Placeholder canvas

IND vs NZ : भारत की हार पर गौतम गंभीर ने विराट कोहली को लताड़ा, बोला-कोहली मानसिक तौर पर कमजोर

गौतम गंभीर

ICC T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम की लगातार 2 करारी हार के बाद विराट कोहली पर बड़े सवाल खड़ा किये जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर किस बड़े दिग्गजों ने कोहली की कप्तानी पर नाराजगी जताई है. इसी बीच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कोहली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

गौतम गंभीर ने कहा मानसिक तौर पर कमजोर

गौतम गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए विराट कोहली के बारे में कहा है कि, “ऐसा नहीं है कि कोहली अब दबाव में प्रदर्शन नहीं कर पाते पर हां वह जरूरी मैच में प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। वे नॉकआउट जैसे बड़े मैचों में रन नहीं बना पा रहे हैं। जिसका कारण ये है कि शायद अब वे मानसिक तौर पर उतना मजबूत नहीं हैं।”

रोहित शर्मा की ओपनिंग न उतारने पर बोले

rohit pti march c d

 वह रोहित शर्मा के ओपनिंग न उतारने पर कहते है कि,

रोहित शर्मा को ओपनिंग करने के लिए ना भेजने का फैसला गलत था। जब रोहित जैसा अनुभवी बल्लेबाज आपको शुरुआती 6 ओवर में तेज शुरुआत नहीं दे पा रहे तो इशान के लिए तो यह बहुत मुश्किल था जो पहली बार वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं।”

आगे उन्होंने कहा कि, बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने आगे ये भी कहा कि,’डॉट गेंद खेलने के कारण बल्लेबाजों पर दबाव बन गया था। अगर वह सिंगल लेते रहते और स्ट्राइक रोटेट करते तो उनपर बड़ा शॉट खेलने का दबाव नहीं आता। ना ही वे इस तरह खराब शॉट खेलकर आउट होते।’

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: जीत के बाद केन विलियमसन ने बताई टीम इंडिया के हार की वजह, भारत के लिए कही दिल जीतने वाली बात

यहाँ देखें वीडियो

आगे गौतम भारतीय गेंदबाजी पर भी बात करते हुए कहते है कि, वरुण एक शानदार गेंदबाज हैं और न्यूजीलैंड ने उन्हें खेला नहीं है ज्यादा। ऐसे में वह बड़ा खतरा बन सकते थे हालांकि इसके लिए जरूरी थी कि बोर्ड पर रन ज्यादा हों। वे अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नए हैं। बुमराह को छोड़कर किसी ने रिदम में गेंदबाजी नहीं की। शार्दुल ठाकुर भी उस तरह के गेंदबाज नहीं लगे।’

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: क्या विराट कोहली से मतभेद की वजह से नहीं मिल रहा अश्विन को मौका? जसप्रीत बुमराह ने दिया जवाब, कोहली पर लगे विराट आरोप

ICC T20 WORLD CUP 2021: क्या विराट कोहली से मतभेद की वजह से नहीं मिल रहा अश्विन को मौका? जसप्रीत बुमराह ने दिया जवाब, कोहली पर लगे विराट आरोप

बुमराह अश्विन

टी20 वर्ल्ड कप में लगातार 2 हार के बाद अश्विन को नजरअंदाज करने पर भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन पर सवाल उठ रहे हैं, विराट पर आरोप भी लग रहे हैं. अब रविवार को दूसरा मुकाबला हारने के बाद अश्विन के बाहर होने पर टीम और विराट की काफी आलोचना हो रही हैं. इसी बीच जसप्रीत बुमराह ने भी अश्विन पर बड़ा बयान दिया हैं. भारतीय टीम के हार के बाद लगभग सेमी फाइनल से बाहर होने के बाद अब तरह तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं जिसका जवाब बुमराह ने दिया आईये जानते हैं कहा हैं बुमराह ने..

बुमराह ने अश्विन पर दिया ये बयान

बुमराह

बुमराह से इस बारे में पूछे जाने पर अश्विन  ने इस बात को खुद स्वीकार किया कि अनुभवी गेंदबाज हैं और दाएं हाथ का ऑफ स्पिनर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में काफी योगदान देता है. लेकिन साथ में उनका ये भी मानना है कि यूएई में ओस की वजह से दूसरी पारी में गेंद ज्यादा पकड़ में नहीं आ रही थी. उन्होंने कहा कि पिछले दृष्टिकोण से इस तरह का तर्क दिया जा सकता है कि उनके होने से फर्क पड़ सकता था. लेकिन, मौजूदा समय में इसे आंकना ठीक नहीं होगा.

जसप्रीत बुमराह ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा,

“देखिए.. पीछे देखते हुए हम बहुत कुछ कह सकते हैं. आखिर में हम बहुत ज्यादा रन बनाना और ज्यादा से ज्यादा विकेट लेना ही पसंद करते हैं. वह (R Ashwin) एक अनुभवी गेंदबाज हैं. जाहिर है कि वह जब भी आते हैं गेंदबाजी आक्रमण को महत्व देते हैं. लेकिन आखिर में यह बहुत कठिन है.”

 

आगे योर्कर किंग कहते है कि

“जैसा कि मैंने कहा दूसरी पारी में ओस होती है इसलिए गेंद पकड़ में नहीं आती और गेंदबाजों के लिए विकल्प बहुत कम और दुर्लभ हो जाते हैं. तुम्हें पता है गलती का मार्जिन नीचे चला जाता है. तो अंत में आप कह सकते हैं कि ‘ठीक है उससे फर्क पड़ा’. लेकिन, अभी इसे आंकना बहुत ही मुश्किल है.”

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद भड़के वीरेंद्र सहवाग इन्हें माना हार का जिम्मेदार

इंग्लैंड के क्रिकेटर कोहली पर लगा चुके है आरोप

विराट कोहली

न्यूजीलैंड के खिलाफ अश्विन को न शामिल करने पर इंग्लैंड के ये  निक कॉम्पटन (Nick Compton) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली पर तंज कसा है. उनका कहना है कि अश्विन से कप्तान के संबंध ठीक नहीं है. यही बड़ी वजह है कि उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया.

इस मसले को लेकर उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया. जिसमें कॉम्पटन ने लिखा, है कि,

“मैं एक चीज नहीं समझता कि कोहली और अश्विन के बीच खटास भरे रिश्ते कैसे उन्हें टीम से बाहर रखने के लिए इजाजत दे देते हैं. आपको लगता है कि किसी भी कप्तान के पास ऐसा करने का अधिकार रहता होगा.”

हालांकि उन्होंने ऐसा पहली बार नहीं कहा है इससे पहले भी कई आरोप लगा चुके हैं

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: जीत के बाद केन विलियमसन ने बताई टीम इंडिया के हार की वजह, भारत के लिए कही दिल जीतने वाली बात

ICC T20 WC: IND vs NZ: विराट कोहली के इस एक जिद्द ने डूबा दिया भारतीय टीम की नैया, टूट गया करोड़ो भारतीय फैंस का दिल

virat kohli sad

टी20 वर्ल्ड कप में रविवार की रात करोड़ो भारतीय फैंस के लिए बेसक हर रोज जैसे नहीं रही होगी. जिस तरह से करो या मरो के मुकाबला में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने हराया वैसी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी. इस मैच में शर्मनाक प्रदर्शन का सबसे बड़ा वजह कप्तान विराट के निर्णय को माना जा सकता हैं. भारतीय टीम कप्तान ने कई सारे गलतियाँ की जिसकी खामियाजा सेमीफाइनल से बाहर हो कर भुगतना पड़ सकता हैं

इन फैसलों ने डुबो दी भारतीय टीम की नैया

indian cricket teams

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ हर मोर्चे पर फ्लॉप रही. कप्तान कोहली ने इस महत्वपूर्ण मैच में इतने प्रयोग किये की टीम इंडिया को ही भारी पद गया. और पहले बैटिंग करते हुए एक छोटे से स्कोर को ही बना सकी. विराट कोजली ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों की टॉप आर्डर पूरी तरह बदल दिया. इस अहम् मैच में बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह बदलना भारतीय टीम के लिए ही भारी पड़ गया.

ALSO READ: T20 World Cup 2021 : न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद भड़के भारतीय फैंस, इन्हें माना इस हार का जिम्मेदार

ओपनिंग के साथ मिडिल आर्डर भी फ्लॉप

एक के बाद एक सलामी बल्लेबाज के जाने के बाद मिडिल बल्लेबाज भी टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर सकी. पिछले मैच में जहा विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाये थे वो भी कल के अहम् मुकाबले में फ्लॉप रहे.

ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ कोई तैयारी नहीं

newzeland beat india by 8 wickets

पाकिस्तान से हुए मैच में भारत के खिलाफ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ कोई तैयारी नहीं थी. और शाहीन अफरीदी ने 3 बड़े विकेट लिए थे. न्यूजीलैंड मैच में भी यही देखने को मिला. बता दें बाएँ हाथ का तेज गेंदबाज भारत के लिए सबसे खतरनाक होता हैं. इन सब कमजोरियों को जानते हुए भी भारतीय टीम की ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ कोई तयारी नहीं थी और टीम के लिए सिर दर्द बन गए.

वरुण चक्रवर्ती को दुबारा मौका देना

पाकिस्तान के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप रहे वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी में पहले ही मैच में कुछ खास नहीं दिखा. लेकिन अश्विन के होते हुए दुबारा उनको मौका दिया गया. ऐसे कम स्कोर मैच में आप ज्यादा रन नहीं दे सकते और विकेट भी निकलने की जरूरत होती है. ऐसे कंडीशन में चक्रवर्ती हर तरह से फ्लॉप साबित हुए.

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद भड़के वीरेंद्र सहवाग इन्हें माना हार का जिम्मेदार

ICC T20 WORLD CUP 2021: न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है भारतीय टीम, समझे पूरा समीकरण

virat kohli sad

T20 वर्ल्ड कप 2021 में रविवार को हुए ‘करो या मरो’ मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से मिली करारी  हार के बाद आस लागए बैठे करोड़ों भारतीय फैंस को निराशा हाथ लगी हैं. एकबार फिर मैच हारने के बाद 14 साल के बाद भी  टी20 वर्ल्ड कप जीतने का फैंस का ख्वाब टूट गया हैं. लेकिन हम आपको बताएँगे कैसे न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भी टीम इंडिया सेमीफाइनल खेल सकती हैं.

कैसे खेल सकती हैं टीम इंडिया सेमीफाइनल

IMG 20211101 004621

पाकिस्तान के लगतार तीन मैच जीतने के बाद टीम इंडिया की सेमीफाइनल में खेलने की की उम्मीदें अभी बाकि हैं. 6 अंको के साथ पाकिस्तान की टीम ग्रुप में टॉप पर हैं. और देखा जाय तो पाकिस्तान की टीम ने लगातार जीत के साथ सेमी फाइनल में जगह पक्का कर चुकी हैं. पाकिस्तान को नामीबिया और स्कॉटलैंड को बस हराना हैं. जो की आसानी से हरा सकती है. सेमीफाइनल में पाकिस्तान के जाने के बाद बचेगी बस एक जगह जो कि उसके लिए तीन टीमों में लड़ाई हैं.

अफगानिस्तान

क्योंकि अगर मान लेते हैं स्कॉटलैंड और नामीबिया बाहर होती हैं तो वो दूसरी जगह बनाने में तीन टीमें न्यूजीलैंड, भारत और अफगानिस्तान हो सकती हैं . अफगानिस्तान की अगर प्रदर्शन देखें तो वो भी सेमीफाइनल खेलने की हकदार हैं.

टीम इंडिया हार के बाद भी ऐसे खेलेगी सेमीफाइनल

Kohli-Williamson

दुसरे स्थान पर जगह बनाने के लिए तीनो टीमों लड़ाई हैं. ऐसे में तीनो टीमों का आपस में भिड़ना बाकि था जिसमे कल के मैच में भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना में न्यूजीलैंड ने बाजी मार ली हैं . अब भारत की हार के बाद भी उम्मीदें कायम हैं लेकिन उसे अब दुसरे टीम पर निर्भर रहना होगा. संभावना ये बन रही हैं की यदि तीनो टीमें एक-एक मैच में हार जाये . जैसे कि अगर न्यूजीलैंड से भारत हार गयी और फिर न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान हरा दे तो फिर तीनों के अंक बराबर होंगे. और ऐसे में सेमीफाइनल में जाने का रास्ता  नेट रनरेट के जरिये तय होगा. और इस तरह से भारत की सेमीफाइनल खेलने की उम्मीद अभी भी बनी हुई हैं.

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: “भारत के लिए पनौती हैं विराट कोहली, तुरंत छोड़ देनी चाहिए कप्तानी” शर्मनाक हार पर भड़के फैंस

IND vs NZ: बुरी तरह से फ्लॉप हुई टीम इंडिया की बल्लेबाजी, भड़के फैंस ने रोहित शर्मा को कहा ‘चोकर’, फैंस ने ऐसे उतारा गुस्सा

rohit pti march c d

भारत और न्यूजीलैंड मैच का बेसब्री से इंतेजार कर रहे फैंस टीम इंडिया की पारी देख कर बहुत ही झटका लगा हैं. भारतीय टीम जिस तरह से न्यूजीलैंड के सामने बल्लेबाजी करते धरासाही हुई है देश के क्रिकेट फैंस को मानो बहुत बड़ा झटका लगा हैं. वही सोशल मीडिया पर लगातार उठ रहे टीम मैनेजमेंट का गुस्सा अब धोनी पर भी देखने को मिल रहा है.

बता दें, पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया बड़े बड़े नामो से भरी पड़ी थी. लेकिन न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम ताश की पत्तो की तरह बिखर गयी. न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसल लिया और कीवी गेंदबाजो ने जबरदस्त प्रदर्शन किये और भारतीय टीम 7 विकेट खोकर मात्र 110 रन ही बना सकी. इसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा टूट पड़ा और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को जमकर घेरे में लिया.

यहाँ देखिये कैसे फैंस ने उतारा गुस्सा

https://twitter.com/sandeep57081659/status/1454838873448595457

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: “आपसे BETTER उम्मीद किए थे हम…” भारत के फ्लॉप बल्लेबाजी पर ट्रोल हुए महेंद्र सिंह धोनी

https://twitter.com/sayyaf_10/status/1454854905315856391

ICC T20 WORLD CUP 2021: इन 2 टीमों ने पक्की की टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह, भारतीय टीम भी पक्की कर सकती है जगह!

t20-world-cup-2021 point-table

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज टी20 विश्व कप 2021 का 28वां मैच खेला गया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने गेंदबाजी में गजब का प्रदर्शन किया. न्यूजीलैंड ने स्टार खिलाड़ियों से भरी भारतीय टीम को घुटने के बल लाकर खड़ा कर दिया. रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज भी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के सामने रन नहीं बना सके और पूरी टीम मात्र 110 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया और 8 विकेट से भारत पर शानदार जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने एक बार फिर सभी को निराश किया है.

ग्रुप 1 में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका हैं सेमीफाइनल की रेस में आगे

icc t20 world cup point table

ग्रुप 1 की सभी टीमों ने अब तक 3-3 मैच खेल लिया है. सभी टीमों के 3 मैचो के बाद इंग्लैंड की टीम नंबर 1 पर है, तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम नंबर 2 पर है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 3 पर है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के पास 4-4 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया से आगे है. अब ऐसे में दोनों टीमों में से जो भी टीम अपने दोनों मैच जीतेगी उसका सेमीफाइनल खेलना तय है.

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: “भारत के लिए पनौती हैं विराट कोहली, तुरंत छोड़ देनी चाहिए कप्तानी” शर्मनाक हार पर भड़के फैंस

ग्रुप 2 में इन टीमों के पास है सेमीफाइनल खेलने का मौका

icc t20 world cup point table

ग्रुप 2 की बात करें तो भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बहुत कम हो चुकी है. भारत की ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुँचने की सबसे बड़ी दावेदार पाकिस्तान की टीम है, तो नंबर 2 के लिए न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच जंग होगी. भारत को अगर सेमीफाइनल में जगह बनाना है, तो उसे अपने बाकी सभी मैच में जीत दर्ज करने के बाद अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के परिणाम पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.

भारतीय फैंस को अब भगवान से प्रार्थना करना होगा, जिससे टीम एक बार फिर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सके.

ALSO READ: IND vs NZ: बुरी तरह से फ्लॉप हुई टीम इंडिया की बल्लेबाजी, भड़के फैंस ने रोहित शर्मा को कहा ‘चोकर’, फैंस ने ऐसे उतारा गुस्सा

ICC T20 WORLD CUP 2021: “भारत के लिए पनौती हैं विराट कोहली, तुरंत छोड़ देनी चाहिए कप्तानी” शर्मनाक हार पर भड़के फैंस

India-captain-Virat-Kohli

भारतीय टीम का टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन जारी है. पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद ऐसा माना जा रहा था, कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह अभी भी पक्की कर सकती है. लेकिन भारतीय टीम ने अपने फैंस को यहाँ भी ना उम्मीद किया. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी शर्मनाक हार का ही सामना करना पड़ा. अब तो हालत ऐसी है कि टीम इंडिया शायद ही टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना सके.

विराट कोहली को बताया गया पनौती

भारतीय कप्तान विराट कोहली हमेशा ही टॉस गंवा देते हैं. UAE में टॉस की अहम भूमिका है, जो भी टीम पहले टॉस जीतती है, उसके मैच जीतने की सम्भावना बढ़ जाती है, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टॉस ही गंवा देते हैं, ऐसे में विराट कोहली को लोग पनौती बोलकर उनका मजाक बना रहे हैं.

यहाँ देखें कुछ ट्वीट कैसे फैंस विराट कोहली को अपने निशाने पर ले रहे हैं.

 

ICC T20 WC: बीच वर्ल्ड कप में संन्यास लेने के बाद खेले आखिरी पारी, मैदान में फफकर रोये असगर अफगान

असगर अफगान

टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को हुए पहले मुकाबले में अफ्गानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान नामीबिया के खिलाफ अपने करियर की अंतिम पारी खेले. अपनी अंतिम पारी के दौरान असगर ने नामीबिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद में 31 रन की पारी खेली.

असगर को रुबेन ट्रंपल मैन ने आउट किया. असगर को नामीबिया के खिलाड़ियों द्वारा गॉड ऑफ़ ऑनर दिया गया. वही असगर को आउट करने के बाद नामीबिया के खिलाड़ी द्वारा सेलिब्रेशन तक नहीं किया गया. और आउट करने के बाद मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों ने हाथ भी मिलाया. ड्रेसिंग रूम में लौटते समय टीम के साथी खिलाड़ियों ने खड़ा होकर सम्मान दिया.

 

‘मैं युवाओं को मौका देना चाहता हूं’

असगर अफगान ने अपनी आखिरी पारी खेलने के बाद कहा, ‘मैं अब युवाओं को मौका देना चाहता हूं. युवाओं के आगे आने का यह सही समय है. अधिकांश लोगों ने इस टूर्नामेंट के अंत तक खेल जारी रखने के लिए कहा. लेकिन मुझे लगा कि पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद यह सही समय है. ढेर सारी यादें हैं, यह मेरे लिए कठिन है.’

https://twitter.com/HereIsRaxaRaju/status/1454777691786420224?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1454777691786420224%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Ft20-world-cup-2021%2Fstory%2Fasghar-afghan-receives-a-guard-of-honour-from-namibia-in-his-final-international-match-tspo-1350383-2021-10-31

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: भारतीय टीम के सेमीफाइनल की राह हुई आसान, इस टीम को हराते ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया

मैच प्रेजेंटेशन के दौरान असगर अफगान अपनी बातों को कहते हुए रो पड़ते हैं. जिसके बाद फैंस में भी उनके प्रति काफी संवेदना देखने को मिली.

बता दें असगर अफगान फिलहाल टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने इसी साल पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के 41 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ा था.असगर ने 52 टी20 में कप्तानी की और 42 में जीत मिली हैं. असगर ने अफगानिस्तान के लिए 6 टेस्ट में 440 रन , 114 वनडे 2424 रन और 75 टी20 में 1382 रनों का योगदान दिया.

दूसरा मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड

वही आज का दूसरा मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड खेली जानी हैं. जिसमे दोनों टीमों के सेमी फाइनल खेलने के लिए आज का मुकाबला जीतना जरुरी हैं.

ALSO READ: IPL 2022: विराट कोहली की जगह इस भारतीय खिलाड़ी को आरसीबी बनाएगी नया कप्तान!

T20 WC: IND vs NZ: क्या होगी भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन, क्या कहती है पिच रिपोर्ट

भारत बनाम न्यूजीलैंड

भारत के शुरुआती हार के बाद फैंस की उम्मीदें आज के होने वाले मुकाबले पर हैं. भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति में हैं. वही न्यूज़ीलैंड के लिए भी यह मुकाबला नॉक आउट की तरह ही हैं. ऐसे में देखना होगा कि कौन सी टीम किस पर भारी पड़ेगी. इस मैच में कैसा हो सकता हैं पिच का मिजाज क्या कहती है रिपोर्ट देखें.

दुबई का मैदान में बाद में बल्लेबाजी

दुबई के इस मैदान में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला खेला जाना हैं. भारत के शुरुआती हार के बाद फैंस की उम्मीदें आज के होने वाले मुकाबले पर हैं. यह का पिच रिपोर्ट स्पोर्टिंग मानी जाती है। यहां पर टॉस जीत कर बाद में बल्लेबाजी करना टीम के लिए फायदा दे सकता है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है। अब तक इस वर्ल्ड कप में दुबई में 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं और हर बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत मिली है।

भारत की संभावित प्लेइंग XI

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI

मार्टिन गुप्टिल, डेरेल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कोन्वे, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, टिम सेइफर्ट (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

एक मैच हरने से कुछ नही होता- विराट कोहली

अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से हारने पर विराट कोहली ने कहा कि एक मैच से सब कुछ नहीं बिगड़ता। उन्होंने कहा “जैसा कि मैंने पहले भी कहा था, लोग नहीं समझते कि ग्राउंड पर हम कितनी मेहनत करते हैं। सिर्फ कोई एक गेम अहम नहीं होता। हमारे लिए हर मैच अहम है।”

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: “भारत नहीं ये 2 टीम खेलेंगी टी20 विश्व कप 2021 का फाइनल”आकाश चोपड़ा ने बताया फाइनलिस्ट का नाम

ICC T20 WC : न्यूजीलैंड से मैच के अंतिम रात को जमकर झूमे ‘लार्ड ठाकुर- ईशान किशन’, वायरल हुआ वीडियो

ईशान किशन शार्दुल ठाकुर

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की परीक्षा की घड़ी आ गयी हैं रविवार के दिन भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड से मुकाबला खेलनी हैं. ये मुकाबला ‘करो या  मरो’ की स्थिति में हैं जिस टीम की विजय वही टीम सेमीफाइनल खेलेंगी. मैच से पहले शाम को शार्दुल ठाकुर और ईशान किशन झूमते नजर आये . जो कि सोशल मीडिया पर ये  वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है.

रोहित शर्मा की पत्नी ने शेयर किया वीडियो

दरअसल रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमे ईशान किशन शार्दुल ठाकुर की बांहों  में बाँहे डालकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देख सकते है कि दोनों के बगल में हार्दिक पांड्या भी मौजूद हैं. जबकि रोहित शर्मा भी उनसे अच्छे से डांस करने को कह रहे हैं. वही इस वीडियो में क्रिकेटर्स के पत्नियाँ और बच्चे भी मौजूद थे. जो उनका डांस देख कर काफी एन्जॉय कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ritika Sajdeh (@ritssajdeh)

रितिका सजदेह के इस पोस्ट पर कैप्शन में वह लिखती है कि ‘हमारे छोटे-छोटे दो बच्चे’. इस पोस्ट पर ईशान किशन ने कमेंट भी किया हैं कहते है कि, लार्ड के साथ डांस करके खुश नसीब महसूस कर रहा हूं. हाहाहा. वही इस पोस्ट पर मयंक अग्रवाल की पत्नी ने भी कमेन्ट करके कहती है बच्चे बहुत प्यारे लग रहे हैं happy हैल्लोविन.

बता दें इस वीडियो पर 9 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. कमेंट्स करने वाले में हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक, रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन और मयंक अग्रवाल की पत्नी आशिता सूद अग्रवाल भी शामिल हैं।

ALSO READ:ICC T20 WC: न्यूजीलैंड से महामुकाबले के पहले शेन वार्न ने बताया कौन-सी टीम खेलेगी सेमीफाइनल

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार्दिक या शार्दुल ?

बताते चले रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहम् मुकाबला हैं. जिसमे भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी चर्चाये हो रहीं हैं. कुछ दिग्गज का कहना है कि हार्दिक पांड्या की जगह ईशान किशन को खेलने की बात कर रहे हैं तो वही कुछ लोग भुवनेश्वर के जगह शार्दुल ठाकुर को खिलने की बात कर रहें हैं.

ALSO READ: ICC T20 WorldCup 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ शार्दुल ठाकुर नहीं बल्कि ये खिलाड़ी लेगा हार्दिक पंड्या की जगह