Placeholder canvas

ASHES 2023, ENG vs AUS: पहली पारी में बढ़त के बाद दूसरी पारी में लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलिया, 116 रनों पर पवेलियन पहुंचे 4 बल्लेबाज

ASHES 2023 ENG VS AUS

आज एशेज सीरीज के तीसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल खेला गया है. आप से बता दे कि तीसरे टेस्‍ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले पारी में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 263 रन पर आलआउट हो गई जिसके जवाब मे इंग्लैंड 237 रन बना सकी. वही ऑस्ट्रेलिया अपने दूसरे पारी में 116 पर 4 रन है. ऑस्ट्रेलिया के पास पहले पारी में 26 की बढ़त थी इससे वह इंग्लैंड से 142 रन आगे है.

इंग्लैंड 237 पर आलआउट

कल 68 पर 3 से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. जो रूट सिर्फ 19 रन बनाकर पैट कमिंस के शिकार बन गए. बेयरस्टो 12 रन बनाकर स्टार्क के हाथों पवेलियन लौटे. हालांकि कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बार फिर इंग्लैंड की लाज रखी. स्टोक्स ने 108 गेंदो में 6 चौके और 5 छ्क्के की मदद से 80 रन बनाए. मोइन अली ने 21 रन बनाकर उनका साथ दिया. इस तरह से इंग्लैंड की पहली पारी 237 रन पर सिमट गई.

ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 26 रनों की बढ़त मिली. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से पहले पारी में सबसे अधिक विकेट पैट कमिंस ने लिए. कमिंस ने 6 अंग्रेज खिलाडियों को पवेलियन भेजा. वही स्टार्क को 2 विकेट मिले.

ऑस्ट्रेलिया के 116 पर चार खिलाड़ी आउट

26 रनो की बढ़त के साथ उतरी ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी शुरुआत साधारण रही. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सिर्फ एक रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड के शिकार बन गए. इसके बाद मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई.

उस्मान ख्वाजा 43 तो मार्नस लाबुशेन ने 33 रन बनाए. 100 वा टेस्ट मैच खेल रहे स्टीव स्मिथ फिर फ्लाॅफ रहे और सिर्फ 2 रन बनाकर मोइन अली के शिकार बने.

दिन का खेल खत्म होने तक ट्रेविस हेड 18 और मिचेल मार्श 17 रन बनाकर खेल रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई के पास अब तक 142 रन की लीड है.

ALSO READ: एबी डिविलियर्सऔर सूर्यकुमार यादव में कौन है सबसे बेहतर 360 डिग्री बल्लेबाज? आंकड़े दे रहे हैं गवाही

The Ashes 2023: भरे मैदान में एलेक्स कैरी को हड़का रहे थे स्टुअर्ट ब्रॉड, दिग्गज भारतीय ने बंद करा दी 1 शब्द में ही बोलती

STUART BORAD TO ALEX CAREY

जब-जब एशेज सीरीज खेली जाती है तब-तब रोमांच और विवाद देखने को मिलता है. इस बार एशेज के दूसरे टेस्ट में एलेक्स कैरी ने जाॅनी बेयरस्टो को अजीबो-गरीब ढंग से आउट किया जिस पर बड़ा विवाद चल रहा है. जाॅनी बेयरस्टो के विवादास्पद रनआउट पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कैरी को हड़काते हुए कहा, ‘तुम्हें इसके लिए याद रखा जाएगा.’

इस भारतीय ने सिखाया स्टुअर्ट ब्राॅड को सबक

जाहिर सी बात है कि ब्राॅड ने जिस प्रकार से एलेक्स कैरी को डांटा है, उससे उनकी अकड़ साफ दिखती है. अब इस अकड़ को शांत करने के लिए भारत के पूर्व स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने अंग्रेजी तेज गेंदबाजों स्टुअर्ट ब्रॉड को युवराज सिंह के 6 छक्के की याद दिलाई. शिवरामकृष्णन ने ट्विटर पर लिखा, ‘स्टुअर्ट ब्रॉड को युवराज सिंह द्वारा एक ओवर में छह छक्के लगाने के लिए याद किया जाएगा.’

स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिया जवाब

स्टुअर्ट ब्रॉड ने किसी अंग्रेजी अखबार में एक काॅलम लिखा. उन्होंने लिखा कि,

‘विचार… खेल के बारे में यह आश्चर्यजनक बात है और यह क्रिकेट पर सबसे अधिक लागू होती है. हमने इसे शनिवार शाम को मिशेल स्टार्क के कैच के साथ देखा. पूरे ऑस्ट्रेलिया ने सोचा कि यह आउट हो गया, जबकि पूरे इंग्लैंड की सोच इसके उलट है. उसमें मैं भी शामिल हूं. ऑस्ट्रेलिया एशेज में 2-0 से आगे चल रहा है, ऐसे में इंग्लैंड पर बेयरस्टो की कहानी से आगे बढ़ने और सीरीज में वापसी पर ध्यान केंद्रित करने की जिम्मेदारी होगी.’

आखिर कैरी ने कैसे किया था आउट

दूसरे टेस्ट में अंतिम पारी में बेयरस्टो और बेन स्टोक्स के बीच साझेदारी चल रही थी. तभी 52 वें के अंतिम गेंद पर बेयरस्टो ने गेंद को छोड़ा और स्ट्राइक रोटेट करने के लिए दूसरी तरफ जाने लगे.

इस बीच पीछे से एलेक्स कैरी ने गेंद स्टंप्स की तरफ मारा और आउट की अपील की. बाद में मामला ऊपर गया और बेयरस्टो को आउट घोषित किया गया.

ALSO READ: Duleep Trophy 2023: टीम इंडिया में मौका मिलते ही जमकर गरजा तिलक वर्मा का बल्ला, टीम को दिलाई बढ़त

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की ताबड़तोड़ हिटिंग देख विराट कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन, वायरल हुआ कोहली का रिएक्शन, देखें वीडियो

बुमराह की ताबड़तोड़ हिटिंग देख विराट कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन, वायरल हुआ कोहली का रिएक्शन, देखें वीडियो

पहली इनिंग के खत्म होने के दौरान एक अदभुद नज़ारा देखने को मिला. मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह(JASPREET BUMRAH) ने 16 गेंदों में 31 रनों की एक शानदार पारी खेलकर टीम को 400 रनों से उपर पहुंचाया. इंडिया ने अपनी पहली पारी 416 रनों पर खत्म की. इस पारी के खत्म होने से कुछ देर पहले एक ऐसा कारनामा देखने को मिला जिसे देख सब हैरान हो गए. जसप्रीत बुमराह (JASPREET BUMRAH) ने स्टुअर्ट ब्रॉड (STUART BROAD) के 84वें ओवर में 35 रन ले लिए. इसके बाद सभी का रिएक्शन देखने लायक था.

विराट कोहली ने दिया ऐसा अनोखा रिएक्शन

विराट कोहली(VIRAT KOHLI) सहित डग-आउट में बैठे तमाम भारतीय खिलाड़ियों का रिएक्शन देखने वाला था. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली(VIRAT KOHLI) डग-आउट में बैठे से एक दम उठ गए. हंसते हुए विराट कोहली ने अनोखा रिएक्शन दिया.

विराट के इस रिएक्शन को देखकर सभी हैरान हो गए. विराट कोहली (VIRAT KOHLI) पूरे ओवर के दौरान बस खड़े होकर एक मुस्कुराहट के साथ जसप्रीत बुमराह(JASPREET BUMRAH) को देखते रहे.

ALSO READ: India Vs England: ‘मैं गेंदबाज पर नहीं गेंदबाजी को देख कर मारता हूँ’ शतक लगाने के आबाद ऋषभ पंत का आया बयान

टेस्ट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर

जसप्रीत बुमराह(JASPREET BUMRAH) ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 35 रन लिए. यह ओवर टेस्ट क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ. ब्रॉड के इस ओवर में जसप्रीत बुमराह(JASPREET BUMRAH) ने 4 चौके और 2 छक्के ज़डे. ब्रॉड ने अपने इस ओवर में एक वाइड और एक नो बॉल भी फैंकी. हालांकि ओवर की आखिरी गेंद उन्होंने यॉर्कर फेंकी, जिस पर सिर्फ एक ही रन आया.

इससे पहले साल 2007 में युवराज सिंह ने टी20 के एक मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड पर 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे. पहले युवराज सिंह अब गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह दोनों मिलकर ब्रॉड के उपर एक-एक रिकॉर्ड बनाया.

पंत और जड़ेजा ने किया कमाल

टीम की पहली पारी में इंडिया के 98 रनों पर 5 विकेट गिर गए थे. इसके बाद लगने लगा था कि अब टीम ज़्यादा लंबा स्कोर नहीं बना पाएगी. क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी करने आए ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने अपनी शकतीय पारी से टीम को 416 रनों तक पहुंचने में मदद की. ऋषभ पंत ने 146 और रविंद्र जड़ेजा ने 104 रनों की पारी खेली.

ALSO READ: IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में जड़ दिए 35 रन, देखें वीडियो

India vs England: इंग्लैंड में भारत को इतिहास रचने में ये 3 खिलाड़ी बनेंगे रोड़ा, तोड़ सकते है भारत का सपना

India vs England: इंग्लैंड में भारत को इतिहास रचने में ये 3 खिलाड़ी बनेंगे रोड़ा, तोड़ सकते है भारत का सपना

India vs England : भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पांच टेस्ट की सीरीज का पांचवा मैच शुरू हो चुका है। भारतीय क्रिकेट टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है। अगर भारतीय टीम को ये सीरीज जितनी है तब इंग्लैंड को मैच हराना होगा। अगर इंग्लैंड टीम मैच जीत जाती है तब मैच ड्रॉ हो जायेगा। जोकि भारतीय टीम के लिए सीरीज हार और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप भी खतरे में पड़ जायेगी। मैच की शुरुआत इंग्लैंड टीम के लिए सही रही है।

इंग्लैंड ने पहले टॉस जीता और भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम पहले दिन 18वें ओवर तक अपने दो विकेट भी गवां दिए है, जबकि टीम का स्कोर 50 तक भी नहीं पहुंचा था। अब इसके बाद इंग्लैंड के ये तीन खिलाड़ी टीम इंडिया को और भी मुश्किल में डाल सकते हैं।

1- जो रूट (Joe Root)

Joe-Root

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विश्व भर में अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले खिलाड़ी जो रूट अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए प्रसिद्ध है। जो रूट को यूं ही दुनिया भर के बेहतरीन खिलाड़ियों में गिना जाता है। वहीं भारत और इंग्लैंड के पांचवे मैच के स्टेडियम एडबेस्टन में उन्होंने सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं।

जो रूट के नाम 6 टेस्ट मैच में 49.60 की औसत से 496 रन है। वहीं जो रूट एजबेस्टन के मैदान कर चार अर्धशतक और एक शतक टेस्ट में बनाया हैं। हाल में खेली गई न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी वो काफी फॉर्म में नजर आए हैं अब भारतीय टीम को जीत के लिए जो रूट के लिए अच्छे गेम प्लान के साथ उतरना होगा।

Also Read : IND vs ENG: फाइनल मैच से पहले आया इंग्लैंड के नए नवेले कप्तान का बयान, कहा- जो हाल न्यूजीलैंड का किया वही…

2- जेम्स एंडरसन (James Anderson)

जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जेम्स एंडरसन वर्तमान में काफी खतरनाक गेंदबाज है। अपनी सटीक लाइन लेंथ गेंदबाजी के लिए जाने जाने वाले 39 साल के जेम्स एंडरसन फुर्ती युवाओं को पीछे छोड़ सकते हैं। एडबेस्टन स्टेडियम में जेम्स एंडरसन ने 12 टेस्ट मैचों में 23.29 की औसत से 45 विकेट लिए हैं। जेम्स एंडरसन ने पहली पारी में दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया है। अब बाकी के खिलाड़ी को खिलाड़ी में बचकर खेलना होगा।

3 – स्टूअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad)

ENG vs NZ: टेस्ट क्रिकेट में बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉर्ड की जोड़ी ने रच दिया इतिहास

स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। एडबेस्टन के मैदान कर स्टुअर्ट ब्राड ने अप विकेट लिए हैं। वहीं उनकी औसत जेम्स एंडरसन से काफी बेहतर है। अभी तक स्टुअर्ट ब्रॉड 155 टेस्ट मैच में 549 विकेट ले चुके हैं।

Also Read : Ind Vs Eng: ‘जिस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को विदेशो में बचाया उस पर ही तलवार लटकाया’ भज्जी ने पुजारा पर दिया बड़ा बयान

ये 5 खिलाड़ी जो तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर के 200 टेस्ट मैच का रिकॉर्ड, लिस्ट में मात्र एक भारतीय खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले एक मात्र खिलाड़ी, जिन्होंने वन डे और टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी एक शानदार सफर तय करके 200 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड कायम किया है। जिसे आगे चलकर ये पांच खिलाड़ी तोड़ सकते हैं। इन पांच खिलाड़ियों की लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है।

जेम्स एंडरसन

जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के शानदार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन जोकि अब तक 170 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। 39 साल के जेम्स एंडरसन जिस तरह से इंटरनेशनल मैच में गेंदबाजी कर रहे हैं और उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि वो जल्द ही 200 टेस्ट खेलने का रिकार्ड छू सकते है। उनकी फिटनेस देखकर ये कहा जा सकता है कि जेम्स एंडरसन 200 टेस्ट मैच खेलकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भविष्य में तोड़ देंगे।

विराट कोहली

bcci wants virat kohli to prioritise afghanistan test ahead of county 1524822766

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में अपनी गिनती कराने वाले विराट कोहली 33 साल के है और 40 साल तक क्रिकेट अपनी फिटनेस का कारण आसानी से खेल सकते है। उन्होंने 101 टेस्ट मैच अभी तक खेले हैं। जिसमें 8043 रन बनाए है। विराट कोहली सचिन तेंदुलकर की तरह से 200 टेस्ट क्रिकेट का रिकार्ड हासिल कर लेंगे, ऐसा कहा जा सकता है।

जो रूट

Joe-Root

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट फॉर्मेट के पूर्व कप्तान जो रूट ने 118 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें 9900 रन बनाए है। जो रूट टेस्ट क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी माने जाते है। भविष्य में सचिन तेंदुलकर के 200 टेस्ट मैच के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले जो रूट एक प्रबल दावेदार हैं।

Also Read : England Test में हुई चेतेश्वर पुजारा की वापसी, इन खिलाड़ियों को मिली जगह, बाहर हुआ ये दिग्गज भारतीय बल्लेबाज

स्टुअर्ट ब्रॉड

WhatsApp Image 2022 06 05 at 1.23.54 AM

जेम्स एंडरसन के साथी जोड़ीदार स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज जिन्होंने हाल में जोडी के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरी जोड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। तो वहीं अब स्टुअर्ट ब्रॉड 35 साल के होने के साथ ही 153 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड भी जेम्स एंडरसन की तरह केवल टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान लगाए हुए है। जिसकेबाद वो जल्द ही सचिन तेंदुलकर के 200 टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड से बराबरी कर सकते हैं।

नाथन लायन

WhatsApp Image 2022 06 05 at 1.24.45 AM

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर कहे जाने वाले 34 साल के खिलाड़ी नाथन लायन उन चुनिंदा खिलाड़ियों में है ,जोकि सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं। नाथन लायन ने अब तक कुल 108 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 427 विकेट झटके हैं। नाथन लायन फिटनसे पर अगर ध्यान देते है तब सचिन तेंदुलकर के 200 टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।

Also Read : ENG vs IND: भारत-इंग्लैंड के बीच रद्द हुए पांचवे टेस्ट हुआ रिशेड्यूल अब इस दिन खेला जाएगा ये मैच, विजेता का होगा फैसला