Placeholder canvas

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में केएल राहुल नहीं देंगे इन 3 खिलाड़ियों को मौका, सिर्फ पानी पिलाते आयेंगे नजर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में केएल राहुल नहीं देंगे इन 3 खिलाड़ियों को मौका, सिर्फ पानी पिलाते आयेंगे नजर

इंडिया और अफ्रीका के बीच होने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय इंडिया टीम की धोषणा हो चुकी है. टीम में कई यंग खिलाड़ियों को उनके आईपीएल प्रदर्शन को देखते हुए चुना गया है. टीम में जिन नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है उन्हें इतनी आसानी से टीम में जगह तो मिल नहीं जाएगी. हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अफ्रीका के खिलाफ टीम की प्लेइंग इलेवन में आसानी से जगह नहीं बना पाएंगे.

1. रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई

इंडियन टीम में यंग स्पिनर रवि बिश्नोई को 18 सदस्यों में शामिल किया गया है. रवि बिश्नोई का टीम में जगह बना पाना इतना आसान नहीं होगा क्योंकि टीम में युजवेंद्र चहल भी हैं. टीम से चहल को हटा कर रवि बिश्नोई को खिलाया जाए ऐसा तो किसी कीमत पर नहीं किया जा सकता है. चहल ने आईपीएल के इस सीजन बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 विकेट अपने नाम किए हैं. ऐसे में रवि बिश्नोई का टीम में जगह बना पाना बहुत ही मुशकिल होगा.

2. ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़

इस 18 सदस्यीय टीम में चेन्नई के स्टार बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ को भी शामिल किया गया है. ऋतुराज गायकवड़ एक ओपनर बल्लेबाज़ हैं. हालांकि टीम में पहले से ही कई बल्लेबाज़ मौजूद हैं ऐसे में ऋतुराज का प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना बहुत ही मुश्किल होगा. अच्छी किस्मत के चलते इन्हें मौका मिल सकता है, बाकी तो ये संभव नहीं है. आईपीएल में भी इस साल उनका कुछ खास नहीं गुज़रा है. इससे पिछले सीजन उन्होंने आईपीएल में शानदार परफॉर्म किया था.

ALSO READ: IPL 2023: आईपीएल 2022 से बाहर होने के बाद सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में होंगे ये 3 बड़े बदलाव

3. अक्षर पटेल

अक्षर पटेल

एक बार फिर अक्षर पटेल की टीम इंडिया में वापसी हुई है. अक्षर पटेल एक शानदार ऑलराउंडर हैं. इस आईपीएल में अक्षर पटेल ने अच्छा परफॉर्म किया था, जिसके चलते इन्हें टीम में वापस बुलाया गया है. हालांकि, टीम में हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर पहले से ही मौजूद हैं. इसके बाद अक्षर की टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना बहुत ही मुश्किल होगा.

ALSO READ: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये खिलाड़ी करेगा केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत, विस्फोटक बल्लेबाजी में है माहिर

कौन है पूजा विश्नोई जिसे रवि विश्नोई की बहन बताया जा रहा, विराट कोहली से लेकर धोनी तक है उनके फैन्स, ये है असली रिश्ता

कौन है पूजा विश्नोई जिसे रवि विश्नोई की बहन बताया जा रहा, विराट कोहली से लेकर धोनी तक है उनके फैन्स, ये है असली रिश्ता

लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) के खिलाड़ी रवि विश्नोई ( Ravi Bishnoi) जिन्हें टीम ने ड्राफ्ट में ही अपने साथ जोड़ लिया था। हाल ही में रवि विश्नोई और पूजा विश्नोई की फोटो एक साथ वायरल हो रही है। जिसमें पूजा विश्नोई को रवि विश्नोई की बहन बताया जा रहा है। दोनों की एक ही कर में तस्वीर लगी वायरल भी हो रही है। लेकिन क्या वाकई पूजा विश्नोई रवि विश्नोई को बहन है? साथ ही आपको जानकर हैरानी होगी। 10 साल की पूजा विश्नोई को विराट कोहली की तरफ से फ्लैट गिफ्ट किया गया तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी उनसे मुंबई में डिनर के दौरान मिल चुके हैं। जानिए कौन हैं पूजा विश्नोई….

क्या पूजा विश्नोई रवि विश्नोई की बहन है?

रवि विश्नोई पूजा विश्नोई

आजकल सोशल मीडिया पर लखनऊ सुपर जायंट्स के एक खिलाड़ी रवि विश्नोई की तस्वीर पूजा विश्नोई के साथ काफी वायरल हो रही है। जिसमें ऐसा कहा जा रहा है कि वो रवि विश्नोई की बहन है। लेकिन ये सच नहीं है। रवि विश्नोई की दो बहने हैं। लेकिन पूजा विश्नोई उन दो बहनों में से नहीं हैं।

रवि विश्नोई की दो बहने अनिता और रिंकू है। वहीं पूजा विश्नोई का एक भाई कुलदीप बिश्नोई भी है। हालांकि दोनों के बीच मुंह बोला भाई बहन का रिश्ता है। तो फिर पूजा विश्नोई इतनी चर्चा लगातार क्यों हैं और साथ ही उनका विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी से क्या कनेक्शन है।। वहीं रवि विश्नोई ने भी पूजा विश्नोई के साथ तस्वीर खींचते हुए, शुभकामनाए क्यों दी हैं?

कौन हैं पूजा विश्नोई ?

पूजा विश्नोई

पूजा विश्नोई ने मात्र पांच साल की उम्र में सिक्स पैक बनाकर सबको हैरानी में डाल दिया था। वो एक शानदार एथलीट भी है। वहीं मात्र 8 साल की उम्र में उन्होंने 12.50 मिनट में तीन किलोमीटर की रेस को पूरा कर लिया था। यही नहीं उनकी दिलचस्पी क्रिकेट में भी है। जिसके बाद उन्होंने तेज गेंदबाज बनने का जिक्र किया। जिसके विराट कोहली की फाउंडेशन उनके सारा खर्च उठा रही है। तो वहीं पूजा विश्नोई महेंद्र सिंह धोनी से भी मुलाकात कर चुकी हैं।

ALSO READ:IPL 2022 Points Table: कोलकाता की जीत के बाद बदला पॉइंट टेबल का समीकरण, अब इन 4 टीमों का प्लेऑफ का रास्ता हुआ साफ़

विराट कोहली ने गिफ्ट किया फ्लैट

कौन है पूजा विश्नोई जिसे रवि विश्नोई की बहन बताया जा रहा, विराट कोहली से लेकर धोनी तक है उनके फैन्स

मात्र 10 साल की उम्र में पूजा विश्नोई ने अपने हुनर से बड़े बड़े दिग्गजों का दिल जीत लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली ( Virat Kohli) ने पूजा को एक फ्लैट गिफ्ट किया है। तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी ( Mahendra Singh Dhoni) ने उन्हें मुंबई आने का भी निमंत्रण दिया है, ऐसा कुछ वेबसाइट में जिक्र किया गया है।

ALSO READ:IPL 2022: रविंद्र जडेजा से कप्तानी क्यों छीन लिया गया, मैच में मिली जीत के बाद धोनी ने खोली राज

IPL 2022: लखनऊ टीम में ये हैं 5 सबसे दिग्गज खिलाड़ी, जो नयी टीम को भी बनाती है सबसे अनुभवी टीम

LUCKNOW SUPER GIANTS

इंडियन प्रीमियर लीग IPL के 15वें संस्करण के लिए उत्तर प्रदेश की पहली बार कोई टीम लीग में उतरने वाली हैं। आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) इस बार मुकाबले में कड़ी टक्कर देने के किए तैयार है।

मेगा ऑक्शन ( Mega Auction) में और ड्राफ्ट में खिलाड़ियों को चुनने के बाद लखनऊ टीम एक संतुलित टीम नजर आ रही है। यहां हम टीम के उन पांच खिलाड़ियों के विषय में बात कर रहें हैं जोकि इस बार सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। जानिए किन पांच खिलाड़ियों पर होगी सबसे बड़ी जिम्मेदारी…

केएल राहुल (KL Rahul)

KL RAHUL

केएल राहुल को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने ड्राफ्ट में ही अपने साथ जोड़ लिया था। केएल राहुल लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए एक खिलाफी लेकिन तीन रोल प्ले करते नजर आएंगे। कैप्टन, बल्लेबाज और विकेट कीपर की भूमिका में नजर आएंगे। केएल राहुल भारतीय टीम के सबसे तेज फील्डर में गिने जाते है।

विकेट के पीछे लम्बे कद के केएल राहुल काफी अच्छी भूमिका निभाते हैं वहीं अगर वो विकेटकीपिंग नहीं भी करते हैं तब भी एक बेहतरीन फिल्डर है। केएल राहुल का नाम आईपीएल के टॉप बल्लेबाजों में भी गिना जाता है। उन्होंने पंजाब के लिए 2000 रन से ज्यादा बनाए हैं। वहीं कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी कप्तानी पर उठ रहे सवालों का जवाब देना चाहेंगे।

आवेश खान (Avesh Khan)

आवेश खान

पिछले साल दिल्ली की टीम से खेले आवेश खान आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप खिलाफी रह चुके है। दिल्ली की 8.5 करोड़ की बोली के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स में उन्हें 10 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है। वो टीम के लिए पेस गेंदबाजी का जिम्मा संभालते नजर आयेंगे। वहीं उनकी गेंदबाजी सटीकता उनका सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट है।

मार्कस स्टॉयनिस (Marcus Stoinis)

Kagiso-Rabada-Marcus-Stoinis

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाफी मार्कस स्टॉयनिस ( Marcus Stoinis) जोकि पिछले साल तक दिल्ली टीम का हिस्सा थे। इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स टीम से खेलते नजर आयेंगे। मार्कस स्टॉयनिस (Marcus Stoinis) ने 2021 और 2020 आईपीएल में जिस तरह से दिल्ली टीम को अपनी निचले क्रम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी से प्रभावित किया था। उसके बाद टीम में ऑल राउंडर का भार उनके कंधों पर होगा।

रवि विश्नोई ( Ravi Bishnoi)

रवि विश्नोई

युवा खिलाड़ी रवि विश्नोई ( Ravi Bishnoi) को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने ड्राफ्ट में ही अपने साथ जोड़ लिया था। रवि विश्नोई ( Ravi Bishnoi) के नाम अभी तक आईपीएल 23 मैच में 24 विकेट हैं। पिछले दो सालों से वो पंजाब टीम के साथ मौजूद हैं। अनिल कुंबले की कोचिंग में वो काफी अच्छे खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। कैप्टन केएल राहुल मुताबिक वो भविष्य में भारतीय टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनकर सामने आयेंगे।

ALSO READ:IPL में नया रोल मिलने के बाद सुरेश रैना ने CSK के साथी खिलाड़ी को दिया खास संदेश, इस सीजन में दिखेगा नया अवतार

क्विंटन डि कॉक ( Quinton de Kock)

QUINTON DE COCK

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ( Quinton de Kock) को मुंबई इंडियंस के साथ नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने साथ जोड़ा है। क्विंटन डि कॉक ( Quinton de Kock) विकेट कीपिंग के साथ साथ अपनी पारियों के लिए भी जाने जाते हैं।

ALSO READ:IPL 2022: Lucknow Super Giants को मिला मार्क वुड का रिप्लेसमेंट, इस खिलाड़ी की एंट्री से दहशत में विरोधी टीमें

IPL 2022: मेगा ऑक्शन में किसे खरीदेगी लखनऊ? Gautam Gambhir ने खोले राज़

गौतम गंभीर

IPL की नई टीम लखनऊ ने हाल ही में अपने नाम का ऐलान किया था। केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते दिखेंगे। बता दें इस टीम ने केएल राहुल के अलावा मार्कस स्टोयनिस और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को ड्राफ्ट में शामिल किया है। वहीं इस टीम के हेड कोच एंडी फ्लावर होने वाले हैं और टीम के मेंटॉर Gautam Gambhir हैं जिनकी कप्तानी में केकेआर ने दो बार IPL का खिताब जीता है। 

खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका 

gambhir

मेंटर Gautam Gambhir ने लखनऊ की IPL में मेगा ऑक्शन को लेकर बन रही रणनीति के बारे में बात करी है। Gautam Gambhir ने कहा, “हमारे पास एक विरासत तैयार करने का शानदार मौका है, ऐसे में हम किसी भी टीम की नकल की बजाए हम अपनी एक नई लेगेसी बनाना चाहेंगे।”

ALSO READ:IPL 2022: विराट कोहली की RCB ने इन 4 खिलाड़ियों को किया है टारगेट, पूछा किसको खरीदें? ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान

Gautam Gambhir ने आगे कहा, 

“पिछली बार संजीव गोयनका सर ने पुणे की टीम खरीदी थी, वह IPL जीतने से महज 1 रन दूर रह गई थी। अब हमारे पास उस अधूरे काम को पूरा करने का मौका है।” 

साथ ही रवि बिश्नोई को लेके Gautam Gambhir ने बात करी और इस युवा की तारीफ भी की। उन्होंने कहा,

“रवि बिश्नोई का सेलेक्शन टीम के काफी बेहतरीन है, वह युवा हैं, विकेट झटकने में माहिर हैं, और वह खेल के हर मौकों पर गेंदबाजी करने का माद्दा रखते हैं। आपकी अंतिम ग्यारह में एक पक्के खिलाड़ी के रूप में ही होने चाहिए।”

लखनऊ सुपर जायंट ने 17 करोड़ की कीमत पर केएल राहुल को खरीदा है। 9 करोड़ की बड़ी कीमत पर मार्कस स्टोइनिस को अपनी फ्रेंचाइजी से जोड़ा है। वहीं सबसे कम यानी 4 करोड़ की कीमत पर स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई को अपनी टीम में शामिल किया है। 

ALSO READ:IPL 2022: 19 साल के इन चार युवा खिलाड़ियों पर लगेगी करोड़ो की बोली, पहली बार नीलामी में होगा सपना पूरा

लखनऊ टीम का ये खिलाड़ी है केएल राहुल का पसंदीदा प्लेयर, बोले-यही है भारतीय टीम का भविष्य

KL RAHUL PUNJAB KINGS

भारतीय प्रीमीयर लीग के 15वें संस्करण के लिए प्रतियोगिता में जुड़ी दो नई टीम लखनऊ ( LUCKNOW SUPER GIANTS) और अहमदाबाद ने अपने -अपने तीन खिलाड़ी चुन लिए हैं। साथ अपनी टीम के कप्तान का भी औपचारिक ऐलान कर दिया है। केएल राहुल इस बार लखनऊ सुपर जायट्स की ओर से कप्तानी करते दिखाई देंगे। इसी के साथ केएल राहुल ने हाल में दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि आईपीएल के लिए अनुभवी खिलाड़ियों को छोड़कर युवा खिलाड़ी को चुनने के पीछे क्या कारण है…

इस खिलाड़ी में है खास बात, नही डरता है दबाव वाले खेल से

रवि विश्नोई

आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायट्स के कप्तान केएल राहुल ने फ्रेंचाईजी ( LUCKNOW SUPER GIANTS) के रवि विश्रोई के खरादे जाने के पीछे के कारण को अपने एक इंटरव्यू में बताया है। केएल राहुल के अनुसार रवि विश्रोई ऐसे खिलाड़ी हैं। जिन पर दबाव के वक्त निर्भर हुआ जा सकता है। वो कठिन बल्लेबाजी को देखकर घबराते नहीं हैं।

Ravi-bishnoi

केएल राहुल ने कहा कि पंजाब की टीम में गेंदबाजी के दौरान ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के सामने गेदंबाजी के समय मैने उनसे कहा था कि गेंदबाजी कठिन होने वाली है क्योंकि ये दोनों ही खिलाडी स्पिन को अच्छा खेलते हैं। तब रवि विश्रोई ने कहा था कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। वो बल्लेबाजों को आउट कर देंगे. ऐसे खिलाड़ी भारतीय टीम के आने वाले समय में सुपरस्टार साबित हो सकते है.

अपने खेल से फ्रेचाइजी के फैसले को करेंगे सही साबित

लखनऊ

अपने इंटरव्यू में केएल राहुल के रवि विश्रोई पर किए गए भरोसे के बाद ये कहा जा सकता है कि 21 वर्ष के रवि विश्रोई अपने खेल से फ्रेंचाइजी और कप्तान के उनपर किए भरोसे को सही साबित करके उसके साथ न्याय करेंगे। लखनऊ की टीम ( LUCKNOW SUPER GIANTS) ने कई अनुभवी खिलाड़ियों के स्थान पर रवि विश्रोई पर भरोसा जताया है। लखनऊ सुपर जायट्स ने केएल राहुल को 4 करोड़ की रकम के साथ अपने साथ शामिल किया है।

ALSO READ:KL RAHUL की कप्तानी को देखकर BCCI पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- ‘उनके कप्तानी में पंजाब किंग्स को देख लेते..’

भारतीय टीम के लिए बन सकते है शानदार स्पिनर

Ravi-bishnoi

केएल राहुल ने अपनी बातचीत में कहा कि रवि विश्रोई भारतीय टीम ( INDIAN CRICKET TEAM) के लिए एक बेहेतरीन खिलाड़ी बन सकते हैं। 21 साल की उम्र में रवि विश्रोई के अंदर काफी हुनर है, अब ये हमारी जिम्मेदारी है कि इनके इस हुनर में उनका साथ दें ताकि आगे वो भारतीय टीम के लिए अच्छे स्पिन गेंदबाज बन सकें।

ALSO READ:कौन होगा भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान? स्टीव स्मिथ ने बताया नाम