Placeholder canvas

IND vs PAK: ‘पाकिस्तान के ये 4 खिलाड़ी भारत के लिए बनेंगे काल….’ एशिया कप से पहले वकार यूनुस ने किया बड़ा दावा

by Mayank Tripathi

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मुकाबले का सरहद की दोनों तरफ बेसब्री से इंतज़ार किया जाता है। अब दोनों टीमों के बीच भिड़ंत सिर्फ आईसीसी के इवेंट्स में ही होती है जिसका रोमांच चरम पर होता है। बहुत जल्द भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) एक बार फिर आमने-सामने होंगे। एशिया कप 2023 के तहत 2 सितंबर को दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला जाएगा जिसका इंतजार अभी से किया जा रहा है।

ये चार खिलाड़ी बनेंगे भारत के लिए मुसीबत

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वकार यूनुस ने भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को लेकर बड़ा दावा किया है। उनका मानना है कि इस मुकाबले में पाकिस्तान के चार खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए टेढ़ी खीर साबित होंगे। वकार यूनुस के मुताबिक, भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच में पाकिस्तान की टीम बिना किसी दबाव के खेलती हुई नज़र आएगी। उनका दावा है कि बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, इमाम उल हक और फखर जमान टीम इंडिया के लिए मुसीबत साबित होंगे।

यूनुस ने कहा कि,

“हमारे पास टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं। ईमान ओपनिंग में अच्छी पारियां खेल रहे हैं। शाहीन और फखर जमान ने अपने प्रदर्शन से टीम को कई मैच जिताए हैं। कप्तान बाबर आजम भी लगातार बेहतर दिख रहे हैं। यह सभी खिलाड़ी बड़े मैचों में दबाव भी काफी अच्छी तरह से संभालते हुए नजर आते हैं।“

उन्होंने आगे कहा कि,

“अब दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर मुकाबले से पहले अधिक दबाव देखने को मिलता है। हमारे समय में ऐसा नहीं होता था, क्योंकि हम एक-दूसरे के खिलाफ खेलते रहते थे। अब दोनों ही टीमों का आमना-सामना आईसीसी इवेंट्स में ही होता है।“

एशिया कप के बाद विश्व कप में भिड़ेंगी दोनों टीमें

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका के जिम्मे सौंपी गई है। एशियाई क्रिकेट काउंसिल की तरफ से इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी हो चुका है जिसका आगाज 31 अगस्त से होगा। 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। इन दोनों टीमों को ग्रुप ए में रखा गया है। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें शामिल होंगी। एशिया कप के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप में भिड़ंत होगी।

ALSO READ:ODI WORLD CUP 2023 से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, इंग्लैंड के सबसे धाकड़ खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00