Placeholder canvas

WTC FINAL के लिए 7 खिलाड़ियों की जगह प्लेइंग 11 में हुई तय, अब इन 4 स्थानों के लिए 8 खिलाड़ियों में है जंग

rohit sharma team india

7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला खेला जाना है. इसके लिए अभी भी टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. दरअसल ओपनर खिलाड़ी को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट है कि किसे ओपनिंग दी जाएगी, लेकिन अभी भी चार जगह ऐसी है, जहां पर अपनी जगह बनाने के लिए खिलाड़ी एक दूसरे से अपने आप को बेहतर साबित करने की रेस में लगे हैं.

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करते नजर आएंगे. वहीं तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा जिन्होंने इंग्लैंड के काउंटी में जबरदस्त फॉर्म दिखाया था उन्हे मौका दिया गया है. नंबर चार पर विराट कोहली का खेलना भी तय माना जा रहा है.

वहीं ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा की जगह बिल्कुल पक्की है, जिन्होंने चेन्नई के खिलाफ फाइनल मुकाबले में कमाल दिखाया था. देखा जाए तो फिर टीम इंडिया के पास इस खिताब पर कब्जा करने का सुनहरा मौका है.

इन खिलाड़ियों पर होगी गेंदबाजी की जिम्मेदारी

देखा जाए तो आईपीएल में शानदार कमार दिखाने वाले मोहम्मद शमी को भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है.

उनका साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज मौजूद होंगे, जो तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे. इस खिलाड़ी ने अपने अनुभव से रोहित शर्मा और टीम इंडिया के लिए हमेशा कमाल दिखाया है.

ALSO READ:भारत को मिला हार्दिक पंड्या से घातक ऑलराउंडर, 160 के स्ट्राइक रेट से 301 रन ठोक पेश की टीम इंडिया की दावेदारी

अश्विन और उमेश की होगी छुट्टी, WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देने के लिए कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

ind vs AUS

भारतीय टीम ने अभी तक एक से बढ़कर एक बड़े आईसीसी मुकाबले खेले हैं। जिसमें टीम इंडिया को ज्यादातर हार का सामना करना पड़ा है आईसीसी टूर्नामेंट को जीतने की करें तो भारत ने आज से 10 साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी को जीतकर अपने नाम किया था।

हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेला जाएगा, जिसको इंडिया हर संभव तरीके से जीतने की कोशिश करेगी। ऐसे में क्या होगी कंगारू टीम के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन आइए जानते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की सलामी जोड़ी

बात करें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी की, तो टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ आईपीएल में अपने बल्ले से कोहराम मचाने वाले शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। बता दें कि शुभमन इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

भारत की रीढ़ की हड्डी है मिडिल ऑर्डर

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में काफी मजबूती है और यह टीम के लिए बिल्कुल रीढ़ की हड्डी की तरह ही काम करेगा चेतेश्वर पुजारा नंबर 3 पर आ सकते हैं। जबकि विराट कोहली नंबर चार नंबर पर सूर्यकुमार यादव नंबर पांच पर अजिंक्य रहाणे हैं, तो वहीं लोअर मिडल ऑर्डर में नंबर 6 पर जडेजा ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे, तो वही नंबर 7 पर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत मैदान में उतर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कुटाई करेंगे भारतीय गेंदबाज़

रोहित शर्मा हर हाल में इस बड़े टूर्नामेंट को जीतने के लिए अपने गेंदबाजों पर फोकस करेंगे इस टूर्नामेंट के लिए रविचंद्रन अश्विन टीम में शामिल रहेंगे, तो वहीं तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को मौका मिल सकता है।

कंगारुओं के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मो. शमी, मो. सिराज

ALSO READ: इरफान पठान ने तैयार किया शाहीन शाह अफरीदी से भी तेज गेंदबाज, 155kmph की स्पीड से करता है गेंदबाज, भारत को जीता सकता है विश्व कप

WTC Final: शुभमन गिल और अश्विन नहीं ये 5 खिलाड़ी भारत को बना देंगे ICC WTC FINAL का विजेता, नंबर 1 से कांपती है कंगारू टीम

SHUBMAN GILL AND ASHWIN TEAM INDIA WTC FINAL

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC का फाइनल आज से पांच दिन बाद इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है और प्रैक्टिस सेशन लगातार चल रहा है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस फाइनल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ सकती है. वह कौन पांच खिलाड़ी होंगे जो ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पस्त कर सकते हैं, आइए पढ़ते हैं.

चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा भारत के एकलौते खिलाड़ी हैं जो सिर्फ टेस्ट खेलता हो. पुजारा को टेस्ट स्पेशलिस्ट माना जाता है. जब सारी दुनिया आईपीएल के पीछे पागल थी, तब पुजारा इंग्लैंड में काउंटी खेल रहे थे. काउंटी खेलते हुए उन्होंने पारियों में शतक भी जड़ा.

वह भारत के लिए 100 प्लस टेस्ट भी खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 19 बेहतरीन शतक बनाया है. रिकाॅर्ड को बात करे तो पुजारा ने अभी तक 102 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 43.89 की औसत से 7154 रन बनाए हैं.

रवींद्र जडेजा

इसमें कोई शक नही है कि रवींद्र जडेजा भारत के सबसे बड़े मैच विनर हैं. जडेजा बैंटिग, बाॅलिंग और फील्डिंग तीनों में योगदान देते हैं. हाल ही हुए आईपीएल फाइनल में जडेजा ने अंतिम दो बाल में छक्का और चौका जोडकर अपने टीम को चैंपियन बना दिया था. अगर टेस्ट करियर की बात करे तो जडेजा ने अभी तक भारत के लिए 64 टेस्ट में 264 विकेट और 2658 रन बनाए हैं.

अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे लगभग डेढ़ साल बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे है. रहाणे ने आईपीएल में चेन्नई के तरफ से खेलते हुए अपना क्लास दिखाया था.

अजिंक्य रहाणे के पास इंग्लैंड में खेलने और रन बनाने का बहुत शानदार रिकाॅर्ड रहा है. उन्होंने ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शतक भी लगाया है. ऐसे में WTC फाइनल में अजिंक्य रहाणे पर बहुत कुछ निर्भर रहेगा.

मोहम्मद शमी

आईपीएल में 28 विकेट प्राप्त करके पर्पल कैप जीतने वाला कोई और नही बल्कि मोहम्मद शमी ही हैं. शमी की गेंदे खेलना इस समय आसान नही है.

इंग्लैंड में शमी को घुमती गेंदो का सामना ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी कैसे खेलेंगे देखना दिलचस्प होगा. शमी ने अपने टेस्ट करियर में 63 टेस्ट खेला है, जिसमें उनके नाम 224 विकेट दर्ज हैं.

विराट कोहली

बड़े मैच की बात हो और विराट कोहली का नाम न लिया जाए ऐसा हो ही नही सकता. बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के अंतिम मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया था, ऐसे में इतना तो तय है कि वह शानदार फाॅर्म में चल रहे हैं. बस देखना दिलचस्प होगा कि वह कितनी जल्दी इंग्लैंड की परिस्थित में खुद को ढाल लेते हैं.

ALSO READ: Rohit Sharma की खत्म होने वाली है कप्तानी! उनके बाद ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं भारतीय टीम के नए कप्तान, दूसरा वाला सबसे बड़ा दंवेदार

ICC WTC FINAL 2023: BCCI ने की WTC FINAL के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा, आईपीएल में धमाल मचाने वाले 5 खिलाड़ियों को मिला मौका

TEAM INDIA FOR WTC FINAL

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC WTC FINAL) का फाइनल मुकाबला खेलना है, जिसके लिए कुछ भारतीय खिलाड़ी (TEAM INDIA) पहले से ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं, बाकी के खिलाड़ी आज रात आईपीएल फाइनल के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. इसी बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC WTC FINAL) में स्टैंडबाई ओपनर चुने गये ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने टेस्ट टीम से हटने का फैसला किया है.

इस वजह से ऋतुराज गायकवाड़ ने किया खेलने से इनकार

ऋतुराज गायकवाड़ इस समय आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज रात गुजरात टाइटंस के साथ अपना फाइनल मुकाबला खेलने वाली है. चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2023 के फाइनल तक पहुँचाने में ऋतुराज गायकवाड़ की सबसे बड़ी भूमिका रही है, उनके इस शानदार प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC FINAL) के लिए भारतीय टीम में जगह मिली थी, लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस फाइनल मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया है.

खबरों की माने तो ऋतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए जानकारी दी है कि वो 4-5 जून के बीच अपनी शादी रचाने जा रहे हैं, जबकि आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (WTC FINAL) मुकाबला 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा, ऐसे में उनका टीम इंडिया से जुड़ पाना मुश्किल है.

इसी वजह से बीसीसीआई ने अब उनकी जगह टीम में यशस्वी जायवाल को बतौर स्टैंडबाई ओपनर चुना है. गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल ने अभी हाल ही में आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए धमाल मचाया था, इसके पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी रनों का खूब अंबार लगाया है.

आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC FINAL) फाइनल के लिए कुछ ऐसी है भारतीय टीम

ओपनर- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल

बल्लेबाज– अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली

विकेटकीपर- ईशान किशन, केएस भरत

ऑलराउंडर- रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा

गेंदबाज- मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज

स्टैंडबाई- सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार

WTC FINAL के लिए सम्भावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज

ALSO READ: भारत और पाकिस्तान के झगड़े के बीच इन 2 टीमों ने दी बीसीसीआई और ACC को चेतावनी, एशिया कप 2023 से नाम ले सकते हैं वापस

WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया में हुए बड़े बदलाव, अब इस प्लेइंग 11 के साथ उतरेंगे कप्तान रोहित शर्मा!

rohit sharma team india

टीम इंडिया को आईपीएल के तुरंत बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। हालांकि दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में देखने को मिलेगी। जिसके लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान भी हो चुका है, लेकिन लगातार चोटिल हो रहे टीम इंडिया के खिलाड़ियों की वजह से टीम में कई बदलाव हुए हैं।

अब ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि आखिर रोहित शर्मा के खिलाड़ियों को मिला करके अपनी प्लेइंग लेवल बनाते हैं।

कुछ ऐसा होगा टीम का टॉप आर्डर

हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अगर बाद सलामी जोड़ी की करें, तो यहां पर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। वहीं नंबर तीन पर टेस्ट क्रिकेट के महारथी चेतेश्वर पुजारा मैदान पर उतरेंगे।

इन खिलाड़ियों पर होगी मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी

बात अगर नंबर 4 की करें तो इस जगह पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रह चुके विराट कोहली अपना जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जबकि नंबर 5 अजिंक्य रहाणे का उतरना लगभग तय माना जा रहा है।

बता दें कि रहाणे ने अभी घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया और आईपीएल में भी खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहे हैं।

इन खिलाड़ियों के हाथ में होगी गेंदबाजी की कमान

भारतीय टीम में ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा को मौका मिलना लगभग तय है। इंग्लैंड की पिच पर दो स्पिनर्स की जरूरत है ऐसे में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को मौका मिलना थोड़ा मुश्किल दिखाई दे रहा है।

वहीं दूसरी ओर राउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर दिखाई दे सकते हैं वहीं टीम में तीन गेंदबाजों ने शमी सिराज और उमेश यादव की जगह लगभग पक्की है।

Read More :क्या धोनी आईपीएल बीच ही लेने जा रहे हैं संन्यास? माही ने CSK के सभी खिलाड़ियों को दिया ये गिफ्ट, तेज हुई हलचल

चेतेश्वर पुजारा ने WTC Final से पहले स्टीव स्मिथ के सामने ही ठोका लगातार तीसरा शतक, ऑस्ट्रेलिया टीम में दहशत!

CHETESHWAR PUJARA

राहुल द्रविड़ के बाद अगर किसी खिलाड़ी को भरोसेमंद बल्लेबाज का दर्जा दिया जाए तो उसमे सबसे पहला नाम चेतेश्वर पुजारा का होगा. जब विश्व के बाकि क्रिकेटर पैसा और शोहरत वाले आईपीएल को प्राथमिकता दे रहे हैं, वहीं चेतेश्वर पुजारा आने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी कर रहे हैं.

चेतेश्वर पुजारा फिलहाल काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे हैं. काउंटी क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा एक के बाद एक तीन शतक जड़ कर अपने फाॅर्म का ऐलान कर दिया है.

स्टीव स्मिथ के सामने जड़ा शतक

ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे है. दिलचस्प बात यह है चेतेश्वर पुजारा और स्टीव स्मिथ एक ही टीम से खेल रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा ससेक्‍स काउंटी क्‍लब के कप्तान हैं और स्टीव स्मिथ उनके अंडर खेल रहे हैं. मैच में स्मिथ और पुजारा के बीच 61 रनों की अहम साझेदारी भी हुई.

हालांकि स्मिथ ज्यादातर विकेट पर टिक नही पाए और 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन दूसरी तरफ चेतेश्वर पुजारा ने एक के बाद एक लगातार तीन शतक जड़ दिया है. इस पारी में पुजारा ने अब तक 151 गेंदो में 19 चौके और एक छक्के की मदद से 125 रन बनाया है.

7 जून को होगा फाइनल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ‘द ओवल’ ग्राउंड पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. आप से बता दे कि यह टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा फाइनल है. इससे पहले जब फाइनल हुआ था तब भारत के साथ न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंचा था.

हालांकि भारतीय टीम वह फाइनल हार गई थी और न्यूजीलैंड चैंपियन बना था. ऐसे में रोहित की अगुवाई में भारतीय टीम हर हाल में यह टाइटल अपने नाम करना चाहेगी.

ALSO READ: IPL 2023, POINTS TABLE: राजस्थान रॉयल्स की शर्मनाक हार से इन 2 टीमों को बिना खेले हुआ फायदा, जानिए किन टीमों को हुआ नुकसान

WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में फैली दहशत, टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने ठोके 332 रन, विदेशी धरती पर किया चमत्कार

ICC WTC TEAM INDIA TEST

इस वक्त आईपीएल 2023 खेला जा रहा है, जिसके बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. इस बार यह टूर्नामेंट टीम इंडिया के लिए काफी अहम है, क्योंकि पिछली बार फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस वक्त देखा जाए तो वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी ने कंगारुओं के बीच हड़कंप मचा दी है.

इस खिलाड़ी ने बल्ले से मचाया धमाल

हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं चेतेश्वर पुजारा है, जो इस वक्त इंग्लैंड में ससेक्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

काउंटी में उन्होंने पिछले सीजन भी शानदार प्रदर्शन करते हुए दो शतक जड़े और इस बार उन्होंने 151 रन की पारी के दम पर पहली पांच विकेट पारी पांच विकेट पर 455 रन बनाकर घोषित की.

ऑस्ट्रेलियाई टीम में मची दहशत

दूसरे दिन ससेक्स की तरफ से खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा ने 99 रन बनाए थे और तीसरे दिन आकर उन्होंने अपना शतक पूरा करते हुए 238 गेंदों पर 151 रन बनाए.

इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 20 चौके और 2 छक्के भी लगाए. इस पारी में शतक जमाने वाले चेतेश्वर पुजारा एकमात्र बल्लेबाज थे. अभी तक इस सीजन में तीन मैच खेलते हुए उन्होंने दो शतक जमाए हैं.

यही वजह है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में चेतेश्वर पुजारा को लेकर दहशत मच गई है.

ALSO READ: Brian Lara का 400 रनों का रिकॉर्ड टूटने से हमने बचाया: डेल स्टेन

WTC Final के लिए सुनील गावस्कर ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, इस खिलाड़ी को दी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी

SUNIL GAVASKAR ON ROHIT SHARMA

आईपीएल (IPL 2023) के ठीक बाद भारत (TEAM INDIA) को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC FINAL) खेलना है. यह फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ‘द ओवल’ ग्राउंड पर खेला जाएगा. पिछली बार भारत, न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के हाथों फाइनल में हार गई थी. इसलिए इस बार भारतीय टीम हर संभव कोशिश करेगी ताकि वह चैंपियन बन सके. इस बीच सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने फाइनल के लिए भारत के संभावित प्लेइंग इलेवन (India Predicted XI for WTC Final) पर बात की है.

सुनील गावस्कर ने चुनी भारत की प्लेइंग 11

सुनील गावस्कर ने कहा कि,

‘भारतीय टीम में अजिंक्य रहाणे की जरूरत थी. उन्हें श्रेयस अय्यर (बैक इंजरी से जूझ रहे) का रिप्लेसमेंट चाहिए था. अजिंक्य रहाणे डब्ल्यूटीसी स्क्वॉड में आईपीएल फॉर्म के कारण सेलेक्ट नहीं हुए हैं. दरअसल, वह रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छे फॉर्म में थे. उन्होंने घरेलू सीजन में मुंबई के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. अब सवाल है कि प्लेइंग इलेवन में कौन खेलेगा? फाइनल में विकेटकीपर केएस भरत होंगे या केएल राहुल. हमें इसे लेकर इंतजार करना होगा.’

सुनील गावस्कर को इन खिलाड़ियों पर है सबसे ज्यादा भरोसा

सुनील गावस्कर ने सलामी बल्लेबाज के रूप में गिल और रोहित को चुना है. वहीं मध्यमक्रम में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को चुना है. हरफनमौला खिलाड़ियों के रूप में रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन को चुना है.

विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल को प्राथमिकता दी गई है. गेंदबाजों में उनके द्वारा जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी और मोहमद सिराज का चयन किया है.

सुनील गावस्कर द्वारा चुनी गई टीम

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रहाणे, केएल राहुल (विकेटीकीपर), रविंद्र जडेजा, अश्विन, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

भारतीय टीम WTC फाइनल के लिए

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

ALSO READ: “क्या अब मै संन्यास ले लूँ….” WTC FINAL में जगह न मिलने की वजह से निराश हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, BCCI पर निकाली भड़ास

WTC Final के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका, 16 महीने बाद इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई वापसी

ICC WTC TEAM INDIA TEST

7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाना है. जहां पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया था. अब बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का चयन कर लिया है.

कुल 15 सदस्यीय टीम बीसीसीआई की चयन समिति ने इस खिताबी मैच के लिए चुनी है. ऐसे में बीसीसीआई द्वारा जो टीम चुनी गई है, उसे देखकर कई लोग चौक भी सकते हैं.

टीम में हुआ बड़ा बदलाव

बीसीसीआई ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले के लिए जिन 15 सदस्य टीम का चयन किया है, उसमें 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव और कई मौके पर ओपनिंग करने वाले ईशान किशन को जगह नहीं मिली है. वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो आईपीएल में कहर बरसा रहे अजिंक्य रहाणे ने वापसी कर ली है. अजिंक्य रहाणे को 16 महीने बाद टीम इंडिया में मौका मिला है.

इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि टीम के पास इस वक्त नंबर पांच पर कोई अनुभवी बल्लेबाज नहीं है जिनके आंकड़े इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए शानदार हो. ऐसे में अजिंक्य रहाणे एकमात्र विकल्प है.

कुछ ऐसा होगा गेंदबाज़ी आक्रमण

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिए भारत ने कुल 5 तेज गेंदबाजों का चयन किया है. इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है जिस वजह से बीसीसीआई ने मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शामी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट को स्क्वाड में जगह दी है.

वहीं स्पिनर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल टीम में होंगे. विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत शामिल होंगे.

कुछ इस प्रकार है टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा, शुभ्मन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, के एल राहुल, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शामी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

ALSO READ: अब CSK के इस धाकड़ खिलाड़ी का Team India में खेलना तय, WTC फाइनल और वर्ल्ड कप में जगह मिलना तय!

WTC फाइनल में बदलेगा टीम इंडिया का उप-कप्तान, इस दिग्गज को जिम्मेदारी मिलनी तय!

WILLIAM SOMERVILLE AGAINST TEAM INDIA

आईपीएल के ठीक बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है. यह फाइनल इंग्लैंड के ओवल में 7 जून से 11 जून के बीच खेला जाएगा. एक बाद फिर टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है. टीम इंडिया के सामने इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम है. ताजा खबर आ रही है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम मैनेजमेंट एक नए उपकप्तान के साथ उतरेगी.

केएल राहुल को हटाया गया था

केएल राहुल लंबे समय से आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे थे. बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी में सबको उम्मीद थी कि केएल राहुल वापसी करेंगे और अपने उपकप्तान के पद पर बने रहेंगे. लेकिन राहुल यहां भी कुछ नही कर सके जिसके बाद उनको उपकप्तान के पद से हटा दिया गया.

बॉर्डर-गावस्कर के अंतिम दो मैच भारत बिना किसी उपकप्तान के खेला था, लेकिन अब चूंकि भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने जा रहा है, तो उसे किसी न किसी खिलाड़ी को उप-कप्तान बनाना ही पड़ेगा.

पुजारा हो सकते हैं अगले उप-कप्तान

भारतीय टीम मैनेजमेंट के पास ज्यादा विकल्प नही बचा है. विराट कोहली पहले ही कप्तानी छोड़ चुके हैं वही टीम से जसप्रीत बुमराह दूर हैं और जैसी उनकी चोट है वह लंबे समय तक बाहर ही रहेंगे.

इसके अलावा बाकि बल्लेबाजों के पास अनुभव की कमी है, इसलिए टीम मैनेजमेंट टीम के सबसे वरिष्ठ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया का उप-कप्तान बनायेगी.

रहाणे नही होंगे उपकप्तान

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने पुजारा को लेकर अपडेट दिया है. इनसाइडस्पोर्ट के हवाले से अधिकारी ने कहा,

‘हां पुजारा टीम के उप-कप्तान होंगे. वह आगे भी टेस्ट टीम में रोहित शर्मा के डिप्टी के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे.’

टीम इंडिया को श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में एक बैकअप मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज की जरूरत है. इस बीच ऐसी भी खबरें हैं कि अजिंक्य रहाणे टीम में जगह बनाने की रेस में नहीं हैं.

ALSO READ: IPL 2023: पंजाब किंग्स के खिलाफ बदलेगा गुजरात टाइटंस का कप्तान, इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा प्लेइंग XI में मौका