Placeholder canvas

महेंद्र सिंह धोनी नहीं इस खिलाड़ी को कैप्टन कूल मानते हैं वीरेंद्र सहवाग, जानिए किसे दी MS DHONI वाली उपाधि

VIRENDRA SEHWAG ON CAPTAIN COOL MS DHONI

कैप्टन कूल का नाम जब लिया जाता है, तब सबके दिमाग में महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है. कैप्टन कूल का अर्थ है वह कप्तान जो मुश्किल समय में भी शांत रहे और अपना आपा न खोए. यह क्वॉलिटी हमने हमेशा महेंद्र सिंह धोनी के अंदर देखा है, लेकिन भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने यह गुण अब एक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान में देखा है. आइए समझते हैं वीरेंद्र सहवाग ने किसे कूल कप्तान माना है और उसके लिए क्या तर्क दिया है.

पैट कमिंस हैं कूल कैप्टन

एशेज सीरीज के पहले मैच ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया था. इस टेस्ट बहुत रोमांचक था और सबने इसे इंजॉय किया था. इस मैच को देखने के बाद भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा,

‘क्या टेस्ट मैच है. हाल के समय का सबसे बेस्ट सीरीज रहा. इंग्लैंड का पहले दिन ही अपनी पारी घोषित करना कैसा निर्णय था. उस्मान ख्वाजा दोनों ही इनिंग्स में शानदार रहे और पैट कमिंस टेस्ट क्रिकेट के नए मिस्टर कूल हैं. अंडर प्रेशर में एक शानदार इनिंग थी. नाथन लायन के साथ वह पार्टनरशिप लंबे समय तक याद रखी जाएगी.’

पैट कमिंस का शानदार प्रदर्शन

स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के सैंडपेपर कांड के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने पैट कमिंस को टेस्ट फाॅर्मेट का कप्तान बनाया. ऑस्ट्रेलिया का यह फैसला बहुत सही साबित हो रहा है, क्योंकि पहले तो पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीताया और अब एशेज सीरीज में भी बढ़त बनाया है.

एशेज सीरीज के पहले मैच में पहली पारी में पैट कमिंस ने 62 गेंदों में 38 रन बनाए. वहीं दूसरी इनिंग में उन्होंने 73 गेंदों में बहुमूल्य 44 रन बनाए. बल्ले के साथ गेंद से भी पैट कमिंस ने दूसरी पारी में चार अंग्रेज खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था.

ALSO READ: IND vs WI सीरीज के पहले भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में हो सकता है बदलाव!

स्टीव स्मिथ, विराट कोहली या बाबर आजम नहीं! मिस्बाह उल हक ने इस खिलाड़ी को बताया तीनों फॉर्मेट का बेस्ट प्लेयर

104dkko misbahulhaq

क्रिकेट में एक टर्म है माॅर्डन ग्रेट. यानी वह खिलाड़ी जो आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माने जाते हैं. आजकल फैब-फाइब की बात भी की जा रही है. इस फैब-फाइब में भारत से विराट कोहली, न्यूजीलैंड से केन विलियमसन, ऑस्ट्रेलिया से स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड से जो रूट और पाकिस्तान से बाबर आजम शामिल है. डिबेट यह भी है कि चलती इन पांचों में बेस्ट कौन है. इसका जवाब पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज मिस्बाह उल हक ने दिया है.

 मिस्बाह उल हक ने लिया विराट कोहली का नाम

मिस्बाह उल हक ने न्यूज़ वेबसाइट ‘न्यूज़ 24’ पर बात करते हुए कहा,

‘देखिए ऐसे बहुत सारे खिलाड़ी है. आप किसी एक का नाम नहीं ले सकते. अगर आप अलग-अलग फॉर्मेट की बात करें तो कई अलग-अलग खिलाड़ी होंगे. लेकिन इन पूरे फॉर्मेट को मिलाकर हम एक नाम देखें तो लिस्ट के टॉप पर विराट कोहली होंगे. उनकी परफॉर्मेंस बड़ी कमाल की रही है. अगर हमलोग तीनों फॉर्मेट को मिलाकर देखें तो.’

बाबर आजम के बारे में क्या बोले मिस्बाह

मिस्बाह उल हक ने आगे कहा,

‘बाबर आजम को हम पीछे नहीं छोड़ सकते . पिछले दो-तीन सालों में बाबर जिस तरह से उभरे हैं वह कमाल का है. टेस्ट क्रिकेट में वह पांचवें नंबर पर है. उनका नाम आपको हर जगह दिख जाता है. इसकी वजह उनका शानदार परफॉर्मेंस है. मुझे उम्मीद है कि वह आने वाले कुछ सालों में बड़े सुपरस्टार बनेंगे और खुद को इंप्रूव करेंगे.’

कैसा है दोनों का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट की बात करे तो अब विराट कोहली ने 109 टेस्ट में 48 की औसत से 8479 रन बनाए हैं तो वही बाबर आजम ने 47 टेस्ट में 48 की औसत से 3696 रन बनाए है. अगर एकदिवसीय क्रिकेट की बात करे तो विराट ने 274 मैच में 57 की औसत से 12898 रन बनाए हैं वही बार आजम ने 100 वनडे में 59 की औसत से पांच हजार रन बनाए है.

ALSO READ: वेस्टइंडीज दौरे के लिए फाइनल हुआ टीम इंडिया का कप्तान, बेहतरीन हैं आंकड़े

WTC FINAL 2023 हारने के बाद भारत को मिले 6.5 करोड़ रूपये, इस वजह से पाकिस्तान को ICC ने दिए सिर्फ 82 लाख रूपये

ICC PRIZE MONEY WTC FINAL 2023

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत लगातार दो बार क्वालीफाई किया और उसे लगातार दो बार हार का सामना करना पड़ा है. WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के तरफ से ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया तो स्काॅट बोलैंड ने पांच विकेट लिया.

यह ऑस्ट्रेलिया का टीम एफर्ट ही था, जिसके वजह से वह चैंपियन बने हैं. इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि आईसीसी ने चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और रनर-अप भारत को कितना ईनाम दिया है.

चैंपियन और रनर-अप को कितना मिला प्राइज मनी?

किसी भी टूर्नामेंट का फाइनल जितने के बाद से आईसीसी जीतने वाली टीम को नगद राशि देती है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतने पर ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी ने 13.2 करोड़ रूपए का ईनाम दिया.

वहीं फाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया से हारा था तो ऐसे में भारत रनर-अप रहा. रनर-अप यानी भारत को आईसीसी ने 6.5 करोड़ रूपए का ईनाम दिया.

श्रीलंका पर भी हुई पैसों की बारिश

प्वाइंट टेबल पर मौजूद बाकि टीमों को भी आईसीसी ने पर्याप्त रूपये दिया है. तीसरे नम्बर पर रहने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम को 3.72 करोड़ रूपए प्राप्त हुए. वहीं इंग्लैंड की टीम चौथे स्थान पर रही और उसे 1.65 रूपए मिले. पांचवे पांचवें स्थान पर रहने वाली श्रीलंकाई टीम को 1.65 करोड़ रुपए मिले.

पाकिस्तान को इतने कम रूपए क्यों मिले?

6, 7, 8 और 9 वें स्थान पर रहने वाली टीम को भी आईसीसी ने कुछ ईनाम दिया है. इसमे न्यूजीलैंड छठवें, पाकिस्तान सातवे, आठवें नम्बर पर वेस्टइंडीज और नवें नम्बर पर बांग्लादेश की टीमें थी. इन सभी टीमों के लिए आईसीसी ने एक ही ईनाम रखा था. ईनाम था एक लाख डॉलर यानी 82,44, 550 रुपए.

ऐसी रही प्राइज मनी की लिस्ट

ऑस्ट्रेलिया- 13.2 करोड़ रुपए

भारत- 6.5 करोड़ रुपए

साउथ अफ्रीका- 3.72 करोड़ रुपए

इंग्लैंड- 2.89 करोड़ रुपए

श्रीलंका- 1.65 करोड़ रुपए

ALSO READ: IPL में Delhi Capitals को करोड़ो का चूना लगा गया ये खिलाड़ी, इंग्लैंड के लिए 295 रन बना रचा इतिहास

WTC FINAL 2023: 209 रनों से भारत को करारी शिकस्त देने के बाद स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के जख्मों पर छिड़का नमक, कहा उन दोनों ने पूरी टीम….

WTC FINAL 2023 STEVE SMITH POST MATCH

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से करारी शिकस्त देकर खिताब को अपने नाम किया है। इस ऐतिहासिक मुकाबले में जहां भारतीय टीम को मैच की चौथी पारी में जीत के लिए 444 रनों का स्कोर चाहिए था, तो वहीं पूरी भारतीय टीम महज 234 रन पर ही सिमट कर रह गई। ऑस्ट्रेलिया ने इस बड़े मुकाबले को 209 रनों के अंतर के साथ जीतकर इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है।

स्टीव स्मिथ ने दिया बड़ा बयान

मुकाबला जीतने के बाद कंगारू टीम के लिए शतकीय पारी खेलकर जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले स्टीव स्मिथ ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि,

“यह इस समूह के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, हमने यहां से उबरने के लिए पिछले 2 वर्षों में कुछ अच्छी क्रिकेट खेली और भारत ने भी ऐसा ही किया। हम पहले दिन एक अच्छी स्थिति में आ गए, ट्रैव (हेड) ने वास्तव में अच्छा खेला, मुझे पारी को आगे बढ़ाने की अनुमति दी, इससे हमें पारी को अच्छी तरह से नियंत्रित करने में मदद मिली।

हम जानते हैं कि विराट कितना अच्छा है, वह एक असाधारण खिलाड़ी है और लक्ष्य का पीछा करते हुए वह खतरनाक हो जाता है। बोलैंड सुबह के स्पैल में शानदार थे, लगातार सही एरिया हिट करते थे, हमें पता था कि वह बाहरी बढ़त हासिल करेंगे और यह आया (उनके कैच के बारे में बात करते हुए)।”

कुछ ऐसा था पूरा मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जहां पहली पारी में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 469 रन बनाए तो वही भारतीय टीम ने पहली पारी में 296 रन बनाने का काम किया। जबकि दूसरी पारी खेलते हुए आस्ट्रेलियाई टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाए।

जवाब में टीम इंडिया की पारी महज 234 रन के स्कोर पर ही सिमट कर रह गई। जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 209 रनों के बड़े अंतर के साथ जीत लिया।

ALSO READ: WTC FINAL 2023: रोहित शर्मा की खराब कप्तानी ही नहीं बल्कि इन 3 कारणों से भारतीय टीम को करना पड़ा WTC FINAL में हार का सामना

WTC फाइनल में अंपायर को हाथ जोड़कर क्यों करनी पड़ी मिन्नते, जानें क्या है पूरा मामला?

WTC FINAL UMPIRE PLEAD

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड के ओवल के केनिंग्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 444 रन का स्कोर दिया है. विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर डटे हुए हैं. पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से एक तस्वीर बाहर आ रही है, जिसमे अंपायर हाथ जोड़ते हुए दिखते हैं.

अंपायर ने क्यों जोड़ा था हाथ?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में तीसरे दिन स्टीव स्मिथ जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उनको साइड स्क्रीन पर थोड़ी समस्या महसूस हुई. उन्होंने अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ से बात की और कुछ लोगों को साइड स्क्रीन से हटाने की बात की.

इलिंगवर्थ ने पहले इशारा किया, लेकिन जब लोग नही हटे तब अंपायर इलिंगवर्थ ने खुद हाथ जोड़कर लोगों से अनुरोध करने लगे. इसके बाद दर्शक वहां से हटे और मैच फिर से शुरू हो सका.

स्टीव स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की बात जब भी होती थी तब भारतीय टीम को स्टीव स्मिथ से शतर्क रहने की बात कही जाती थी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इसको आसानी से लिया और इस वजह से भारत इस समय मैच में पिछड़ रहा है.

पहले पारी में स्टीव के बल्ले से शतकीय पारी खेली और दूसरी पारी में उन्होंने 34 रन बनाया. स्मिथ की पारी के वजह से इस समय भारत मुश्किल में पड़ा हुआ है.

भारत को जीत के लिए 444 रन का लक्ष्य

चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 444 रन का लक्ष्य दिया है. इस लक्ष्य का पीछा भारतीय टीम ने अभी तक बहुत सहजता से किया है. पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने सिर्फ 7 ओवर में 41 रन बना लिए थे.

शुभमन गिल 18 रन बनाए तो रोहित शर्मा ने चेतेश्वर पुजारा के साथ खेलते हुए एक और साझेदारी बनाई और 43 रन पर आउट हो गए. तीसरे नम्बर पर आए चेतेश्वर पुजारा ने 27 रन बनाया है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 162 रन पर तीन विकेट था.

ALSO READ: WTC Final: “इतना घमंड ठीक नहीं” भारतीय फैंस ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लगाई फटकार, हेकड़ी निकालने के लिए मोहम्मद सिराज का किया धन्यवाद

WTC Final: ट्रेविस हेड ने Team India के जख्मों पर छिड़का नमक, बताया कहां रोहित शर्मा से हुई चूक

TRAVIS HEAD POST MATCH

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया (Team India) की धज्जियां उड़ा दी है. दरअसल रोहित शर्मा ने इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से रविचंद्रन अश्विन को बाहर रखा. उनकी यही गलती टीम को ले डूबी. इस मुकाबले में ना ही तो उमेश यादव और ना ही शार्दुल ठाकुर ने दमदार गेंदबाजी की.

इस वक्त भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पूरी तरह से कमजोर नजर आ रहा है, जिसे लेकर अब ऑस्ट्रेलिया के शतक वीर ने जो बयान दिया है, उससे रोहित शर्मा को जरूर मिर्ची लग सकती है.

ट्रेविस हेड ने भारत के जख्मों पर छिड़का नमक

इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले में ट्रेविस हेड हेड कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. फाइनल के पहले दिन शतक जड़ने के बाद उनका हौसला बुलंदियों पर है. उन्होंने बताया कि

“पिच पर अभी भी बहुत कुछ है. आप दूसरी नई गेंद से देख सकते थे. कल सुबह काफी मेहनत करनी होगी, लेकिन वास्तव में अच्छी शुरुआत करना अच्छा है.”

आपको बता दें कि जब वह आस्ट्रेलियाई टीम के लिए बल्लेबाजी करने आए, उस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 73 रन पर तीन विकेट था, जिसके बाद उन्होंने स्कोर में एक नई जान डाल दी.

उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर 251 रन की साझेदारी की. इसकी तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि

“जब दूसरे छोर पर ऐसा खिलाड़ी खेल रहा हो तो यह अच्छा लगता है.”

अभी भी है वापसी करने का मौका

आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले के पहले दिन से ही रोहित शर्मा की ब्लू आर्मी पूरी तरह से कमजोर नजर आ रही है. रविचंद्रन अश्विन की जगह एक तेज गेंदबाज को जरूर चुना गया, लेकिन यह कुछ ज्यादा काम नहीं आया.

स्टीव स्मिथ और हेड ने चौथे विकेट के लिए 251 रन की नाबाद साझेदारी की है और माना जा रहा है कि जब तक यह दोनों खिलाड़ी क्रीज पर मौजूद है तब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए यह बहुत बड़ा खतरा है. अगर टीम इस मुकाबले में वापसी करना चाहती है तो हर हाल में गेंदबाजों को चलना होगा.

ALSO READ:WTC FINAL के बीच इंग्लैंड में आई सामत! CSK के इस घातक खिलाड़ी ने संन्यास के ऐलान के बाद फिर खेलने का किया ऐलान, विरोधी खेमें मचा खौफ

WTC FINAL: स्टीव स्मिथ ने मोहम्मद सिराज को दिखाई हेकड़ी, भारतीय गेंदबाज ने सबके सामने बंद की बोलती, वीडियो वायरल

MOHMMED SIRAJ AND STEVE SMITH

लंदन के द क्रिकेट ओवल ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की भिड़ंत लगातार जारी है। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज लगातार मैदान में रन बनाने में लगे हुए हैं तो वहीं टीम के सबसे शानदार पारी ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने खेली है। जहां ट्रेविस हेड को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया है, तो मैदान पर स्टीव स्मिथ ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जो 86 वें ओवर का वीडियो हैं। दरअसल इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि सिराज गेंद डाल रहे थे। जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ अभी भी क्रीज पर डटे हुए थे।

मोहम्मद सिराज गेंद फेंकने वाले थे, लेकिन आखिरी मिनट पर स्मिथ विकेट से पीछे हट गए, जिसके बाद फिर गेंद विकेट की तरफ चली गई। वहीं विकेटकीपर श्रीकर भारत ने गेंद को पकड़ा, जिसके बाद स्मिथ और फिर एक दूसरे को कुछ कहते हुए नजर आए।

मैदान में भिड़े सिराज औऱ स्मिथ

मोहम्मद सिराज और स्टीव स्मिथ के बीच तनातनी गई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स भी लगातार इस पर कमेंट कर कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से और स्टीव स्मिथ के बीच चौथे विकेट के लिए 285 रनों की शानदार पार्टनरशिप की तो वहीं ट्रैविस हेड ने 174 गेंदों में 163 रन बनाए, जिसके बाद मोहम्मद सिराज ने उन्हें अपना शिकार बना लिया।

Read More : संजू सैमसन की चमकी किस्मत, इस टीम के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम की जर्सी में आयेंगे नजर, केएस भरत की होगी छुट्टी!

“उसने कहा कि मुझे….” मोहम्मद सिराज ने बताया क्यों मैदान पर स्टीव स्मिथ के साथ हुई थी कहासुनी

MOHMMED SIRAJ AND STEVE SMITH

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए लगातार लंदन के ओवल क्रिकेट मैदान में जंग जारी है। जहां अभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी है तो वहीं भारतीय टीम लगातार इस मुकाबले को जीतने की हर जद्दोजहद कोशिश में लगी हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 469 रन बनाए हैं, तो वहीं जवाब में टीम इंडिया कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। लेकिन इस मुकाबले के बीच मैदान पर हुई स्टीव स्मिथ और सिराज के बीच हुई तनातनी पर गेंदबाज ने बड़ा बयान दिया है।

प्रेस कांफ्रेंस में कहीं बड़ी बात

दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब मोहम्मद सिराज से सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि

“ऐसा कुछ भी नहीं था हम मजे ले रहे थे, हम बस इसका मजा ले रहे थे, अगर आप मैच के बीच में मजे लेते रहते हैं तो आपका दिमाग शांत रहता है और अगर आप जरूरत से ज्यादा दबाव लेते हैं तो ऐसे में इसका असर आपकी गेंदबाजी पर पढ़ता हुआ दिखाई देता है। तो हमारे बीच कोई कहासुनी वाली बात नहीं थी।”

मैदान पर हुई थी तनातनी

दरअसल 5 दिन के इस बड़े टूर्नामेंट के दूसरे दिन कंगारू टीम के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बीच तनातनी देखने को मिली। सिराज ने स्मिथ की तरफ गुस्से से गेंद फेंक दी ऐसा तब हुआ जब वह गेंद फेंकेंने के लिए सिराज क्रीज तक पहुंच जाते हैं।

अचानक स्मिथ विकेट के सामने से हट जाते हैं और उधर मोहम्मद सिराज गेंद फेंक देते हैं, जिसके बाद स्मिथ ने बताया कि उन्हें स्पाइड कैम की वजह से परेशानी हो रही थी।

121 रन बनाकर आउट हुए स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ ने कंगारू टीम के लिए एक शानदार शतकीय पारी खेली उन्होंने 101 रन बनाए। वहीं ट्रैविस हेड ने 163 रन बनाए तो वहीं दोनों के बीच 285 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई, जिसकी बदौलत आस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को पहली पारी के लिए 469 रनों का लक्ष्य दिया है।

ALSO READ: “वो नही होता तो भारत अब तक…” सुनील गावस्कर हुए इस भारतीय खिलाड़ी के फैन, WTC फाइनल की पारी देख तारीफों के बांधे पूल

STATS: फाइनल में दूसरे दिन बने 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, अजिंक्य रहाणे और जडेजा ने किया खड़ा किया नया रिकार्ड्स

FyHSfBgaEAAlv1T

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल के दूसरे दिन का खेल खेला गया. पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और दूसरे सत्र ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने अपना दम दिखाया. बीच में बल्लेबाजों ने कुछ अच्छी साझेदारी भी निभाई. कहा जा सकता है फाइनल का दूसरा दिन एक्शन भरा रहा. आइए पढ़ते हैं आज बने 10 रिकार्डों के बारे में.

स्टीव स्मिथ ने की जो रूट की बराबरी

1. भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले की सूची में स्टीव स्मिथ ने जो रूट की बराबरी कर ली है. दोनों खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ 9-9 शतक लगाया है.

2. जडेजा और रहाणे के बीच आज 71 रन की साझेदारी हुई. इससे पहले ओवर में किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में जडेजा और पांड्या के बीच 80 रन की साझेदारी हुई थी. यह मैच था चैपिंयन ट्राॅफी का फाइनल बनाम पाक, 2017.

3. आज कप्तान पैट कमिंस ने कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन भेजा दिया. इसकी सूची कुछ इस प्रकार से है.

6 – नाथन लियोन

3* – पैट कमिंस

3 – कागिसो रबाडा

3 – वर्नोन फिलेंडर

3 – ओली रॉबिन्सन

4. बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे कम उम्र के सलामी बल्लेबाजों में शुभमन गिल का नाम सबसे आगे आया है.

21साल 283 दिन – शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड, 2021

23 साल 186 दिन – श्रीकांत बनाम विपक्षी, 1983

23 साल 273 दिन – शुभमन गिल बनाम ऑस्ट्रेलिया, आज

5. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ ने शानदार रिकाॅर्ड अपने नाम किया है. भारत के खिलाफ स्मिथ का औसत आज भी 60 प्लस का है. ऐसे खिलाड़ी बहुत कम है, सूची नीचे है.

जावेद मियांदाद

शिवनारायण चंद्र पॉल

जो रूट

स्टीव स्मिथ

रहाणे ने बनाया यह रिकाॅर्ड

6. भारत के तेजतर्रार फील्डर अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच पूरे कर लिए हैं.

7. आज भारत के विरुद्ध पैट कमिंस ने दूसरे एंड से गेंदबाजी की शुरुआत की. इससे पहले कपिल देव और वसीम अकरम के नाम यह रिकाॅर्ड था.

8. ऑस्ट्रेलिया आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में एक पारी में 100 प्लस ओवरों तक बल्लेबाजी करने वाली पहली टीम बन गई है.

9. पैट कमिंस दूसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने फाइनल में विपक्षी टीम के कप्तान को आउट किया है. इससे पहले यह कारनामा महिला खिलाड़ी करेन स्मिथ के पास था.

10. ट्रैविस हेड और स्मिथ की साझेदारी ने एक र रिकाॅर्ड बनाया है. दोनों ओवल में टेस्ट मैचों में चौथे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी बनाई है. दोनो के बीच 285 रन की साझेदारी हुई.

ALSO READ:IND vs AUS: टीम के बुरी हालत में ये कैसा मजाक..,रोहित शर्मा का फर्जी DRS देख चकराया सबका सिर, अंपायर भी कंफ्यूज, देखें वीडियो

WTC Final 2023 में ताबड़ तोड़ टूटे रिकॉर्ड, स्टीव स्मिथ के शतक से , Virat Kohli को पछाड़, एक नहीं तोड़ा 6-6 रिकॉर्ड

FyFzVefacAApqUC

भारतीय टीम समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने में व्यस्त है। जहां टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से ट्रैविस हेड और टी-20 मैच में शानदार शतकीय पारी खेली । बता दें स्टीव स्मिथ ने 229 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया। इसी के साथ ही कंगारू टीम के खिलाड़ी ने मैदान पर रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है।

1-   स्टीव स्मिथ दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं। जिन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में एक ही टीम के खिलाफ शतक लगाया है बता दें कि स्मिथ ने साल 2015 के वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलते हुए 105 रन बनाए थे।

2-   ऑस्ट्रेलिया के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जमाने वाले एक्टिव बल्लेबाज
15* – स्‍टीव स्मिथ (ऑस्‍ट्रेलिया)
14 – विराट कोहली (भारत)
12 – केन विलियमसन (न्‍यूजीलैंड)
12 – जो रूट (इंग्‍लैंड)󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿
9 – चेतेश्‍वर पुजारा (भारत)
8 – अजिंक्‍य रहाणे (भारत)

3 –   इंग्लैंड की पिच पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले मेहमान बल्लेबाज
4 – डॉन ब्रेडमैन, हेडिंग्‍ले
3 – डॉन ब्रेडमैन, ट्रेंट ब्रिज
3 – गॉर्डन ग्रीनीज, ओल्‍ड ट्रेफर्ड
3 – ब्रूस मिचेल, द ओवल
3 – स्‍टीव स्मिथ, द ओवल
3 – दिलीप वेंगसरकर, लॉर्ड्स

4-  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे ज्यादा शतकीय पारी खेलने वाले बल्लेबाज
11 – सचिन तेंदुलकर
9* – स्‍टीव स्मिथ
8 – सुनील गावस्‍कर
8 – विराट कोहली
8 – रिकी पोंटिंग

5-  आईसीसी नॉकआउट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी
3 – सौरव गांगुली
3 – रिकी पोंटिंग
3 – सईद अनवर
2 – स्‍टीव स्मिथ
2 – महेला जयवर्धने
2 – रोहित शर्मा
2 – शेन वॉटसन

6-  स्टीव स्मिथ और प्राइवेट हेडिंग एक ही टीम की ऐसी पहली जोड़ी बनी है जिन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में शतक लगाया है।

Read More : रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पंड्या नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा भारतीय टीम का अगला कप्तान, खुद हिटमैन ने दिया संकेत