Placeholder canvas

‘वेस्टइंडीज की किस्मत बस इन 2 खिलाड़ियों ने बदला..’, जीत के बाद बोले वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल, इन्हें दिया श्रेय

Rovman Powell

वेस्टइंडीज ने टी-20 फाॅर्मेट में रोवमैन पॉवेल को कप्तान बनाया है. विश्व कप में हार के बाद जब निकोलस पूरन ने कप्तानी छोड़ी थी तब टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया था. रोवमैन पॉवेल ने भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में बेहतरीन कप्तानी की. कप्तानी पारी खेलते हुए पाॅवेल ने 48 रन बनाए और सही समय पर गेंदबाजी बदली. नतीजा यह हुआ कि वेस्टइंडीज पहले टी-20 में भारत को 4 रन से हरा दिया.

जीत के बाद क्या बोले रोवमैन पॉवेल

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने कहा कि, ‘यह बहुत अच्छा एहसास है. हमने इस सीरीज को सकारात्मक तरीके से शुरू करने की बात की. उनके पास कोई सेट बल्लेबाज नहीं था और मैं अंतिम ओवर में आश्वस्त था. भारतीयों को गेंदबाज़ी करते देखने के बाद, मुझे लगा कि हमारे पास एक स्पिनर की कमी है. यह मुश्किल था (बल्लेबाजी करना). हमें पता था कि नई गेंद रन देगी.’

पूरन और हेटमायर पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

आगे बोलते हुए रोवमैन पॉवेल ने कहा कि, ‘इस सीरीज का फैसला इस बात पर होगा कि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बीच के ओवरों में स्पिन के खिलाफ कैसी बल्लेबाजी करते हैं. पूरन, हेटमायर और मेयर्स जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज उस पहलू में महत्वपूर्ण होंगे. हमारे पास बैकएंड में लोड करने की शक्ति है. मैं जानता था कि कैरेबियन में शुरुआत करना कठिन होगा. लेकिन एक बार जब आप शुरुआत कर लेते हैं, तो यह आसान हो जाता है. जेसन (होल्डर) आज शानदार थे.’

वेस्टइंडीज ने ऐसे जीता

वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज के तरफ से सबसे अधिक रन कप्तान रोवमैन पॉवेल ने बनाया. पाॅवेल ने 48 तो पूरन ने 42 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 149 रन बना सका. जवाब में भारतीय टीम के तरफ से तिलक वर्मा को छोड़ दिया जाए तो किसी भी बल्लेबाज ने 25 रन के आंकडे को छूआ. नतीजा भारत यह मैच 4 रन से हार गया.

ALSO READ:पहले मैच में मिली हार के बाद भड़के हार्दिक पंड्या, इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार, इस खिलाड़ी को बताया है भविष्य का चैंपियन बल्लेबाज

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI आई सामने, जडेजा को बाहर कर इन्हें मौका, देखें प्लेइंग XI

IND TEST TEAM 1 1

भारत को अगले महीने ही वेस्टइंडीज का दौरा करना है। जहां भारत को दो टेस्ट तीन वनडे और पांच मैचों की T20 सीरीज खेलनी है । हालांकि सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई को खेला जाएगा। जहां रोहित शर्मा की कप्तानी से सजी टीम इंडिया पहला टेस्ट मुकाबला जीतकर 1-0 से अपनी बढ़त बनाने की कोशिश करेगी। लेकिन इस सबके बीच में बीसीसीआई ने सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। टीम में कुछ ना मूवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है।

कुछ ऐसा होगा टीम का टॉप ऑर्डर

बात अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया के टॉप बॉर्डर की करें तो टीम की नियमित कप्तानी संभाल रहे रोहित और उनके जोड़ीदार शुभमन पारी की शुरुआत करते हुए नगर आएंगे बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी समय काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

एक नजर टीम के मिडिल ऑर्डर पर

वहीं अगर बात पहले टेस्ट टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो टीम का मिडिल ऑर्डर अनुभवी खिलाड़ियों के साथ भरा हुआ दिखाई दे रहा है। तीसरे नंबर पर यशस्वी जयसवाल को मौका मिल सकता है तो वही चौथे नंबर पर विराट कोहली पांचवें नंबर पर अधिक रहा ने मैदान पर उतर सकते हैं नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका मिल सकता है।

एक नजर ऑलराउंडर और गेंदबाजों पर

पहले टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया ऑलराउंडर की अगर बात करें तो रविचंद्रन अश्विन और जडेजा को बतौर ऑलराउंडर टीम में मौका मिल सकता है वहीं गेंदबाजों मैं मुकेश कुमार मोहम्मद सिराज जयदेव उनादकट को मौका मिल सकता है.

भारत की संभावित प्लेइंग XI 

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भारत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकत, मोहम्मद सिराज,शार्दुल ठाकुर

Read More : वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए फाइनल हुई भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी! ये 2 खिलाड़ी होंगे टेस्ट में नए ओपनर

WI vs IND: 6 6 6 6 6 6 और 4 4 4 मैदान पर आया अक्षर पटेल नाम का तूफान भारत ने 2-0 से वेस्टइंडीज को हराकर जीता सीरीज

6 6 6 6 6 6 और 4 4 4 मैदान पर आया अक्षर पटेल नाम का तूफान भारत ने 2-0 से वेस्टइंडीज को हराकर जीता सीरीज

कल भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला गया. जहां वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही. ओपनर बल्लेबाज शाई होप के शतक और निकोलस पूरन की शानदार पारी की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 311 रन बनाये, लेकिन भारतीय टीम ने 2 गेंद शेष रहते ही 2 विकेट से मैच के साथ सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा कर लिया.

वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाजों ने बरपाया कहर

Kyle Mayers and Shai Hope

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए शाई होप और के मेयर्स ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी निभाई उसके बाद खतरनाक हो रही इस साझेदारी की दीपक हुड्डा ने मेयर्स को पवेलियन भेज इस साझेदारी को तोड़ा, मेयर्स के आउट होने के बाद ब्रुक्स बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने भी आते ही शाई होप के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी.

दोनों ही बल्लेबाजों ने एक बार फिर 62 रनों की साझेदारी निभाई और टीम का स्कोर 127 रनों तक पहुंचाया इस दौरान अक्षर पटेल भारत के तारणहार बने और ब्रुक्स को पवेलियन भेज इस साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद चहल ने ब्रेंडन किंग को बिना खाता खोले ही पवेलियन की राह दिखा दिया.

इसके बाद शाई होप और निकोलस पूरन ने तेजी से रन बनाया और टीम को निर्धारित 50 ओवरों में 311 के पास पहुंचाया, इस दौरान भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने नियमित अंतराल पर विकेट निकाला और किसी भी जोड़ी को लंबे समय तक टिकने नहीं दिया. शार्दुल ठाकुर ने वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.

ALSO READ: Ind vs WI: बीच मैच में ही ICC ने भारत पर ठोका भारी जुर्माना, शिखर धवन की इस गलती पूरी टीम पर पड़ी भारी

भारत ने मैच के साथ सीरीज भी किया अपने नाम

Shreyas Iyer and Saju Samson

वेस्टइंडीज द्वारा दिए गये 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को वो शुरुआत नहीं मिली जो इतने बड़े लक्ष्य के लिए जरूरी होता है. कप्तान शिखर धवन आज फॉर्म में नजर नहीं आए और सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. इसके बाद श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने भारतीय पारी को मजबूती दी, लेकिन गिल के आउट होते ही मैच एक बार फिर वेस्टइंडीज के पाले में चला गया. शुभमन गिल के आउट होते ही सूर्यकुमार यादव भी जल्दबाजी में अपना विकेट फेंक चलते बने.

श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने भारत को जीताने की जिम्मेदारी अपने कंधो पर ली, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज अर्द्धशतकीय पारी खेल चलते बने. इन दोनों के आउट होने के बाद रिक्वायर्ड रनरेट बहुत बढ़ चूका था और लग रहा था ये मैच अब भारत की हाथ से निकल चूका है, लेकिन तभी दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की तरफ से आलराउंडर प्रदर्शन देखने को मिला.

दीपक हुड्डा ने संभलकर खेलना शुरू किया तो वहीं अक्षर पटेल अपने रौद्र रूप में दिखे और मात्र 35 गेंदों में 64 रनों की पारी खेलकर 2 गेंद शेष रहते ही मैच भारत की झोली में डाल दिया. इसी के साथ भारत ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली.

भारत की जीत के बाद भी सूर्यकुमार यादव की जगह खतरे में है और अब तीसरे वनडे में शायद ही कप्तान शिखर धवन उन्हें मौका दें. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 8 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाये, तीसरे वनडे में उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है.

ALSO READ: IND vs WI Stats: रोमांचक मैच में भारत की जीत के साथ बने कुल 15 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, अक्षर पटेल ने रचा इतिहास

2022 के लिए भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल हुआ घोषित जानिए कब, कहां और किस देश से होगा टीम इंडिया का सामना, इन शहरों को मिले मैच

2022 के लिए भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल हुआ घोषित जानिए कब, कहां और किस देश से होगा टीम इंडिया का सामना, इन शहरों को मिले मैच

भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे और फिर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के दौरे पर जाना है. जिम्बाब्वे से वापस आते ही भारतीय टीम को एशिया कप खेलना है, जिसमे पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी भारत की कट्टर दुश्मन कही जाने वाली टीमों से भारतीय टीम का सामना होगा. ये सीरीज अगस्त तक खत्म होगी.

एशिया कप के बाद इन 2 देशों से टक्कर लेगा भारत

टीम इंडिया

एशिया कप के बाद भारतीय टीम को टी20 विश्व कप 2022 की तैयारी करनी है. इसके पहले ही भारतीय टीम का एक और सीरीज शेड्यूल हो गया है. टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है. जिसकी शुरुआत मोहाली में होगा.

इस टी20 सीरीज की शुरुआत 20 सितंबर से मोहाली के मैदान पर होगी, भारतीय टीम को टी20 विश्व कप से पहले अपनी तैयारी का जायजा लेने के लिए ये सीरीज मेजबान ऑस्ट्रेलिया और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा, जो टी20 विश्व कप के लिए भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा.

ALSO READ: IND vs WI:शिखर धवन को हुआ गलतियों का एहसास, दूसरे वनडे में नहीं देंगे इस खिलाड़ी को मौका ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI

कुछ ऐसी होगी सीरीज

PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम 20 सितंबर को टी20 विश्व कप 2022 की मेजबान ऑस्ट्रेलिया के सामने मोहाली में भिड़ेगी. उसके बाद दूसरा टी20 23 सितंबर को नागपुर में होगा, तो सीरीज का अंतिम मैच25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.

वहीं इसके बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. साउथ अफ्रीका सीरीज का पहला टी20 मैच 28 सितंबर को त्रिवेन्द्रम में और दूसरा मैच 1 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जायेगा. वहीं तीसरा और अंतिम टी20 3 अक्तूबर को इंदौर में होगा.

इसके बाद भारत और अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जायेगी. पहला वनडे मैच 6 अक्टूबर को रंचिमे होगा तो वहीं दूसरा 9 अक्टूबर को लखनऊ में और तीसरा एवं अंतिम मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जायेगा. इस मैच के बाद भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी.

ALSO READ: Ind vs WI: जडेजा को नहीं भाया शिखर धवन को कप्तान बनाना, बोले- कभी टीम में जगह नहीं और सीधे कप्तान

IND vs WI: ‘अब देश के लिए क्रिकेट खेलने पर ध्यान दो’, नीलामी के बाद रोहित शर्मा ने क्यों कहा ऐसा

IND vs WI

इंडियन क्रिकेट टीम को अब भारत ओर वेस्टइंडीज (IND vs WI) टीम के साथ टी20 सीरीज पर ध्यान देना है। तीन मैच की वनडे सीरीज में 3-0 से जीतने के बाद अब टी20 सीरीज में भी में दर्ज करनी है। इसके लिए खिलाड़ियों के ईडन गार्डन स्टेडियम में पहले मैच से पहले खिलाड़ियों के लिए एक मीटिंग का भी आयोजन किया गया था। जिसमें उन्हें देश के लिए क्रिकेट पर ध्यान लगाने के बात कही गई थी। वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा में ये जानकारी दी.

ऑक्शन के बाद अब देश के लिए क्रिकेट खेलने पर ध्यान लगाओ

IND vs WI

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) से IND vs WI के पहले टी20 के प्रेस कांफ्रेंस के जरिए ऑक्शन के प्रति खिलाड़ियों के उत्साह से संबंधित सवाल पूछा गया। तब उन्होंने कहा कि,

” इसके लिए एक मीटिंग भी आयोजित की गई थी। जिसके लिए खिलाड़ियों से कहा गया था कि अगले दो हफ्ते अब देश के लिए क्रिकेट खेलने पर ध्यान लगाए। अब हमारा फोकस सिर्फ और सिर्फ आगमी टी20 सीरीज पर है”।

आईपीएल के प्लेइंग ऑर्डर के मुताबिक मिलेगा स्थान?

IPL 2022 auction

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा से पूछा गया कि क्या आईपीएल में खिलाड़ी जिस ऑर्डर में खेलते है। उन्ही ऑर्डर में उन्हे स्थान दिया जायेगा। जिस पर रोहित शर्मा ने कहा कि,

” आईपीएल से कोई मतलब नहीं है। भारतीय टीम में क्या रोल है? ये मायने रखता है। सभी खिलाड़ी अपना रोल जानते हैं। प्रत्येक प्लेयर प्रोफेशनल है और अपने रोल के बारे में अच्छे से जानता भी है”।

ALSO READ:IND vs WI: भारतीय टीम को मिला नया उपकप्तान, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में संभालेगा जिम्मेदारी

तीन मैच में होगी कांटे की टक्कर

IND vs WI 4

वनडे सीरीज (IND vs WI) में हार के समय वेस्टइंडीज कप्तान निकोलस पूरन ( Nicholas Pooran) ने कहा था कि वेस्टइंडीज टीम छोटे फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन करने की क्षमता रखती है। छोटे फॉर्मेट में खिलाड़ियों के बैटिंग और बॉलिंग करने से उन्हें आसानी होती है। इसलिए ये सीरीज काफी कांटे की टक्कर होगी। भारतीय टीम को 16, 18 और 20 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में शाम 7:30 से मुकाबला खेलना है।

ALSO READ:IND vs WI: टीम इंडिया से VIRAT KOHLI की छुट्टी करेंगे ROHIT SHARMA? मीडिया के सामने हिटमैन ने कही ये बड़ी बात