Placeholder canvas

ICC T20 WC: बीच वर्ल्ड कप में संन्यास लेने के बाद खेले आखिरी पारी, मैदान में फफकर रोये असगर अफगान

टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को हुए पहले मुकाबले में अफ्गानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान नामीबिया के खिलाफ अपने करियर की अंतिम पारी खेले. अपनी अंतिम पारी के दौरान असगर ने नामीबिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद में 31 रन की पारी खेली.

असगर को रुबेन ट्रंपल मैन ने आउट किया. असगर को नामीबिया के खिलाड़ियों द्वारा गॉड ऑफ़ ऑनर दिया गया. वही असगर को आउट करने के बाद नामीबिया के खिलाड़ी द्वारा सेलिब्रेशन तक नहीं किया गया. और आउट करने के बाद मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों ने हाथ भी मिलाया. ड्रेसिंग रूम में लौटते समय टीम के साथी खिलाड़ियों ने खड़ा होकर सम्मान दिया.

 

‘मैं युवाओं को मौका देना चाहता हूं’

असगर अफगान ने अपनी आखिरी पारी खेलने के बाद कहा, ‘मैं अब युवाओं को मौका देना चाहता हूं. युवाओं के आगे आने का यह सही समय है. अधिकांश लोगों ने इस टूर्नामेंट के अंत तक खेल जारी रखने के लिए कहा. लेकिन मुझे लगा कि पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद यह सही समय है. ढेर सारी यादें हैं, यह मेरे लिए कठिन है.’

https://twitter.com/HereIsRaxaRaju/status/1454777691786420224?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1454777691786420224%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Ft20-world-cup-2021%2Fstory%2Fasghar-afghan-receives-a-guard-of-honour-from-namibia-in-his-final-international-match-tspo-1350383-2021-10-31

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: भारतीय टीम के सेमीफाइनल की राह हुई आसान, इस टीम को हराते ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया

मैच प्रेजेंटेशन के दौरान असगर अफगान अपनी बातों को कहते हुए रो पड़ते हैं. जिसके बाद फैंस में भी उनके प्रति काफी संवेदना देखने को मिली.

बता दें असगर अफगान फिलहाल टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने इसी साल पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के 41 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ा था.असगर ने 52 टी20 में कप्तानी की और 42 में जीत मिली हैं. असगर ने अफगानिस्तान के लिए 6 टेस्ट में 440 रन , 114 वनडे 2424 रन और 75 टी20 में 1382 रनों का योगदान दिया.

दूसरा मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड

वही आज का दूसरा मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड खेली जानी हैं. जिसमे दोनों टीमों के सेमी फाइनल खेलने के लिए आज का मुकाबला जीतना जरुरी हैं.

ALSO READ: IPL 2022: विराट कोहली की जगह इस भारतीय खिलाड़ी को आरसीबी बनाएगी नया कप्तान!