preity zinta on rohit sharma

आईपीएल (IPL 2024) में गुरुवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीमें आमने-सामने हुई थी। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को उसके घर में 9 रन से शिकस्त दी। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की ओर से बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार पारी खेली थी।

वहीं मैच के अंत में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम की कमान संभालते भी दिखे थे। इस मैच के बाद प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का एक बयान वायरल हो रहा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पंजाब का कप्तान बनाने के लिए कुछ भी करूंगी। अब इसको लेकर प्रीति जिंटा ने सफाई दी है।

क्या Rohit Sharma को IPL 2025 में कप्तान बनाएगी पंजाब किंग्स?

मैच के अगले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओनर प्रीति जिंटा ने अपने बयान को झूठा बताया। उन्होंने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से लिखा कि

‘ये सभी आर्टिकल पूरी तरह से फर्जी और आधारहीन हैं। मैं रोहित शर्मा का बहुत सम्मान करती हूं और उनकी बड़ी फैन हूं, लेकिन मैंने कभी भी किसी इंटरव्यू में उनकी चर्चा नहीं की है और न ही ऐसा बयान दिया है। मेरे मन में शिखर धवन के लिए भी बहुत सम्मान है, जो इस समय इंजरी से जूझ रहे हैं। इस तरह की खबरें इस बात का एक बड़ा उदाहरण हैं कि कैसे गलत सूचना को बिना किसी सत्यापन के उठाया जाता है और ऑनलाइन प्रसारित किया जाता है।’

प्रीति जिंटा ने आगे कहा कि

‘मैं सभी मीडिया से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि इस तरह की चीजें को प्रसारित करने और संबंधित पक्षों को शर्मिंदा करने से बचें। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि वर्तमान में हमारे पास एक बेहतरीन टीम है और हमारा एकमात्र ध्यान गेम जीतना है और आईपीएल 2024 का अधिकतम लाभ उठाना है।’

Rohit Sharma को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाने के बाद हुआ बवाल

रोहित शर्मा के कप्तानी से हटाने के बाद उठा था मुद्दा यह मुद्दा दरअसल जब मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को टीम से हटाया था। उसके बाद गरमाया था, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि रोहित शर्मा जल्द ही मुंबई इंडियंस की टीम को छोड़ देंगे। इसी के बाद से उनकी दूसरी टीमों की जाने की अफवाह उड़ने लगी। तभी यह प्रीति जिंटा का बयान भी वायरल हुआ था।

ALSO READ: 16वें ओवर तक जीत रही थी पंजाब किंग्स, कप्तान सैम करन की बेवकूफी से जीता हुआ मैच गंवा बैठी पंजाब, शिखर धवन की खली कमी