Rovman Powell

वेस्टइंडीज ने टी-20 फाॅर्मेट में रोवमैन पॉवेल को कप्तान बनाया है. विश्व कप में हार के बाद जब निकोलस पूरन ने कप्तानी छोड़ी थी तब टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया था. रोवमैन पॉवेल ने भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में बेहतरीन कप्तानी की. कप्तानी पारी खेलते हुए पाॅवेल ने 48 रन बनाए और सही समय पर गेंदबाजी बदली. नतीजा यह हुआ कि वेस्टइंडीज पहले टी-20 में भारत को 4 रन से हरा दिया.

जीत के बाद क्या बोले रोवमैन पॉवेल

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने कहा कि, ‘यह बहुत अच्छा एहसास है. हमने इस सीरीज को सकारात्मक तरीके से शुरू करने की बात की. उनके पास कोई सेट बल्लेबाज नहीं था और मैं अंतिम ओवर में आश्वस्त था. भारतीयों को गेंदबाज़ी करते देखने के बाद, मुझे लगा कि हमारे पास एक स्पिनर की कमी है. यह मुश्किल था (बल्लेबाजी करना). हमें पता था कि नई गेंद रन देगी.’

पूरन और हेटमायर पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

आगे बोलते हुए रोवमैन पॉवेल ने कहा कि, ‘इस सीरीज का फैसला इस बात पर होगा कि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बीच के ओवरों में स्पिन के खिलाफ कैसी बल्लेबाजी करते हैं. पूरन, हेटमायर और मेयर्स जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज उस पहलू में महत्वपूर्ण होंगे. हमारे पास बैकएंड में लोड करने की शक्ति है. मैं जानता था कि कैरेबियन में शुरुआत करना कठिन होगा. लेकिन एक बार जब आप शुरुआत कर लेते हैं, तो यह आसान हो जाता है. जेसन (होल्डर) आज शानदार थे.’

वेस्टइंडीज ने ऐसे जीता

वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज के तरफ से सबसे अधिक रन कप्तान रोवमैन पॉवेल ने बनाया. पाॅवेल ने 48 तो पूरन ने 42 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 149 रन बना सका. जवाब में भारतीय टीम के तरफ से तिलक वर्मा को छोड़ दिया जाए तो किसी भी बल्लेबाज ने 25 रन के आंकडे को छूआ. नतीजा भारत यह मैच 4 रन से हार गया.

ALSO READ:पहले मैच में मिली हार के बाद भड़के हार्दिक पंड्या, इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार, इस खिलाड़ी को बताया है भविष्य का चैंपियन बल्लेबाज

Published on August 4, 2023 11:19 am