Placeholder canvas

Asia Cup 2022 में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का सही से नहीं हुआ इस्तेमाल नहीं तो भारत का फाइनल में पहुंचना होता तय!

Asia Cup 2022 में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का सही से नहीं हुआ इस्तेमाल नहीं तो भारत का फाइनल में पहुंचना होता तय!

Asia Cup 2022 का सफर भारतीय टीम के लिए बेहद खराब गुजरा। वह अपने सुपर 4 के पहले दोनों मैचों में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। ग्रुप चरण के पहले मैच के दौरान भारत द्वारा पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया गया। इसके बाद हांगकांग टीम को भी भारत द्वारा मात दी गई। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो भारत इस प्रतियोगिता के दौरान अजय रहेगा, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका।

सुपर- 4 में भारत को पहले मैच के दौरान पाकिस्तान से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। तो वहीं दूसरे मैच के दौरान भारत को श्रीलंका द्वारा भी हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। लगातार दो मैच हारने के बाद भारत की कड़ी आलोचना की गई। जिसमें कुछ लोगों का यह भी मानना है कि भारत को जिस खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहिए था, उसे शामिल नहीं किया गया।

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनका भारत द्वारा सही इस्तेमाल नहीं किया जा सका।

दिनेश कार्तिक

भारतीय टीम का संतुलन रवींद्र जडेजा के चोटिल हो जाने के बाद बिगड़ गया। जिसके बाद भारत को जडेजा के रिप्लेस पर ऋषभ पंत को टीम में शामिल करना पड़ा। क्योंकि टीम में पंत के अतिरिक्त और कोई बाएं हाथ का बल्लेबाज मौजूद नहीं है।

अब ऐसी सिचुएशन में पहले मैच के दौरान खेलें दिनेश कार्तिक को टीम से बाहर बैठना पड़ा। पंत से कार्तिक के पास अधिक अनुभव मौजूद है, लेकिन उन्हें इस प्रतियोगिता के दौरान मात्र 3 ही मैच खेलने का मौका मिल सका।

अक्षर पटेल

घुटनों की चोट के कारण रवींद्र जडेजा के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उनके रिप्लेस पर टीम में अक्षर पटेल को शामिल किया गया था। इसके बाद उनकी जगह दीपक हुड्डा का चयन किया गया। लेकिन यह चयन सही साबित नहीं हो सका। दीपक हुड्डा मैंच फिनिश करने में नाकाम साबित हुए।

मैच के दौरान वह एक भी ओवर नहीं फेंक सकें। अगर अक्षर को मौका दिया गया होता, तो एक बेहतर बल्लेबाज होने के साथ साथ वह गेंदबाजी भी अच्छी करते।

READ ALSO: मोहनीश बहल की खूबसूरत बेटी के आगे फेल हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियां, इंडस्ट्री में आते ही कर देगी बड़ी बड़ी अभिनेत्रियों की छुट्टी

दीपक चाहर

भारतीय टीम में आवेश खान के बीमार पड़ जाने के बाद तेज गेंदबाज की कमी हो गई। हालांकि टीम में स्टैंड बाय के रूप में दीपक चाहर शामिल थे। लेकिन वह टीम में शामिल नहीं किए जा सके। अगर भारतीय टीम में उन्हें शामिल किया जाता तो भारत को एक और तेज गेंदबाज मिल सकता था। और यह भी हो सकता था कि सुपर 4 के दोनों मैच भारत जीत भी जाता। लेकिन भारतीय टीम में दीपक चाहर शामिल नहीं किए जा सके।

Read Also:-एशिया कप 2022 के साथ ही खत्म हुआ इस भारतीय खिलाड़ी का टी20 करियर, 58 मैचों में 1000 रन भी नहीं कर सका है पूरा

5 ऐसे भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान लिया मात्र एक विकेट

5 ऐसे भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान लिया मात्र एक विकेट

सभी भारतीय खिलाड़ियों का इंटरनेशनल लेवल (International Level) पर विकेट लेना एक बहुत बड़ा सपना होता है। भारतीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों और यहां तक कि विकेटकीपरों द्वारा भी गेंदबाजी की गई है, और विकेट लेने में कामयाब भी रहे हैं।

प्रत्येक खिलाड़ी के लिए उनके करियर का पहला विकेट सबसे महत्वपूर्ण होता है। इंटरनेशनल करियर के दौरान भारत की तरफ से कुछ लोकप्रिय खिलाड़ी केवल 1 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।

तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको 5 ऐसे लोकप्रिय भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे, जो अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान मात्र एक विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।

महेंद्र सिंह धोनी

दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में एमएस धोनी की गिनती होती है। उनके द्वारा कुछ मौकों पर गेंदबाजी भी की गई, लेकिन वह केवल 1 विकेट लेने में ही कामयाब रहे। उनके द्वारा यह कारनामा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्रैविस डाउलिन को आउट करके किया गया था।

अगर उनके वनडे करियर की बात करें, तो उनके द्वारा 350 मैच खेले गए और 50.58 की औसत के साथ वह 10773 रन बनाने में कामयाब रहे। उनके नाम वनडे में 10 शतक और 73 अर्धशतक भी दर्ज है।

संजय मांजरेकर

पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर द्वारा वनडे क्रिकेट के दौरान केवल 8 गेंदें फेंकी गईं और 8 गेंदों में उनके द्वारा एक विकेट बेन्सन एंड होजेस वर्ल्ड सीरीज 1991 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डीन जोंन्स को आउट करके हासिल किया गया था।

संजय मांजरेकर के वनडे करियर की बात करें, तो उनके द्वारा 74 मैच खेले गए, जिसमें 33.23 की औसत की सहायता से 1994 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 15 अर्धशतक भी बनाए जा सके।

रोहन गावस्कर

इस लिस्ट में दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब रहे हैं। उनके द्वारा वनडे में एकमात्र विकेट 2004 की बीवी सीरीज के दौरान लिया गया था। एंड्रयू सायमंड्स को उनके द्वारा पवेलियन की राह दिखाई गई थी।

भारत के लिए रोहन 11 वनडे मैच खेले हैं और 18.87 की औसत की सहायता से 151 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके द्वारा एक अर्धशतक भी लगाया जा सका।

सैयद किरमानी

1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरान अपने एकमात्र विकेट के रूप में अजीम हफीज को पवेलियन का रास्ता दिखाया गया था।

किरमानी के टेस्ट करियर की बात की जाए, तो उनके द्वारा भारत को 88 मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 26.79 की औसत की सहायता से 2759 रन बनाए गए। इस दौरान उनके बल्ले से भी 2 शतक और 12 अर्धशतक बनाए गए।

ALSO READ-ये है भारत की आल टाइम सर्वश्रेष्ठ U-19 टीम, देखिए कौन है इस टीम का कप्तान और किन्हें मिली जगह

श्रीनाथ अरविंद

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद द्वारा भारत के लिए केवल एक टी20 इंटरनेशनल मैच 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था। उस मैच के दौरान उन्होंने फाफ डू प्लेसिस को अपना शिकार बनाया था। ‌ हालांकि इसके बाद फिर कभी वह भारत की तरफ से खेलते हुए नजर नहीं आ सके।

ALSO READ-IND vs PAK: ‘फ़िर तुम्हारी याद आई सनम…’ पाकिस्तान के खिलाफ़ मैच हारने के बाद लोगों को खली जसप्रीत बुमराह की कमी

ये है भारत की आल टाइम सर्वश्रेष्ठ U-19 टीम, देखिए कौन है इस टीम का कप्तान और किन्हें मिली जगह

ये है भारत की आल टाइम सर्वश्रेष्ठ U-19 टीम, देखिए कौन हैं इस टीम का कप्तान और किन्हें मिली जगह

भारतीय टीम में जगह बनाने से पहले किसी भी खिलाड़ी को कई पड़ावों से होकर गुजरना पड़ता है, जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ही एक खिलाड़ी नीली जर्सी और नीली कैप को हासिल कर पाता है। किसी भी खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट और रणजी क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद ही भारत की अंडर-19 टीम (Indian Under-19 Team) में भी बेहतरीन प्रदर्शन करना होता है।

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं, जिनके द्वारा अंडर-19 टीम में बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनाई जा सकी है और फिर भारतीय क्रिकेट टीम में अपने रिकॉर्ड्स से झंडे गाड़ने में भी कामयाब रहे हैं।

आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए ऐसे ही भारतीय क्रिकेटरों की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के बारे में बताएंगे। जिनके द्वारा 1978 से लेकर अभी तक अंडर-19 टीम में भारत की कप्तानी की गई है। तो आइए जानते हैं अंडर-19 टीम में भारतीय कप्तानों की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के बारे में।

सलामी बल्लेबाज- के. श्रीकांत और राहुल द्रविड़

टीम के सलामी बल्लेबाज के रूप में इस प्लेइंग इलेवन में के. श्रीकांत और राहुल द्रविड़ को जगह प्रदान की गई है। भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं।

भारत की अंडर-19 टीम के पहले कप्तान के. श्रीकांत हैं। जबकि राहुल द्रविड़ द्वारा दोनों ही प्रारूपों में भारत की अंडर-19 टीम का नेतृत्व किया गया है। अकेले दम पर ही यह दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ी टीम को मैच जिताने की पूर्ण काबिलियत रखते हैं।

मध्यक्रम – विराट कोहली, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)

भारत की अंडर-19 टीम का नेतृत्व विराट कोहली, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक द्वारा किया जा चुका है। अब ऐसी स्थिति में इस सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन में रन मशीन के नाम से मशहूर नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली को शामिल किया गया है। दोनों ही प्रारूपों में अंडर-19 टीम की कप्तानी विराट कोहली द्वारा की जा चुकी है।

उन्होंने अपनी कप्तानी के दौरान साल 2008 में भारत की अंडर-19 टीम को विश्व कप जिताया था। जबकि इस टीम में नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत चुने गए थे। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है।

ALSO READ: 4 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जो विश्व कप के बड़े मैचों में रहे असफल, देख रो पड़े थे प्रशंसक

ऑलराउंडर – रवि शास्त्री, रविंद्र जडेजा, ज्ञानेश्वर राव और रतिंदर सिंह सोढ़ी

ऑल राउंडर खिलाड़ियों के रूप में इस टीम में सबसे पहले रवि शास्त्री को शामिल किया गया है। भारत की पहली अंडर-19 टीम के पहले कप्तान रवि शास्त्री ही थे। जबकि रतिंदर सिंह सोढ़ी और ज्ञानेश्वर राव द्वारा भी अंडर-19 टीम का नेतृत्व किया जा चुका है। अंडर-19 वनडे टीम की कप्तानी रविंद्र जडेजा द्वारा भी की जा चुकी है।

गेंदबाज – अजीत अगरकर और पीयूष चावला

टीम के तेज गेंदबाज के रूप में इस प्लेइंग इलेवन में अजीत अगरकर को भी शामिल किया गया है। जबकि पीयूष चावला को स्पिन गेंदबाजी में उनका साथ देने के लिए टीम में जगह प्रदान की गई है।

भारत की अंडर-19 टेस्ट टीम का नेतृत्व अजीत अगरकर द्वारा किया गया है। जबकि दोनों ही प्रारूपों में भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी पीयूष चावला द्वारा की जा चुकी है।

ALSO READ:-IND VS PAK: पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत मैच जीतने के बाद अर्शदीप सिंह को बताया खालिस्तानी, विराट कोहली ने दिया करारा जवाब

4 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जो विश्व कप के बड़े मैचों में रहे असफल, देख रो पड़े थे प्रशंसक

4 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जो विश्व कप के बड़े मैचों में रहे असफल, देख रो पड़े थे प्रशंसक

जब कभी भी आईसीसी टूर्नामेंट और भारतीय टीम की बात की जाती है, तो कुछ दिग्गज खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद लगाई जाती है। कुछ दिग्गज Indian Cricketers द्वारा ऐसे में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया भी गया है।

वहीं इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो आईसीसी के किसी भी महत्वपूर्ण मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं, तो खिलाड़ी और फैंस दोनों द्वारा ही इसे अधिक पसंद किया जाता है।

यह कहना बिल्कुल सच साबित होगा कि आईसीसी इवेंट्स के दौरान मुश्किल परिस्थितियों में प्रमुख खिलाड़ियों का फेल होना भी गेम का एक हिस्सा ही रहा है।

आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए ऐसे 4 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो वर्ल्ड कप के प्रमुख मैचों के दौरान भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हुए हैं।

सचिन तेंदुलकर (आईसीसी 2003 वर्ल्ड कप)

जोहान्सबर्ग में खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 359 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक रन कप्तान रिकी पोटिंग द्वारा बनाए गए।

रिकी पोंटिंग ने 121 गेंदों में 4 चौके और 8 छक्कों की सहायता से नाबाद 140 रनों की शानदार पारी खेली गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पर भी सबकी उम्मीदें टिकी हुई थी, कि वह कोई बड़ी पारी खेलेंगे।

इसके पीछे का मुख्य कारण यह था, कि सचिन द्वारा इस टूर्नामेंट के दौरान सबसे अधिक रन बनाए गए थे। पहले ओवर के दौरान सचिन 4 रन बनाकर पवेलियन की तरफ लौट गए। यह मैच 125 रनों के विशाल अंतर से भारत हार गया था।

वीरेंद्र सहवाग (आईसीसी 2011 वर्ल्ड कप)

आईसीसी 2011 वर्ल्ड कप वीरेंद्र सहवाग का अच्छा गया। वीरू आठ मैचों में 380 रन बनाने में कामयाब रहे, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक भी था। वानखेड़े ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में उनसे काफी उम्मीदें लगाई गईं थीं, लेकिन वह उम्मीदों पर खरे ना उतर सके, और जीरो पर आउट हो गए।

भारत ने इस मैच के दौरान वर्ल्ड कप जीतने के लिए श्रीलंका को 275 रनों का टारगेट दिया था। भारत द्वारा यह मैच कप्तान एमएस धोनी के नाबाद 91(79) और गौतम गंभीर के 97 (122) रनों की पारियों की सहायता से 6 विकेट से अपने नाम कर लिया गया।

विराट कोहली (आईसीसी 2015 वर्ल्ड कप)

इस सेमीफाइनल के दौरान ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 328 रनों का स्कोर खड़ा किया गया था।

टीम की तरफ से सबसे अधिक रन स्टीव स्मिथ द्वारा बनाए गए, उनके द्वारा 93 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की सहायता से 150 रनों की पारी खेली गई।

रोहित शर्मा और शिखर धवन द्वारा लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को 76 रनों की साझेदारी करते हुए बेहतरीन शुरुआत दी गई। इसके बाद 45 रन बनाकर धवन आउट हो गए।

धवन के आउट होने के बाद रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे। फैंस उम्मीद लगाए थे, कि विराट बड़ी पारी अवश्य खेलेंगे, लेकिन वह तो 13 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर ही आउट हो गए। भारत को इस सेमीफाइनल के दौरान 95 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

ALSO READ: Road Safety World Series 2022 में न्यूजीलैंड के लिए खेलते नजर आयेंगे आईपीएल के ये 5 खिलाड़ी

युवराज सिंह (आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2014)

2014 के वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली के दम पर भारत शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहा, और टूर्नामेंट जीतने के लिए टीम की पसंदीदा टीम प्रतीत हो रहा था।

भारतीय टीम का फाइनल मैच श्रीलंका के साथ हुआ, जिसमें भारतीय उपकप्तान विराट कोहली द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्द्धशतक ठोक दिया गया।

फैंस और टीम को ऐसा प्रतीत हो रहा था। कि भारत बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए युवराज सिंह द्वारा अंत तक स्ट्रगल ही किया जाता रहा। तेजी से रन बनाने के लिए वह अपनी 21 गेंदे बर्बाद कर बैठे।

ALSO READ:-IND vs PAK: “अगर धोनी ने मेरा साथ नहीं दिया होता तो खत्म हो जाता मेरा करियर” विराट कोहली ने MS DHONI को दिया अपनी सफलता का श्रेय

Road Safety World Series 2022 में न्यूजीलैंड के लिए खेलते नजर आयेंगे आईपीएल के ये 5 खिलाड़ी

Road Safety World Series 2022 में न्यूजीलैंड के लिए खेलते नजर आयेंगे आईपीएल के ये 5 खिलाड़ी

न्यूजीलैंड लीजेंड्स रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के 2022 (Road Safety World Series 2022) एडिशन के दौरान अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। 2020/21 में इस टूर्नामेंट का पहला एडिशन हुआ था। जहां सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेलते हुए इंडिया लीजेंड्स चैंपियन बने थे। इस टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स के अतिरिक्त बांग्लादेश लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स, साउथ अफ्रीका लीजेंड्स और वेस्ट इंडीज लीजेंड्स भी खेलते हुए नजर आए थे।

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण सिर्फ एक मैच खेलने के बाद इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। लेकिन इस साल वह वापसी कर सकेंगे। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के बड़े होने के साथ इस साल आईपीएल के कुछ पूर्व स्टार खिलाड़ी भी न्यूजीलैंड लीजेंड्स टीम के लिए वापसी करने के साथ-साथ खेलते नजर आएंगे।

तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको 5 ऐसे पूर्व आईपीएल स्टार्स के बारे में बताएंगे, जो रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के दौरान न्यूजीलैंड लीजेंड्स के लिए खेलते नजर आएंगे।

रॉस टेलर

नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद 2022 में संन्यास की घोषणा करने वाले रॉस टेलर द्वारा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में कीवी टीम की कप्तानी की जाएगी। वह अपने आईपीएल करियर के दौरान आरसीबी, पुणे वारियर्स इंडिया, डीडी और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे।

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए, तो उनके द्वारा 450 मैच खेले गए। और 18,195 रन बनाने में कामयाब रहे। उनके बल्ले से भी इस दौरान 40 शतक, 3 दोहरे शतक और 93 अर्धशतक लगाए जा सके हैं।

वहीं टेलर के आईपीएल करियर की बात करें तो उनके द्वारा 55 मैच खेले गए। जिसमें 123.72 की स्ट्राइक रेट के साथ 1017 रन बनाने में कामयाब रहे। आईपीएल के दौरान भी उनके नाम तीन अर्द्धशतक दर्ज हैं।

जैकब ओरम

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जैकब ओरम अपने आईपीएल करियर के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आए थे। अब वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दौरान कीवी टीम के लिए खेलेंगे।

उनके इंटरनेशनल करियर की बात की जाए, तो उनके द्वारा कीवी टीम को 230 मैंचो में रिप्रजेंट करते हुए 4,723 रन अपने नाम करने में कामयाब रहे। इस दौरान उनका बल्ला 6 शतक और 21 अर्धशतक बनाने में कामयाब रहा। वहीं गेंदबाजी के दौरान उनके द्वारा 252 विकेट भी लिए जा सके हैं। आईपीएल के दौरान वह 18 मैच खेले साथ ही 9 विकेट भी लिए हैं। साथ ही बल्लेबाजी के दौरान वह 106 रन बनाने में कामयाब रहे।

काइल मिल्स

पंजाब किंग्स के पूर्व तेज गेंदबाज काइल मिल्स भी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में कीवी टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे। मिल्स  कोलकाता नाइट राइडर्स को भी कोचिंग दी गई है।

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज मिल्स के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए, तो उनके द्वारा 229 मैच खेले गए जिसमें वह 327 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में कामयाब रहे।

शेन बॉन्ड

कीवी टीम में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड को भी शामिल किया गया है। वह अपने आईपीएल करियर के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए नजर आ चुके हैं।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बॉन्ड के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए। तो उनके द्वारा कीवी टीम को 120 मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 259 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया गया।

ALSO READ-IND vs PAK: रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह को जड़ा जोरदार तमाचा, देखते रह गये बाबर आजम

स्कॉट स्टायरिस

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में कीवी टीम को चेन्नई सुपर किंग्स और डेक्कन चार्जर्स के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस द्वारा रिप्रेजेंट किया जाएगा। कुल मिलाकर कीवी टीम के पास एक ऐसी मजबूत टीम है, जो टूर्नामेंट जीतने की दौड़ में शामिल होगी।

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ऑलराउंडर के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए, तो उनके द्वारा 248 मैच खेले गए। जिसमें वह 6,647 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं गेंदबाजी करते हुए उनके द्वारा 175 विकेट अपने नाम किए जा सके हैं।

ALSO READ-IND vs PAK: ‘फ़िर तुम्हारी याद आई सनम…’ पाकिस्तान के खिलाफ़ मैच हारने के बाद लोगों को खली जसप्रीत बुमराह की कमी

IND vs PAK: रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह को जड़ा जोरदार तमाचा, देखते रह गये बाबर आजम

रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह को जड़ा जोरदार तमाचा, देखते रह गये बाबर आजम

पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) द्वारा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के खिलाफ पुल शॉट के रूप में करारा तमाचा जड़ा गया। एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में 4 सितंबर को भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके चलते भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी।

कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारतीय टीम को धमाकेदार अंदाज में शुरुआत दी। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह पर हिटमैन रोहित का ऐसा करारा प्रहार हुआ, कि वहां स्टेडियम में बैठे दर्शकों के पास गेंद पहुंच गई।

रोहित शर्मा ने जमकर ली नसीम शाह की क्लास

एशिया कप टी20 सुपर 4 के मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ उतरी। पाक कप्तान बाबर आजम द्वारा टॉस जीतकर मेड इन ब्लू टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया गया। रोहित शर्मा एवं केएल राहुल की सलामी जोड़ी द्वारा पहले ही ओवर से पाकिस्तानी गेंदबाजों पर अपना दबाव बनाना शुरू कर दिया गया। मैच का पहला ओवर फेंकने आए पाकिस्तान गेंदबाज नसीम शाह की कप्तान रोहित शर्मा द्वारा जमकर धुनाई कर दी गई।

एशिया कप के टॉप 2 में जगह बनाने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा द्वारा पाकिस्तान के गेंदबाज नसीम शाह की पहले ही ओवर के दौरान जमकर धुनाई कर दी गई। मैच की पहली गेंद पर केएल राहुल द्वारा एक रन लेकर स्ट्राइक कप्तान रोहित शर्मा को दिया गया। इसके बाद मैदान पर बैठे दर्शकों का रोहित शर्मा द्वारा जमकर चौके और छक्कों से मनोरंजन किया गया।

ALSO READ: ASIA CUP 2022: शोएब अख्तर ने भारतीय टीम को मारा ताना, कहा “जाओ पहले अपनी प्लेइंग इलेवन ढूढ़ के आओ फिर हमसे खेलना”

नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन की रोहित शर्मा ने लगाई क्लास

अगर पहले ओवर के दौरान रोहित बनाम नसीम शाह की बात की जाए, तो पहले ओवर की छठी गेंद पर रोहित शर्मा ने ऐसा पुल शॉट खेलते हुए छक्का जड़ दिया और गेंद स्टेडियम में बैठे दर्शकों के पास जा पहुंची। ऐसा छक्का देखकर भारतीय प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और खुशी के मारे वह झूमने लगे इसके बाद रोहित शर्मा द्वारा पाक गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी गई और 16 गेंदों में 28 रन बनाए गए।

कप्तान रोहित शर्मा पूरे जोश में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे थे, उन्होंने बल्लेबाजी करने के लिए आते ही अपने इरादों को जाहिर कर दिया था। रोहित शर्मा द्वारा टीम को तेज शुरुआत दिलाई गई। उनके द्वारा पहले ओवर में नसीम शाह की चौथी गेंद पर कवर चौका जड़ा गया। फिर छठी गेंद के दौरान मिडविकेट पर छक्का लगा दिया। इसके बाद दूसरा ओवर में मोहम्मद हसनैन के तीसरी गेंद पर भी रोहित शर्मा ने चौका लगा दिया।

ALSO READ:-IND vs PAK: पाकिस्तान से हारने के बाद मोहम्मद कैफ ने खोया आपा रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को लगाई फटकार, कहा क्यों नहीं दी इस खिलाड़ी को जगह

ASIA CUP 2022: शोएब अख्तर ने भारतीय टीम को मारा ताना, कहा “जाओ पहले अपनी प्लेइंग इलेवन ढूढ़ के आओ फिर हमसे खेलना”

शोएब अख्तर ने भारतीय टीम को मारा ताना, कहा "जाओ पहले अपनी प्लेइंग इलेवन ढूढ़ के आओ फिर हमसे खेलना"

Asia Cup 2022 के सुपर फोर स्टेज के दूसरे मुकाबले के दौरान पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराकर पहले मैच में मिली हार का बदला लिया, जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर द्वारा भारतीय टीम को ताना मारते हुए अपनी फाइनल XI ढूंढने के लिए कहा गया।

शोएब अख्तर ने कहा कि बीते रविवार को खेले गए मैच के दौरान पाकिस्तान अपनी प्लेइंग इलेवन से पूरी तरह से परिचित था, लेकिन सुपर 4 के इस मैच में भारत इसको लेकर पूरी तरह से कंफ्यूज नजर आ रहा था।

शोएब अख्तर ने यूट्यूब चैनल पर किया वीडियो अपलोड

अपने यूट्यूब चैनल पर शोएब अख्तर द्वारा एक वीडियो अपलोड किया गया है। जिसमें भारत पाक मुकाबले के ऊपर उन्होंने अपनी राय रखी है। शोएब ने कहा कि

“मैंने मुकाबले से पहले ही अपने दोस्तों और भारतीय प्रशंसकों से कह दिया था, कि पाकिस्तान जल्द ही कमबैक करेगा। और भारत को बुरी तरफ से मारेगा भी। लेकिन भारतीय टीम को अपना दिल नहीं हारना है, जिसके चलते उन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन के बारे में एक बार से फिर निर्णय करना होगा। मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि आखिर वह इतने अधिक कन्फ्यूजन में क्यों हैं?”

अपनी बात को आगे रखते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर द्वारा भारतीय टीम की कमजोर नब्ज पकड़ते हुए कहा गया, कि

“मैं नहीं समझ पा रहा हूं, कि आखिर भारत किस स्टाइल का क्रिकेट खेल रहा है। क्योंकि जो भी उनकी टीम से आ रहा है, सिर्फ सब मार ही रहे हैं। देखा जाए तो हार्दिक भी बस मार रहे हैं, वहीं रोहित शर्मा की फार्म ना होने पर वह भी मार रहा है, लेकिन किसी को तो एंकर इनिंग खेलनी ही होगी, जैसा कि रिजवान ने पाकिस्तान के लिए किया।”

शोएब अख्तर ने मोहम्मद नवाज को बताया जीत का असली हीरो

अपनी इच्छा जाहिर करते हुए शोएब अख्तर ने यह भी कहा है, कि

मैं पूरी तरह से चाहता हूं कि एशिया कप का फाइनल आने वाले रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाए, लेकिन इस दौरान किसी भी टीम को खासकर अफगानिस्तान को हल्के में लेने की गलती नहीं की जानी चाहिए।

गौरतलब है शोएब अख्तर द्वारा इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान की जीत का असली हीरो मोहम्मद नवाज को बताया गया है। जिन्होंने पाकिस्तान के लिए 1 विकेट चटकाया था। वहीं बैटिंग करते हुए उनके द्वारा 20 गेंदों पर 42 रन जोड़कर पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका भी निभाई गई थी।

Read Also:-IND vs PAK: ‘मुझे लगा मेरा करियर खत्म हो गया’ आखिर विराट कोहली ने क्यों बोली ऐसी बात, जानिए

पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद इन 3 खिलाड़ियों पर भड़के गौतम गंभीर, कहा इन्हें विराट से सीखने की है जरूरत

पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद इन 3 खिलाड़ियों पर भड़के गौतम गंभीर, कहा इन्हें विराट से सीखने की है जरूरत

भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एशिया कप 2022 के दौरान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बल्लेबाजी प्रदर्शन से काफी प्रभावित नजर आए। उन्होंने कहा कि आने वाले मैचों के लिए उनका फार्म टूर्नामेंट में अच्छा संकेत है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मैच में कोहली ने 44 गेंदों में 60 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का भी शामिल था।

ग्रुप ए में पाकिस्तान के खिलाफ अपने 100वें टी20 के अवसर पर पहले 35 और हांगकांग के खिलाफ नाबाद 59 रनों के साथ कोहली वर्तमान में तीन पारियों के दौरान 77 की औसत और 126.22 की स्ट्राइक रेट से 154 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं।

गौतम गंभीर ने कहा कि उन्हें वास्तव में बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली काफी अच्छे लग रहे थे, वहीं केएल राहुल और रोहित शर्मा का दृष्टिकोण भी उन्हें बहुत पसंद आया, जिसके बाद सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा ने भी शानदार बल्लेबाजी करी।

गंभीर द्वारा स्टार स्पोर्ट्स पर ‘फॉलो द ब्लूज’ शो में कहा गया,

गौतम गंभीर ने कहा कि

“विराट कोहली बहुत अच्छे थे, इसलिए इस फॉर्म को उन्हें बरकरार रखना ही पड़ेगा और यह भी दिखाना होगा कि उनमें आत्मविश्वास पढ़ रहा है मुझे पूरा विश्वास है कि वह अपने इस फॉर्म को जारी रख सकेंगे।”

ASLO READ: Asia Cup 2022: पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारतीय टीम में आया भूचाल, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होंगे ये 3 बड़े बदलाव

मैच समाप्त होने के बाद गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार और ऋषभ पंत को फटकार लगाई और कहा कि इन दोनों को विराट  कोहली से बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है, इन दोनों को सीखना होगा कि दबाव की परिस्थितियों के बीच में कैसे खेला जाए, और विकेटों के बीच दौड़ने पर किस तरह से कड़ी मेहनत की जाए।

कोहली द्वारा 136.36 की स्ट्राइक रेट से 44 गेंदों की अपनी पारी के दौरान 22 सिंगल रन लिए गए और 8 डबल रन लेने के लिए उनके द्वारा कड़ी मेहनत की गई।

सूर्यकुमार यादव द्वारा 10 गेंदों में मात्र 13 रन ही बनाए जा सके। जबकि पंत द्वारा 12 गेंदों पर 14 रन बनाए गए, वहीं हार्दिक पांड्या 2 गेंद खेलकर शून्य पर ही आउट हो गए।

ALSO READ:-IND VS PAK: पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत मैच जीतने के बाद अर्शदीप सिंह को बताया खालिस्तानी, विराट कोहली ने दिया करारा जवाब

Asia Cup 2022: पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारतीय टीम में आया भूचाल, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होंगे ये 3 बड़े बदलाव

पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारतीय टीम में आया भूचाल, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होंगे ये 3 बड़े बदलाव

Asia Cup 2022:- सुपर-4 स्टेज के दूसरे मुकाबले के दौरान पाकिस्तान द्वारा भारत को पांच विकेटों से हराया गया है। यह मैच बहुत ही रोमांचक रहा, लेकिन इंडियन टीम के प्लेइंग कॉन्बिनेशन को लेकर बहुत सवाल उठाए गए। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने इंडियन टीम को तो अपनी फाइनल इलेवन को लेकर कंफ्यूज बताया है।

अब भारतीय टीम में पाकिस्तान से मिली हार के बाद कुछ बदलाव होने की संभावनाएं नजर आ रही है। ऐसे में हम आपको 3 ऐसे बड़े बदलावों से रूबरू कराएंगे जो हमें भारत के अगले मुकाबले के दौरान देखने को नजर आ सकते हैं।

ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक

पाकिस्तान के खिलाफ मात्र 14 रन बनाकर ही आउट हो गए इस बार पंत ने बेहद ही खराब शॉट खेलकर अपना महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिया। इस टूर्नामेंट के पहले मैच के दौरान प्लेइंग इलेवन का हिस्सा दिनेश कार्तिक को बनाया गया था।

जोकि टीम को विस्फोटक फिनिश देने का काम करते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ जिसकी कमी टीम को बहुत अधिक महसूस हुई। अब ऐसी सिचुएशन में दिनेश कार्तिक की प्लेइंग इलेवन में एक बार फिर से वापसी हो सकती है।

दीपक हुड्डा की जगह अक्षर पटेल

प्लेइंग इलेवन से दीपक हुड्डा को बाहर करने का फैसला फैंस में आक्रोश पैदा कर सकता है, लेकिन रवींद्र जडेजा के इंजर्ड होने के बाद उनके परफेक्ट रिप्लेसमेंट पर अक्षर पटेल ही सही साबित हो सकते हैं।

वह जडेजा की तरह ही बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं और महत्वपूर्ण मौकों पर बड़े शॉट लगाकर टीम का स्कोर भी बढ़ा सकते हैं। ऐसे में टीम कॉन्बिनेशन सुधारने के लिए अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में दीपक हुड्डा की जगह दी जा सकती है।

ALSO READ: Asia Cup 2022: “मुझे सिर्फ धोनी ने सपोर्ट किया” विराट कोहली का ये बयान बीसीसीआई को नहीं आया पसंद, VIRAT KOHLI के खिलाफ लिया ये एक्शन

युजवेंद्र चहल की जगह रविचंद्रन अश्विन

एशिया कप 2022 के दौरान इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के आंकड़े कुछ खास नजर नहीं आ रहे हैं। चहल द्वारा अब तक टूर्नामेंट के दौरान टीम के लिए तीनों मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें उनके द्वारा 12 ओवरों में 7.75 की इकोनॉमी से कुल 93 रन लुटाए गए हैं।

इस दौरान चहल द्वारा मात्र एक ही विकेट चटकाया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों के दौरान 43 रन खर्च किए थे।अब टीम में ऐसी सिचुएशन में युजवेंद्र चहल की जगह अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को जगह मिल सकती है। क्योंकि टीम के लिए अश्विन गेंद के साथ साथ बैट से भी अपना योगदान दे सकते हैं।

Read Also:- IND VS PAK: पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत मैच जीतने के बाद अर्शदीप सिंह को बताया खालिस्तानी, विराट कोहली ने दिया करारा जवाब

Road Safety World Series: 10 सितंबर से मैदान पर चौके छक्के की बरसात करेंगे युवराज सिंह, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से होगी भारत की भिडंत

10 सितंबर से मैदान पर चौके छक्के की बरसात करेंगे युवराज सिंह, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से होगी भारत की भिडंत

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के दूसरे सीजन की घोषणा गुरुवार 1 सितंबर से हो चुकी है। इस बार इस टूर्नामेंट की शुरुआत 10 सितंबर से होगी, जिसका फाइनल मुकाबला 1 अक्टूबर को खेला जाएगा।

युवराज व युसूफ जैसे हिटर टीम इंडिया में हैं शामिल

इस टूर्नामेंट के लिए भारत की तरफ से खेलने वाली इंडिया लीजेंड्स का कप्तान सचिन तेंदुलकर को बनाया गया है। टीम इंडिया की तरफ से कयुवराज सिंह और यूसुफ पठान जैसे धुरंधर खिलाड़ी छक्के बरसाते हुए नजर आएंगे टीम इंडिया में हरभजन सिंह प्रज्ञान ओझा पठान ब्रदर्स और विनय कुमार जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।

पिछली बार सात टीमों द्वारा हिस्सा लिया गया था, लेकिन इस बार कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इस बार वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन के दौरान न्यूजीलैंड की टीम को भी शामिल किया गया है।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सीजन 2 के लिए इंडियन लीजेंड्स स्क्वाड

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सीजन 2 के इंडियन लीजेंड्स के स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पॉवर, और राहुल शर्मां खिलाड़ी शामिल है।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों में शेन वॉटसन (कप्तान) एलेक्स डूलन, बेन डंक, ब्रैड हॉज, हैडिन, स्टुअर्ट क्लार्क, ली, ब्राइस मैकगेन, कैलम फर्ग्यूसन, कैमरन व्हाइट, जॉर्ज हार्लिन, क्रेजा, हेस्टिंग्स, नानेस, नाथन रियरडन, चाड सेयर्स आदि खिलाड़ी शामिल है।

ALSO READ: 4 भारतीय खिलाड़ी, जिन्हें रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद नहीं मिल रहा टी20 टीम में जगह

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के लिए न्यूजीलैंड लीजेंड्स स्क्वाड

न्यूजीलैंड लीजेंड्स स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों में रॉस टेलर (कप्तान), ओरम, जेमी हाउ, जेसन स्पाइस, काइल मिल्स, स्टायरिस, बॉन्ड, डीन ब्राउनली, ब्रूस मार्टिन, नील ब्रूम, डेविच, क्रेग, मैकमिलन, हॉपकिंस, हैमिश बेनेट, आरोन रेडमंड आदि खिलाड़ी शामिल है।

यहां देखिए मैचों का लाइव प्रसारण

सीजन 2 के लाइव मैचों को स्ट्रीम बूट और जियो टीवी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज द्वारा प्रसारण किया जाएगा, जिसमें चार टीमें हिस्सा लेंगी

Read Also:-T20 WORLDCUP 2022: टी20 विश्व कप के लिए 13 सदस्यीय भारतीय टीम, दिग्गज गेंदबाज की होगी वापसी, पहली बार विश्व कप में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!