104dkko misbahulhaq

क्रिकेट में एक टर्म है माॅर्डन ग्रेट. यानी वह खिलाड़ी जो आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माने जाते हैं. आजकल फैब-फाइब की बात भी की जा रही है. इस फैब-फाइब में भारत से विराट कोहली, न्यूजीलैंड से केन विलियमसन, ऑस्ट्रेलिया से स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड से जो रूट और पाकिस्तान से बाबर आजम शामिल है. डिबेट यह भी है कि चलती इन पांचों में बेस्ट कौन है. इसका जवाब पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज मिस्बाह उल हक ने दिया है.

 मिस्बाह उल हक ने लिया विराट कोहली का नाम

मिस्बाह उल हक ने न्यूज़ वेबसाइट ‘न्यूज़ 24’ पर बात करते हुए कहा,

‘देखिए ऐसे बहुत सारे खिलाड़ी है. आप किसी एक का नाम नहीं ले सकते. अगर आप अलग-अलग फॉर्मेट की बात करें तो कई अलग-अलग खिलाड़ी होंगे. लेकिन इन पूरे फॉर्मेट को मिलाकर हम एक नाम देखें तो लिस्ट के टॉप पर विराट कोहली होंगे. उनकी परफॉर्मेंस बड़ी कमाल की रही है. अगर हमलोग तीनों फॉर्मेट को मिलाकर देखें तो.’

बाबर आजम के बारे में क्या बोले मिस्बाह

मिस्बाह उल हक ने आगे कहा,

‘बाबर आजम को हम पीछे नहीं छोड़ सकते . पिछले दो-तीन सालों में बाबर जिस तरह से उभरे हैं वह कमाल का है. टेस्ट क्रिकेट में वह पांचवें नंबर पर है. उनका नाम आपको हर जगह दिख जाता है. इसकी वजह उनका शानदार परफॉर्मेंस है. मुझे उम्मीद है कि वह आने वाले कुछ सालों में बड़े सुपरस्टार बनेंगे और खुद को इंप्रूव करेंगे.’

कैसा है दोनों का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट की बात करे तो अब विराट कोहली ने 109 टेस्ट में 48 की औसत से 8479 रन बनाए हैं तो वही बाबर आजम ने 47 टेस्ट में 48 की औसत से 3696 रन बनाए है. अगर एकदिवसीय क्रिकेट की बात करे तो विराट ने 274 मैच में 57 की औसत से 12898 रन बनाए हैं वही बार आजम ने 100 वनडे में 59 की औसत से पांच हजार रन बनाए है.

ALSO READ: वेस्टइंडीज दौरे के लिए फाइनल हुआ टीम इंडिया का कप्तान, बेहतरीन हैं आंकड़े

Published on June 15, 2023 3:18 pm