hardik pandya pc

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पहले टी-20 में हल्के में लिया जिसके वजह से वेस्टइंडीज ने भारत को रोमांचक मैच में 4 रन से हरा दिया. हार्दिक पंड्या समेत शुबमन गिल, ईशान किशन और संजू सैमसन ने बहुत गैर-ज़िम्मेदारी भरा खेल दिखाया. भारतीय कप्तान ने इस हार के बाद क्या कहा है, आइए पढ़ते हैं.

विकेट खोना पड़ गया मंहगा- हार्दिक पंड्या

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि, ‘हम लक्ष्य का पीछा करने में सही थे. हमने कुछ गलतियां की जिसके कारण हमें मैच गंवाना पड़ा. एक युवा टीम गलतियाँ करेगी. हम सीख लेंगे. आगे चार गेम अच्छे हैं. टी20 क्रिकेट में अगर आप विकेट खो देते हैं तो लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो जाता है. कुछ झटके गति बदल सकते हैं. जब हमने कुछ विकेट खो दिए, तो उन्होंने हमें रोक दिया.’

तीन स्पिनर खिलाने और तिलक वर्मा पर क्या बोले हार्दिक पंड्या

युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल का रूप में तीन स्पिनर खिलाने के बारे में बोलते हुए हार्दिक पंड्या ने कहा कि, ‘यह स्पिनरों से अधिक संबंधित था. हम दोनों कलाईयों को मौका देना चाहते थे. मुकेश (कुमार) – वेस्टइंडीज में इन दो सप्ताहों के लिए – तीनों प्रारूपों में पदार्पण करना वास्तव में अच्छा है. उन्होंने एक के बाद एक कुछ ओवर फेंके. तिलक – देखने में बहुत सुखदायक रहा. आत्मविश्वास और निडरता है. वे भारत के लिए चमत्कार करने जा रहे हैं.’

ऐसा रहा मैच

पहले टी-20 में हार्दिक पंड्या दुर्भाग्यशाली रहे और टाॅस हार गए. वेस्टइंडीज ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुना. वेस्टइंडीज के तरफ से कप्तान रोवमैन पॉवेल ने सबसे अधिक रन बनाया. पाॅवेल ने 32 गेंदो में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 48 रन बनाए. वही पूरन ने 42 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज ने इन दोनों के उपयोगी पारियों की मदद से 149 रन बनाया. जवाब मे भारतीय बल्लेबाज वेस्टइंडीज को हल्के में लेने की भूल कर बैठे. फिर क्या था तिलक वर्मा को छोड़ दे तो कोई 25 रन के आंकड़े को भी नही छु सका. नतीजा भारत 4 रन से मैच हार गया.

ALSO READ:एशिया कप से पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने लिया संन्यास, 15 साल के करियर का हुआ अंत

Published on August 4, 2023 10:38 am