Placeholder canvas

‘मैं उनसे शादी करना’… Babar Azam के प्यार में गिरा पाकिस्तान का ये खिलाड़ी, सरेआम किया प्यार का इजहार

बाबर आजम (Babar Azam) विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन स्किल्स के खिलाड़ी माने जाते हैं. इस समय वह लंका प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. कल हुए मैच में कोलंबो स्ट्राइकर्स के तरफ से खेलते हुए गॉल टाइटंस के खिलाफ बाबर आजम ने 104 रनों की शतकीय पारी खेली. बाबर आजम (Babar Azam) ने 59 गेंदो में 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेली.

टी20 फाॅर्मेट में यह बाबर आजम का 10 वां शतक है. बाबर (Babar Azam) के तारीफ में बात करते हुए काॅमेट्री के दौरान रमीज रजा ने कुछ ऐसी बात कह दी है कि जो वायरल हो गई है.

रमीज रजा ने कह दी ये बड़ी बात

बाबर आजम (Babar Azam) सोमवार को लंका प्रीमियर लीग में जब गॉल टाइटंस के खिलाफ बैटिंग के लिए क्रीज पर उतरे तब रमीज राजा ने कॉमेंट्री के दौरान कहा,

‘बाबर आजम के अंदर क्लास है, वह बेहद शांत स्वभाव के हैं. मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं और मैं उनसे शादी करना चाहता हूं.’

बहुत लोड लेने की जरूरत नही है क्योंकि रमीज रजा ने यह बात मज़ाक में भी कहा था.

https://twitter.com/papukashmiri1/status/1688611000885587968?t=Q1Wxnvt3kXHch–_dQEudA&s=19

ऐसा रहा मैच

लंका प्रीमियर लीग में कल गॉल टाइटंस और कोलंबो स्ट्राइकर्स के बीच 10 वां मैच खेला गया. इसमें मैच में कोलंबो स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गाॅल टाइटंस के तरफ लसिथ क्रूसपुल ने 19 गेंद में 36 और शेवाॅन डेनियल ने 31 गेंद में 49 मैच रन बनाया.

राजपक्षे ने 30 और सीफर्ट ने 54 रन बनाया जिसकी मदद से गाॅल टाइटंस ने 20 ओवर में 188 रन बनाया. इसके जवाब में कोलंबो स्ट्राइकर्स ने शानदार शुरुआत की.

सलामी बल्लेबाज पथुम निशांका ने 54 और बाबर आजम ने 104 रन बनाए. इन पारियों की मदद से कोलंबो स्ट्राइकर्स ने यह मैच 7 विकेटों से जीत लिया.

बाबर बने मैन ऑफ द मैच

शतकीय पारी के लिए बाबर आजम को मैन ऑफ द मैच का अवाॅर्ड मिला. पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा कि,

‘हमने अच्छी शुरुआत की, बाद में हमने रन रेट को प्रबंधित करने की कोशिश की. मैंने सोचा कि 190-200 एक अच्छा स्कोर था. मन के पीछे, अपनी साझेदारियाँ बनाने का प्रयास कर रहा था.’

ALSO READ: Team India: वेस्टइंडीज से वापस लौटते ही तीनो फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकता है ये भारतीय खिलाड़ी, खराब फॉर्म बनी जंजाल