IND vs WI Stats: रोमांचक मैच में भारत की जीत के साथ बने कुल 15 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, अक्षर पटेल ने रचा इतिहास
IND vs WI Stats: रोमांचक मैच में भारत की जीत के साथ बने कुल 15 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, अक्षर पटेल ने रचा इतिहास

भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के बीच 3 वनडे मैच के सीरीज में दुसरा मैच दूसरा मैच  क्वींस पार्क ओवल में खेला भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से खेला गया. टॉस हारकर टीम इंडिया ने पहले गेंदाबाजी की साईंहॉप की शानदार शतक के बाद वेस्टइंडीज टीम ने भारत के सामने  312 रनों का लक्ष्य रखा.

india win against west indies
india win against west indies

वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन के पचासे के बाद अक्षर की नाबाद 64 रनों की मदद से 49.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में 35 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेलने वाले अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया. अक्षर के अलावा श्रेयस अय्यर ने 63 और संजू सैमसन ने 54 रन बनाएं. और 3 मैच की सीरीज में 2-0 से सीरीज पर कब्ज़ा कर चुकी है. वही इस मैच में कई सारे रिकार्ड्स बने और कई सारे रिकार्ड्स टूटे..आइये जानते है आज के मैच के stats और रिकार्ड्स के बारे …

दूसरे वनडे मैच में बने 10 बड़े रिकार्ड्स,

india win west indies
india win west indies

1. शाई होप 100वें वनडे मैच में शतक जड़ने वाले 10वें खिलाड़ी बने

जीसी ग्रीन्डगे।
जीएल केयर्न्स।
यूसुफ युहाना।
कुमार संगकारा।
क्रिस गेल।
ट्रेस्कोथिक।
राम नरेश सरवन।
डेविड वार्नर।
शिखर धवन

साईं हॉप

2. शाई होप 100वें वनडे मैच में शतक जड़ने वाले चौथे विंडीज बल्लेबाज

3. WI के लिए 100 एकदिवसीय मैचों के बाद सर्वाधिक रन

4193 – शाई होप*
4177 – जी ग्रीनिज
4146 – विव रिचर्ड्स
3994 – ब्रायन लारा

4. वेस्टइंडीज वनडे में भारतीय गेंदबाज द्वारा दिए गए सबसे अधिक रन

युजवेन्द्र चहल (9-0-69-1)

5. सर्वाधिक वनडे शतक (2019 के बाद से)

9 – शाई होप*
9 – बाबर आजम
8 – रोहित शर्मा

6. WI प्लेयर द्वारा अंतिम 4 ODI 100s बनाम IND 

Ind vs WI: बीच मैच में ही ICC ने भारत पर ठोका भारी जुर्माना, शिखर धवन की इस गलती पूरी टीम पर पड़ी भारी

शाई होप
शाई होप
एस हेटमेयर
शाई होप*

7. ODI में सर्वाधिक 50+ स्कोर (2019 के बाद से)

22 – शाई होप*
21 – विराट कोहली
19 – बाबर आजमी

8. भारतीयों ने WI में अपना ODI डेब्यू किया

आवेश खान (2022)*
कुलदीप यादव (2017)
अभिषेक नायर (2009)
टीनू योहन्नान (2022)
नोएल डेविड (1997)
अबे कुरुविला (1997)
रॉबिन सिंह (1989)

9. श्रेयस अय्यर ने वनडे क्रिकेट में 100 चौके पूरे कर लिए हैं।

10. 100वें वनडे मैच में सर्वोच्च स्कोर

132* – क्रिस गेल बनाम इंग्लैंड (2004)
129 – मो. यूसुफ बनाम श्रीलंका (2002)
124 – डेविड वार्नर बनाम भारत (2017)
115 – शाई होप बनाम भारत (2022)*
115 – क्रिस केर्न्स बनाम भारत (1999)
115* – रामनरेश सरवन बनाम भारत (2006)

11. पहली 95 पारियों में सर्वाधिक वनडे शतक

17 – बाबर आजम
16 – हाशिम अमला
13 – शाई होप*
13 – विराट कोहली
13 – क्विंटन डी कॉक
13 – डेविड वॉर्नर

12. भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक वनडे शतक

4 – क्रिस गेल
3 – शाई होप*
3 – गॉर्डन ग्रीनिज
3 – विवियन रिचर्ड्स
3 – मार्लन सैमुअल्स

13. भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के कप्तान द्वारा एकदिवसीय पारी में सर्वाधिक छक्के

7 – विवियन रिचर्ड्स (1988)
7 – कीरोन पोलार्ड (2019)
6 – निकोलस पूरन (आज)*
5 – ब्रायन लारा (1999)

14. संजू सैमसन ने अपने वनडे करियर की पहली फिफ्टी जड़ी

15. अक्षर पटेल ने एकदिवसीय मैच में पहली बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया 

ALSO READ:ऐसे 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें वनडे टीम से फौरन कर देना चाहिए बाहर, दूसरा वाले की टीम में कभी नहीं बनती थी जगह