Placeholder canvas

प्लेऑफ से बाहर होने के बाद अपनी ही टीम पर भड़के पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन, इन्हें ठहराया जिम्मेदार

sam curran post match ipl 2024

Sam Curran: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम को लगातार दो जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से 28 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में टीम के बल्लेबाजों ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया। टीम के बल्लेबाज 167 रनों के जवाब में 9 विकेट खोकर 139 रन बनाए। टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए। टीम के इस प्रदर्शन से कप्तान सैम करन (Sam Curran) भी काफी निराश नजर आए।

Sam Curran ने इन्हें ठहराया CSK के खिलाफ हार का जिम्मेदार

मैच के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन (Sam Curran) ने बात करते हुए कहा कि

“सोचा कि हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। राहुल चाहर और हर्षल ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, पहली पारी में हम काफी खुश थे, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका।”

वहीं सैम करन (Sam Curran) ने बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि

“विकेट संभवतः जितना हमने सोचा था उससे अधिक धीमा था, हमें थोड़ी अधिक गति और उछाल की उम्मीद थी, पूरे खेल के दौरान यह काफी समान था। कुछ दिनों की छुट्टी है और हमें कुछ ही दिनों में आरसीबी के खिलाफ खेलना है इसलिए हमें आगे बढ़ने और मजबूत बने रहने की जरूरत है।”

पंजाब के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल

यह पंजाब की टीम के लिए सातवीं हार रही। टीम आठ अंक लेकर अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। वहीं, पंजाब की टीम नौ मई को धर्मशाला में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से भिड़ेगी।

टीम को अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हार हाल में सभी मैच जीतने होंगे, लेकिन तब भी टीम 14 अंक तक ही पहुंच पाएगी। जिसके कारण टीम को अब दूसरी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना पड़ेगा।

ALSO READ: केकेआर के कप्तान Shreyas Iyer ने बताया लखनऊ सुपर जायंटस को क्यों करना पड़ा 98 रनों से शर्मनाक हार का सामना

पंजाब किंग्स के कप्तान Sam Curran ने जॉनी बैरेस्टो को नजरअंदाज कर इस भारतीय खिलाड़ी को दिया CSK पर जीत का पूरा श्रेय

SAM CURRAN post match ipl 2024

Sam Curran: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम खराब शुरुआत के बाद अब टीम की जीत पटरी लौटती हुई नजर आ रही है। टीम ने बुधवार को चेपाॅक में खेलते हुए घरेलू टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 7 विकेट से शिकस्त दी। इस मुकाबले में टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजो दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम को मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम के इस प्रदर्शन से कप्तान सैम करन (Sam Curran) काफी खुश नजर आए।

Sam Curran ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात देने के बाद कही ये बात

मैच के बाद बात करते हुए पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन (Sam Curran) ने कहा कि

“जीत से बहुत खुश हूँ। जब भी आप चेन्नई आते हैं और दो अंक हासिल करते हैं, तो हमेशा एक विशेष एहसास होता है, पिछले साल की तरह, हमने अपने घरेलू मैदान पर बहुत सारे मैच हारे और दूर जीत हासिल की, इसी तरह का पैटर्न सामने आया।

वही उन्होंने प्लेऑफ की तैयारी को लेकर कहा कि

हम ऐसी स्थिति में हैं जहां हमें अपने सभी मैच जीतने हैं, हम कुछ ही दिनों में उसी प्रतिद्वंद्वी से भिड़ेंगे। मुझे लगता है कि जब आप चेन्नई आते हैं, तो आपको पता चलता है कि कितनी गर्मी है और ओस पड़ने वाली है। आज हम पावरप्ले में रबाडा को आजमाकर कुछ अलग करना चाहते थे। हम बाद में अपने स्पिनरों का उपयोग करना चाहते थे, इसलिए पावरप्ले के भीतर केजी को आजमाने का प्रयास किया।

Sam Curran ने राहुल चाहर को दिया जीत का श्रेय

पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन (Sam Curran) ने राहुल चाहर को लेकर कहा कि

चाहर ने वापसी की और 260 के खेल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे, और वह बहुत आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। जब मैंने उनसे 19वें ओवर में एमएसडी के खिलाफ गेंदबाजी करने के लिए कहा तो उन्होंने कदम बढ़ाए। तेज गेंदबाज अंत में थोड़ा आगे बढ़ रहे थे, और मैं कुछ अलग करने की कोशिश करना चाहता था। रिले से पूछा कि वह क्या सोचता है और स्पिन के साथ वह जुआ खेला। इस खेल में जहां हर कोई रन के लिए जा रहा है, आपको ऐसे जुआ खेलने की जरूरत है। कभी-कभी वे काम करते हैं, कभी-कभी वे नहीं करते।

सैम करन (Sam Curran) ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा कि

हम एक ही विपक्ष के खिलाफ आए हैं इसलिए हम उनसे आगे हैं। यह नया खेल है, नई परिस्थितियां हैं, लेकिन यह जीत हमें काफी आत्मविश्वास देगी। मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाज शानदार थे, स्पिनर और जॉनी ने उन्हें अच्छी तरह से मारा, यहां तक ​​कि जिस तरह से हमने लक्ष्य का पीछा किया, वह शानदार था। उस आत्मविश्वास को बढ़ाने की जरूरत है।

ALSO READ: Punjab Kings की जीत और CSK की हार के साथ ही इन 2 टीमों ने प्लेऑफ में पक्की की जगह, इन 4 टीमों का आईपीएल 2024 से बाहर होना तय!

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों से भरी है टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम, इन 4 आईपीएल टीमों के किसी भी खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

IPL PLAYERS IN ICC T20 WORLD CUP 2024 TEAM INDIA

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच 1 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कर दिया है। इस विश्व कप में एक बार टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते हुए नजर आने वाले है। यह दूसरा मौका होगा जब वें टीम की कमान संभालेंगे। जबकि टीम की उपकप्तानी एक बार फिर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के हाथों में होगी। वहीं टीम इंडिया में लगभग 1.5 साल बाद ऋषभ पंत ने वापसी की है, जबकि लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) टीम जगह नहीं बना पाए हैं।

केएल राहुल नजरअंदाज तो ऋषभ पंत और संजू सैमसन पर चयनकर्ता मेहरबान

भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा चर्चा विकेटकीपर को लेकर थी। बीसीसीआई ने आईपीएल (IPL) में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत और संजू सैमसन को तवज्जो दी गई है। दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल (IPL) में अपनी टीम के लिए जमकर रन बनाए हैं। यही कारण है कि उन्हें टीम में जगह मिली है। इनके अलावा आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन का फल शिवम दुबे को भी मिला है।

वहीं लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तान केएल राहुल टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। केएल राहुल ने टूर्नामेंट के शुरूआत में धीमी शुरुआत की थी, लेकिन पिछले कुछ मैचों से वो अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन अजित अगरकर ने उन्हें विश्व कप टीम में जगह देना उचित नहीं समझा।

रिंकू सिंह समेत इन खिलाड़ियों को रखा गया है रिजर्व

बीसीसीआई ने 15 मेन खिलाड़ी और 4 रिजर्व खिलाड़ी सहित कुल 19 खिलाड़ियों को चुना है। रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर बल्लेबाजों में रिंकू सिंह और शुभमन गिल को चुना गया है। जबकि गेंदबाजों के तौर पर खलील अहमद और आवेश खान को चुना गया है, लेकिन ये खिलाड़ी अमेरिका के लिए रवाना नहीं होंगे अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, तो ही इन्हें टीम इंडिया से जुड़ने का मौका मिलेगा।

टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।

देखें किस IPL टीम से हैं कितने खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह

राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली और मोहम्मद सिराज

दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव

चेन्नई सुपर किंग्स- शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा

पंजाब किंग्स- अर्शदीप सिंह

वहीं आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंटस, कोलकाता नाईट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के किसी खिलाड़ी को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में मौका नहीं मिला है।

ALSO READ: IPL बीच में छोड़ 21 मई को टी20 विश्व कप के लिए न्यूयॉर्क रवाना होंगे Team India के ये खिलाड़ी, BCCI ने सुनाया आदेश

“हमने 260 रन बनाए, लेकिन….” केकेआर के कप्तान Shreyas Iyer ने इन्हें माना पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का जिम्मेदार

shreyas iyer

Shreyas Iyer, IPL 2024: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने शुक्रवार को कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ 262 रनों का विशाल स्कोर चेस कर आईपीएल क्रिकेट में इतिहास रच दिया। इस मुकाबले में केकेआर (KKR) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 261 रनों का विशाल स्कोर बनाया, लेकिन टीम के गेंदबाजी डिफेंड नहीं कर पाए और यह मुकाबला 8 गेंद 8 विकेट से हार गए। इस मुकाबले में टीम के गेंदबाजी प्रदर्शन से कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) काफी नाखुश नजर आए।

केकेआर के कप्तान Shreyas Iyer ने इन्हें माना हार का जिम्मेदार

मैच के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा कि

“हमने शुरुआत में 260 रन बनाए होंगे, जिस तरह से बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की, वह देखने लायक था, सनी आ रहे थे… जिस तरह से साल्ट ने बल्लेबाजी की, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और यह आंखों के लिए एक सुखद अनुभव था।”

उन्होंने आगे कहा कि

“दोनों टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाया, उन खेलों में से एक जहां आप ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाते हैं और देखते हैं कि कहां गलती हुई, खासकर 260 का बचाव करने में सक्षम नहीं होना। हमें परिस्थितियों का योग बनाना होगा और बेहतर विचारों के साथ आना होगा।”

Shreyas Iyer ने सुनील नरेन के तारीफों के बांधे पूल

इस मुकाबले में केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले बल्लेबाजी से महत्वपूर्ण 72 रन बनाए। उसके बाद 4 ओवर में महज 24 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। उनके इस प्रदर्शन से कप्तान श्रेयस अय्यर काफी नजर आए।

श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा कि

“सुनील नरेन को वहां जाकर गेंद पर हमला करते देखना शानदार है, उम्मीद है कि वह ऐसा प्रदर्शन जारी रखेगा।”

गौरतलब है कि इस सीजन पंजाब किंग्स के खिलाफ यह दूसरा मौका है, जब केकेआर के खिलाफ घर में किसी टीम ने 200 से ज्यादा चेस किए।

इसके पहले इस सीजन में राजस्थान राॅयल्स की टीम ने जोस बटलर की शतक बदौलत 224रनों का विशाल स्कोर चेस किया और केकेआर को शिकस्त दी।

ALSO READ: “इस जीत का पूरा श्रेय” शशांक सिंह को नजरअंदाज कर पंजाब किंग्स के कप्तान Sam Curran ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय

“इस जीत का पूरा श्रेय” शशांक सिंह को नजरअंदाज कर पंजाब किंग्स के कप्तान Sam Curran ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय

SAM CURRAN post match ipl 2024

Sam Curran, IPL 2024: शुक्रवार दिन का पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा। टीम ने शुक्रवार को आईपीएल खेलते हुए केकेआर (KKR) के खिलाफ आईपीएल इतिहास का 262 रन का सबसे बड़ा स्कोर चेस किया।

मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और 262 रन के विशाल स्कोर को 8 गेंद और 8 विकेट शेष रहते एक बड़ी जीत हासिल की। टीम की इस जीत से कप्तान सैम करन (Sam Curran) भी काफी खुश नजर आए।

Sam Curran ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय

मैच के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन (Sam Curran) ने बात करते हुए कहा कि

“टीम के तौर पर हमारे लिए पिछले कुछ सप्ताह कठिन थे, लेकिन दो अंक हासिल कर बेहद अच्छा महसूस हो रहा है। मैच में छोटे पलों को जीतना ज़रूरी होता है। वही हमने आज के मुकाबले में किया।”

वहीं सैम करन ने आगे कहा कि

“टॉप ऑर्डर से पहले रन नहीं आ रहे थे, लेकिन जिस तरह से जॉनी ने वापस आकर प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ है और खास तौर पर जिस तरह से शशांक इस सीज़न में प्रदर्शन कर रह हैं, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।”

क्रिकेट की बेसबाल की तरफ जा रहा है: Sam Curran

सैम करन ने इतने बड़े रन फेस्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि

“बहुत सारी अलग-अलग चीजें हैं, लोग लंबे समय तक गेंदों को हिट कर सकते हैं। कोच, प्रशिक्षण, ओस, डॉट गेंदें समीक्षा के बाद वाइड हो जाती हैं और आपको अतिरिक्त गेंद मिलती है। आँकड़े खिड़की से जा रहे हैं।”

वहीं सैम करन ने कहा कि

“आने वाले समय में जल्द ही 300 का स्कोर भी बनते हुए देख सकते हैं। टी20 क्रिकेट में अब कुछ भी संभव है।”

ALSO READ: “ये आत्मविश्वास उन्होंने मुझे दिया..” Jonny Bairstow ने केकेआर के इस खिलाड़ी को समर्पित किया अपना मैन ऑफ द मैच, जीता करोड़ो लोगों का दिल

“ये आत्मविश्वास उन्होंने मुझे दिया..” Jonny Bairstow ने केकेआर के इस खिलाड़ी को समर्पित किया अपना मैन ऑफ द मैच, जीता करोड़ो लोगों का दिल

Jonny Bairstow post match

Jonny Bairstow: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने शुक्रवार को आईपीएल (IPL 2024) में इतिहास का सबसे बड़ा रन चेस किया। इस मुकाबले में टीम ने 262 रनों का विशाल स्कोर हासिल किया। इस लक्ष्य को हासिल करने में टीम के बल्लेबाज जाॅनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जाॅनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक लगाया और टीम को जीत दिलाने में अपना योगदान दिया। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

Jonny Bairstow ने विरोधी टीम के इस खिलाड़ी को दिया श्रेय

मैच के बाद जाॅनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने बात करते हुए कहा कि

“हमने अच्छी शुरुआत की। यही कुंजी थी, सुनील की बदौलत उन्हें भी अच्छी शुरुआत मिली। आपको जोखिम उठाना होगा। कभी-कभी भाग्य आपका साथ देगा। कुछ दिन यह आपका दिन नहीं होगा। जहाँ तक संभव हो सके इसे कुचलने की कोशिश करें।”

जाॅनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) आगे कहा कि

“यदि गेंद आपके पाले में है, तो आपको बड़े शॉट के लिए जाना होगा। जब सुनील गेंदबाजी कर रहे थे, तो हमारे पास कुछ शांत ओवर थे, क्योंकि हम जानते थे कि वह उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है। शशांक सिंह एक विशेष खिलाड़ी हैं, उनका जो ज्ञान था वह अद्भुत था। उसने इसे कितनी सफाई से मारा! वाकई बहुत खास था।”

पंजाब किंग्स ने आसानी से चेस किया 262 रनों का विशाल लक्ष्य

जवाब में पंजाब किंग्स की टीम ने भी तूफानी शुरुआत की। टीम की ओर से जाॅनी बेयरस्टो और प्रभसिमरन सिंह ने टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.6 ओवर में 93 रन जोड़े डाले।

प्रभसिमरन सिंह 20 गेदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जाॅनी बेयरस्टो ने रिलीज रूसो के साथ पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने 85 रन जोड़े। रूसो 26 रन बनाकर नारायण का शिकार बने।

इसके बाद जाॅनी बेयरस्टो ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक पूरा किया। अंत में शंशाक सिंह और जाॅनी बेयरस्टो ने 84 रनों की नाबाद साझेदारी की।

शंशाक सिंह ने आईपीएल इतिहास का दूसरा अर्धशतक लगाया और वो 28 गेदों पर 68 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। दोनों ने टीम को 18.4 ओवर में 8 विकेट शेष रहते जीत दिला दी।

ALSO READ: Punjab Kings की जीत के साथ ही भारत को मिला युवराज सिंह जैसा विस्फोटक बल्लेबाज, मात्र 28 गेंदों में ठोक डाले 68 रन

Punjab Kings की जीत के साथ ही भारत को मिला युवराज सिंह जैसा विस्फोटक बल्लेबाज, मात्र 28 गेंदों में ठोक डाले 68 रन

Punjab Kings beats kkr

आज आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 42वां मैच कोलकाता के इडेन गार्डन मैदान पर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और घरेलू टीम कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला गया. जहां टॉस जीतकर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान सैम करन (Sam Curran) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर (KKR) ने बेहद ही तूफानी अंदाज में शुरुआत किया और सुनील नरेन (Sunil Narine) एवं फिल साल्ट (Philip Salt) की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 261 रन बनाए, जिसे पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने मात्र 18.4 ओवर में अपने नाम कर लिया.

फिल साल्ट और सुनील नरेन के तूफ़ान में उड़ी Punjab Kings

पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर के लिए फिल साल्ट और सुनील नरेन ओपनिंग करने के लिए आए. पहले बल्लेबाजी करते हुए दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी. दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 138 रनों की साझेदारी निभाई. इस दौरान सुनील नरेन ने 32 गेंदों में 71 रन तो वहीं दूसरे ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट ने 37 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली.

इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों में वेंकटेश अय्यर ने 23 गेंदों में 39 रन तो वहीं आंद्रे रसेल ने 12 गेंदों 24 रनों की पारी खेली. आंद्रे रसेल के आउट होने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने 10 गेंदों में 28 रन बनाए, जिसकी बदौलत कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 261 रन बनाए.

शशांक सिंह और जॉनी बैरेस्टो के तूफ़ान में उड़ी केकेआर

केकेआर द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बैरेस्टो ने किया. प्रभसिमरन सिंह आज थोड़े अनलकी रहे, सुनील नरेन ने उन्हें रन आउट किया. इस दौरान प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली.

प्रभसिमरन सिंह के आउट होने के बाद रिले रासुव बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन वो कुछ खास कमाल नहीं कर सके, सुनील नरेन का शिकार होने से पहले उन्होंने 16 गेंदों में 26 रन बनाए. इसके बाद आने वाले शशांक सिंह ने पूरा मैच ही बदल कर रख दिया. शशांक सिंह ने जॉनी बैरेस्टो के साथ 83 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन इसमें शशांक सिंह ने अकेले ही 68 रन बनाए.

वहीं पारी की शुरुआत करने आए जॉनी बैरेस्टो अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 48 गेंदों में 108 रन बनाए. इन 4 बल्लेबाजों की बदौलत पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने केकेआर द्वारा दिए गये लक्ष्य को 8 गेंद शेष रहते ही 8 विकेट से अपने नाम कर लिया.

ALSO READ: PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने घर में घुसकर निकाली पाकिस्तान की हेकड़ी, युवा खिलाड़ियों की बदौलत पाकिस्तान की अनुभवी टीम को 2-1 से दी शिकस्त

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान Sam Curran पर लिया गया बड़ा एक्शन, जानिए वजह

sam curran ipl 2024 punjab kings

Sam Curran: आईपीएल (IPL 2024) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का खराब प्रदर्शन जारी है। टीम को रविवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह टीम की इस सीजन 8 मैचों में 6वीं हार रही। इस मैच में टीम की कप्तानी सैम करन (Sam Curran) कर रहे थे। उनका यह तीसरा मैच कप्तान के तौर पर था। उन पर इस मैच के बाद जुर्माना लगा। आईये जानते हैं क्या और कौन-सा जुर्माना लगा।

मैच हारने के बाद Sam Curran पर लिया गया एक्शन

आईपीएल ने घोषणा की कि पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन (Sam Curran) पर जीटी के खिलाफ मैच के दौरान किए गए अपराध के लिए उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

सैम करन (Sam Curran) पर आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 1 के अपराध के लिए उनकी मैच फीस का आधा जुर्माना लगाया गया था, जो रविवार को पीबीकेएस की गुजरात टाइटंस से तीन विकेट की हार के दौरान “अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने” को संदर्भित करता है।

आईपीएल ने अपने बयान में कहा कि

“करन (Sam Curran) ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है। उन्होंने अपराध स्वीकार भी कर लिया है और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार कर ली है। गौरतलब है कि आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।”

कायरन पोलार्ड और टिम डेविड पर भी लग चुका है जुर्माना

इस  मैच के पहले मुंबई के टिम डेविड और किरोन पोलार्ड पर इस तरह का जुर्माना लगा था। उन्हें पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान अपराध के लिए दंडित किया गया था, जब अंपायर ने कुरेन के विरोध को नजरअंदाज कर दिया था और एमआई को डगआउट की सहायता से वाइड कॉल के लिए रिव्यू लेने की अनुमति दी थी।

ALSO READ: IPL 2024 के बीच Virat Kohli के फैंस के लिए आई बुरी खबर, किंग कोहली के खिलाफ बीसीसीआई ने लिया सख्त एक्शन

Mumbai Indians छोड़ Rohit Sharma होंगे पंजाब किंग्स के नये कप्तान? प्रीती जिंटा ने दिया ये जवाब

preity zinta on rohit sharma

आईपीएल (IPL 2024) में गुरुवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीमें आमने-सामने हुई थी। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को उसके घर में 9 रन से शिकस्त दी। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की ओर से बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार पारी खेली थी।

वहीं मैच के अंत में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम की कमान संभालते भी दिखे थे। इस मैच के बाद प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का एक बयान वायरल हो रहा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पंजाब का कप्तान बनाने के लिए कुछ भी करूंगी। अब इसको लेकर प्रीति जिंटा ने सफाई दी है।

क्या Rohit Sharma को IPL 2025 में कप्तान बनाएगी पंजाब किंग्स?

मैच के अगले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओनर प्रीति जिंटा ने अपने बयान को झूठा बताया। उन्होंने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से लिखा कि

‘ये सभी आर्टिकल पूरी तरह से फर्जी और आधारहीन हैं। मैं रोहित शर्मा का बहुत सम्मान करती हूं और उनकी बड़ी फैन हूं, लेकिन मैंने कभी भी किसी इंटरव्यू में उनकी चर्चा नहीं की है और न ही ऐसा बयान दिया है। मेरे मन में शिखर धवन के लिए भी बहुत सम्मान है, जो इस समय इंजरी से जूझ रहे हैं। इस तरह की खबरें इस बात का एक बड़ा उदाहरण हैं कि कैसे गलत सूचना को बिना किसी सत्यापन के उठाया जाता है और ऑनलाइन प्रसारित किया जाता है।’

प्रीति जिंटा ने आगे कहा कि

‘मैं सभी मीडिया से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि इस तरह की चीजें को प्रसारित करने और संबंधित पक्षों को शर्मिंदा करने से बचें। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि वर्तमान में हमारे पास एक बेहतरीन टीम है और हमारा एकमात्र ध्यान गेम जीतना है और आईपीएल 2024 का अधिकतम लाभ उठाना है।’

Rohit Sharma को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाने के बाद हुआ बवाल

रोहित शर्मा के कप्तानी से हटाने के बाद उठा था मुद्दा यह मुद्दा दरअसल जब मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को टीम से हटाया था। उसके बाद गरमाया था, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि रोहित शर्मा जल्द ही मुंबई इंडियंस की टीम को छोड़ देंगे। इसी के बाद से उनकी दूसरी टीमों की जाने की अफवाह उड़ने लगी। तभी यह प्रीति जिंटा का बयान भी वायरल हुआ था।

ALSO READ: 16वें ओवर तक जीत रही थी पंजाब किंग्स, कप्तान सैम करन की बेवकूफी से जीता हुआ मैच गंवा बैठी पंजाब, शिखर धवन की खली कमी

16वें ओवर तक जीत रही थी पंजाब किंग्स, कप्तान सैम करन की बेवकूफी से जीता हुआ मैच गंवा बैठी पंजाब, शिखर धवन की खली कमी

GUJARAT TITANS VS PUNJAB KINGS

रविवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 3 विकेट से हरा दिया। यह टीम की 8 मैचों में चौथी जीत रही। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से अपनी घर में मिली हार का बदला भी ले लिया। मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 142 रन बनाए, जवाब में गुजरात टाइटंस ने अंतिम ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल की। गुजरात टाइटंस की ओर से राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए और मैच फिनिशर की भूमिका में नजर आए।

अच्छी शुरूआत के बाद लड़खड़ाई Punjab Kings

मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के लिए एक बार फिर कप्तान सैम करन के साथ प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 5 ओवर में 50 रन जोड़े। टीम का पहला विकेट प्रभसिमरन सिंह के रूप में गिरा, जो 21 गेदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सैम करन 20 रन बनाकर आउट हो गए।

इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद टीम के विकेट लगातार गिरते गए। टीम का स्कोर 99 रन पर 7 विकेट हो गया। इसके बाद हरप्रीत सिंह और हरमनप्रीत भाटिया ने 40 रन जोड़े,  हरप्रीत सिंह 14 रन बनाकर आउट हुए तो हरप्रीत बरार 29 रन बनाने में सफल रहे। पूरी टीम 20 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट हो गई। गुजरात की ओर से साई किशोर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।

गुजरात टाइटंस ने अंतिम ओवर में हासिल किया लक्ष्य

जवाब में गुजरात टाइटंस की ओर से कप्तान शुभमन गिलऔर रिद्धिमान साहा ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े। इसके बाद रिद्धिमान साहा 13 रन बनाकर आउट हो गए।

साहा के पवेलियन लौटने के बाद साईं सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने पारी को संभाला। दोनों ने 41 रन जोड़े। इसके बाद लिविंगस्टोन ने गिल को 35 रन के स्कोर पर आउट दिया, इसके तुरंत बाद लिविंगस्टोन ने डेविड मिलर को भी 4 रन पर आउट कर दिया।

दूसरे छोर पर साईं सुदर्शन ने 31 रनों की पारी खेली। अंत में राहुल तेवतिया ने शाहरुख खान के साथ मिलकर टीम को जीत के करीब ले गए। शाहरुख खान ने 8 रन बनाए। अंत में राहुल तेवतिया ने 18 गेदों पर 38 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई।

कप्तान सैम करन ने Punjab Kings को हराया जीता हुआ मैच

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की जीत इस मैच में साफ नजर आ रही थी, लेकिन कप्तान सैम करन की नादानी से ये मैच गुजरात के पाले में चला गया। दरअसल 16वें ओवर तक पंजाब किंग्स ने मैच में पकड़ बनाई हुई थी और इस समय तक पंजाब किंग्स के 2 सफल गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल के 2-2 ओवर बचे हुए थे।

कप्तान सैम करन ने इन दोनों को नजरअंदाज कर ये 17वां और 18वां ओवर क्रमश: हरप्रीत बरार और कगिसो रबाडा को दिए, जहां हरप्रीत ने 13 तो कगिसो रबाडा ने 20 रन लुटाए और यही से मैच पर गुजरात ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली। हालांकि 19वें ओवर में हर्षल पटेल ने गजब की गेंदबाजी की और मात्र 4 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी।

लेकिन उस समय गुजरात को सिर्फ 5 रन बनाने थे और 19वें ओवर में 4 रन आने के बाद 20वां ओवर बस औपचारिकता मात्र रह गया था, लेकिन इस ओवर में अर्शदीप सिंह की पहली ही गेंद पर राहुल तेवतिया ने चौका लगाकर मैच खत्म कर दिया।

ALSO READ: KKR के सामने रोमांचक मैच में 1 रनों से हारी RCB, कप्तान फाफ डू प्लेसिस की ये गलती बनी हार की वजह