंगे.

ALSO READ: ओपनिंग से हटाए जाने पर Shubman Gill का छलका दर्द, कहा “अब मै दोबरा कभी भी….