Placeholder canvas

Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले इन 3 खिलाड़ियों ने बढ़ाई रोहित शर्मा की टेंशन, किसे दें मौका और किसे बैठाएं बाहर

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले इन 3 खिलाड़ियों ने बढ़ाई रोहित शर्मा की टेंशन, किसे दें मौका और किसे बैठाएं बाहर

Asia Cup 2022: 27 अगस्त 2022 से शुरू होने वाले एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है, जिसका पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया, जबकि भारत द्वारा अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ रविवार 28 अगस्त को खेलेगी। 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुका भारत इस बार भी यह टूर्नामेंट जीतने के प्रबल दावेदारों में शामिल है।

रोहित शर्मा की कप्तानी के दौरान भारतीय टीम एक बार एशिया कप जीत चुकी है, और इस बार फिर कप्तान रोहित शर्मा की नजरें ट्रॉफी जीतने की तरफ ही होंगी।

रोहित शर्मा की बढ़ी परेशानी

भारत के स्क्वाड में BCCI के चयनकर्ताओं द्वारा एशिया कप के लिए एक से बढ़कर एक प्रतिभावान खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया गया है। ऐसे में रोहित शर्मा के लिए पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन तंय करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। रोहित शर्मा के पास नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए तीन बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं, जिनमें दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के नाम शामिल हैं।

इन तीनों ही खिलाड़ियों द्वारा बहुत बेहतर प्रदर्शन किया जाता है। अब रोहित शर्मा के लिए यह तय करना अत्यधिक मुश्किल होगा कि आखिर प्लेइंग इलेवन में वह किसे मौका दे, और किसे ना दें।

हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा

एक तरफ मौजूदा समय में हार्दिक पांड्या शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। आईपीएल के दौरान उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा गेंद और बल्ले दोनों से ही मैच का रुख पलटने की काबिलियत रखने वाले हार्दिक पंड्या पर रोहित शर्मा को पूरा विश्वास है। तो वहीं दूसरी तरफ दीपक हुड्डा भी गजब का अनुभव रखते हैं।

एक स्पिन ऑलराउंडर दीपक हुड्डा यूएई की पिच स्पिनर्स के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं। हालांकि अभी कुछ दिनों के दौरान दीपक हुड्डा द्वारा कोई भी शानदार प्रदर्शन नहीं किया गया जिसके चलते उनका अभी प्लेइंग इलेवन में शामिल होना अभी कुछ पक्का नहीं है।

ALSO READ: Asia Cup 2022, Virat Kohli vs Babar Azam: विराट कोहली vs बाबर आजम की बहस में पड़ने से पहले आंकड़ो के आधार पर जान लीजिये कौन है बेस्ट

सूर्यकुमार यादव

उधर अपनी बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने की काबिलियत रखने वाले सूर्यकुमार यादव भी एक बेहतर विकल्प के रूप में नजर आ रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के भारत के पहले मुकाबले में चार नंबर पर बल्लेबाजी करने के बेहतर विकल्प माने जा सकते हैं। अब देखना यह है, कि आखिर रोहित शर्मा द्वारा ‌‌किसे दिया जा सकता है चांस।

ALSO READ:-एशिया कप से पहले कप्तान रोहित शर्मा का टी20 विश्व कप 2022 को लेकर बड़ा बयान “80 प्रतिशत टीम हो चुकी है फाइनल”

Asia Cup 2022, Virat Kohli vs Babar Azam: विराट कोहली vs बाबर आजम की बहस में पड़ने से पहले आंकड़ो के आधार पर जान लीजिये कौन है बेस्ट

विराट कोहली vs बाबर आजम की बहस में पड़ने से पहले आंकड़ो के आधार पर जान लीजिये कौन है बेस्ट

Asia Cup 2022: एशियाई टीमों की सबसे बड़ी जंग एशिया कप 2022 का आगाज हो चुका है। जोकि 27 अगस्त (आज से)श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच के साथ हो रही है। लेकिन 28 अगस्त को होने वाले भारत और पाकिस्तान के मैच पर हर किसी की नजरें टिकी हुई है।

विराट कोहली vs बाबर आजम

मौजूदा समय में भारत पाकिस्तान की जंग को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और बाबर आजम की जंग के रूप में देखा जाती है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नक्शे कदम पर ही चल रहे हैं। जिनके द्वारा एक के बाद एक कई कीर्तिमान स्थापित किए जा चुके हैं।

जैसे किसी समय विराट कोहली का दौर चल रहा था, ठीक वैसे ही वर्तमान समय में बाबर आजम द्वारा अपने आपको अलग ही बल्लेबाज के रूप में पेश किया जा रहा है। तो आइए जानते हैं विराट कोहली और बाबर आजम से जुड़े कुछ टी20 इंटरनेशनल फैक्ट्स के बारे में।

टी20I में अब तक विराट कोहली vs बाबर आजम

इंटरनेशनल क्रिकेट के दौरान विराट कोहली और बाबर आजम दोनों का हीं जबरदस्त जलवा देखने को मिला है। अब तक दोनों अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान काफी नाम कमाने में कामयाब रहे हैं। अगर उनके मौजूदा समय के करियर की बात की जाए, तो जहां 2012 में डेब्यू करने वाले विराट कोहली द्वारा 99 मैचों में 3308 रन बनाए गए, जो सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 2016 में डेब्यू करने के बाद बाबर आजम 74 मैचों में 2686 रन बनाने में कामयाब रहे और मोस्ट रन गेटर में वह छठे स्थान पर मौजूद रहे।

यूएई की सरजमी पर बाबर आजम ने किया प्रभावशाली प्रदर्शन

बीच के कई सालों के दौरान पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला गया। अब ऐसी स्थिति में पाकिस्तान के अधिकतर मैच यूएई की धरती पर ही खेले गए।

इन मैचों के दौरान बाबर आजम ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को खूब प्रभावित किया बाबर को संयुक्त अरब अमीरात की सरजमी बहुत अधिक पसंद आई। अब तक 17 मैचों में 53.46 की औसत से वह 695 रन बनाने में कामयाब रहे।

भारत के खिलाफ बाबर आजम का रिकॉर्ड

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम द्वारा अपने करियर के दौरान भारत के खिलाफ खेलने के बहुत ही कम मौके हासिल किए गए। भारत के खिलाफ उनके द्वारा अब तक केवल एक ही टी20 मैच खेला गया है। पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान उनके द्वारा भारत के खिलाफ नाबाद 52 रनों की पारी खेली गई थी।

भारत के लिए विराट कोहली ने पाक के खिलाफ बनाए सबसे अधिक रन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी की गई। विराट जब भी पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में खेलने उतरे हैं।उनके द्वारा जमकर रन बनाए गए। पाकिस्तान के खिलाफ इस फॉर्मेट में सबसे अधिक रन भारत की तरफ से विराट के नाम ही दर्ज हैं।

पाक के खिलाफ विराट 7 मैचों में 77.75 की औसत से 311 रन बनाने में कामयाब रहे। एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ उतरते ही विराट द्वारा अपने 100 टी20आई मैच पूरे कर लिए जाएंगे, और विश्व के ऐसे दूसरे बल्लेबाजों में शामिल हो जाएंगे जिनके द्वारा तीनों ही फॉर्मेटों में 100 मैच खेले गए हो।

लक्ष्य का पीछा करने के दौरान विराट कोहली का कोई नहीं है सानी

भारतीय क्रिकेट टीम में चेज मास्टर के नाम से जाने, जाने वाले विराट कोहली लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी खतरनाक बन जाते हैं। किंग कोहली द्वारा अब तक लक्ष्य का पीछा करवाते हुए ना जाने भारत को कितने अधिक मैच जिताए जा चुके हैं।

अगर उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए, तो स्कोर चेज करते हुए उनके द्वारा 77.78 की औसत से 1789 रन बनाए गए। इसके साथ-साथ इसमें उन्होंने 18 फिफ्टी भी जड़ी है। आंकड़ों को देखने मात्र से ही हम यह अंदाजा लगा सकते हैं कि विराट कितने बड़े चेज मास्टर हैं।

ALSO READ: SL vs AFG : मैच के बाद हुई अफगानिस्तान के खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश, फारुकी को मिले सबसे अधिक लाखो रूपये

आखिर सबसे बड़ा मैच विनर कौन है

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान दोनों के द्वारा अपनी अपनी काबिलियत के अनुसार ना जाने टीम को कितनी ही जीत दिलाई गई है। अगर विराट की बात की जाए तो वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के दौरान दूसरे सबसे बड़े मैच विजेता हैं। अपने साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा के 2826 रन के बाद 2233 रन बनाने में विराट कामयाब रहे हैं। वहीं मार्टिन गुप्टिल के मैच विनर के रूप में 2188 रन बनाए गए हैं। इसके बाद इस लिस्ट में बाबर का नाम शामिल है, जो 1916 रन बनाने में कामयाब रहे।

ALSO READ-BCCI ने मारी अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी, एशिया कप में इन 3 खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने का चुकाना पड़ सकता है खामियाजा

SL vs AFG : मैच के बाद हुई अफगानिस्तान के खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश, फारुकी को मिले सबसे अधिक लाखो रूपये

मैच के बाद हुई अफगानिस्तान के खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश, फारुकी को मिले सबसे अधिक लाखो रूपये

Asia Cup 2022 ( SL Vs AFG) : एशिया कप का पहला मैच बीती रात श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को शर्मनाक शिकस्त दी। लगभग आधे ओवर्स में ही अफगानिस्तान ने मैच 8 विकेट के अंतर से स्कोर बनाकर हासिल कर लिया। जिसके बाद अफगान खिलाड़ियों कई अवॉर्ड मिले। खिलाड़ियों पर पैसे की खूब बारिश हुई। अफगानिस्तान के 20 साल के विस्फोटक खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज और 21 साल के युवा गेंदबाज फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ सोशल मीडिया पर देर रात तक अपने खेल के लिए छाए रहे।

रहमानुल्लाह गुरबाज और फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ छाए रहे सोशल मीडिया पर

श्रीलंका को महज 105 के स्कोर कर ऑल आउट करने का क्रेडिट गेंदबाजी और महज 10.1 ओवर्स में स्कोर चेस करने का क्रेडिट बल्लेबाजी को जाता है। जिसमें 20 साल के विकेटकीपर विस्फोटक खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज ने 18 गेंद पर 222 के स्ट्राइक रेट से 40 रन बना दिए।

इसमें खिलाड़ी ने तीन चौके और चार छक्के लगाए हैं। तो वहीं 21 साल के युवा गेंदबाज फ़ज़लहक़ फ़ारूकी ने 3.4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर तीन विकेट झटके, इन ओवर्स में एक मैडेन ओवर भी था। जिसके बाद खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Also Read : IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत के लिए आई खुशखबरी पूरी तरह से फिट होकर टीम इंडिया से जुड़ा ये सदस्य

अफगानिस्तान के दोनों युवा खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज और गेंदबाज फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ देर रात तक क्रिकेट प्रेमियों के लिए चर्चा का विषय बने रहे। इनके अलावा गेंदबाज मुजीब उर रहमान और कप्तान मोहम्मद नबी ने 2-2 विकेट लिए। इब्राहिम जाद्वान भी 15 रन, जजई 37 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका टीम की तरफ से मात्र वनिंदु हसारंगा को एक विकेट मिला।

खिलाड़ियों पर हुई डॉलर की बारिश

श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका मैच के बाद तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी (Fazalhaq Farooqi) को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिसके लिए खिलाड़ी को 5000 डॉलर मिले वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को कैच ऑफ़ द मैच के अवार्ड मिला। जिसमें खिलाड़ी को 3000 US डॉलर मिले।

वहीं  फजलहक फारुकी (Fazalhaq Farooqi) ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद कहा कि वो टीम के लिए सफलता हासिल करना चाहते थे। खिलाड़ी के इस व्यवहार के लिए सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ भी हुई। कप्तान मोहम्मद नबी ने भी अपने खिलाड़ियों की काफी तारीफ की। एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की शुरुआत काफी अच्छी हुई है तो वहीं श्रीलंका टीम को करारी शिकस्त के साथ टूर्नामेंट शुरू करना पड़ा है।

Also Read : Asia Cup 2022, IND vs PAK, STATS: भारत-पाकिस्तान मैच में होगी रिकॉर्ड की बारिश, बनेंगे ये 9 रिकॉर्ड, रोहित, विराट और बाबर के पास विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका

WTC Points Table 2021-23: इंग्लैंड की जीत ने बिगाड़ा भारत का समीकरण, अब इन 2 टीमों के बीच हो सकता है आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल

WTC POINT TABLE

WTC Points Table After England vs South Africa 2nd Test match : इंग्लैंड क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में दोनों टीम एक एक मैच जीत चुकी है। दूसरा मैच इंग्लैंड ने एक इनिंग कर 85 रन के अंतर से धमाकेदार अंदाज में जीता है।

इस करारी शिकस्त के बाद साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद नंबर एक के स्थान से फिसल गई है। जानिए क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल…

साउथ अफ्रीका की टीम खिसक गई पहले स्थान से

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक इनिंग और 85 रन से जीत मिली है। जिसकी टीम को प्वाइंट टेबल में काफी फायदा मिला है। वहीं साउथ अफ्रीका को नुकसान झेलना पड़ा है। इंग्लैंड से इस हार के बाद साउथ अफ्रीका ने WTC अंक तालिका में पहला पायदान गंवा दिया है।

अब अफ्रीकी टीम 66.67 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर खिसक चुकी है। वहीं साउथ अफ्रीका की इस हार से ऑस्ट्रेलिया टीम को फायदा मिला है और 70 प्रतिशत अंक के साथ वो शीर्ष पर पहुंच चुकी है।

अगर टीम इंडिया की बात करें तो 52.08 प्रतिशत अंकों के साथ टीम चौथे पायदान पर है। WTC के पहले चक्र की उप-विजेता टीम यानी भारतीय टेस्ट टीम के पास इस बार फाइनल तक पहुंचने के लिए महज दो सीरीज बाकी है। रोहित शर्मा की कप्तानी घर में ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट मैच की सीरीज और बांग्लादेश के खिलाफ एक सीरीज खेलना बाकी है।

Also Read : Asia Cup 2022 IND vs PAK Weather Forecast: भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हर घंटे कैसा होगा मौसम का हाल, जानिए क्या बारिश करेगी खेल खराब या गर्मी….

इंग्लैंड को जीत के बाद भी कोई फायदा नहीं

इंग्लैंड टेस्ट टीम अच्छी फॉर्म में वापसी करती दिख रही है। भले ही इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच गवां दिया हो लेकिन दूसरे मैच में शानदार जीत हासिल की है। हालांकि इस जीत का टीम को कोई खास फायदा नहीं मिलने वाला है।

बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टेस्ट टीम 35.19 प्रतिशत अंकों के साथ 7वें पायदान स्थान पर है। तो श्रीलंका (53.33) के साथ तीसरे, पाकिस्तान (51.85) पांचवे, वेस्टइंडीज (50) 7वें, न्यूजीलैंड (25.93) 9वें और बांग्लादेश (13.33) 10वें स्थान पर है।

Also Read : BCCI ने मारी अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी, एशिया कप में इन 3 खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने का चुकाना पड़ सकता है खामियाजा

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत के लिए आई खुशखबरी पूरी तरह से फिट होकर टीम इंडिया से जुड़ा ये सदस्य

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत के लिए आई खुशखबरी पूरी तरह से फिट होकर टीम इंडिया से जुड़ा ये सदस्य

IND vs PAK: एशिया कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम ( Team India) आज से अपना सफर शुरू करने वाली है। भारतीय क्रिकेट टीम को अपना पहला ही मैच चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान के साथ खेलना है। इस महामुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खराब सामने आई है। 23 अगस्त को टीम के साथ यूएई आने के समय हेड कोच राहुल द्रविड़ टीम के साथ नहीं आए थे।

उन्हें कोरोना के कारण ग्रुप के साथ नहीं भेजा गया था। लेकिन अब राहुल द्रविड़ इस कोविड वायरस महामारी को मात देकर टीम से जुड़ने वाले हैं। याद दिला दें हेड कोच राहुल द्रविड़ के संक्रमित पाए जाने के बाद वीवीएस लक्ष्मण अंतरिम कोच के तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा नियुक्त किए गए थे। अब जब राहुल द्रविड़ टीम से जुड़ेंगे तब वीवीएस लक्ष्मण वापसी कर सकते हैं

राहुल द्रविड़ टीम के साथ जुड़ेंगे महामुकाबले से पहले

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की खबर के मुताबिक 26 अगस्त यानी एशिया कप की शुरुआत में ही राहुल द्रविड़ टीम इंडिया से जुड़ जायेंगे। भारत के पहले मुकाबले में जोकि पाकिस्तान के साथ है। राहुल द्रविड़ ड्रेसिंग रूम का हिस्सा होंगे।

वहीं ये भी माना जा रहा है कि वीवीएस लक्ष्मण वापसी के लिए उड़ान भरेंगे। मीडिया रिपोर्ट ने दावा कि वीवीएस लक्ष्मण शनिवार को ही भारत की वापसी की फ्लाइट लेंगे। वो भारतीय टीम के पहले मैच का हिस्सा नहीं होंगे।

23 अगस्त को आई थी पॉजिटिव रिपोर्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के 23 अगस्त को कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर आई थी। प्रेस रिलीज में बताया गया कि

”टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ एशिया कप 2022 के लिए टीम के यूएई जाने से पहले नियमित परीक्षण में कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। द्रविड़ बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और उनमें हल्के लक्षण हैं। एक बार नेगेटिव COVID-19 रिपोर्ट आने पर वह टीम में शामिल हो जाएंगे। भारतीय टीम 23 अगस्त 2022 को संयुक्त अरब अमीरात में इकट्ठा होगी”।

Also Read : Asia Cup 2022, IND vs PAK, STATS: भारत-पाकिस्तान मैच में होगी रिकॉर्ड की बारिश, बनेंगे ये 9 रिकॉर्ड, रोहित, विराट और बाबर के पास विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका

जिम्बाब्वे दौरे पर आराम दिया गया था

राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया के जिंबाब्वे दौरे से आराम दिया गया था। एनसीए कोच वीवीएस लक्ष्मण को बीसीसीआई ने कोच बनाकर जिम्बाब्वे टीम इंडिया के साथ भेजा था। राहुल द्रविड़ के कोविड से संक्रमित पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का अंतरिम कोच बनाकर दुबई भेजा था। यहां पर भारतीय क्रिकेट टीम ने वीवीएस लक्ष्मण की निगरानी में प्रैक्टिस सेशन किए हैं।

बता दें, बीसीसीआई ने अंतरिम कोच की व्यवस्था इसलिए कि क्योंकि आसार थे कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को एक सप्ताह का समय ठीक होने में लगेगा। लेकिन उनकी रिकवरी तेजी काफी तेज हुई है।

Also Read : ASIA CUP 2022, IND vs PAK: मैच से ठीक पहले कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन को लेकर किया बड़ा खुलासा, विराट कोहली को जगह देने पर कही ये बात!

Asia Cup 2022 का हिस्सा हो सकते थे यह पांच खिलाड़ी, लेकिन उन्होंने दूसरे देश के लिए खेलने का किया फैसला

Asia Cup 2022 का हिस्सा हो सकते थे यह पांच खिलाड़ी, लेकिन उन्होंने दूसरे देश के लिए खेलने का किया फैसला

एशियाई देशों के बीच खेले जाने वाले Asia Cup 2022 की शुरुआत 27 अगस्त (आज से) हो चुकी है। जिसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में होना है, इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच हुआ। इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार भारत और पाकिस्तान की टीम मानी जा रही है।

इस प्रतियोगिता के दौरान कुल 6 टीमों द्वारा अपनी दावेदारी पेश की जा रही है। पिछले कुछ समय से क्रिकेट में एक नए चलन की शुरुआत हो गई जिसमें एक खिलाड़ी द्वारा अपने मूल देश को छोड़कर किसी अन्य देश के लिए क्रिकेट खेला जा रहा हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिनके द्वारा अगर अपने मूल देश के लिए क्रिकेट खेला जा रहा होता। तो आज एशिया कप 2022 का वह भी हिस्सा हो सकते थे।

टिम डेविड

सिंगापुर में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले टिम डेविड मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम के लिए आईपीएल के दौरान अपना जलवा बिखेरते नजर आए हैं।

अगर सिंगापुर के लिए वह अभी भी खेलते होते, तो एशिया कप 2022 के क्वालीफायर में अपनी राष्ट्रीय टीम की मदद कर सकते थे। लेकिन उनके द्वारा ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट होने का निर्णय लिया गया है।

मार्क चैपमैन

मार्क चैपमैन हॉन्गकॉन्ग कौन के रहने वाले हैं, लेकिन वह न्यूजीलैंड के लिए खेल रहे हैं। उनके द्वारा हॉन्गकॉन्ग की जर्सी में टीम का प्रतिनिधित्व भी किया गया है। अगर अभी भी मार्क चैंपमैन एशियाई देशों के लिए खेलते होते तो एशिया कप 2022 का हिस्सा हो सकते थे।

शेहान जयासूर्या

ऑलराउंडर शेहान जयासूर्या द्वारा हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट को अलविदा कह कर यूएसए में शिफ्ट होने का फैसला लिया गया है। उनके द्वारा एक बार अमेरिका में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की जा चुकी है।

श्रीलंका के लिए 12 वनडे मैचों में उनके द्वारा 195 रन बनाए गए हैं।जबकि 18 टी20 मैचों के दौरान वह 241 रन बनाने में कामयाब रहे है।

ALSO READ: भूल कर भी नहीं देंगे कोहली के इस खास दोस्त को रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ Asia Cup के दौरान अपनी टीम में मौका, यह है बड़ा कारण

अंशुमान रथ

भारत से नाता रखने वाले अंशुमान रथ द्वारा एशिया कप 2018 में हॉन्गकॉन्ग की अगुवाई की गई थी। लेकिन अब वह अपनी वापसी भारत में कर चुके हैं। और अपने देश के लिए एक बार फिर से क्रिकेट खेलना चाहते हैं।

इजातुल्लाह दौलतजाई

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी इजातुल्लाह दौलत जाई द्वारा अफगानिस्तान के लिए अपना शुरुआती क्रिकेट खेला गया है। लेकिन अब अफगानिस्तान छोड़कर वह जर्मनी शिफ्ट हो चुके हैं। एक तेज गेंदबाज दौलतजाई के अंदर बल्लेबाजी करने की भी पूर्ण काबिलियत मौजूद है।

Read Also:-ASIA CUP 2022, IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले आई बुरी खबर, अफरीदी, बुमराह और हर्षल के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल

भूल कर भी नहीं देंगे कोहली के इस खास दोस्त को रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ Asia Cup के दौरान अपनी टीम में मौका, यह है बड़ा कारण

भूल कर भी नहीं देंगे कोहली के इस खास दोस्त को रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ Asia Cup के दौरान अपनी टीम में मौका, यह है बड़ा कारण

Asia Cup 2022 शुरू हो चुका है, और सभी टीमें इसकी तैयारियों में जोरो शोरो से लगी हुई हैं। एशिया कप के दौरान लोगों की नजरें भारत और पाकिस्तान को लेकर टिकी हुई हैं। जो विश्व कप के बाद पहली बार एशिया कप के मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आने वाले हैं। पिछली बार विश्व कप के मुकाबले में यह दोनों टीमें भिड़ गई थी। जहां पाकिस्तान द्वारा भारतीय टीम को एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से हरा दिया गया था।

अब जब भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी, तो पाकिस्तान से अपनी पिछली हार का बदला अवश्य लेगी। आइए इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में शुमार रविंद्र जडेजा को टीम में जगह क्यों नहीं मिल सकेगी और उनके रिप्लेस में कौन सा खिलाड़ी खेलता नजर आएगा।

पाकिस्तान के खिलाफ रवींद्र जडेजा को नहीं मिलेगी जगह

पिछले कुछ समय के दौरान बतौर ऑलराउंडर जडेजा उतने अधिक प्रभावी साबित नहीं हुए हैं, एकदिवसीय मुकाबलों के दौरान तो जडेजा द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया। लेकिन टी-20 मुकाबलों के दौरान जडेजा लगातार नाकाम साबित हो रहे हैं। जब भारतीय टीम मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी, तो सलामी बल्लेबाज के रूप में लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ही उतरेंगे।

मध्यक्रम के दौरान तीसरे नंबर पर विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के साथ ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या भी एक्शन में नजर आएंगे और दिनेश कार्तिक भी फिनिशर की भूमिका में नजर आएंगे। अब जो एक सबसे बड़ी बात है वह जडेजा के ऊपर आती है कि जडेजा टीम में बतौर गेंदबाज खेलते नजर आएंगे यार फिर बतौर बल्लेबाज।

आइए अब बात करते हैं कि रविंद्र जडेजा को लेकर आखिर रोहित शर्मा के दिमाग में क्या चल रहा है, जिसके चलते पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के प्लेइंग इलेवन में जडेजा का न होना संदिग्ध माना जा रहा है। और भारत के इस नंबर वन ऑल राउंडर द्वारा पवेलियन में बैठकर मैच देखा जा सकता है।

ALSO READ: Asia Cup 2022: टीम इंडिया और पाकिस्तान की नई जर्सी हुई लॉन्च, जानिए इस एशिया कप में किस रंग में दिखेगी टीम इंडिया

रविंद्र जडेजा को रोहित शर्मा बैठा सकते हैं बाहर यह है असली वजह

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी के दौरान अभी तक तो भारतीय टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया है। लेकिन भारतीय टीम रोहित की कप्तानी के दौरान बड़े मुकाबले जीतने में नाकाम रही। ऐसी स्थिति में बड़े मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है, जब भारत और पाकिस्तान की टीम 28 अगस्त को मुकाबले के दौरान एक दूसरे के आमने सामने होगी।

रविंद्र जडेजा का इस मुकाबले के दौरान खेलना संदिग्ध माना जा रहा है, क्योंकि बतौर बल्लेबाज अगर रविंद्र जडेजा खेलते नजर आएंगे, तो उन्हें सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे दिनेश कार्तिक से भी अधिक अच्छी बल्लेबाजी करनी पड़ेगी और अगर बतौर गेंदबाज जडेजा खेलते नजर आएंगे, तो रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल से उन्हें खुद को बेहतर साबित करना पड़ेगा।

अब सबसे बड़ी बात यह देखनी है, कि रोहित शर्मा द्वारा रविंद्र जडेजा को लेकर आखिर कैसा प्लान बनाया जाता है। क्योंकि अगर रोहित द्वारा जडेजा को खिलाया जाता है, तो दिनेश कार्तिक जैसे फिनिशर को भी उन्हें बाहर करना ही पड़ेगा।

Read Also:-“कौन है नाम बताओ” धनश्री और चहल के तलाक की झूठी खबर फ़ैलाने वाले पत्रकार को रोहित शर्मा ने ढूढ़ निकाला और फिर लगाई फटकार, देखें वीडियो

Asia Cup 2022: टीम इंडिया और पाकिस्तान की नई जर्सी हुई लॉन्च, जानिए इस एशिया कप में किस रंग में दिखेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया और पाकिस्तान की नई जर्सी हुई लॉन्च, जानिए इस एशिया कप में किस रंग में दिखेगी टीम इंडिया

Asia Cup 2022: इस टूर्नामेंट का का बेसब्री से किया जा रहा इंतजार भी अब खत्म हो गया है, 27 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है। जिसका पहला मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया। एशिया कप के दूसरे मुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं।

इसी बीच पाकिस्तान और टीम इंडिया की नई जर्सी भी सामने आ चुकी है, जिसे पहन कर यह दोनों टीमें मैदान में उतरने वाली हैं, दोनों टीमों की जर्सी का रंग पहले जैसा (नीला और हरा) ही है। कुछ बहुत बदलाव बस डिजाइन में किए गए हैं।

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आए फोटोशूट में नजर

बीसीसीआई की तरफ से अभी कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों द्वारा फोटो शूट में हिस्सा लिया जा रहा है। साथ ही इसका वीडियो भी बन रहा है। सभी खिलाड़ी खूब मौज मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, युज़वेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांडया, दीपक हुड्डा, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, और रवि बिश्नोई इस दौरान वीडियो में नजर आ रहे है।

ALSO READ: Asia Cup 2022: एशिया कप में पाकिस्तान की खैर नहीं! कप्तान Rohit Sharma के ब्रह्मास्त्र बनेंगे ये 3 घातक गेंदबाज

पाकिस्तानी टीम का भी पूरा हुआ फोटोशूट

पीसीबी की तरफ से पाकिस्तानी टीम का भी एक वीडियो शेयर किया गया। जिसमें वीडियो और फोटो शूट में हिस्सा लेते हुए सभी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। कप्तान बाबर आजम मोहम्मद रिजवान, हैरिस रऊफ, फखर जमां और बाकी लगभग सभी खिलाड़ियों को वीडियो में देखा जा रहा है।

इस वीडियो के दौरान कहीं पर भी शाहीन‌ शाह अफरीदी नजर नहीं आए हैं,क्योंकि उन्हें टीम में चुना तो गया था, लेकिन बाद में वह टीम से बाहर हो गए हैं। इन दोनों टीमों के सोशल मीडिया हैंडल द्वारा टीमों के प्रैक्टिस भी फोटो और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं, जिन्हे फैंस द्वारा अत्यधिक पसंद भी किए जा रहे हैं।

Read Also:-Asia Cup 2022, IND vs PAK: “हम ऐसे लोगों पर अपना टाइम बर्बाद नहीं करते” विराट कोहली के खराब फॉर्म पर बोले उपकप्तान केएल राहुल

Asia Cup 2022: एशिया कप में पाकिस्तान की खैर नहीं! कप्तान Rohit Sharma के ब्रह्मास्त्र बनेंगे ये 3 घातक गेंदबाज

एशिया कप में पाकिस्तान की खैर नहीं! कप्तान Rohit Sharma के ब्रह्मास्त्र बनेंगे ये 3 घातक गेंदबाज

India vs Pakistan (Asia Cup 2022) : भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम को रविवार को होने वाले एशिया कप 2022 के दूसरे मैच में हराकर टूर्नामेंट की शुरुआत जीत से करना चाहेगी। उपकप्तान केएल राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस में इस बात को साफ तौर कर स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने अक्रामक बल्लेबाजी के संकेत दिए, लेकिन यहां हम आपको उन तीन गेंदबाजों के विषय में बताने जा रहें हैं। जोकि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत की हार का बदला लेने कप्तान रोहित शर्मा के हथियार बनकर समाने आयेंगे।

ये ऑल राउंडर खिलाड़ी करेगा डबल वार

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए जाना जाते हैं। सर रविंद्र जडेजा की स्पिन से बचना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही ताकत है वो अकेले ही मैच की दिशा को बदल सकते हैं।

रविंद्र जडेजा ने 59 टी20 मैचों में 48 विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं पाकिस्तान टीम के खिलाफ अपने ऑल राउंडर प्रदर्शन के दम कर टीम को जीत दिलाने में कप्तान रोहित शर्मा के हथियार साबित हो सकते हैं।

इस खिलाड़ी के स्पिन से बचना पाकिस्तान के लिए आसान नही

यूएई की पिच स्पिन फ्रेंडली बताई जाती है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 ने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की टर्न लेती हुई गेंदों को खेलना पाक टीम के बल्लेबाज़ो के लिए आसान नहीं होगा। क्रिकेट पंडितो की भाषा में कहें तो पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का ये होनहार खिलाड़ी तुरुप का इक्का साबित हो सकता है।

युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए टी20 क्रिकेट में 62 मैचों में 79 विकेट लिए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा को युजवेंद्र चहल से काफी उम्मीद होगी।

Also Read : BCCI ने मारी अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी, एशिया कप में इन 3 खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने का चुकाना पड़ सकता है खामियाजा

हार्दिक पांड्या को है मौके का इंतजार

भारतीय ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी अच्छी लय में चल रहें हैं। हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में काफी सुधार किया है। हार्दिक पांड्या अपनी फॉर्म के चलते टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर इस मैच में साबित हो सकते हैं।

हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी के चार ओवर हार और जीत तय सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा अपने इस मैच विनर खिलाड़ी के चार ओवर काफी समझदारी के साथ खर्च करके मैच जीतने का प्रयास करेंगे। हार्दिक पांड्या ने अब तक 49 टी20 मैचों में 42 विकेट लिए हैं।

Also Read : AISA CUP 2022: एशिया कप के साथ ही खत्म समझो इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का करियर, चाहकर भी मौका नहीं दे पायेंगे रोहित शर्मा

Asia Cup 2022, IND vs PAK, STATS: भारत-पाकिस्तान मैच में होगी रिकॉर्ड की बारिश, बनेंगे ये 9 रिकॉर्ड, रोहित, विराट और बाबर के पास विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका

भारत-पाकिस्तान मैच में होगी रिकॉर्ड की बारिश, बनेंगे ये 9 रिकॉर्ड, रोहित, विराट और बाबर के पास विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका

IND vs PAK : भारतीय क्रिकेट टीम कुछ ही घंटो में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ एशिया कप 2022 का अपना पहला मैच खेलने के लिए उतरने वाली है। इंडियन टीम के आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में मिली हार के बाद ये पहला मौका है जब दोनों टीम आमने सामने आने वाली हैं। इस मैच से पहले खिलाड़ियों के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया कर वायरल हो रहें हैं। मैच में दोनों ही टीम के कई खिलाड़ी रिकार्ड के। काफी करीब है।

Virat kohli इस मामले में बन सकते हैं दूसरे खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पाकिस्तान के साथ इस मैच इस खास रिकॉर्ड को अपने नाम लेंगे। विराट कोहली ने 99 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। यानी क्रीज पर उतरते ही पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में विराट कोहली अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला पूरा कर लेंगे, जिसके बाद विराट कोहली 100 टी20I खेलने वाले दूसरे भारतीय बन जायेंगे इससे पहले रोहित शर्मा ने 132 टी20I खेले हैं।

एक मात्र खिलाड़ी भी बनेंगे Virat Kohli

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का ये 100वा टी20I होगा, इसी के साथ विराट क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल) में 100 मैच खेलने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन बन जाएंगे। विराट कोहली से पूर्व कीवी खिलाड़ी रॉस टेलर ने तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे अधिक मुकाबले खेले हैं। टॉस टेलर ने 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हैं,तो वहीं विराट कोहली ने 102 टेस्ट, 262 वनडे और 99 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

विराट कोहली कर लेंगे कुमार संगकारा की बराबरी

भारत बनाम पाकिस्तान का मैच विराट कोहली के लिए काफी खास होने वाला है। विराट कोहली ने तीन साल पहले वनडे में 14 अगस्त 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया था।

साथ ही 22 नवंबर 2019 को कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम टेस्ट शतक लगाया था। जिसके बाद अगर विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाते हैं, तब वो श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा जोकि एशिया कप में 4 शतक लगाए हैं, उनकी बराबरी कर लेंगे। अभी तक विराट कोहली ने 3 शतक बनाए हैं।

Also Read : एशिया कप से पहले विराट कोहली को आई महेंद्र सिंह धोनी की याद, कैप्शन जीत रहा है लोगों का दिल

एशिया कप में सर्वाधिक शतक

सनथ जयसूर्या: 6 शतक

कुमार संगाकारा: 4 शतक

विराट कोहली: 3 शतक

शोएब मलिक: 3 शतक

लाहिरु थिरिमाने: 2 शतक

शिखर धवन: 2 शतक

Rohit Sharma इतिहास रहने के करीब

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। रोहित शर्मा ने 132 टी20I की 124 पारियों में 32.28 की औसत और 140.26 के स्ट्राइक रेट से 3487 रन अपने खाते में जोड़े हैं।

वहीं मार्टिन गुप्टिल ने 121 मैच में 31.79 की औसत और 135.80 के स्ट्राइक रेट से 3497 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा में पाकिस्तान के खिलाफ महज 11 रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

Virat Kohli और Rohit sharma हो जायेगे बराबर

कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा, विराट कोहली से महज एक कदम की दूरी पर हैं। अगर टीम इंडिया पाक टीम को हरा देती है तब ये T20I में कप्तान रोहित शर्मा की कुल 30वीं जीत होगी। जबकि विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया 30 मैच जीत भी चुके थे। अब महज एक जीत रोहित शर्मा को विराट कोहली के बराबर पहुंचा देगी।

विराट कोहली ने 50 T20I मैच में 30 मैच जीते वहीं पाक टीम के खिलाफ जीत के बाद रोहित शर्मा की ये 36वीं जीत होगी। कप्तान विराट कोहली का जीत प्रतिशत 64.58 और रोहित शर्मा जीत प्रतिशत 82.85 है।

पाक पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को पीछे छोड़ देंगे रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा पाक टीम के खिलाफ इस जीत के बाद पाक टीम के पूर्व कप्तान रह चुके सरफराज अहमद को पीछे छोड़ देंगे। सरफराज अहमद ने पाकिस्तान के लिए 37 मैच में 29 जीत और 8 में हारे हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने का विश्व रिकॉर्ड इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान ओएन मॉर्गन (42) और अफगानिस्तान के असगर अफगान (42) के नाम है। दूसरे स्थान पर एमएस धोनी (41) और तीसरे पर एरोन फिंच (35) हैं।

Also Read : BCCI ने मारी अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी, एशिया कप में इन 3 खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने का चुकाना पड़ सकता है खामियाजा

सबसे ज्यादा छक्के लगा सकते हैं हिटमैन

रोहित शर्मा ने अब तक टी20I में 163 छक्के लगाए हैं, जिसके बाद छक्के लगाने की लिस्ट में वो दूसरे स्थान पर हैं। कीवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 172 सिक्स लगाए हैं। अगर कैप्टन रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ 9 सिक्स लगा दे तब वो मार्टिन गुप्टिल की बराबरी कर लेंगे।

बाबर आज़म के नाम हो सकता है ये रिकॉर्ड

बाबर आज़म को रविवार के इस मैच में इस खास रिकॉर्ड को पाने के लिए शानदार अंदाज में शतक बनाना होगा। बाबर आज़म को तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाना होगा। बाबर आज़म के नाम टी20 क्रिकेट में 8000 रन होने में महज 120 रन बाकी हैं।

Also Read : ASIA CUP 2022, IND vs PAK: एशिया कप देखने के लिए नहीं है पैसे खर्च करने की जरूरत, जानिए कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं लाइव