SUNIL GAVASKAR ON ROHIT SHARMA

आईपीएल (IPL 2023) के ठीक बाद भारत (TEAM INDIA) को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC FINAL) खेलना है. यह फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ‘द ओवल’ ग्राउंड पर खेला जाएगा. पिछली बार भारत, न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के हाथों फाइनल में हार गई थी. इसलिए इस बार भारतीय टीम हर संभव कोशिश करेगी ताकि वह चैंपियन बन सके. इस बीच सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने फाइनल के लिए भारत के संभावित प्लेइंग इलेवन (India Predicted XI for WTC Final) पर बात की है.

सुनील गावस्कर ने चुनी भारत की प्लेइंग 11

सुनील गावस्कर ने कहा कि,

‘भारतीय टीम में अजिंक्य रहाणे की जरूरत थी. उन्हें श्रेयस अय्यर (बैक इंजरी से जूझ रहे) का रिप्लेसमेंट चाहिए था. अजिंक्य रहाणे डब्ल्यूटीसी स्क्वॉड में आईपीएल फॉर्म के कारण सेलेक्ट नहीं हुए हैं. दरअसल, वह रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छे फॉर्म में थे. उन्होंने घरेलू सीजन में मुंबई के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. अब सवाल है कि प्लेइंग इलेवन में कौन खेलेगा? फाइनल में विकेटकीपर केएस भरत होंगे या केएल राहुल. हमें इसे लेकर इंतजार करना होगा.’

सुनील गावस्कर को इन खिलाड़ियों पर है सबसे ज्यादा भरोसा

सुनील गावस्कर ने सलामी बल्लेबाज के रूप में गिल और रोहित को चुना है. वहीं मध्यमक्रम में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को चुना है. हरफनमौला खिलाड़ियों के रूप में रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन को चुना है.

विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल को प्राथमिकता दी गई है. गेंदबाजों में उनके द्वारा जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी और मोहमद सिराज का चयन किया है.

सुनील गावस्कर द्वारा चुनी गई टीम

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रहाणे, केएल राहुल (विकेटीकीपर), रविंद्र जडेजा, अश्विन, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

भारतीय टीम WTC फाइनल के लिए

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

ALSO READ: “क्या अब मै संन्यास ले लूँ….” WTC FINAL में जगह न मिलने की वजह से निराश हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, BCCI पर निकाली भड़ास

Published on April 26, 2023 1:58 pm