Placeholder canvas

T20 WC: IND vs NZ: क्या होगी भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन, क्या कहती है पिच रिपोर्ट

भारत के शुरुआती हार के बाद फैंस की उम्मीदें आज के होने वाले मुकाबले पर हैं. भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति में हैं. वही न्यूज़ीलैंड के लिए भी यह मुकाबला नॉक आउट की तरह ही हैं. ऐसे में देखना होगा कि कौन सी टीम किस पर भारी पड़ेगी. इस मैच में कैसा हो सकता हैं पिच का मिजाज क्या कहती है रिपोर्ट देखें.

दुबई का मैदान में बाद में बल्लेबाजी

दुबई के इस मैदान में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला खेला जाना हैं. भारत के शुरुआती हार के बाद फैंस की उम्मीदें आज के होने वाले मुकाबले पर हैं. यह का पिच रिपोर्ट स्पोर्टिंग मानी जाती है। यहां पर टॉस जीत कर बाद में बल्लेबाजी करना टीम के लिए फायदा दे सकता है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है। अब तक इस वर्ल्ड कप में दुबई में 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं और हर बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत मिली है।

भारत की संभावित प्लेइंग XI

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI

मार्टिन गुप्टिल, डेरेल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कोन्वे, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, टिम सेइफर्ट (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

एक मैच हरने से कुछ नही होता- विराट कोहली

अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से हारने पर विराट कोहली ने कहा कि एक मैच से सब कुछ नहीं बिगड़ता। उन्होंने कहा “जैसा कि मैंने पहले भी कहा था, लोग नहीं समझते कि ग्राउंड पर हम कितनी मेहनत करते हैं। सिर्फ कोई एक गेम अहम नहीं होता। हमारे लिए हर मैच अहम है।”

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: “भारत नहीं ये 2 टीम खेलेंगी टी20 विश्व कप 2021 का फाइनल”आकाश चोपड़ा ने बताया फाइनलिस्ट का नाम